
खुदकुशी मामला: पुलिस निरीक्षक पर मामला दर्ज
विरार,
विरार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में जहर पीने के बाद सोमवार की सुबह हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस के आला अधिकारियों के आदेश पर विरार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सहित 4 लोगों पर अर्नाला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। युवक की मौत पर गुस्साए परिजन ने पुलिस निरीक्षक सहित अन्य 3 लोगों को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए मामला दर्ज करने की मांग की थी।
बता दें कि इस घटना के बाद परिजन ने शव का अंतिम संस्कार करने से भी मना कर दिया था। सोमवार देर रात मामला दर्ज होने के बाद मंगलवार सुबह युवक का अंतिम संस्कार किया गया। गौरतलब है कि विरार (पूर्व) के जीवदानी रोड, सुराम माउंट सोसायटी के अमरनाथ बिल्डिंग निवासी विकास विनय कांत झा (23) ने 10 नवंबर 2017 को वसई डीवाईएसपी कार्यालय में आत्मदाह कर लिया था। उसकी मौत के बाद उसके बड़े भाई अमित झा (29) न्याय के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट