Friday, July 11metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

बीवी के मां न बन पाने के तानों से परेशान पति को कोर्ट से मिला इंसाफ

बीवी के मां न बन पाने के तानों से परेशान पति को कोर्ट से मिला इंसाफ

मुंबई गोद न भर पाने पर पत्नी के तानों को क्रूरता मानते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने 62 साल के बुजुर्ग पति की तलाक की अपील पर मुहर लगा दी। पति की मई 2010 में फैमिली कोर्ट के तलाक नामंजूर करने के फैसले को चुनौती देते हुए दायर याचिका का जस्टिस केके तातेड़ और एसके कोटवाल की डिविजन बेंच ने निपटारा कर दिया। उक्त शख्स ने 1995 में फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी।आपको बता दें कि निचली अदालत में दायर याचिका में पति ने आरोप लगाया था कि उसकी 56 साल की पत्नी ने उसके साथ कभी अच्छा बर्ताव नहीं किया। उसके खिलाफ बिना सबूत तमाम शिकायतें कीं, जो क्रूरता की श्रेणी में आता है। उक्त वरिष्ठ नागरिक ने यह भी आरोप लगाया था कि गर्भ धारण न कर पाने के लिए भी उसकी पत्नी उसे ही दोषी ठहराती है। दोनों की शादी 1972 में हुई थी, लेकिन लगातार झगड़ों और तनातनी के कारण वे 1993 से अलग रह रहे थे। कोर्ट ने हालांकि

पंचांग, 15 जनवरी 2018

राष्ट्रीय मिति पौष 25 शक संवत् 1939 माघ कृष्णा चतुर्दशी सोमवार विक्रम संवत् 2074। सौर माघ मास प्रविष्टे 02 रवि उल आखिर 27 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 15 जनवरी सन् 2018 ई०। उत्तरायण दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु। राहुकाल प्रातः 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक चतुर्दशी तिथि अगले दिन तड़के 05 बजकर 11 मिनट तक उपरान्त अमावस्या तिथि का आरंभ मूल नक्षत्र सायं 04 बजकर 19 मिनट तक उपरान्त पूर्वाषाढ़ नक्षत्र का आरंभ, धु्रव योग प्रातः 07 बजकर 58 मिनट तक उपरान्त व्याघात योग का आरंभ विष्टि करण अपराह्न 03 बजकर 51 मिनट तक उपरान्त चतुष्पद करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन-रात मकर राशि पर संचार करेगा। आज ही भद्रा समाप्त अपराह्न 03 बजकर 51 मिनट मासिक शिवरात्रि, तारा रात्रि।
दाऊद के गुर्गे ने शिया सेंट्रल बोर्ड अध्यक्ष वसीम रिजवी को दी जान से मारने की धमकी

दाऊद के गुर्गे ने शिया सेंट्रल बोर्ड अध्यक्ष वसीम रिजवी को दी जान से मारने की धमकी

लखनऊ, मदरसों पर आतंकवाद को बढ़ावा देने संबंधी बयान के बाद शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को रात में दाऊद इब्राहीम का नाम लेकर किसी व्यक्ति ने फोन कर उनको जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने सआदतगंज थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। वसीम रिजवी के मुताबिक नेपाल से दाऊद इब्राहीम के किसी गुर्गे का फोन मेरे मोबाइल पर आया था। फोन करने वाले ने मुझे मदरसों के मामले में चल रहे विवाद को लेकर दाऊद इब्राहीम का नाम लेते हुए धमकाया। उसने कहा, अगर मैंने मौलानाओं से माफी नहीं मांगी, तो मुझको और मेरे परिवार को धमाके से उड़ा दिया जाएगा। वसीम रिजवी ने कहा कि इस फोन से यह बिलकुल साफ हो गया है कि कुछ कट्टरपंथी मुल्लाओं के तार सीधे दाऊद इब्राहीम से जुड़े हुए हैं और उन मुल्लाओं के मदरसों से दाऊद के संबंध हैं। उन्होंने पुलिस को बातचीत की ऑडियो
गर्भधारण नहीं करने के लिए जीवनसाथी को दोष देना क्रूरता

गर्भधारण नहीं करने के लिए जीवनसाथी को दोष देना क्रूरता

मुंबई, बांबे हाई कोर्ट ने गर्भधारण नहीं करने के लिए जीवन साथी को दोषी ठहराने की प्रवृति को क्रूरता करार दिया है। उसने इस आधार पर एक 62 वर्षीय पति को तलाक लेने की अनुमति दे दी। उक्त पति ने एक फैमिली कोर्ट के मई 2010 के आदेश को चुनौती देते हुए पत्‍‌नी से तलाक के लिए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जस्टिस केके तातेड एवं न्यायमूर्ति एसके कोतवाल की खंडपीठ ने शुक्रवार को उपरोक्त आदेश दिया। उक्त पति ने अपनी 56 वर्षीय पत्‍‌नी से तलाक लेने के लिए फैमिली कोर्ट में 1995 में केस दाखिल किया था। इस पर मई 2010 में फैमिली कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी। निचली अदालत एवं हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्‍‌नी कभी भी सहृदय नहीं रही। उसने याचिकाकर्ता के खिलाफ बगैर किसी सुबूत के कई मुकदमें दर्ज कराए। इसका कारण वह बेवजह परेशान व प्रताड़ित हुआ। पति का यह भी आरोप था कि गर्भधारण
राशिफल, 15 जनवरी 2018

राशिफल, 15 जनवरी 2018

मेष राशि – आज आपको कारोबार में सफलता मिलेगी। परिवार में सबका सहयोग मिलेगा। रोगी व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार होगा। परिवार में धार्मिक कार्य होंगे। शारीरिक और मानसिकरुप से भी आप स्वस्थ रहेंगे। वृषभ राशि – आज आप व्यस्त और परेशान रहेंगे। स्त्री मित्रों के साथ मुलाकात होगी। नौकरी में लाभदायक समाचार मिलेगा और सहकर्मियों का साथ मिलेगा। कार्य में सफलता और यश मिलने से उत्साह बढ़ेगा। विरोधियों और प्रतिस्पर्धियों की पराजय होगी। सामान्य रूप से आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। मिथुन राशि – आज किसी यात्रा पर जा सकते हैं। संतानों के सम्बंध में समस्याएं खड़ी होंगी। शेयर- सट्टा का प्रलोभन हानि पहुंचा सकता है। स्वाभिमान भंग न हो इसका ध्यान रखें। विदेश से खुशखबरी मिल सकती है। कर्क राशि – पुरानी चीजें मिलने से खुशी होगी। भाई- बहनों के साथ मेल-जोल रहेगा। मन की उलझन हल होगी। आप सभी कार्य तन-मन से स्वस्थ रह
राजपूत समाज की सहमति बिना ‘पद्मावती’ रिलिज न हो: आठवले

राजपूत समाज की सहमति बिना ‘पद्मावती’ रिलिज न हो: आठवले

मुंबई : केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि फिल्म पद्मावती का नाम बदलने से काम नहीं चलेगा। फिल्म से उन आपत्तिजनक दृश्यों को हटाना ही होगा जिसे लेकर राजपूत समाज का विरोध है। इस संबंध में वे जल्द ही सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी से मुलाकात करेंगे। आठवले ने कहा कि राजपूत समाज की सहमति के बगैर 'पद्मावत' फिल्म रिलीज नहीं की जाए। राजपूत समाज के विरोध के चलते फिल्म निर्माता ने इसका नाम बदल दिया, लेकिन फिल्म के कथानक व दृश्यांकन में बदलाव नहीं किया गया। राजपूत समाज को जिन दृश्यों पर आपत्ति है, उसे फिल्म से निकाले बगैर सेंसर बोर्ड को प्रदर्शन की अनुमति नहीं देनी चाहिए।मुंबई : केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि फिल्म पद्मावती का नाम बदलने से काम नहीं चलेगा। फिल्म से उन आपत्तिजनक दृश्यों को हटाना ही होगा जिसे लेकर राजपूत समाज का विरोध है। इस संबंध में वे जल्द ह
कर्मचारियों के लिए ग्रैच्युटी पर टैक्स छूट की सीमा जल्द होगी 20 लाख रुपये

कर्मचारियों के लिए ग्रैच्युटी पर टैक्स छूट की सीमा जल्द होगी 20 लाख रुपये

नई दिल्ली संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को जल्द ही एक अच्छी खबर मिलने वाली है। दरअसल, आगामी बजट सत्र में पेमेंट ऑफ ग्रैच्युटी अमेंडमेंट ऐक्ट 2017 को पारित किया जा सकता है। इसके बाद कर्मचारियों के लिए ग्रैच्युटी पर टैक्स छूट की सीमा 20 लाख रुपये हो जाएगी। फिलहाल संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के 5 साल या उससे ज्यादा की सर्विस पर 10 लाख रुपये तक की ग्रैच्युटी टैक्स छूट के दायरे में आती है। यह सुविधा उन्हें नौकरी छोड़ने या पेंशन के समय मिलती है। नई दिल्ली संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को जल्द ही एक अच्छी खबर मिलने वाली है। दरअसल, आगामी बजट सत्र में पेमेंट ऑफ ग्रैच्युटी अमेंडमेंट ऐक्ट 2017 को पारित किया जा सकता है। इसके बाद कर्मचारियों के लिए ग्रैच्युटी पर टैक्स छूट की सीमा 20 लाख रुपये हो जाएगी। फिलहाल संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियो
पंचांग, 14 जनवरी 2018

पंचांग, 14 जनवरी 2018

राष्ट्रीय मिति पौष 24 शक संवत् 1939 माघ कृष्णा त्रयोदशी रविवार विक्रम संवत् 2074। सौर माघ मास प्रविष्टे 01 रवि उल आखिर 26 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 14 जनवरी सन् 2018 ई०। उत्तरायण दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु।
राशिफल, 14 जनवरी 2018

राशिफल, 14 जनवरी 2018

मेष राशि – आज मेष वाले काम में सावधानी बरतें। किसी वाद-विवाद में ना पड़े। आज गाड़ी चलाते वक्त ज्यादा सावधान रहें। बाहर खाना खाने से बचें। कार्य में बाधा आ सकती है या काम देरी से पूरा होगा। कारोबार में सोच-समझकर निवेश करें। संतान पक्ष से मतभेद हो सकते हैं। वृषभ राशि- आज अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। कारोबार में उतार-चढ़ाव रहेगा। पति-पत्नि के बीच तालमेल बना रहेगा। घर में गेस्ट आ सकते हैं। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। आज छोटा धन लाभ मिल सकता है। आकस्मिक धन लाभ मिल सकता है। रूके हुए कार्य पूरे होंगे। मिथुन राशि- आज आपको शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक प्रसन्नता का अनुभव होगा। रूके हुए कार्य पूरे होंगे। आर्थिक रूप से लाभ होने की संभावना है। आज दोस्तों के साथ घूमने मौज-मस्ती करने जा सकते हैं। आपको मान और सम्मान प्राप्त होगा। मानसिक शांति रहेगी। कर्क राशि- कर्क राशि वाले आज आर्थिक प्लान
ट्रांसफार्मर पर चढ़े युवक की मौत

ट्रांसफार्मर पर चढ़े युवक की मौत

भिवंडी: भिवंडी के अजंता कंपाउंड में बिजली के ट्रांसफार्मर पर सुबह एक युवक चढ़ गया। बिजली का शॉक लगने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक की न तो शिनाख्त हो पाई है और न ही यह पता चल पाया है कि वह किस काम से ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था। हालांकि आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक बिजली की चोरी करने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ा होगा।