Thursday, July 10metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

रसोईघर में लगी आग,

रसोईघर में लगी आग,

भिवंडी: भिवंडी के तीसरा निजामपुरा में डायमंड कंपाउंड स्थित एक घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से रसोईघर में रखे फ्रिज के कंप्रेशर में अचानक विस्फोट होने से आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए और जल्द ही आग पर नियंत्रण पा लिया गया। हालांकि रसोईघर में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
ब्याज को लेकर चली गोली

ब्याज को लेकर चली गोली

कल्याण: डोंबिवली के मानपाडा पुलिस ठाणे के अंतर्गत एक व्यवसायी पर गोलीबारी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के अनुसार, हमला पैसे के लेन-देन को लेकर किया गया। इस मामले में एक युवक को हिरासत में ले लिया गया है। नांदिवली गांव के रहने वाले गीतेश पाटिल ब्याज पर पैसा देते हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले आगासन गांव के रहने वाले महेंद्र खोत को साढ़े तीन लाख रुपये दिए थे। समय पर पैसे न लौटाने पर दोनों में झगड़ा हो गया और खोत ने 20-25 लोगों के साथ आकर गीतेश के घर पर तोड़-फोड़ और गोलीबारी की। हालांकि हमले में गीतेश बाल-बाल बच गया।
बलात्कारी को उम्रकैद

बलात्कारी को उम्रकैद

नालासोपारा: वसई सत्र न्यायालय ने 2013 में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। जानकारी के अनुसार, नालासोपारा में 2013 में 12 वर्षीय लड़की को पड़ोसी जनार्दन कदम ने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। 4 साल बाद केस की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है।
4 लोगों की मौत

4 लोगों की मौत

वसई: शुक्रवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई। नालासोपारा के यादव नगर इलाके में तेज रफ्तार टेंपो ने सड़क पार कर रही ढाई साल की बच्ची को रौंद दिया। वहीं, एक अन्य हादसे में मुंबई-अहमदाबाद हाइवे स्थित बफाना गांव के पास रघुनाथ काशीनाथ पवार को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। तलासरी पुलिस स्टेशन में एक कार चालक ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें कार चालक की मौत हो गई। चौथा हादसा मनोर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुआ, जहां रविन्द्र दशरथ पवार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया।

सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

विरार: अर्नाला पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 2 महिला दलाल सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से 4 युवतियों को छुड़ाया है। बताया जा रहा है कि महिला दलाल ग्राहकों को फिल्मों में काम करने वाली लड़कियों का भी लालच देती थी। पुलिस ने एक फ्लैट में चल रहे इस सेक्स रैकेट पर छापामार कर कार्रवाई की है।
पुणेः बिल्डर की घर के बाहर गोली मारकर हत्या

पुणेः बिल्डर की घर के बाहर गोली मारकर हत्या

पुणे पुणे में एक बिल्डर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना शनिवार देर रात की है बाइक पर सवार दो अज्ञात हमलावर आए और उन्होंने बिल्डर को घर के बाहर बुलवाया। जैसे ही वह आए उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू की दीं। बिल्डर को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।पुणे के डेक्कन-जिमखाना क्षेत्र में प्रभावत रोड पर 56 वर्षीय एक बिल्डर देवेंद्र शाह का घर है। पुलिस ने बताया कि हमलावर देवेंद्र के घर के बाहर पहुंचे। उन्होंने घर के बाहर बनी दुकान के दुकानदार से कहा कि वह देवेंद्र शाह को बुला दे। दुकानदार अंदर गया और उसे देवेंद्र को किसी के आने की सूचनी दी। जैसे ही देवेंद्र बाहर आए पहले से ही तैयार हमलावरों ने उन पर पांच गोलियां बरसाईं। उस समय उनका बेटा सामने ही खड़ा था। देवेंद्र शाह को वे लोग अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उस इलाके में लगे सभी
मुंबईः डूबी नाव के छात्रों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन

मुंबईः डूबी नाव के छात्रों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन

मुंबई महाराष्ट्र के पालघर जिले के दहानु तट में स्कूली बच्चों को पिकनिक ले जा रही एक निजी नौका डूब गई थी। इस घटना के एक दिन बाद रविवार को भी लापता छात्रों को तलाशने के लिए अभियान जारी रहा। तटरक्षक बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि कल 35 छात्रों की गणना की गई थी, लेकिन छात्रों की कुल संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है। तट रक्षक बल के हेलीकॉप्टर ने दहानु खाड़ी के आसपास के पानी में खोज करने के लिए उड़ान भरी। उन्होंने बताया कि एक दूसरे हेलीकॉप्टर की मदद भी तलाशी अभियान में ली जायेगी। दहानु में तट रक्षक बल का स्टेशन स्थानीय प्रशासन और स्कूल स्टाफ के साथ समन्वय कर रहा है ताकि छात्रों की सटीक संख्या की पुष्टि हो जाए। पुलिस ने पहले बताया था कि करीब 40 छात्रों को ले जा रही एक निजी नौका के कल डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गई थी और पांच अन्य के लापता होने का अंदेशा है। पालघर पुलिस ने कल देर शाम न
छत्तीसगढ़: ‘नायक’ फिल्म की तर्ज पर पार्षद ने की एक दिन का सीएम बनाने की मांग, बोले- सबकुछ बदल दूंगाछत्तीसगढ़: ‘नायक’ फिल्म की तर्ज पर पार्षद ने की एक दिन का सीएम बनाने की मांग, बोले- सबकुछ बदल दूंगा

छत्तीसगढ़: ‘नायक’ फिल्म की तर्ज पर पार्षद ने की एक दिन का सीएम बनाने की मांग, बोले- सबकुछ बदल दूंगाछत्तीसगढ़: ‘नायक’ फिल्म की तर्ज पर पार्षद ने की एक दिन का सीएम बनाने की मांग, बोले- सबकुछ बदल दूंगा

रायपुर छत्तीसगढ़ के लोक सुराज अभियान में प्रदेश के नागरिक सरकार के सामने अपनी मांग, शिकायत और सुझाव रखते हैं। प्रदेश के दुर्ग जिले से एक ऐसी मांग आई, जिसने लोगों के जेहन में फिल्म 'नायक' के अनिल कपूर की याद ताजा कर दी है। दरअसल, लोक सुराज अभियान के तहत दुर्ग के एक पार्षद ने प्रदेश की समस्याओं को खत्म करने के लिए 'एक दिन का मुख्यमंत्री' बनाने की अपील की है। पार्षद का दावा है कि वह एक दिन में प्रदेश की सभी मांगें पूरी कर देंगे। आवेदनकर्ता वार्ड 42 कसारीडीह दुर्ग के कांग्रेसी पार्षद प्रकाश गीते हैं।पार्षद ने अपने आवेदन में कहा है, 'मुझे एक दिन का मुख्यमंत्री बना दिया जाए। मैं सबकुछ बदल दूंगा।' प्रकाश ने बताया कि संपूर्ण नगरीय निकाय और ग्रामीण क्षेत्र में गदंगी का आलम है। उन्होंने कहा कि यहां सड़क, नाली, भवन और अन्य विकास कार्य गुणवत्ताहीन हैं। इसमें सुधार की जरूरत है। गीते का कहना है कि छत्त
पंचांग, 13 जनवरी 2018

पंचांग, 13 जनवरी 2018

राष्ट्रीय मिति पौष 23 शक संवत् 1939 माघ कृष्ण द्वादशी शनिवार विक्रम संवत् 2074। सौर पौष मास प्रविष्टे 30 रवि उल आखिर 25 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 13 जनवरी सन् 2018 ई॰।उत्तरायण दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु। राहूकाल प्रातः 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक द्वादशी तिथि रात्रि 11 बजकर 52 मिनट तक उपरांत त्रयोदशी तिथि का आरंभ, अनुराधा नक्षत्र पूर्वाह्न 10 बजकर 14 मिनट तक उपरांत ज्येष्ठा नक्षत्र का आरंभ। वृद्धि योग अगले दिन प्रातः 7 बजकर 3 मिनट तक उपरांत धु्रव योग का आरंभ, कौलव करण पूर्वाह्न 10 बजकर 38 मिनट तक उपरांत गर करण का आरंभ। चंद्रमा दिन-रात वृश्चिक राशि पर संचार करेगा। आज ही शुक्र मकर में अपराह्न 2 बजकर 45 मिनट। लोहड़ी (पंजाब), भोगी (दक्षिण भारत)।
राशिफल, 13 जनवरी 2018

राशिफल, 13 जनवरी 2018

मेष- आज आपकी दोस्तों से मुलाकात हो सकती है। आय वृद्धि के स्रोत विकसित हो सकते हैं। संतानों के स्वास्थ्य के विषय में चिंता रहेगी और उनके साथ मतभेद भी हो सकता है। शारीरिकरुप से स्फूर्ति का अभाव रहने से थकान और अशक्ति का अनुभव होगा। वृषभ- गुस्से और वाणी पर संयम रखें। वाद-विवाद हो सकता है। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। हितशत्रुओं से भी सावधान रहें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आकस्मिक धनलाभ होने की संभावना है। मिथुन- आज का दिन आपके लिए मनोरंजन का दिन है। वस्त्राभूषण, वाहन तथा भोजन का अच्छा सुख प्राप्त होगा। मित्रों के साथ पार्टी या पिकनिक में आज का दिन बहुत अच्छी तरह से बीतेगा। आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कर्क- आज का दिन आपके लिए लाभकारी होगा। आय के साधनों में वृद्धि होगी। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे। आर्थिक योजनाएं भी सफलतापूर्वक संपन्न क