Wednesday, July 9metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 3 की मौत

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 3 की मौत

नवी मुंबई: मंगलवार सुबह मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुए एक सड़क दुर्घटना में कार सवार 3 यात्रियों की मौत हो गई और दो यात्री घायल हो गए। यह दुर्घटना रायगड जिले के खालापुर स्थित टोलनाके के पास घटित हुई। जानकारी के अनुसार, कार मुंबई से पुणे जा रही थी। टोलनाके के पास ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार आगे जा रहे एक टेंपो से टकरा गई।
10 जनवरी 2018, बुधवार

10 जनवरी 2018, बुधवार

राष्ट्रीय मिति पौष 20 शक संवत् 1939 माघ कृष्णा नवमी बुधवार विक्रम संवत् 2074। सौर पौष मास प्रविष्टे 27 रवि उल आखिर 22 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 10 जनवरी सन् 2018 ई०। उत्तरायण दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु।राहुकाल मध्याह्न 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक नवमी तिथि सायं 5 बजकर 25 मिनट तक उपरांत दशमी तिथि का आरंभ, स्वाति नक्षत्र अगले दिन तड़के 5 बजकर 1 मिनट तक उपरांत विशाखा नक्षत्र का आरंभ, धृति योग अगले दिन तड़के 5 बजकर 1 मिनट तक उपरांत विशाखा नक्षत्र का आरंभ। गर करण सायं 5 बजकर 25 मिनट तक उपरांत विष्टि करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन रात तुला राशि पर संचार करेगा। आज ही भद्रा प्रारंभ अगले दिन सुबह 6 बजकर 14 मिनट, शुक्र उत्तराषाढ़ नक्षत्र में रात्रि 11 बजकर 9 मिनट।
10 जनवरी 2018

10 जनवरी 2018

मेष राशि – दांपत्यजीवन की मधुरता का आनंद उठा सकेंगे। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। आज परिजनों के साथ उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी। किसी मित्र का आगमन हो सकता है। उपहार और धन की प्राप्ति होगी। शारीरिक, मानसिक और आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए अच्छा साबित होगा। आय के स्रोत विकसित हो सकते हैं। वृषभ राशि – स्वास्थ्य का ख्याल रखें। संतान पक्ष से अच्छी खबर मिलेगी। पारिवारिक समस्‍याएं परेशान कर सकती हैं। किसी लालच में ना पड़े। प्रॉपर्टी में निवेश करने से पहले थोड़ा सोच- विचार करें। पैसे की लेन-देन के लिए अनुकूल समय नहीं है। कोर्ट- कचहरी के मामले में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मिथुन राशि – आज के दिन पति-पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा। आज का दिन अच्छा बीतेगा। सेहत का ख्याल रखें। पिता के स्वास्थ्य में सुधार आएगा। आज थोड़ी प्रतिकूलताओं का सामना करना पड़ेगा। संतान पक्ष से परेशानी आ सकती है।
09 दिसंबर 2017

09 दिसंबर 2017

मेष- आर्थिक लाभ होने की संभावना है, मित्रों से विवाद हो सकता है। आज के दिन किसी क्षेत्र में निवेश करना शुभ रहेगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना आवश्यक है। वृषभ- कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मेहनत करनी पड़ सकती है। प्रेम संबंध अनुकूल रह सकते हैं। परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। मिथुन- नए व्यापार में संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं। करियर को लेकर मेहनत करनी होगी। दांपत्य जीवन खुशहाल होगा। जीवनसाथी के साथ रोमांस होने की संभावनाएं हैं। कर्क- नई जॉब का ऑफर आ सकता है। धार्मिक या व्यवसायिक यात्रा के योग बन रहे हैं। जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है। संबंध मधुर बनाने का प्रयास करें। स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह ना रहें। सिंह- लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का अंत हो सकता है, कोई रुका हुआ पैसा या खोई वस्तु आपको वापस मिल सकती है।
नर्सें चला रही थीं अवैध मेडिकल स्टोर, FSDA ने मारा छापा

नर्सें चला रही थीं अवैध मेडिकल स्टोर, FSDA ने मारा छापा

मुंबई मरीजों की जिंदगी के साथ किस तरह खिलवाड़ किया जाता है इसका अंदाजा मुंबई केजोगेश्वरी स्थित एक प्रसूति गृह को देखकर लगाया जा सकता है। फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेटिव (एफडीए) विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस प्रसूति गृह द्वारा न केवल बिना लाइसेंस के दवाइयां बेची जा रही थी, बल्कि मेडिकल स्टोर फार्मासिस्ट की बजाय नर्सें चला रही थीं। गुप्त सूचना पर कार्रवाई एफडीए ड्रग विभाग के संयुक्त निदेशक अर्जुन खडतरे ने बताया, 'हमें जोगेश्वरी स्थित ' मदरकेयर मैटरनिटी ऐंड सर्जिकल हॉस्पिटल' में अवैध रूप से मेडिकल स्टोर चलाने की गुप्त सूचना मिली थी। हमने टीम बनाकर संबंधित जगह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बगैर लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चलने के अलावा कई तरह की लापरवाहियां मिली। वहां से हमने 4 लाख रुपये से अधिक की दवाइयां जब्त की हैं। साथ संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।
कमला मिल अग्निकांड, नागपुर कनेक्शन की वजह से दोषियों को बचा रही है सरकार

कमला मिल अग्निकांड, नागपुर कनेक्शन की वजह से दोषियों को बचा रही है सरकार

मुंबई कमला मिल अग्निकांड में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संयज निरुपम ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीएमसी कमिश्नर अजय मेहता पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया है। संजय ने कहा कि खुद बीएमसी कमिश्नर पर उंगलियां उठ रही हैं तो वह इसकी जांच कैसे निष्पक्ष तरीके से करेंगे। उनकी मांग है कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए।संजय निरुपम ने कहा कि कमिश्नर से इस्तीफा लिया जाना चाहिए। अगर वह अगर वह इस्तीफा नहीं देते, तो उन्हें पद से हटाकर इस मामले की सीबीआई या फिर न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए।'मोजोज के मालिक नागपुर के' निरुपम ने आरोप लगाया कि मोजोस के कुल 6 मालिकों में से 5 नागपुर के हैं। इसमें से सिर्फ एक युग पाठक को ही गिरफ्तार किया जा सका है। नागपुर कनेक्शन होने के कारण मुख्यमंत्री के इशारे पर कमिश्नर अजय मेहता पूरे मामले को दबाने का षड्यंत्र कर रहे हैं। जिस मोजोज होटल में आग लगी, वह पूरी तरह
जीएसटी रेड में जब्त हुआ 94 करोड़ का पार्सल, हीरा कारोबारी टेंशन में

जीएसटी रेड में जब्त हुआ 94 करोड़ का पार्सल, हीरा कारोबारी टेंशन में

मुंबई जीएसटी रेड की पहली मार अंगाड़िया वर्कर्स पर पड़ी है जिनके द्वारा भेजा गया 94 करोड़ की राशि का कूरियर पिछले हफ्ते मुंबई में जब्त हुआ। इसमें शुद्ध हीरे, सोने के बिस्किट, जूलरी और कैश जैसे बहुमूल्य वस्तुएं शामिल थीं। इस छापे से रत्न कारोबारियों को अपने बिजनस में नुकसान होने का डर है जो इन कूरियर के अनौपचारिक लेकिन विश्वसनीय नेटवर्क पर निर्भर हैं।जीएसटी विभाग अब इनकम टैक्स और कस्टम ऑफिशल्स की मदद से इस सोने के बिस्किट का सॉर्स पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि कहीं ये विदेश में निर्मित और तस्करी कर यहां लाए गए तो नहीं है। दरअसल 5 जनवरी को अंगाड़िया वर्कर्स के गुजरात से मुंबई आए 85 कूरियर्स को बरामद किया गया और आधिकारिक कागजात न होने पर इसकी खेप को जब्त कर दिया गया। इस मामले में मुंबई के हीरा कारोबारी और जौहरियों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि अंगाड़िया सर्विस, इंडस्ट्री में पिछले
सऊदी अरब के 11 शहजादे गिरफ्तार

सऊदी अरब के 11 शहजादे गिरफ्तार

दुबई सऊदी अरब के एक शाही महल में विरोध प्रदर्शन करने वाले 11 शहजादों को गिरफ्तार कर लिया गया और अब इनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा। सरकार से जुड़ी वेबसाइट सबक ने अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि शाही परिवार की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले नैशनल गार्ड की एक इकाई को इन शहजादों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।खबर में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए शहजादों को राजधानी रियाद की टॉप जेल भेजा गया है। इस कारागार में अपराधियों, चरमपंथियों और अलकायदा के आतंकवादियों को रखा जाता है। वेबसाइट के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए शहजादे अपने एक रिश्तेदार से जुड़े अदालती फैसले के संदर्भ में वित्तीय मुआवजे की मांग और शाही परिवार के लोगों के बिजली एवं पानी के बिल के सरकारी भुगतान को रोकने के फैसले को बदलने की मांग कर रहे थे।
अमेरिका ने पाकिस्तान के सामने रखीं सैन्य मदद बहाल करने की शर्तें

अमेरिका ने पाकिस्तान के सामने रखीं सैन्य मदद बहाल करने की शर्तें

वॉशिंगटन पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य मदद को रोकने के बाद अब अमेरिका ने इसे बहाल करने की शर्तें बताई हैं। सोमवार को अमेरिकी रक्षा मंत्रालय, पेंटागन ने पाकिस्तान को इन शर्तों के बारे में बताया। पेंटागन के प्रवक्ता कर्नल रॉब मैनिंग ने कहा, 'हमारी उम्मीदें स्पष्ट हैं, तालिबान और हक्कानी नेटवर्क को पाकिस्तान की धरती पर पनाह नहीं मिलनी चाहिए।मैंनिग ने मीडिया से कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान को बता दिया है कि वह कौन से ठोस कदम उठा सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा, 'आतंकी संगठनों के खिलाफ लड़ाई में हम बिना किसी भेदभाव के पाकिस्तान के साथ खड़े हैं। हम इस बारे में पाकिस्तान की सरकार से बातचीत जारी रखेंगे। बता दें कि अमेरिका द्वारा पाकिस्तान की सैन्य मदद रोके जाने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान इसके जवाब में अफगानिस्तान में लड़ रहे अमेरिका को अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं करने देगा। इन कया
आज का पंचांग

आज का पंचांग

आज सोमवार का दिन है. सोमवार का दिन भगवान शिवजी का दिन भी कहा जाता है. सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामना पूरी होती है. मनचाहा वर के लिए हर सोमवार को भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने से मनचाहा वर मिलता है.आज माघ कृष्ण पक्ष की सप्तमी है. इसे सूर्य सप्तमी, रथ आरोग्य सप्तमी, सूर्यरथ सप्तमी, पुत्र सप्तमी नामों से भी जाना जाता है. आज शिशिर ऋतु का व्रत हैं. आज के दिन हस्त नक्षत्र 1 बजे के बाद से आरंभ हैं. सोमवार को राहुकाल सुबह 7:30 से 09:00 बजे तक रहनें वाला है राहुकाल के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. आज के दिन किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत 9 बजे के बाद से करना उचित होगा. अतिगंड का योग हैं. शाम 5 बजकर 37 मिनट पर सुर्यास्त होगा. मंगलवार का सूर्योदय सुबह 7 बजकर 19 मिनट पर होगा. कन्या राशि पर चन्द्रमा दिन रात संचार करेगा. आज मासि