
पाकिस्तान से निपटने के लिए सारे विकल्प खुले हैं: वाइट हाउस
वॉशिंगटन
पाकिस्तान को लेकर तीखे तेवर अपना चुका अमेरिका अब शांत होता नहीं दिख रहा है। अब वाइट हाउस चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान अपने यहां संरक्षण प्राप्त तालिबान और हक्कानी नेटवर्कों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई नहीं करता तो अमेरिका के पास सभी विकल्प खुले हैं। वाइट हाउस की यह चेतावनी अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को दी जा रही 2 अरब डॉलर की सुरक्षा सहायता पर रोक लगाने के बाद आई है।नए साल के पहले ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर सार्वजनिक मंच पर लताड़ा था। ट्रंप ने अपने ट्वीट में पाकिस्तान पर झूठ बोलने और धोखा देने का आरोप लगाया था। ट्रंप ने कहा था कि पिछले 15 सालों से अमेरिका ने पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर की मदद दी है लेकिन बदले में उसे सिर्फ झूठ और धोखा मिला है। पाकिस्तान आतंकियों को पनाहगाह दे रहा है और अमेरिका अफगानिस्तान में खाक छानरहा है।
ट्र