Monday, July 7metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

कमला मिल्स के मालिकों पर धारा 304 लगाने की कोर्ट से मांग

कमला मिल्स के मालिकों पर धारा 304 लगाने की कोर्ट से मांग

मुंबई कमला मिल्स मालिकों पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। उनके और अन्य के विरुद्ध कोर्ट-कचहरियों में याचिकाओं की संख्या बढ़ रही है। यूनाइटेड किंगडम में अध्ययन कर रहे मुंबई के एक छात्र गर्व सूद ने मुंबई उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करके इस अग्निकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। इस अग्निकांड में 14 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य जलकर घायल हो गए थे। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि कमला मिल्स के मालिकों पर भी इस अग्निकांड के लिए आईपीसी की धारा 304 के तहत गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। गौरतलब है कि यही आरोप फिल्म अभिनेता सलमान खान पर भी लगाया गया था। उनके वकील प्रकाश वाघ ने कहा कि इस याचिका पर न्यायालय की छुट्टियों के बाद सुनवाई होगी। न्यायालय 4 जनवरी को खुल रहे हैं। याचिका में कहा गया है कि केवल 'वन अबव' पब के मालिकों के खिलाफ ही गैर-इरादतन हत्या और लाप
तानसा पाइप लाइन पर नहीं होगी अवैध तोड़क कार्रवाई

तानसा पाइप लाइन पर नहीं होगी अवैध तोड़क कार्रवाई

मुंबई: चांदिवली से गुजरी तानसा पाइप लाइन के चौड़ीकरण के लिए वहां बसे झोपड़ों के खिलाफ मनपा द्वारा हो रही तोड़क कार्रवाई को रोकने का भरोसा मनपा आयुक्त ने दिया है।स्थानीय विधायक नसीम खान ने मनपा में विरोधी पक्ष नेता रवि राजा के साथ मंगलवार को मनपा आयुक्त अजोय मेहता से मुलाकात की। मुलाकात में उन्होंने शिकायत की कि उनके चुनाव क्षेत्र में तानसा पाइप लाइन के झोपड़ों पर मनपा अधिकारी अवैध और नियमबाह्य तरीके से झोपड़ों को तोड़ रहे हैं। नसीम खान ने बाद में एक बयान में जानकारी दी कि मनपा आयुक्त ने भरोसा दिलाया है कि अगर तानसा पाइप लाइन के झोपड़ाधारकों पर हो रही तोड़क कार्रवाई अवैध और नियमबाह्य है, तो उसे तत्काल रोक दिया जाएगा। साथ ही वहां जारी कार्रवाई की देखरेख करने और नागरिकों की समस्याएं सुनने के लिए मनपा उपायुक्त मराठे को नियुक्त किए जाने की भी घोषणा की।
शिवसेना भवन में हुई राजस्थानी शिवसैनिकों की बैठक

शिवसेना भवन में हुई राजस्थानी शिवसैनिकों की बैठक

मुंबई: राजस्थान शिवसेना की एक बैठक गत दिवस दादर स्थित शिवसेना भवन में हुई। बैठक का आयोजन शिवसेना के नवनियुक्त राजस्थान संपर्क प्रमुख राजकुमार बाफना ने किया था। इस बैठक में राजस्थान शिवसेना की नई कार्यकारिणी गठित करने के बारे में विचार विमर्श हुआ। नई कार्यकारिणी का गठन होने तक नवनियुक्त संपर्क प्रमुख बाफना ने राजस्थानी शिवसैनिकों, राजस्थान में शिवसेना के समर्थकों और शुभचिंतकों के बीच संपर्क अभियान शुरू करने की जिम्मेदारी राजकुमार गोयल, उमेश छगाणी और दिनेश बोहरा को दी। सेवानिवृत न्यायाधीश रामसिंह भंडारी शिवसेना में शामिल हुए। उन्होंने शिवसेना कार्यालय के लिए जयपुर में निशुल्क जमीन देने की घोषणा भी की। बैठक में शिवसेना व्यापारी संगठन के अध्यक्ष बद्री बेडसा, अमृत पुरोहित समेत राजस्थानी बड़ी संख्या में शिवसैनिक मौजूद थे।
सरकार के गले की हड्डी बनी 25 लाख टन अरहर

सरकार के गले की हड्डी बनी 25 लाख टन अरहर

मुंबई तुअर यानी अरहर की पैदावार कम हो तो फजीहत, और ज्यादा हो जाए तो भी फजीहत। यह दाल अब फडणवीस सरकार के गले की हड्डी बन गई है। इस फजीहत से छुटकारा पाने के लिए राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री गिरीष बापट व सहकारिता व विपणन मंत्री सुभाष देशमुख की एक समिति बनाई गई है, जो यह तय कि किसानों से खरीदी गई 25 लाख टन अरहर का क्या करें? गौरतलब है कि 2015 में अचानक ही देश में अरहर के दाल की भारी कमी हो गई। प्रति किलो 50 से 60 रुपये में बिकने वाली दाल महाराष्ट्र में 250 रुपये तक पहुंच गई। फडणवीस सरकार के पसीने छूट गए थे। सरकार ने आनन-फानन में व्यापारियों से महंगी दाल खरीदी और लोगों को को 100 रुपये प्रति किलो मुहैया कराया। उसी वक्त देश में दाल की पैदावार बढ़ाने के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक ने खूब हाथ-पैर मारे। किसानों को प्रोत्साहित किया। हुआ यह कि किसानों ने जमकर अरहर उगाई। मौसम ने भी साथ दिया,
पंचांग: 02 जनवरी 2018

पंचांग: 02 जनवरी 2018

राष्ट्रीय मिति पौष 12 शक संवत् 1939 पौष शुक्ला पूर्णिमा मंगलवार विक्रम संवत् 2074। सौर पौष मास प्रविष्टे 19 रवि उल आखिर 14 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 02 जनवरी सन् 2018 ई०। उत्तरायण दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु। राहुकाल अपराह्न 3 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक पूर्णिमा तिथि प्रातः 7 बजकर 54 मिन तक उपरांत प्रतिपदा तिथि का आरंभ, आर्द्रा नक्षत्र पूर्वाह्न 11 बजकर 47 मिनट तक उपरांत पुनर्वसु नक्षत्र का आरंभ, ऐन्द्र योग अर्धरात्रोत्तर 1 बजकर 2 मिनट तक उपरांत वैधृति योग का आरंभ। बव करण प्रातः 7 बजकर 54 मिनट तक उपरांत तैतिल करण का आरंभ। चन्द्रमा अर्धरात्रोत्तर 3 बजकर 32 मिनट तक मिथुन उपरांत कर्क राशि पर संचार करेगा। आज ही माघ स्नान प्रारंभ, पौषी पूर्णिमा, यूरेनस मार्गी, शाकंभरी पूर्णिमा।
राशिफल, 02 जनवरी 2018

राशिफल, 02 जनवरी 2018

मेष – विचारों की अस्थिरता आपको उलझनपूर्ण स्थिति में डाल सकती है। नौकरी-कारोबार में पॉजीटिव वातावरण रहेगा। आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे। धैर्यशीलता में कमी आ सकती है। संतान पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है। वृषभ – नए कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे। यात्रा पर जाने की संभावना है। महत्त्वपूर्ण निर्णय ना लें। जीवनसाथी के साथ मन मुटाव हो सकता है। खुद पर सयंम रखें। गुस्से पर काबू रखें। आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। मिथुन – आज नौकरी में परिवर्तन की संभावना है। कार्यभार अधिक रहेगा। दोस्तों से लाभ मिलेगा। मानसिक तनाव से दूर रहे। तरक्की के अवसर मिल सकते है। प्रॉपर्टी से लाभ मिल सकता है। कर्क – मानसिक उलझनें परेशान कर सकती हैं। स्वास्थ्य का ख्याल रखें। खुद पर संयम रखें। सरकारी लाभ मिल सकता है। किसी यात्रा पर जा सकते हैं। मित्रों से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। परिवार में भी आनंद का वातावरण बना रहे
भिवंडी में 31 दिसंबर की रात में 343 शराबी वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई,  पुलिस ने वसूल किए चार लाख 27 हजार 500 रुपये दंड

भिवंडी में 31 दिसंबर की रात में 343 शराबी वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई, पुलिस ने वसूल किए चार लाख 27 हजार 500 रुपये दंड

भिवंडी : 31 दिसंबर का जश्न मनाने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध भिवंडी यातायात पुलिस एवं स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में 343 शराबी वाहन चालकों की जांच करके उनसे चार लाख 27 हजार 500 रुपये वसूले गए। पुलिस ने 31 दिसंबर का जश्न मनाने एवं नववर्ष का स्वागत करने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। इस चेतावनी के बावजूद भिवंडी एवं आसपास के इलाकों में लोग शराब पीकर वाहन चलाने से बाज नही आए। भिवंडी यातायात शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त पी.वी. बाविस्कर, नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश भामे, शहर यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक संपतराव घाटगे एवं कोनगांव यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक मनसुख सातदिवे के मार्गदर्शन में यातायात एवं पुलिस की टीम ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करके शराब पीकर मोटर साइकिल एवं कार
राशिफल, 31 दिसंबर 2017

राशिफल, 31 दिसंबर 2017

मेष – स्त्री वर्ग से लाभ होगा। वाणी में मिठास रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है। आर्थिक लाभ मिल सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य का ख्याल रखें। खान-पान में संयम रखना पड़ेगा। नेगेटिव विचारों से बचें। वृषभ- सहयोगियों के साथ विवाद हो सकता है। आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सचेत रहें। धन खर्च होगा। शैक्षिक कार्यों में व्‍यवधान आएंगे। वाणी पर संयम रखें। मिथुन- आज स्वास्थ्य का ख्याल रखें। खर्च अधिक होंगे। मौज- शौक तथा मनोरंजन के पीछे खर्च होगा। पति-पत्नी की बीच तालमेल बना रहेगा। आज मित्र या परिवार के सदस्यों के साथ भोजन का आनंद उठा सकते हैं। नौकरी में तरक्‍की के योग हैं। दिमाग में शांती बनाए रखें। कर्क- आर्थिक आयोजनों पूरे होंगे। कारोबार में मुनाफ मिल सकता है। किसी दोस्त या जीवनसाथी से शुभ समाचार मिलेगा। मांगलिक कार्य होंगे। प्रवास तथा वैवाहिक योग है। वैवाहिक
साथ गाय-सुअर का मांस खा रहे हैं पीडीपी-बीजेपी के नेता, करें बॉयकॉट: नैशनल कॉन्फ्रेंस नेता

साथ गाय-सुअर का मांस खा रहे हैं पीडीपी-बीजेपी के नेता, करें बॉयकॉट: नैशनल कॉन्फ्रेंस नेता

श्रीनगर फारुख अब्दुल्ला की पार्टी नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अकबर लोन ने जम्मू और कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी गठबंधन पर निशाना साधा है। अकबर लोन ने आरोप लगाया कि बीजेपी और पीडीपी के नेता साथ मिलकर गाय और सुअर का मांस खा रहे हैं और दोनों ही एक सिक्के के दो पहलू हैं।अकबर लोन ने एक जनसभा में कहा, बीजेपी और पीडीपी साथ मिलकर गाय और सुअर का मांस खा रहे हैं और एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। मुस्लिमों और कश्मीर के लोगों को उनका बॉयकॉट करना चाहिए।' अकबर का निशाना गठबंधन पर था और उन्होंने बीजेपी-पीडीपी सरकार पर साथ मिलकर राज्य को नुकसान पहुंचाने और अपने फायदे के लिए काम करने की बातें करने के आरोप लगाए हैं। बता दें, नैशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला भी पाक के कब्जे वाले कश्मीर पर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। फारुख ने यह भी कहा था कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर में होने वाले अगले विधा
पंचांग: 30 दिसंबर 2017

पंचांग: 30 दिसंबर 2017

राष्ट्रीय मिति पौष 9 शक संवत् 1939 पौष शुक्ला द्वादशी शनिवार विक्रम संवत् 2074। सौर पौष मास प्रविष्टे 16 रवि उल आखिर 11 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 30 दिसम्बर सन् 2017 ई॰। उत्तरायण दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु। राहूकाल प्रातः 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक द्वादशी तिथि सायं 6 बजकर 55 मिनट तक उपरांत योदशी तिथि का आरंभ, कृतिका नक्षत्र रात्रि 8 बजकर 38 मिनट तक उपरांत रोहिणी नक्षत्र का आरंभ। साध्य योग सायं 6 बजकर 7 मिनट तक उपरांत शुभ योग का आरंभ, बव करण प्रातः 8 बजकर 29 मिनट तक उपरांत तैतिल का आरंभ। चन्द्रमा दिन रात वृष राशि पर संचार करेगा। आज ही शनि प्रदोष व्रत।