Thursday, November 14metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

राशिफल 20 दिसंबर 2017

राशिफल 20 दिसंबर 2017

मेष(Aries): गणेशजी कहते हैं कि आज आपको ताजगी और स्फूर्ति का अभाव रहेगा। आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है इसलिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। पारिवारिक सदस्यों के साथ अनबन होने से मन दुखी होगा। स्थायी संपत्ति तथा वाहन आदि के दस्तावेज में सावधानी रखने की जरूरत है। महिला वर्ग से नुकसान होने की आशंका है। किसी धार्मिक कार्य में या धार्मिक स्थान पर जाने का अवसर आएगा। वृषभ(Taurus): अत्यधिक कार्यभार और खानपान में लापरवाही से आपका स्वास्थ्य खराब होगा। समय से भोजन और नींद न लेने के कारण मानसिक रूप से बेचैनी अनुभव हो सकती है। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ मुलाकात होगी। भेंट-उपहार मिलने से खुशी होगी। आज आपको विदेश में रहने वाले स्नेहीजन या मित्रों की तरफ से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। मिथुन(Gemini): लंबी अवधि की आर्थिक योजना के लिए अनुकूल दिन है। गणेशजी बताते हैं कि आर्थिक और
कार पर मारी ईंट, भाई-बहन को बुरी तरह पीटा

कार पर मारी ईंट, भाई-बहन को बुरी तरह पीटा

 नई दिल्ली रोहिणी में रोडरेज का एक मामला सामने आया है। आरोप है कि नशे में धुत एक शख्स ने एक कार पर ईंट मार दी। उस कार में भाई और बहन जा रहे थे। ईंट मारने के बाद 2 लोग कार से टकरा गए। कार रोकने पर जब युवक ने ईंट मारने की वजह पूछी तो उनपर हमला कर दिया गया। आरोप है कि बीच सड़क पर न सिर्फ उन्हें बुरी तरह पीटा गया, बल्कि बचाव करने आई बहन पर भी सरेआम थप्पड़ और डंडे से हमला किया गया। दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। नॉर्थ रोहिणी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक, हर्षित मक्कर (21) पानीपत से हैं और रोहिणी के सेक्टर 8 अपनी बहन के साथ रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। वारदात रविवार रात की है। रात 9 बजे हर्षित अपनी बहन के साथ कार से प्रशांत विहार से आ रहे थे। जब वह रोहिणी सेक्टर 8 पर पेट्रोल पंप वाले रोड के पास ए ब्लॉक में पहुंचे, तभी किसी ने कार में एक ईंट मारी। इसके बाद 2 लोग भी कार से ट
बेटी ने देखा डॉक्टर बनने का सपना, ठगों ने किया बर्बाद

बेटी ने देखा डॉक्टर बनने का सपना, ठगों ने किया बर्बाद

नई दिल्ली एक घर की बिटिया ने डॉक्टर बनने का सपना देखा, लेकिन उसके सपने को सच करने की कोशिश में उसके परिवार को भारी कीमत चुकानी पड़ी। दरअसल, ठगों के एक गैंग ने युवती को 20 लाख में मेडिकल सीट दिलाने का सब्जबाग दिखाया था। इस चक्कर में युवती के परिजनों ने अपनी सारी जमा-पूंजी और लोन वगैरह से जुटाए 11.50 लाख रुपये ठगों को सौंप दिए। बाकी रकम किश्तों में देने का झांसा दिया था।अब रकम लेने वालों का कोई अता-पता नहीं है। उनके मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हो चुके हैं। युवती का कहना है कि ठगों ने उनका पूरा करियर बर्बाद कर दिया। उनके पिता और पूरा परिवार डिप्रेशन में हैं। वह नहीं चाहतीं कि जैसा उनके साथ हुआ, किसी दूसरे के साथ हो। परिवार पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में रहता है। युवती ने डिस्ट्रिक्ट डीसीपी के सामने गुहार लगाई। डीसीपी नूपुर प्रसाद के निर्देश पर कृष्णा नगर पुलिस ने चीटिंग का केस दर्ज करके जांच शुरू
लड़की को झाड़ियों में खींचा, चिल्लाने पर बच गई जान

लड़की को झाड़ियों में खींचा, चिल्लाने पर बच गई जान

नई दिल्ली डीटीसी स्टाफ की सतर्कता और बीट वालों की फुर्ती से एक 19 साल की लड़की को बचा लिया गया। यह वारदात सोमवार देर शाम दरियागंज इलाके की है। लड़की को रिक्शेवाला जाम होने के बहाने शॉर्ट रास्ते से ले जाने की बात कहकर राजघाट डीटीसी डिपो के बैक साइड के रास्ते अगवा कर ले आया। झाड़ियों में खींचकर ले जाने लगा। लड़की के चीखने-चिल्लाने पर डीटीसी स्टाफ पहुंचा तो आरोपी रिक्शेवाला वहां से भाग खड़ा हुआ, जिसे पुलिस ने धर दबोचा। दरियागंज थाने में उसके खिलाफ किडनैपिंग, सेक्सुअल असॉल्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। सीनियर पुलिस अफसर के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी 40 साल का मोबीन खान है जोकि मूल रूप से बिहार के पटना में अमीशाबाद का रहने वाला है। आरोपी का परिवार वहीं पर रहता है। आरोपी दिल्ली के यमुना बाजार एरिया में हनुमान मंदिर के आसपास फुटपाथ पर रहता है। जिस लड़की को बचाया गया वह परिवार के साथ

बैंक में रखे लॉकर्स काटकर बड़ी चोरी

नई दिल्ली दिल्ली के मुंडका में चोर को-ऑपरेटिव बैंक की दीवार में छेद कर करीब एक करोड़ रुपये ले उड़े। पुलिस को अभी इस वारदात के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। बैंक की दीवार में ड्रिल से छेद कर अंदर घुसे चोरों ने ज्यादातर वही लॉकर्स तोड़े, जिनमें कीमती जूलरी व सामान रखा हुआ था। वारदात दिल्ली को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की मुंडका ब्रांच में हुई। वारदात का पता सोमवार सुबह 9:30 बजे उस वक्त चला जब बैंक खोला जा रहा था। बैंक कर्मचारियों ने अंदर कदम रखा तो होश उड़ गए। बैंक की कई अलमारियों को गैस कटर से काटा गया था। चोरों ने न सिर्फ कैश रखने वाली अलमारियों को काटा, बल्कि लॉकर रूम में भी हाथ साफ कर दिया। चोरों ने अधिकतर उन्हीं लॉकरों को काटा, जिनमें जूलरी और अन्य कीमती सामान थे। सभी लॉकर खाली थे।
पंचांग: 19 दिसंबर 2017, मंगलवार

पंचांग: 19 दिसंबर 2017, मंगलवार

राष्ट्रीय मिति मार्गशीर्ष 28 शक संवत् 1939 पौष शुक्ला प्रतिपदा मंगलवार विक्रम संवत् 2074। सौर पौष मास प्रविष्टे 5 रवि उल अव्वल 29 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 19 दिसम्बर सन् 2017 ई०। दक्षिणायण, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु। राहुकाल अपराह्न 3 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक प्रतिपदा तिथि अपराह्न 2 बजकर 39 मिनट तक उपरांत द्वितीया तिथि का आरंभ, मूल नक्षत्र पूर्वाह्न 10 बजकर 9 मिनट तक उपरांत पूर्वाषाढ़ नक्षत्र का आरंभ। वृद्धि योग अगले दिन तड़के 4 बजकर 49 मिनट तक उपरांत ध्रुव योग का आरंभ, बव करण अपराह्न 2 बजकर 39 मिनट तक उपरांत कौलव करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन रात धनु राशि पर संचार करेगा। आज ही चन्द्र दर्शन, मुहूर्त 30, उत्तरश्रृंगी 5।
रोज सुबह खाली पेट लहसुन खाने से मिलते हैं चमत्कारी लाभ, फायदे जान रह जाएंगे दंग

रोज सुबह खाली पेट लहसुन खाने से मिलते हैं चमत्कारी लाभ, फायदे जान रह जाएंगे दंग

सेहतमंद रहने के लिए जरूरी नही है कि महंगे न्यूट्रीशन सप्लीमेंट्स का इस्तेमाल करें बल्कि आपके किचन में भी बहुत से ऐसे खाद्य पदार्थ मौजूद हैं जिसका सही ढ़ंग से सेवन किया जाए तो आपका स्वास्थ्य बेहतर रह सकता है। इनमें से ही एक है लहसुन जिसका आमतौर पर इस्तेमाल खाने में तड़का लगाने या फिर ग्रेवी बनाने के लिए किया जाता है। पर क्या आपको पता है कि जिस तरह ये खाने का ज़ायका बढ़ाने में मददगार है उसी तरह ये आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। आयुर्वेद में लहसुन को औषधि माना गया है क्योंकि इसमें एंटीबैक्‍टीरियल गुण पाए जाते हैं और इसलिए इसका सेवन आपको कई बीमारियों से दूर रखता है। ऐसे में आपको लहसुन को अपने खाने में नियमित तौर पर शामिल करना चाहिए, साथ ही अगर हर रोज सुबह खाली पेट लहसुन खाई जाए तो ये सबसे ज्‍यादा फायदेमंद साबित होता है और आज हम आपको इन्‍हीं फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं..नियमित
राशिफल 19 दिसंबर 2017

राशिफल 19 दिसंबर 2017

मेष (Aries) :आज आप नया कार्य प्रारंभ कर सकते हैं। घर व दोस्तों के बीच अपनी स्थिति सुधारने के बारे में सोचें। आज आपका मन कुछ अधिक भावनाशील रहेगा। समस्याओं को दिमाग से बाहर खदेड़ दें। व्यापारी वर्ग पैसो के लेन-देन के प्रति सतर्क रहें और दूर की यात्रा करने से बचें। कोई नया काम या प्रोजेक्ट मिल सकता है। दूसरों से सहयोग मिलेगा। अटके काम आज बन सकते हैं, प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलेगी। आज धोखे की प्रबल संभावना है। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की जरूरत है। सामाजिक रूप से ख्याति प्राप्त होने से आज व्यवसायिक, आर्थिक तथा सामाजिक रूप से लाभदायी दिन है। वृषभ (Taurus) : आज के दिन आप कोई नया काम शुरू कर सकते है, सफलता प्राप्त होगी। एक ही दिशा में की गई मेहनत से बेहतर परिणाम मिल सकेंगे। आज आपको विविध क्षेत्रों से लाभ होने की संभावना हैं। मुख से निकलने वाले शब्दों को कंट्रोल में रखें। आपको किसी अन्य श

पाकिस्तान में चीन की करंसी युआन को मिलेगा डॉलर का दर्जा!

इस्लामाबाद पाकिस्तान के योजना एवं विकास मंत्री एहसान इकबाल ने बताया कि उनकी सरकार एक ऐसे प्रस्ताव पर विचार कर रही है जिसके तहत अब चीन और पाकिस्तान के बीच व्यापार डॉलर की जगह युआन में हो। एहसान इकबाल ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के लिए लॉन्ग टर्म प्लान (LTP) के आधिकारिक लॉन्च के वक्त इस संबंध में चर्चा की।पाकिस्तान के 'द डॉन' के मुताबिक, 2017-30 के लिए बनाए इस प्लान पर दोनों देशों ने 21 नवंबर को हस्ताक्षर किए थे। नव नियुक्त चीनी राजदूत याओ जिंग और अन्य अधिकारी भी योजना को लॉन्च करते समय मौजूद थे। जब एहसान इकबाल से पूछा गया कि क्या चीनी करंसी को पाकिस्तान में इस्तेमाल किया जा सकता है तो उन्होंने जवाब दिया, 'चीन की इच्छा है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार उनकी करंसी यानी युआन में हो और हम डॉलर की बजाय युआन के इस्तेमाल को लेकर अभी विचार कर रहे हैं।' एहसान ने यह भी कहा कि युआन क
पाक को नहीं पता अपने पहले राष्ट्रीय ध्वज का ‘ठिकाना’

पाक को नहीं पता अपने पहले राष्ट्रीय ध्वज का ‘ठिकाना’

इस्लामाबाद पाकिस्तान सरकार ने नैशनल असेंबली को बताया कि उसे पता नहीं है कि देश का पहला राष्ट्रीय ध्वज कहां है । 'डॉन' अखबार के मुताबिक, पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान ने कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना को 11 अगस्त 1947 को संविधान सभा की पहली बैठक के दौरान राष्ट्रीय झंडा सुपुर्द किया था। सत्तारूढ़ दल की एक सांसद के एक सवाल के लिखित जवाब में गृह मंत्रालय ने बताया कि पहले ध्वज की हिफाजत के लिए वह जिम्मेदार नहीं है और उसके पास केवल ध्वज के संबंध में नियमों की जिम्मेदारी थी। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज की सांसद खालिदा मंसूर ने प्रधानमंत्री खान द्वारा जिन्ना को सौंपे गए देश के पहले झंडे के बारे में पूछा था।