Monday, July 7metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

आग से नहीं ‘डरतीं’ यहां की 10 इमारतें

आग से नहीं ‘डरतीं’ यहां की 10 इमारतें

मुंबई साकीनाका ही नहीं पूरी मुंबई की 'बारूद के ढेर' पर बसी हुई है। जनता का इस संदर्भ में उदासीन रवैया मामले की गंभीरता पर विचार करने को मजबूर कर रहा है। दरअसल, पिछले कुछ महीनों में फायर ब्रिगेड द्वारा 4,647 बिल्डिंगों के अग्निशमन यंत्र की जांच की गई। निराशाजनक तौर पर सभी की सभी बिल्डिंगों के यंत्र फेल पाए गए। इसके तुरंत बाद विभाग द्वारा इन्हें नोटिस भेजकर तुरंत व्यवस्था चुस्त करने को कहा गया। जिसके बाद 4,637 बिल्डिंगों ने तो यंत्र दुरुस्त करा लिए लेकिन 10 बिल्डिंगों ने इस दिशा में कदम नहीं उठाए। इन्हीं 10 बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। दोषी साबित होने पर इन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।काम है आपका महाराष्ट्र अग्नि रोकथाम और जीवन सुरक्षा उपाय नियम के अनुसार, आपको हर 6 महीने में अग्निशमन व्यवस्था की ऑडिट कराकर उसे विभाग के पास जमा करना होता है। लेकिन लोग सालों साल से इ
कचरा बीनने वालों के स्वास्थ्य की रक्षा करेगी पनवेल मनपा

कचरा बीनने वालों के स्वास्थ्य की रक्षा करेगी पनवेल मनपा

मुंबई पनवेल मनपा ने शहर भर में घूम-घूमकर विभिन्न कचरा बीनने वालों के स्वास्थ्य की रक्षा करने की योजना बनाई है। इसके लिए पनवेल मनपा ने 'एक्स अभियान' प्रारंभ किया है। शुरू में मनपा प्रशासन कचरा बीनने वाले उन लोगों को चिह्नित किया है जो शहर भर से सैनिटरी नैपकिन और डायपर जैसे अत्यंत संक्रमित और दूषित कचरे का दैनिक संकलन करते हैं।ऐसे कचरे को चुनने वाले लोग स्टाफिलॉकोकस, ई कोलाई,साल्मोनेला और आंत्र ज्वर या टाइफाइड (Staphylococcus, e-coli, salmonella & typhoid) जैसी घातक बीमारियों से अक्सर संक्रमित हो जाते हैं। पनवेल मनपा अपने इस अभियान में शहर के उन निवासियों को भी स्वच्छता की सीख देगी जो सैनिटरी नैपकिन और डायपर जैसे कचरे को बेहद लापरवाही से अपने दैनिक कचरे के साथ फेंक देते हैं। पनवेल मनपा की डीएमसी श्रीमती संध्या बावनकुले ने इसके लिए निवासियों के बीच विशेष जनजागरूकता अभियान शुरू किया है।

पंचांग 26 दिसंबर 2017

राष्ट्रीय मिति पौष 05 शक संवत् 1939 पौष शुक्ला अष्टमी मंगलवार विक्रम संवत् 2074। सौर पौष मास प्रविष्टे 12 रवि उल आखिर 07 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 26 दिसम्बर सन् 2017 ई०। उत्तरायण, दक्षिणगोल, शिशिर ऋतु।राहुकाल अपराह्न 3 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक अष्टमी तिथि अर्धरात्रोत्तर 2 बजकर 44 मिनट तक उपरांत नवमी तिथि का आरंभ, उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 1 बजकर 47 मिनट तक उपरांत रेवती नक्षत्र का आरंभ। वरीयान योग अगले दिन तड़के 5 बजकर 27 मिनट तक उपरांत परिधि योग का आरंभ, विष्टि करण अपराह्न 2 बजकर 50 मिनट तक उपरांत बावल करण का आरंभ।
राशिफल 26 दिसंबर 2017

राशिफल 26 दिसंबर 2017

मेष : शारीरिक और मानसिक रूप से आप अस्वस्थता का अनुभव कर सकते हैं। व्यर्थ खर्च की मात्रा भी बढ़ेगी। आज आपमें ताजगी और स्फूर्ति का अभाव रहेगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ अनबन होने से मन दुखी होगा। स्थायी संपत्ति तथा वाहन आदि के दस्तावेज में सावधानी रखने की जरूरत है। महिला वर्ग से नुकसान होने की आशंका है। पार में और आय वृद्धि होने में लक्ष्मीजी की कृपा रहेगी। अत्यधिक कार्यभार और खानपान में लापरवाही से आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। समय से भोजन और नींद न लेने के कारण मानसिक रूप से बेचैनी अनुभव हो सकती है। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ मुलाकात होगी। भेंट-उपहार मिलने से खुशी होगी। मिथुन : शारीरिक और मानसिक रूप से आज दिनभर प्रसन्नता छाई रहेगी। घर का वातावरण आनंददायी रहेगा। आर्थिक लाभ के साथ-साथ व्यवसाय में संतोष का अनुभव करेंगे। सामाजिक दृष्टि से आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। मित्रों, स्नेही
फिर खराब हुई मुंबई की हवा

फिर खराब हुई मुंबई की हवा

मुंबई सोमवार को एक बार फिर हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ हवा की गुणवत्ता खराब रही। इस दौरान जहां मुंबई में हवा की गुणवत्ता खराब रही, वहीं कुछ इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स(एक्यूआई) के स्तर में बढ़ोतरी के साथ यह बेहद खराब की श्रेणी में रही। सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी वेदर फोरकॉस्ट ऐंड रिसर्च के अनुसार, 247 एक्यूआई के साथ मुंबई की हवा खराब रही। बोरीवली और नवी मुंबई में 300 के ऊपर रहे एक्यूआई स्तर के साथ ही यहां की हवाओं की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही। सोमवार को मुंबई के न्यूनतम तापमान में भी कमी देखने को मिली। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सांताक्रुज में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह कोलाबा में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सांताक्रुजा का न्यू
पंचांग: 25 दिसंबर 2017

पंचांग: 25 दिसंबर 2017

Anil kumar sukla (mahso) राष्ट्रीय मिति पौष 04 शक संवत् 1939 पौष शुक्ल सप्तमी सोमवार विक्रम संवत् 2074। सौर पौष मास प्रविष्टे 11 रवि उल आखिर 06 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 25 दिसंबर सन् 2017 ई०। उत्तरायण, दक्षिणगोल, शिशिर ऋतु।राहुकाल प्रातः 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक सप्तमी तिथि अर्धरात्रोत्तर 2 बजकर 43 मिनट तक उपरांत अष्टमी तिथि का आरंभ, पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 1 बजकर 9 मिनट तक उपरांत उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र का आरंभ, सिद्धि योग प्रातः 7 बजकर 25 मिनट तक उपरांत वरीयान योग का आरंभ। गर करण अपराह्न 2 बजकर 25 मिनट तक उपरांत विष्टि करण का आरंभ। चन्द्रमा सायं 6 बजकर 52 मिनट तक कुंभ उपरांत मीन राशि पर संचार करेगा। आज ही क्रिसमस डे, भद्रा प्रारंभ अर्धरात्रोत्तर 2 बजकर 43 मिनट, श्री गुरू गोविन्द सिंह जयन्ती।
राशिफल 25 दिसंबर 2017

राशिफल 25 दिसंबर 2017

मेष – आज आपकी यात्रा लाभप्रद रहेगी। सामाजिक क्षेत्र में आपको प्रशंसा मिलेगी। दोस्तों से मुलाकात हो सकती है और उनका सहयोग मिलेगा। वाणी पर संयम रखें। जीवनसाथी को स्‍वास्‍थ्‍य विकार हो सकते हैं। दांपत्यजीवन में सुख और संतोष का अनुभव होगा। वृषभ – वाणी पर संयम रखें। सामाजिक क्षेत्र में आप के कार्य की प्रशंसा होगी। वाहनसुख मिलेगा। घर और दांपत्यजीवन में आनंद छाया रहेगा। किसी पैतृक सम्‍पत्ति से धनलाभ हो सकता है। माता-पिता का सहयोग मिलेगा। आप व्यापार के कार्य में व्यस्त रहेंगे और व्यापार में लाभ मिलेगा। मिथुन – मित्रों से लाभ हो सकता है। इस समय किसी के बीच-बचाव से दूर रहें। प्रवास या पर्यटन का आयोजन हो सकता है। तरक्‍की के अवसर मिलेंगे। नौकरी में परिवर्तन की संभावना है। अपेक्षा से अधिक धनलाभ होगा। सरकारी कार्यों में लाभ होगा। मानसिक उलझनें परेशान कर सकती हैं। कर्क – नौकरी में तरक्‍की हो सकत
पंचांग 24 दिसंबर 2017

पंचांग 24 दिसंबर 2017

राष्ट्रीय मिति पौष 03 शक संवत् 1939 पौष शुक्ला षष्ठी रविवार विक्रम संवत् 2074। सौर पौष मास प्रविष्टे 10 रवि उल आखिर 05 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 24 दिसम्बर सन् 2017 ई०। उत्तरायण, दक्षिणगोल, शिशिर ऋतु। राहूकाल सायं 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजे तक षष्ठी तिथि अर्धरात्रोत्तर 1 बजकर 55 मिनट तक उपरांत सप्तमी तिथि का आरंभ। शतभिषा नक्षत्र रात्रि 11 बजकर 45 मिनट तक उपरांत पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का आरंभ, वज्र योग प्रातः 7 बजकर 32 मिनट तक उपरांत सिद्धि योग का आरंभ, कौलव करण मध्याह्न 1 बजकर 15 मिनट तक उपरांत गर करण का आरंभ
आज का राशिफल

आज का राशिफल

मेष- आप के मन में परिवर्तन शीघ्र आएंगे, जिससे आपका मन दुविधा में रह सकता है। नए कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी एवं नए कार्य प्रारंभ कर पाएंगे। छोटे प्रवास का योग है। माता-पिता को स्‍वास्‍थ्‍य विकार हो सकते हैं। धैर्यशीलता में कमी रह सकती है। वृषभ- शैक्षिक कार्यों में व्‍यवधान आएंगे। वाणी पर संयम रखें। स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सचेत रहें। धन खर्च हो सकता है। मित्रों से मुलाकात हो सकती है। मिथुन- सुंदर वस्त्र धारण करेंगे। आर्थिक दृष्टि से आपके लिए आज का दिन लाभदायी हो सकता है। आज मित्र या परिवार के सदस्यों के साथ भोजन का आनंद उठा सकते हैं। आत्‍मविश्वास में कमी आएगी। कर्क- मानसिक अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। मन में निराशा एवं असंतोष के भाव रहेंगे। पारिवारिक कार्यों के लिए धन खर्च हो सकता है। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। सहयोगियों के साथ अनबन हो सकती है। सिंह- स्त्री मित्रों से भेंट ह
राशिफल 23 दिसंबर 2017

राशिफल 23 दिसंबर 2017

मेष(Aries): व्यवसायी और व्यापारीवर्ग के लिए समय अनुकूल नहीं है, ऐसा गणेशजी कहते हैं। सांसारिक प्रश्नों और विषयों के लिए आप आज उदासीनवृत्ति से व्यवहार करेंगे तो अच्छा रहेगा। अदालती कार्यवाही से संभलकर चलिएगा। सामाजिक दृष्टि से अपमानित न होना पडे इसकी सावधानी बरतिएगा। नए कार्य का प्रारंभ न करने की गणेशजी आपको सलाह देते है। शारीरिक रूप से स्फूर्ति और प्रफुल्लितता का अभाव रहेगा। वृषभ(Taurus): आप का मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के संकेत गणेशजी आप को देते हैं। प्रत्येक कार्य सरलतापूर्वक संपन्न होगा। आज आपका मन कुछ अधिक भावनाशील रहेगा। भावनाओं के प्रवाह में बहकर आप किसी अविचारी कार्य न कर बैठें इसके लिए सावधान रहिएगा। चर्चा और विवाद से दूर रहिएगा। फिर भी किसी के साथ उग्रतापूर्ण व्यवहार हो सकता है। मध्याहन के बाद आप के अंदर आत्मविश्वास बढता हुआ नजर आएगा। मिथुन(Gemini): सामाजिक रूप से ख्या