अब तक करीब 14 करोड़ पैन आधार से जुड़े, 70 प्रतिशत बैंक खाते भी हुए लिंक: UIDAI
नई दिल्ली
करीब 30 करोड़ पर्मानेंट अकाउंट नंबर्स (PAN) में से लगभग 14 करोड़ को अब तक राष्ट्रीय डिजिटल पहचान संख्या (आधार) से जोड़ा जा चुका हैं। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भूषण पांडे ने कहा, 'बैंक खातों को बायॉमीट्रिक पहचान से जोड़ने की स्थिति बेहतर है। अनुमानित 100 करोड़ से अधिक बैंक खातों में से करीब 70 प्रतिशत खाते जोड़े जा चुके हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले सप्ताह ही नए बैंक खातों, फोन कनेक्शन सहित सभी सेवाओं के साथ आधार संख्या जोड़ने की समयसीमा को 31 मार्च 2018 तक बढ़ा दिया। इस महीने की शुरुआत में सरकार ने PAN को आधार से जोड़ने की समय सीमा बढ़ाकर 31 मार्च 2018 कर दी है। पांडे से जब पूछा गया है कि अब तक कितने PAN को आधार से जोड़ा गया तो उन्होंने कहा कि करीब 30 करोड़ PAN में से अब तक लगभग 14 करोड़ PAN क