Sunday, November 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

मुंबई : “FREE KASHMIR” के पोस्टर पर राजनीतिक घमासान

मुंबई : “FREE KASHMIR” के पोस्टर पर राजनीतिक घमासान

मुंबई : जेएनयू में हुई हिंसा से पुरे देश में सियासी मामला गरमाया हुआ है। महाराष्ट्र में खासकर मुंबई में भी इसके चलते राजनीतिक भूचाल अपने चरम पर है। लेकिन इन सबके बीच कल गेटवे ऑफ इंडिया में रात को प्रदर्शन के दौरान एक पोस्टर ने ध्यान अपनी और खेंचा है जिसमे बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था 'FREE KASHMIR' . इसके पोस्टर के चलते से ना सिर्फ लोगों के अपितु राजनीतिक गलियारों में भी आलोचना हो रही है। वरन फ़िल्मी हस्तियां भी इसको लेकर पुछताछ कर रहें हैं। जहाँ इस पोस्टर की न सिर्फ बीजेपी या कांग्रेस क्रुद्ध हो रहें हैं वहीं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस पोस्टर के बाबत उद्धव ठाकरे से तीखे सवाल किये हैं। अगर पोस्टर की बात करें तो इस पोस्टर में अंग्रेजी के बड़े-बड़े अक्षरों में FREE KASHMIR लिखा हुआ था. इसके मीडिया और सोशल मीडिया में आते ही जैसे प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। वहीं महाराष्ट्र
मुंबई : मुंबई हवाई अड्डे पर सोने के बिस्कुट के साथ यात्री पकड़ाया

मुंबई : मुंबई हवाई अड्डे पर सोने के बिस्कुट के साथ यात्री पकड़ाया

मुंबई : हैदराबाद के एक यात्री को मुंबई हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने सोने के बिस्कुट के साथ पकड़ा. बिस्कुट की कीमत 11 लाख रुपए है. सीआईएसएफ के अनुसार यात्री अहमद रियाज के सुरक्षा जांच से गुजरते समय उसके हैंड बैग में संदिग्ध उच्च घनत्व धातु की एक छवि दिखी. जांच में उसके बैग से सोने के 3 बिस्कुट बरामद हुए और पूछताछ की गई.
मुंबई : मुंडे को मनपा आयुक्त बनाकर भेजने की तैयारी

मुंबई : मुंडे को मनपा आयुक्त बनाकर भेजने की तैयारी

मुंबई : अनुशासन के साथ ही प्रशासकीय कामकाज में पैंठ रखने तथा बिना राजनीतिक दबाव किसी भी मुद्दे पर फैसला लेने की अपनी कार्यशैली के कारण भले ही वर्ष 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हमेशा ही विवाद में रहे हों, लेकिन इसी कार्यशैली को देखते हुए अब राज्य में बदले सत्ता समीकरणों के कारण उन्हें नागपुर महानगरपालिका में आयुक्त बनाकर भेजने की तैयारी होने की जानकारी सूत्रों ने दी. उल्लेखनीय है कि जिला परिषद में बतौर सीईओ कार्य करते समय भी मुंडे कई मामलों में राजनीतिक दलों के निशाने पर रहे हैं. अब मनपा में उन्हें भेजने की तैयारी होने की भनक लगते ही तमाम अधिकारी और कर्मचारियों के हलक सूख रहे हैं. जानकारों के अनुसार नियमों की चौखट में काम को अंजाम देने की उनकी शैली और कई बार सत्तापक्ष के विरोध में जाकर लिए जानेवाले फैसलों के कारण ही उन्हें कभी भी अधिक समय तक एक जगह नहीं रखा गया. सूत्रों के अनुसार उनकी कार्यश
हरियाणा : 3 बच्चों के मुस्लिम पिता ने की हिन्दू बनकर शादी लड़की घर से भागी तो किया गैंगरेप

हरियाणा : 3 बच्चों के मुस्लिम पिता ने की हिन्दू बनकर शादी लड़की घर से भागी तो किया गैंगरेप

हरियाणा : हरियाणा के पलवल में लव जिहाद का मामला सामने आया है जहां लड़की ने आरोप लगाया कि तीन बच्चों के मुस्लिम पिता ने हिन्दू बनकर उसके साथ शादी की और शादी के बाद अपनी सच्चाई बताई. पीड़िता का आरोप है धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला, लेकिन जब उसने इनकार किया तो उसे जलाने की कोशिश भी की. साथ ही जब पीड़िता घर से भागी तो आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने अब पुलिस को शिकायत देकर आरोपी आरिफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. लड़की ने मेवात निवासी एक शख्स पर खुद को हिन्दू बताकर उससे शादी करने का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक 2018 में वह ग्यारहवीं में पढ़ती थी, तभी से आरोपी उसका पीछा करता था. पीड़िता का कहना है कि उसने उस आरोपी को उसका पीछा करने के लिए रोका भी लेकिन वह नहीं माना. बाद में दोनों की पहचान हुई. पीड़िता का आरोप है कि उसने अपना नाम वीर बताया और उससे शादी
शादी से खफा शख्स, लड़की के मंगेतर को भेजी अश्लील फोटो

शादी से खफा शख्स, लड़की के मंगेतर को भेजी अश्लील फोटो

मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश में साइबर क्राइम का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर एक शख्स अपनी फेसबुक फ्रेंड की शादी तय होने से इतना नाराज़ हुआ कि वो लड़की एडिटेड अश्लील तस्वीर उसके रिश्तेदारों को भेजने लगा. मध्य प्रदशे की साइबर पुलिस का कहना है कि आरोपी ने इसके लिए एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई. यहां पर उसने लड़की की तस्वीर को फेक तस्वीरों के साथ एडिट किया और लड़की के मंगेतर और उसके रिश्तेदारों को भेजने लगा. पुलिस के मुताबिक ये मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर का है. यहां पर एक युवती ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि कोई फेक आईडी बनाकर उसमें उसकी एडिटेड फोटो डाल रहा है और अश्लील कमेंट लिख रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी का नाम प्रशान्त रजक है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और जब पूछताछ की तो उसने बताया की वो टीना (बदला हुआ नाम) से एकतरफा प्यार करता था.
सोरांव गांव में खून से लथपथ 5 शव देखकर कांप उठी रूह

सोरांव गांव में खून से लथपथ 5 शव देखकर कांप उठी रूह

प्रयागराज: सोरांव के युसूफपुर गांव में ऑटो चालक सोनू तिवारी, उसके पिता विजय शंकर, पत्नी सोनी और दो मासूम बेटों कान्हा व कुंज की शनिवार रात घर के भीतर बेरहमी से सिर कूंचकर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह सोनू की चाची उसके घर पहुंची तो सनसनीखेज वारदात की जानकारी हुई। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों और फोरेंसिक एक्सपर्ट ने पड़ताल की। आक्रोशित रिश्तेदारों ने छह घंटे तक शवों को उठने नहीं दिया। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चार को हिरासत में लिया है। जमीन के विवाद में हत्या का आरोप लगाया गया है। शक जताया जा रहा है कि महिला के साथ रेप भी किया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। युसूफपुर निवासी विजय शंकर तिवारी के छह भाइयों का परिवार अलग-अलग रहता है। उनका बड़ा बेटा सोनू परिवार के साथ गांव में रहता था जबकि छोटा
मुंबई : पत्नी ने अय्याश पति को मौत के घाट उतारा

मुंबई : पत्नी ने अय्याश पति को मौत के घाट उतारा

मुंबई : अजनी थानांतर्गत एक पत्नी ने अपने अय्याश पति को हथौड़ी से कई वार करके मौत के घाट उतार दिया. मृतक का नाम जयवंतनगर निवासी महेश पोरंडवार (44) बताया गया है जबकि आरोपी पत्नी का नाम ममता महेश पोरंडवार है. दोनों की एक बेटी और एक बेटा है. बेटी की शादी हो चुकी है जबकि बेटा पढ़ाई कर रहा है. ममता घरों में डेली नर्स का काम करती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, महेश को शराब की लत थी और उसका किसी अन्य महिला से अवैध संबंध भी बताया जा रहा है. इसके चलते ममता और उसके बीच हमेशा विवाद होता था. एक समय में महेश की माली हालत काफी अच्छी थी. वह स्वयं हितेन ट्रांसपोर्ट कम्पनी नामक एजेंसी का मालिक था. उसके पास कार समेत उच्चस्तरीय रहन-सहन की सारी सुविधायें थी, लेकिन शराब की लत और अवैध संबंध के चक्कर में वह बहुत अधिक खर्च करने लगा और धीरे-धीरे उसकी आर्थिक स्थिति बुरी तरह बिगड़ गई. इसके चलते हमेशा ही ममता और परिव
लोकल से नीचे गिरने से यात्री घायल

लोकल से नीचे गिरने से यात्री घायल

मुंब्रा : लोकल से नीचे गिर जाने से एक रेल यात्री घायल हो गया. उसे उपचार के लिए ठाणे के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसका नाम राजेश शर्मा बताया गया है. यह घटना मुंब्रा और दिवा स्टेशन के दरम्यान फास्ट रेल मार्ग पर सुबह के समय पौने 9 बजे हुई. मुंब्रा आरपीएफ के पीएस आई ए के यादव ने दी. मिली जानकारी के अनुसार सफर करते समय दिवा और मुंब्रा के बीच एक यात्री के नीचे गिर जाने की जानकारी यात्री के माध्यम से मिलते ही आरपीएफ के कांस्टेबल हसन पटेल तथा कमलेश ठाकुर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और धीमी रेल मार्ग से आ रही लोकल को रुकवा कर घायलावस्था में मुंब्रा रेलवे स्टेशन लाया गया.और एम्बुलेंस लाने का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं मिल पाने पर घायल युवक को लोकल से ठाणे ले जाकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत ठीक बताई गई है. घायल यात्री राजेश शुभम शर्मा (37) दिवा पूर्व के आगासन परिसर
शामली : 3 थप्पड़ 4 कत्ल, इस वजह से हुआ मशहूर भजन गायक के परिवार का खात्मा

शामली : 3 थप्पड़ 4 कत्ल, इस वजह से हुआ मशहूर भजन गायक के परिवार का खात्मा

शामली : एक थप्पड़ की कीमत कभी किसी को इतनी भारी नहीं चुकानी पड़ी होगी, जितना यूपी के एक मशहूर भजन गायक को चुकानी पड़ी. इस गायक को थप्पड़ मारने वाले के हाथों ना सिर्फ़ अपना पूरा का पूरा परिवार गंवाना पड़ा, बल्कि खुद उसका भी क़त्ल हो गया. नए साल से महज़ एक रोज़ पहले यूपी के शामली शहर में हुई इस वारदात में थप्पड़ तो बेशक एक फ़ौरी वजह साबित हुई, लेकिन इस चार क़त्ल के भयानक मामले की बिहाइंड स्टोरी के तौर पर जो बातें सामने आईं, उसने लोगों को दहला दिया. यूपी के शामली शहर की पंजाबी कॉलोनी में उलझन का माहौल था. वजह ये कि यहां रहने वाले मशहूर भजन गायक अजय पाठक और उनका पूरा परिवार सुबह से ही किसी को नज़र नहीं आया. वैसे तो उनके घर के दरवाज़े पर ताला लटक रहा था. मगर हैरानी की बात ये थी कि परिवार के सभी के सभी चार लोगों के मोबाइल फोन रहस्यमयी तरीके से स्विच्ड ऑफ हो चुके थे. 42 साल के अजय पाठक अपने मकान
कल्याण : कडोंमपा की स्थायी समिति पर भाजपा का कब्जा

कल्याण : कडोंमपा की स्थायी समिति पर भाजपा का कब्जा

कल्याण : ठाणे जिला में शिवसेना के दिग्गज नेता औऱ राज्य के गृहमंत्री एकनाथ शिंदे के गढ़ में भाजपा के नेता और पूर्वमंत्री रविंद्र चव्हाण ने सेंध मार ली है. कडोंमपा की स्थायी समिति सभापति पद पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है. शुक्रवार को हुए मनपा स्थायी समिति के सभापति चुनाव में बहुमत होने के बाद भी सेना नगरसेवक बामन म्हात्रे के गैर हाजिर रहने और कांग्रेस-मनसे नगरसेवक द्वारा भाजपा के पक्ष में वोट करने के चलते सेना उम्मीदवार गणेश कोट को हराकर भाजपा उम्मीदवार विकास म्हात्रे ने जीत दर्ज की और सभापति पद पर कब्जा कर लिया. शुक्रवार को हुए स्थायी समिति सभापति के चुनाव में संख्या बल शिवसेना के साथ होते हुए भी भाजपा ने कांग्रेस नगरसेविका हर्षदा भोईर और मनसे की नगरसेविका सरोज भोईर का वोट हासिल कर 7 के मुकाबले 8 मत पाकर जीत दर्ज की और भाजपा के विकास महात्रे स्थायी समिति सभापति बने. इस चुनाव के समय शिवसेना नग