
मानव बम ने ली थी बेअंत सिंह की जान, धमाके से गूंज उठा था पूरा इलाका
केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक फैसले ने पंजाब की सियासत को गर्मा दिया है. एक बेहद अहम घटनाक्रम के चलते गृह मंत्रालय ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी बलवंत सिंह रजोआना की फांसी की सजा को उम्रकैद में तब्दील कर दिया. पंजाब से आतंकवाद का खात्मा करने वाले बेअंत सिंह की हत्या से पूरा देश दहल गया था.
वो 31 अगस्त 1995 का दिन था. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह पंजाब-हरियाणा सचिवालय के बाहर अपनी कार में मौजूद थे. तभी एक खालिस्तानी आतंकी वहां मानवबम बनकर पहुंचा और अपने आप को उड़ा लिया. ये धमाका इतना तेज था कि उसकी गूंज दूर तक सुनाई दी थी. जब धुएं और धूल गुबार हटा को कई लोगों के जिस्म के चीथड़े यहां वहां पड़े थे. हर तरफ खून नजर आ रहा था. इस आत्मघाती हमले में बेअंत सिंह समेत करीब 18 लोगों की मौत हो गई थी.
इस मामले से सरकार सकते में थी. तेजी जांच चल रही थी. सितंबर 1995 में