Tuesday, September 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

कार मालिकों से 2.83 करोड़ की ठगी

कार मालिकों से 2.83 करोड़ की ठगी

नवी मुंबई: अलग-अलग कंपनियों में किराए पर कार लगाने के नाम पर पनवेल शहर पुलिस ने दो महाठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को 13 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। ठगों ने अलग-अलग कंपनियों में कार किराए पर लगाने के बहाने शिकायतकर्ताओं की 63 कारें हड़प ली थीं। ठग कारों को कहीं गिरवी रखकर रुपये ले लेते थे। इन्होंने 2 करोड़ 83 लाख 80 हजार रुपये ठगी की है। आरोपी लोगों को कंपनी में गाड़ी लगाने के बदले 30 हजार रुपये महीने मिलने का लालच देते थे।
रूट पर चट्टान खिसकने से ट्रेनों पर असर, कई रद्द

रूट पर चट्टान खिसकने से ट्रेनों पर असर, कई रद्द

मुंबई : रेलवे के पुणे-मुंबई रूट पर चट्टाने खिसकने के कारण ट्रैक को काफी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही पश्चिम महाराष्ट्र में बाढ़ आने से अब लंबी दूरी की ट्रेनों से यात्रा करने वालों को और इंतजार करना पड़ेगा। महाराष्ट्र में बाढ़ के कहर में करीब 30 लोग जान गंवा चुके हैं। मध्य रेलवे ने पहले बताया था कि सोमवार तक मुंबई-पुणे रेलवे रूट शुरू हो जाएगा। शनिवार को स्थिति का जायजा लेने के बाद एक अधिकारी ने बताया कि यह रूट शुरू होने में अभी और समय लगेगा। फिलहाल पुणे, कर्नाटक और पश्चिम महाराष्ट्र जाने वाली कई ट्रेनें रद्द की गई हैं। कुछ ट्रेनों को लंबे रूट से डायवर्ट करके चलाया जा रहा है। शनिवार को महाप्रबंधक ए.के. गुप्ता, डीआरएम एस.के. जैन और वरिष्ठ अधिकारियों ने कर्जत-लोनावाला के घाट सेक्शन का दौरा किया। यहां राहत कार्य के लिए रेलवे के सैकड़ों कर्मचारी लगे हुए हैं। इन्हीं हालात के कारण पश्चिम रेलवे की
अभिनेत्री की आत्महत्या के मामले में पति गिरफ्तार

अभिनेत्री की आत्महत्या के मामले में पति गिरफ्तार

ठाणे: अभिनेत्री प्रज्ञा पारकर आत्महत्या मामले में ठाणे की कलवा पुलिस ने पति प्रशांत पारकर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पड़ोसियों और पारकर के रिश्तेदारों से पूछताछ की थी, जिसमें पता चला था कि प्रज्ञा और प्रशांत में अनबन चल रही थी। इसी के चलते मानसिक रूप से परेशान प्रज्ञा ने शुक्रवार सुबह पहले अपनी बेटी को मौत के घाट उतारा और फिर खुदकुशी कर ली। प्रशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। प्रज्ञा मराठी और हिंदी सीरियल के साथ फिल्मों में छोटे-मोटे रोल और मॉडलिंग भी करती थीं। प्रज्ञा और प्रशांत का 19 साल पहले विवाह हुआ था, जिनकी एक ही बेटी थी, जो 12वीं में पढ़ती थी।
चरित्र पर था शक, इसलिए गर्भवती पत्नी को उतार दिया मौत के घाट

चरित्र पर था शक, इसलिए गर्भवती पत्नी को उतार दिया मौत के घाट

रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाने के संजय नगर खेड़ा में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका छह माह की गर्भवती थी। दोनों के बीच हुई हाथापाई में आरोपी पति को भी चाकू लग गया, जिससे वह घायल हो गया। आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से यूपी बिलासपुर सकटक्वा गांव निवासी आकाश संजय नगर खेड़ा में अपनी पत्नी बबली (उम्र 22) के साथ रहकर सिडकुल की एक फैक्ट्री में नौकरी करता है। वर्तमान में बबली गर्भवती थी, जिसे लेकर आकाश बबली के चरित्र पर संदेह करता था। इसी बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता था। शुक्रवार देर रात भी आकाश और बबली के बीच विवाद हुआ तो दोनों मारपीट पर उतर आए। बचाव के लिए बबली ने आकाश पर चाकू से हमला कर दिया। विरोध में आकाश ने बबली का गला दबा दिया, जिससे बबली की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल आकाश को उपचार के लिए जि
शराब की बोतल से दिल्ली पुलिस ने कैसे सुलाझाया मर्डर केस

शराब की बोतल से दिल्ली पुलिस ने कैसे सुलाझाया मर्डर केस

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक नेपाली युवक की हत्या के मामले में वसंतकुंज साउथ थाना पुलिस ने गुरुवार को 32 वर्षीय हरबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मौके से बरामद शराब की बोतल पर लगे बारकोड की मदद से शराब के ठेके पर लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतक नेपाली युवक ने उसे थप्पड़ मारा था। इसी कारण उसने पत्थर से वार कर नेपाली युवक की हत्या की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस उपायुक्त देवेंद्र आर्या ने बताया कि सात जून की सुबह पुलिस  को आइएलबीएस अस्पताल के पास खाली प्लाट में एक युवक की लाश मिली थी। उसके सिर पर पत्थर से वारकर हत्या की गई थी। मृतक के पास से कोई पहचान संबंधित दस्तावेज नहीं मिलने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। इस पर पुलिस ने उसकी फोटो दिल्ली के सभी थानों में चस्पा कराई। साथ ही वसंत कुंज साउथ थाने
बेटी की हत्या कर खुद लगा ली फांसी

बेटी की हत्या कर खुद लगा ली फांसी

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक महिला ने पहले अपनी बेटी की हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली। कलवा पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला ने ऐसा क्यों किया, इसका अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने घर से एक सूइसाइड नोट जब्त किया है। इसमें महिला ने बेटी की हत्या कर आत्महत्या करने और किसी को इसके लिए जिम्मेदार न ठहराने की बात लिखी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्रज्ञा पारकर (40) अपने पति प्रशांत पारकर तथा बेटी श्रुति (18) के साथ मनीषा नगर की गौरी सुमन इमारत में रहती थी। प्रज्ञा छोटे-मोटे मराठी टीवी सीरियलों में काम करती थी। प्रशांत पारकर निजी एक्सपोर्ट-इंपोर्ट कंपनी में कार्यरत हैं। श्रुति बारहवीं में पढ़ती थी। रोज की तरह शुक्रवार की सुबह 7.30 बजे प्रशांत पारकर जिम गए थे। वे 9.30 बजे जब वापस घर लौटे तो काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला। चाबी बनाने वाले को बुलाकर दरवाजा खोला गया तो भीतर पत
कुलदीप सेंगर और साथी के खिलाफ नाबालिग लड़की से रेप के आरोप तय

कुलदीप सेंगर और साथी के खिलाफ नाबालिग लड़की से रेप के आरोप तय

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 2017 में उन्नाव में एक नाबालिग लड़की के बलात्कार के मामले में भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ शुक्रवार को आरोप तय किए। जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने सेंगर के साथी शशि सिंह के खिलाफ भी नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में आरोप तय किए। शशि सिंह इस समय दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती है। अदालत ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 120 बी (आपराधिक षड्यंत्र), 363 (अपहरण), 366 (अपहरण एवं महिला पर विवाह के लिए दबाव डालना), 376 (बलात्कार) और बाल यौन अपराध संरक्षण कानून (पॉक्सो) की प्रासंगिक धाराओं के तहत आरोप तय किए हैं। सीबीआई ने गुरुवार को अदालत को बताया था कि कुलदीप सेंगर और उसके भाई ने लड़की के पिता पर हमला किया और तीन राज्य पुलिस अधिकारियों एवं पांच अन्य के साथ मिलकर शस्त्र कानून के एक मामले में उसे फंसाया।
दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी, कंझावला से बवानिया गैंग के 9 बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी, कंझावला से बवानिया गैंग के 9 बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के कंझावला इलाके से नीरज बवानिया गैंग के 9 बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस के मुताबिक जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, वे बेहद शातिर हैं और सारे के सारे जेल में बंद नीरज बवानिया के लिए काम करते हैं. दरअसल, कंझावला थाने के एक सिपाही हवा सिंह ने लाल रंग की मर्सिडीज समेत तीन गाड़ियों को एक साथ एक विवादित प्रॉपर्टी में जाते देखा. जब सिपाही हवा सिंह ने इन गाड़ियों में सवार लड़कों को देखा, तो उनके हाव-भाव ठीक नहीं लगे. इसके बाद हवा सिंह ने तुरंत अपने थाने के एसएचओ को इसकी जानकारी दी और एसएचओ करीब 22 पुलिस कर्मियों को लेकर मौके पर पहुंच गए. पुलिस वालों ने पूरी प्रॉपर्टी को घेर लिया और सारे बदमाशों को सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया. पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास से दो पिस्टल और तीन तमंचों के अलावा चाकू और कई कारतूस बरामद हुए. पुल
टैटू की मदद से हत्यारोपी तक पहुंची दिल्ली पुलिस, नहीं था कोई सुराग

टैटू की मदद से हत्यारोपी तक पहुंची दिल्ली पुलिस, नहीं था कोई सुराग

दिल्ली पुलिस ने टैटू की मदद से एक बहुरूपिए हत्यारोपी को पकड़ने में सफलता पाई है. पुलिस के पास आरोपी तक पहुंचने का कोई सुराग नहीं था. पुलिस से बचने के लिए आरोपी हमेशा अपना रूप बदल लेता था, लेकिन उसके हाथ पर बने टैटू की वजह से पुलिस ने उसे पहचान लिया और गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक 6 जून की देर शाम हरबीर नाम का एक शख्स शराब की दुकान पर गया था. वहां उसने अपने लिए शराब खरीदी. इस दौरान वहां पर एक नेपाली युवक भी था, उसने हरवीर से कहा कि वो बेरोजगार और बेहद गरीब है. इस पर हरबीर ने उसके लिए भी शराब खरीद दी. इसके बाद हरबीर उसी नेपाली युवक के साथ एक सुनसान इलाके में शराब पीने चला गया. पुलिस के मुताबिक हरबीर के पास काफी कैश था, जिसे नेपाली युवक ने देख लिया था और फिर उसने हरबीर से पैसे छीनने की कोशिश की. इस पर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस बीच हरबीर ने नजदीक पड़े पत्थर को उठाकर नेपाली युव
”बृजेश यादव के यहाँ सुंदरकांड का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न,जनसेवा संस्था राजू शुक्ला व यू.पी.जौनपुर के तेज तर्रार व कर्मठ समाज सेवक राजन त्रिपाठी रहे मौजूद”

”बृजेश यादव के यहाँ सुंदरकांड का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न,जनसेवा संस्था राजू शुक्ला व यू.पी.जौनपुर के तेज तर्रार व कर्मठ समाज सेवक राजन त्रिपाठी रहे मौजूद”

नालासोपारा/पूर्व मोरेगांव में स्थित समाज सेवक बृजेश यादव के कार्यालय पर भव्य सुंदरकांड कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,जहाँ जाने माने समाज सेवक,पत्रकार,महिला मंडल व अन्य सैकड़ो लोगो का मौजूदगी रहा,सुन्दरकांड कार्यक्रम के मौके पर उत्तर-प्रदेश,जौनपुर जिला के तेज तर्रार व कर्मठ समाज सेवक राजन त्रिपाठी ने अपने अन्य मित्र के साथ सुन्दरकांड के कार्यक्रम में पहुँच कर प्रसाद ग्रहण किये सुंदरकांड का कार्यक्रम जनसेवा संस्था के अध्यक्ष राजू शुक्ला के अगुवाई में बृजेश यादव के यहाँ बड़े धूम धाम से हुआ,राजू शुक्ला ने जानकारी दिया है कि हमारी टीम जगह-जगह निःस्वार्थ व बिना शुल्क के सुन्दरकांड कार्यक्रम कराने के उद्देश्य पर कार्य कर रही है।जनसेवा के माध्यम से शहर में जल्द ही अगला सुंदरकांड का कार्यक्रम सम्पन्न किया जायेगा