Saturday, July 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

नींद की गोली ख‍िलाकर प्रेमी से करती थी वीड‍ियो कॉल पर बात

नींद की गोली ख‍िलाकर प्रेमी से करती थी वीड‍ियो कॉल पर बात

एक कलयुगी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति का कत्ल कर दिया था जिसके कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मृतक की पत्नी सिमर कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसका प्रेमी अभी फरार बताया जा रहा है. यह सनसनीखेज वारदात पंजाब के तरनतारन ज‍िले के नजदीकी गांव पल्लासोर की है. बीते कुछ दिनों पहले जिला तरनतारन के नजदीकी गांव पल्लासोर में एक कलयुगी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति का कत्ल कर दिया था. उसके बाद पत्नी व उसका प्रेमी वहां से फरार हो गए थे. उस केस में पुलिस ने अब मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. रात को खाने में नींद की गोलियां देकर पापा को सुला देती थी मृतक की छोटी बेटी ने बताया कि गांव का ही एक लड़का उसकी मां के साथ रोजाना वीडियो कॉल करता था. उनके घर भी वह आता-जाता था. वह रात को खाने में नींद की गोलियां देकर पापा को सुला देती थी और फिर बाद में अपने प्रेमी क
पीड़िता की हालत गंभीर, मां से मिलीं स्वाति मालीवाल

पीड़िता की हालत गंभीर, मां से मिलीं स्वाति मालीवाल

उन्नाव रेप केस की पीड़िता का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है. पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. इस बीच पीड़िता की मां से दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल मुलाकात की. मालीवाल ने पीड़िता के परिजनों को मदद का भरोसा दिलाया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्नाव रेप पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए सोमवार को दिल्ली के एम्स लाया गया था. पीड़िता को फिलहाल एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. पीड़िता को एयर एंबुलेंस की मदद से रेप पीड़िता को लखनऊ से दिल्ली लाया गया था. इसके बाद इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से उसे अस्पताल पहुंचाया गया. इस दौरान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने करीब 13 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बना रखा था, जिसके जरिए महज 18 मिनट में पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एंबुलेंस रात 9 बजे एयरपोर्ट से चली थी और
राम रहीम ने फिर मांगी पैरोल, HC ने जेलर को दिया ये आदेश

राम रहीम ने फिर मांगी पैरोल, HC ने जेलर को दिया ये आदेश

चंडीगढ़ः रेपिस्ट बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा की ओर से एक बार फिर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में पैरोल के लिए अर्जी लगाई गई है. इस बार राम रहीम की पत्नी हरजीत कौर ने हाईकोर्ट में आवेदन देकर अपने पति के लिए पैरोल मांगी है. आवदेन में कहा गया कि राम रहीम की 85 वर्षीय मां नसीब कौर बीमार हैं. रोहतक जेल में सजा काट रहे राम रहीम की पत्नी हरजीत कौर ने पैरोल की मांग करते हुए हाई कोर्ट को बताया कि उनकी सास नसीब कौर दिल की मरीज हैं. उनकी एंजियोग्राफी होनी है. वो चाहती हैं कि इलाज के दौरान उनका बेटा उनके साथ हो. हाईकोर्ट ने हरजीत की याचिका पर पहली सुनवाई की और इसके बाद रोहतक जेल के अधीक्षक को पैरोल के इस मामले में रिप्रेजेंटेंशन पर फैसला लेने का फरमान सुना दिया है. हाईकोर्ट का साफ कहना है कि अगर जेल अधीक्षक को लगता है कि राम रहीम को पैरोल का लाभ नहीं दिया जा सकता तो मामला संबंधित विभाग के पास भेजा जाए
DWC ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस, 9 अगस्त तक मांगा जवाब

DWC ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस, 9 अगस्त तक मांगा जवाब

दिल्ली महिला आयोग ने जेएनयू की छात्रा से रेप मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. आयोग ने मीडिया रिपोर्ट्स पर संज्ञान लेते हुए एक्शन लिया है. इस मामले में आयोग ने पुलिस को 9 अगस्त तक जवाब देने को कहा है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दक्षिणी जिले के पुलिस उपायुक्त को भेजे गए नोटिस में इस घटना पर चिंता जताई है. आयोग ने दिल्ली पुलिस से मामले की विस्तृत रिपोर्ट, गिरफ्तारी की जानकारी और एफआईआर की कॉपी देने को कहा है. साथ ही पीसीआर कॉल और पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के समय की डिटेल मांगी है. इसके अलावा कैब ड्राइवर का रूट मैप और इस दौरान रास्ते में पुलिस पिकेट, चेकिंग पॉइंट और पीसीआर स्टेशन की जानकारी मांगी है. बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की एक छात्रा के साथ रेप की वारदात सामने आई है. पीड़िता के मुताबिक, तीन दिन पहले उसने जेएनयू जाने के लिए कैब
पति ने कानून की उड़ाईं धज्जियां, फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक

पति ने कानून की उड़ाईं धज्जियां, फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक

संसद में तीन तलाक बिल पास होने के बावजूद भी ट्रिपल तलाक का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर का है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया है. वहीं पत्नी ने जब तीन तलाक को कानूनी रूप से गलत ठहराने की बात कही तो पति ने कहा कि सरकार का कानून नहीं बल्कि शरीयत की बात मानता है. पत्नी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है. वहीं पीड़िता ने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक को भेजे गए प्रार्थना पत्र में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. हालांकि पीड़िता ने कहा कि वह पुलिस कार्यालय गई लेकिन एसपी से मुलाकात नहीं हो पाई है. जौनपुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पठान टोलिया की रहने वाली शहजादी नाम की महिला ने बताया कि उसका निकाह 26 जुलाई 2015 को जफराबाद कस्बे के काजी अहमद नूर निवासी इश्तियाक के साथ
ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़, कैब लूटकर भाग रहे बदमाश को लगी गोली

ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़, कैब लूटकर भाग रहे बदमाश को लगी गोली

ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है, जबकि दूसरा फरार हो गया. यह मुठभेड़ रविवार रात इकोटेक-3 एरिया में हुई. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात बदमाश हथियार के बल पर ओला की स्विफ्ट डिजायर कैब लूट कर भाग रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी करके 40 मिनट के अंदर सूरजपुर क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद कार बरामद कर ली. इस मुठभेड़ में आगरा निवासी तरुण गोली लगने से घायल हो गया, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं, फरार बदमाश की तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपी बदमाश के पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि रविवार को आरोपी तरुण अपने साथी के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक क्षेत्र में स्थित डी-पार्क से एक ओला की स्विफ्ट डिजायर ड्राइवर से हथियारों के बल पर लूटक
अब कश्मीर में नहीं चलेगी रणबीर दंड संहिता, लागू होगी IPC

अब कश्मीर में नहीं चलेगी रणबीर दंड संहिता, लागू होगी IPC

भारत के कानूनी मामलों में अदालतें भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई करती हैं. लेकिन जम्मू कश्मीर में ऐसा नहीं होता था. वहां भारतीय दंड संहिता यानी IPC का प्रयोग नहीं होता था. लेकिन धारा 370 को हटाए जाने के बाद अब जम्मू कश्मीर में पूरे देश की तरह भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी लागू होगी. अब यहां यह समझने की ज़रूरत है कि आखिर रणबीर दंड संहिता थी क्या? भारत के जम्मू कश्मीर राज्य में रणबीर दंड संहिता लागू थी. जिसे रणबीर आचार संहिता भी कहा जाता था. भारतीय संविधान की धारा 370 के मुताबिक जम्मू कश्मीर राज्य में भारतीय दंड संहिता का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था. यहां केवल रणबीर दंड संहिता का प्रयोग होता था. ब्रिटिश काल से ही इस राज्य में रणबीर दंड संहिता लागू थी. दरअसल, भारत के आजाद होने से पहले जम्मू कश्मीर एक स्वतंत्र रियासत थी. उस वक्त जम्मू कश्मीर में डोगरा राजवंश का शासन था. महाराजा रणबीर सि
वर्दीवाला बना ठगी का शिकार, ASP बनकर बदमाश ने दरोगा को लगाया चूना

वर्दीवाला बना ठगी का शिकार, ASP बनकर बदमाश ने दरोगा को लगाया चूना

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां यूपी पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर ही ठगी का शिकार हो गया. एक शातिर ठग ने खुद को एडिशनल एसपी बताकर सब इंस्पेक्टर से हजारों रुपये ठग लिए. हालांकि जब तक उन्हें पूरा मामला समझ में आया, तब तक आरोपी भाग निकला. घटना का शिकार होने वाले सब इंस्पेक्टर झंगहा थाना में पदस्थ हैं. जानकारी के मुताबिक रविवार की रात 8 बजकर 30 मिनट पर उक्त सब इंस्पेक्टर के मोबाइल फोन पर एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने दूसरी ओर से खुद को एडिशनल एसपी बताया. कॉल करने वाले का अंदाज और आवाज़ देखकर दरोगा कुछ समझ नहीं पाए. वो फोन करने वाले को एडिशनल एसपी समझकर बात करने लगा. कॉल करने वाले ने सब इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपये लेकर उसके पास आने के लिए कहा. सब इंस्पेक्टर बिना देरी किए 20 हजार रुपये लेकर उस शख्स के बताए पते पर पहुंच गए. वो शख्स रेलने कालोनी में क
ब्वॉयफ्रेंड संग घूमने जाने की योजना बना रही Instagram मॉडल की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ब्वॉयफ्रेंड संग घूमने जाने की योजना बना रही Instagram मॉडल की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रूस की राजधानी मास्को में पॉपुलर लाइफस्टाइल ब्लॉगर और मॉडल एकाटरिना काराग्लानोवा की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। एकाटरिना काराग्लानोवा का शव उनके अपार्टमेंट से एक सूटकेस में बरामद हुआ था। अपराध से जुड़े अधिकतम मामले देखने वाली जांच एजेंसी ने कहा कि 24 वर्षीय महिला से उसके माता-पिता संपर्क नहीं कर पा रहे थे। वह कई बार उसे फोन मिला चुके थे। इसके बाद मकान मालिक ने महिला को फ्लैट में मृत पाया था। काराग्लानोवा के शरीर पर चाकूओं से गोदने के निशान थे। एक मेडिकल यूनिवर्सिटी से हाल में ग्रेजुएट हुई काराग्लानोवा इंस्टाग्राम पर ट्रेवल, फैशन और लाइफस्टाइल ब्लॉग चलाती थी। उसके 80 हजार से ज्यादा फोलोवर्स थे। जांचकर्ताओं ने संदिग्ध की पहचान उजागर न करते हुए सिर्फ इतना बताया है कि उसका बर्थ ईयर 1986 है। लोकप्रिय रशियन टेबलॉयड न्यूजपेपर कोम्सोमोल्स्काया प्रावदा की रिपोर्ट के मुता
टिकटॉक पर आई केरल पुलिस, चंद मिनटों में 70 हजार लोगों ने किया फॉलो

टिकटॉक पर आई केरल पुलिस, चंद मिनटों में 70 हजार लोगों ने किया फॉलो

युवाओं में टिकटॉक के बढ़ते क्रेज को देखते हुए केरल पुलिस ने नई पहल की शुरुआत की है. केरल पुलिस ने टिकटॉक पर अपना अकाउंट बनाया है. टिकटॉक पर आने के कुछ घंटों में ही केरल पुलिस के अकाउंट को 70 हजार लोगों ने फॉलो कर लिया. अपने टिकटॉक अकाउंट पर केरल पुलिस ने 30 सेकेंड का प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है. केरल पुलिस इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से सोशल मीडिया पर अपनी पहुंच बढ़ाना चाह रही है. केरल पुलिस जनजागरूकता फैलाने और जन कल्याण से जुड़े संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए टिकटॉक का इस्तेमाल करेगी. पुलिस इस अकाउंट से जुड़े लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भी इसका इस्तेमाल करेगी.