Friday, November 15metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

पत्नी के अपहरण की शिकायत पर युवक को पीटा, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

पत्नी के अपहरण की शिकायत पर युवक को पीटा, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

उत्तर प्रदेश पुलिस की शर्मनाक हरकत सामने आई है. पत्नी के अपहरण की शियाकत करने पर पुलिस ने पति की पिटाई कर दी. मामला मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के एनएच 91 का है. पति और पत्नी बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी कार सवार तीन बदमाशों ने बाइक रुकवा दी. बदमाशों ने पति की आंखों में स्प्रे डाला और पत्नी को अपने साथ लेकर चले गए. आरोप है कि महिला के साथ गैंगरेप किया गया लेकिन पुलिस का कहना है कि मेडिकल में रेप की पुष्टि नहीं हुई है. होश आने पर पति ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बिछवां थाने क्षेत्र की पुलिस ने युवक की बात को झूठ समझकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. मारपीट के दौरान पुलिस ने महिला के पति के हाथ की दो उंगलियां तोड़ दीं. उधर बदमाशों ने महिला को बेहोशी में एटा जिले की सीमा पर छोड़ दिया. होश में आने पर महिला ने अपने पति को कॉल किया. इसके बाद महिला ने मैन
नितेश राणे नौ जुलाई तक पुलिस हिरासत मे

नितेश राणे नौ जुलाई तक पुलिस हिरासत मे

मुंबई : राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण के उप अभियंता प्रकाश शेडेकर पर कीचड़ फेंकने के प्रकरण में कांग्रेस विधायक नितेश राणे सहित उनके 18 समर्थकों को 9 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। नितेश राणे को पुलिस हिरासत में भेजने के कोर्ट के फैसले के बाद कणकवली के बाजार बंद कर दिए गए। नितेश राणे और उनके समर्थकों पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। नितेश ने पुलिस के समक्ष आत्मसर्मपण किया। हालांकि पुलिस स्टेशन जाने के बाद उनके समर्थकों ने उपद्रव मचाने की कोशिश की। शिवसेना नेताओं की तरफ इशारा करते हुए नितेश राणे ने कहा कि आप जो करना चाहते हैं, वह करो, लेकिन मुझे गिरफ्तार किया तो वे जीत जाएंगे। गुरुवार को कणकवली में कांग्रेस विधायक नितेश राणे और उनके सम
मुख्यमंत्री करेंगे सदस्यता अभियान का शुभारंभ

मुख्यमंत्री करेंगे सदस्यता अभियान का शुभारंभ

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठन पर्व सदस्यता अभियान मेले का आयोजन शनिवार 6 जुलाई को शाम 6 बजे रंगशारदा सभागृह बांद्रा पश्चिम में आयोजित किया गया है। सदस्यता अभियान का शुभारंभ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस करेंगे। इस मौके पर प्रमुख अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और महाराष्ट्र भाजपा प्रभारी सरोज पांडे उपस्थित रहेंगी। पिछली बार भाजपा ने महाराष्ट्र में कुल 1 करोड़ 7 लाख सदस्य बनाए थे, इस बार के सदस्यता अभियान में कम से कम 20 प्रतिशत सदस्यों की बढ़ोतरी का लक्ष्य है, इस तरह महाराष्ट्र में 25 लाख नए सदस्य बनाए जाएंगे। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन 6 जुलाई से अभियान की शुरुआत होगी और यह 10 अगस्त तक चलेगा। अभियान की शुरुआत 6 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। भाजपा की कोशिश हर समुदाय को पार्टी से जोड़ने की होगी। इसके लिए मिस्ड कॉल के साथ-साथ ऑफल
मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर से लूट का खुलासा, 51 मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर से लूट का खुलासा, 51 मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा की दादरी कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों एक मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर से हुई लूट का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी आस्किन के पास से 51 मोबाइल भी बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 6 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. आरोपी से 15 हजार रुपये नगद भी बरामद किया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी पाया गया है. पुलिस के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के अयोध्या गंज में बीते 11 मई को मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर से हुई लूट हुई थी. इस वारदात में कथित तौर पर आस्किन का हाथ था. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पुलिस पहले भी इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किय
चोरों के गैंग से सबसे बड़ी रिकवरी, 193 लैपटॉप बरामद

चोरों के गैंग से सबसे बड़ी रिकवरी, 193 लैपटॉप बरामद

दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने लैपटॉप चोरों के एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने लैपटॉप चोरी के मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उनके पास से चोरी के 193 लैपटॉप भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, चोरी के लैपटॉप की यह अब तक की दिल्ली की सबसे बड़ी रिकवरी है. चोरों के इस नेटवर्क में शामिल जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें नेहरू प्लेस के दुकानदार से लेकर गुलेल गैंग के चोर भी शामिल हैं. यह गैंग चोरी के लैपटॉप को ऑनलाइन साइट्स के जरिए बेच देता था. दिल्ली के कालकाजी थाना में 5 जून को इशांत अरोड़ा नाम का पीड़ित पहुंचा और उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी गाड़ी एक पार्किंग में खड़ी की थी. करीब एक घंटे बाद जब वह वापस पहुंचा तो उसने देखा कि कार के एक दरवाजे का शीशा टूटा हुआ है और अंदर रखा लैपटॉप, पर्स गायब है. इशांत ने इस चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज कराई. कालका जी
कानपुर में दोहरा कत्ल, चकेरी इलाके में गुंडों ने 80 साल की महिला और पोती को गोली मारी

कानपुर में दोहरा कत्ल, चकेरी इलाके में गुंडों ने 80 साल की महिला और पोती को गोली मारी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बदमाशों ने एक वृद्ध महिला और उसकी पोती की गोली मारकर हत्या कर दी. इस दोहरे कत्ल की वारदात से लोग सकते में हैं. पुलिस के मुताबिक हत्या की ये घटना चकेरी इलाके में हुई है. पुलिस ने बताया कि जिस वृद्ध महिला को गोली मारी गई है उसकी उम्र 80 साल की है, जबकि उसके मौजूद उसकी पोती की उम्र 13 साल की है. बदमाशों ने दोनों को गोली मार दी. पुलिस ने कहा है कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. कानपुर के एसएसपी अनंतदेव सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को कहा कि पहली नजर में ये हत्या का मामला लगता है. एसएसपी अनंतदेव सिंह ने कहा कि घटना में मारी गई महिला और नाबालिग की पहचान स्थापित करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने आस-पास के इलाके में घटना की सूचना दे दी है. अनंतदेव सिंह ने कहा कि हत्या का मकसद पता करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि आस-पास के इलाकों क
साइबर सिटी गुरुग्राम में एक और हत्या, युवक को पीट-पीटकर मार डाला

साइबर सिटी गुरुग्राम में एक और हत्या, युवक को पीट-पीटकर मार डाला

देश की राजधानी दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यहां आए दिन हत्या, लूट, डकैती और फिरौती की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं. शुक्रवार को सेक्टर-18 थाना क्षेत्र के सुखराली ग्राम में 32 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान लोकेश शर्मा के रूप में हुई है, जो सुखराली ग्राम में ही प्लेसमेंट एजेंसी का संचालन करता था. वह फिरोजपुर झिरका का रहनेवाला था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात तक मृतक लोकेश अपने पार्टनर कुणाल के साथ आफिस में ही था. सुबह उसका शव प्लेसमेंट ऑफिस के बाहर खून से लथपथ मिला. पड़ोसियों ने लोकेश के परिजनों को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे. लोकेश के सर समेत शरीर के दूसरे हिस्सों पर चोट के निश
ISIS से कनेक्शन में 160 आरोपी गिरफ्तार, NIA ने 110 को पकड़ा

ISIS से कनेक्शन में 160 आरोपी गिरफ्तार, NIA ने 110 को पकड़ा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और राज्यों की पुलिस ने आईएस (IS) के सदस्यों के लिए सहानुभूति रखने वाले लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि पूरे देश में अब तक 160 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दक्षिणी राज्यों की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार लोगों समेत सहित विभिन्न राज्यों के लोग शामिल हैं. आतंकवाद से निपटने के लिए भारत सख्त से सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हट रहा. न केवल आईएस (IS) बल्कि इनके सदस्यों के लिए सहानुभूति रखने वाले लोगों के खिलाफ भी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इराक और सीरिया के इस्लामिक स्टेट (ISIS) दाएश को एक आतंकवादी संगठन के रूप में जाना जाता है और केंद्र सरकार द्वारा गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) अधिनियम 1967, की पहली अनुसूची में शामिल किया गया है. आई.एस (IS) अपने विचारधारा फैलाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है. इसके सदस्य इंटरनेट की मदद से सोशल म