Friday, November 15metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

जापान में बच्चों पर चाकू से हमला, दो की मौत

जापान में बच्चों पर चाकू से हमला, दो की मौत

जापान के कावासाकी शहर में एक हमलावर ने बस का इंतज़ार कर रहे स्कूली बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि हमले में दो लोगों की मौत हो गई है और कम-से-कम 16 लोग घायल हैं. पुलिस ने हमले में एक लड़की के मारे जाने की पुष्टि की है. संदिग्ध ने गिरफ़्तारी से पहले अपनी गर्दन पर भी चाकू हमला किया. रिपोर्टों के मुताबिक अब उसकी मौत हो गई है. हमले का मक़सद अभी स्पष्ट नहीं है. सरकारी प्रसारक एनएचके के मुताबिक पुलिस को मौके से दो चाकू बरामद हुए हैं. कावासाकी अग्नीशमन विभाग के एक कर्मचारी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया है कि हमले के बारे में पहली कॉल स्थानीय समयानुसार सुबह 07.44 बजे की गई थी. एक चश्मदीद ने एनएचके से कहा, "मैंने बस स्टॉप के पास एक व्यक्ति को रक्तरंजित देखा. स्कूली बच्चे भी सड़क पर पड़े थे. ये एक शांत जगह है. यहां इस तरह का दृश्य देखना परेशान करने वाला है." स्थानीय चैनलों पर प
पावर लूम में शेड से गिरने पर मजदूर की मौत

पावर लूम में शेड से गिरने पर मजदूर की मौत

भिवंडी: न्यू कनेरी स्थित कल्पना कंपाउंड के एक पावर लूम कारखाने के शेड में लगा सीमेंट का पतरा बदलते समय नीचे गिरने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई। गायत्रीनगर का रहने वाला मजदूर गणेश शामल (45) न्यू कनेरी स्थित कल्पना कंपाउंड में पावर लूम मालिक रामल्लु दिटी के कारखाने के शेड में लगा सीमेंट का पतरा बदल रहा था। तभी वह टूट गया, जिससे वह नीचे गिर गया। बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
आदित्य लड़ सकते हैं चुनाव, हो सकते हैं CM फेस

आदित्य लड़ सकते हैं चुनाव, हो सकते हैं CM फेस

मुंबई : शिवसेना के भीतर करीब 52 साल बाद (1966 में पार्टी बनी थी) एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है। अभी तक पार्टी में सिर्फ 'रिमोट कंट्रोल' की भूमिका में रहते आए ठाकरे परिवार (बालासाहेब ठाकरे और उद्धव ठाकरे) में अब शायद पहली बार कोई चुनाव लड़कर सामने से राजनीतिक लड़ाई लड़ने को तैयार है। जी हां, उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र में अक्टूबर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में बतौर शिवसेना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में देशभर में एनडीए की प्रचंड जीत और महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के शानदार प्रदर्शन के बाद 28 साल के आदित्य ने अब चुनाव के जरिए अब सामने से राजनीति में आने का मन बनाया है। 'महाराष्ट्र आपका इंतजार कर रहा है...आदित्य' दरअसल, सोमवार को आदित्य के चचेरे भाई और युवा सेना में उनके सहायक
5 करोड़ हफ्ता नहीं मिला, तो तोड़ दिए हाथ

5 करोड़ हफ्ता नहीं मिला, तो तोड़ दिए हाथ

कल्याण : जमीन का व्यवहार करने के लिए एक 70 वर्षीय बुजुर्ग रियल एस्टेट ब्रोकर को पहले बुलाया और एक कमरे में ले जाकर उसके साथ मारपीट की। इतना मारा कि उसके शरीर के कई जगहों पर फैक्चर हो गया और फिर 5 करोड रुपये हफ्ते की मांग की। न देने पर बाद में और पिटाई की धमकी दी। यह घटना डोंबिवली के मानपाड़ा पुलिस स्टेशन की है। मानपाडा पुलिस ने सखाराम गायकर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 70 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर अवस्था में डोंबिवली के एम्स हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रहे हैं। डोंबिवली पूर्व रीजेंसी में रहने वाले डॉक्टर मोती चंद गुप्ता 70 रियल एस्टेट ब्रोकर का काम करते हैं। रविवार शाम सखाराम गायकर ने गुप्ता को जमीन का व्यवहार करने के लिए रिद्म बार के बगल में एक बंद पड़े कमरे में बुलाया और वहां बुलाकर गुप्ता को कहने लगा कि तुम गांव वालों की जमीन बहुत बेचे हो और खूब पैसा कमाए हो, मुझे पांच करोड़ रुपये दो।
हेल्मेट नहीं पहनने वाले 5 लाख लोगों पर कार्रवाई

हेल्मेट नहीं पहनने वाले 5 लाख लोगों पर कार्रवाई

मुंबई : महाराष्ट्र में दुपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट नहीं पहनने वाले लगभग 5 लाख चालकों पर अब तक कार्रवाई की जा चुकी है। यह कार्रवाई जनवरी से अप्रैल 2019 के बीच हुई है। इनमें से 3 लाख, 39 हजार, 982 राज्य में और 1 लाख, 41 हजार, 730 लोगों पर मुंबई में कार्रवाई हुई है। इतनी बड़ी कार्रवाई का मतलब है कि सुरक्षा अभियान चलाने के बावजूद लोग हेल्मेट पहनने की प्रति सचेत नहीं हुए हैं। वसूला गया 8 करोड़ का जुर्माना पांच लाख लोगों पर की गई कार्रवाई में अब तक 8 करोड़, 32 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है। इस मामले में सूचना देते हुए परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने बताया कि बिना हेल्मेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई बढ़ा दी गई है। फिलहाल राज्य सरकार की ओर से हेल्मेट पहनने को लेकर नियम सख्त नहीं किए गए हैं। अभी केवल मौजूदा नियमों को अमल में लाने का जनता से निवेदन किया जा रहा है। परिवहन
जल्द मिलेगी इन बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन

जल्द मिलेगी इन बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन

मुंबई : आचार संहिता समाप्त हो चुकी है। सरकार वही है, जो पहले थी। इसीलिए अब उन सभी परियोजनाओं में ऊर्जा फूंकी जा रही है, जिनकी योजना गत पांच वर्षों में बनी थी। मुंबई उपनगरीय रेलवे के लिए पश्चिम रेलवे पर विरार से डहाणू के बीच दो और पटरियां बिछाना और पनवेल-डहाणू के बीच नया कॉरिडोर बनाना जरूरी है। एमयूटीपी 3 का हिस्सा रहीं ये परियोजनाएं प्लानिंग स्टेज पर तैयार हैं। इन्हें साकार करने के लिए जमीन की जरूरत होगी, जो राज्य सरकार की ओर से मुहैया कराई जाएगी। जल्दी मिलेगी जमीन सोमवार को एमयूटीपी-3 की प्रगति पर राज्य सरकार और मुंबई रेल विकास निगम (एमआरवीसी) की एक बैठक हुई। इस बैठक में एमयूटीपी के विभिन्न प्रॉजेक्ट्स पर बात हुई लेकिन खासतौर पर पनवेल-कर्जत और विरार-डहाणू प्रॉजेक्ट पर बात हुई। इन दोनों प्रॉजेक्ट्स के लिए रेलवे की जमीन तैयार है, लेकिन कुछ हिस्से का अधिग्रहण करना है। विरार-डहाणू रूट पर द