Saturday, November 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

पिता के दोस्त ने किया ११ वर्ष की बच्ची से रेप

पिता के दोस्त ने किया ११ वर्ष की बच्ची से रेप

नोएडा के थाना फेज थ्री क्षेत्र स्थित पॉश सोसाइटी में ११ साल की मासूम के साथ एनटीपीसी में तैनात इंजीनियर ने दुष्कर्म किया। आरोपी इंजीनियर बच्ची के पिता का सबसे करीबी दोस्त था। बच्ची ने घटना की जानकारी अपने स्कूल में टीचर को दी थी। इसके बाद पुलिस ने रेप व पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले एक साल की मासूम का यौन उत्पीड़न कर रहा था। बच्ची नोएडा के नामी स्कूल में कक्षा छह की छात्रा है। छात्रा के पिता दिल्ली की एक निजी कंपनी में प्रबंधक के पद पर तैनात हैं। वह सेक्टर-७० स्थित सोसाइटी में परिवार के साथ रहते हैं। इसी सोसाइटी में ४५ वर्षीय अखिल गुप्ता भी परिवार के साथ रहते हैं। अखिल गुप्ता एनटीपीसी में इंजीनियर हैं। छात्रा के पिता और अखिल की गहरी दोस्ती थी। अखिल प्रतिदिन शाम को अपने १२ वर्षीय बेटे को पढ़ाता था। इस दौरान वह दोस्त को फोन कर ब
झारखंड-महाराष्ट्र की युवतियां खरीदकर बनाया ‘यौन दासी’

झारखंड-महाराष्ट्र की युवतियां खरीदकर बनाया ‘यौन दासी’

राजस्थान के चुरु में युवतियों की कथित खरीदफरोख्त और यौन दासता का रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला समाने आया है। किसी तरह से दरिंदों के चंगुल से छूटकर भागी पीड़िताओं ने खुद इसका खुलासा किया है। मूलरूप से झारखंड के साहेबगंज और मुंबई की निवासी दो युवतियों ने खुद को बेचे जाने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इन युवतियों के मुताबिक कई अन्य लड़कियों को भी खरीदने के बाद बंधक बनाकर रखा गया है। चुरु के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक दोनों युवतियों की शिकायत पर मानव तस्करी और यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज करने के बाद जांच की जा रही है। दोनों का बयान न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष रिकॉर्ड किया गया है। पुलिस निरीक्षक और मानव तस्करी रोधी सेल के प्रभारी महेंद्र दत्त शर्मा ने कहा, ‘ दोनों युवतियों को यह भी पता चला है कि उन्हें खरीदने वाले व्यक्ति (गोपाल जाट) के भाई जयपाल ने कई लड़कियों को बंधक बनाकर रखा है। इसके बाद दोनों
‘सांसदों के पास डील के समर्थन का आखिरी मौका’

‘सांसदों के पास डील के समर्थन का आखिरी मौका’

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने सांसदों से अपील की है कि वो ब्रेक्ज़िट की 'नई डील' का समर्थन करें. प्रधानमंत्री के मुताबिक सांसदों के पास ऐसा करने का 'आखिरी मौका' है. प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने कहा कि अगर सासंद यूरोपीय संघ से अलग होने के विधेयक का समर्थन करेंगे तो उन्हें इस बात पर मतदान करने का मौका मिलेगा कि क्या ब्रेक्ज़िट को लेकर दूसरी बार जनमत संग्रह होना चाहिए. प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने कहा, "मैं इस अहम मुद्दे पर सदन में सच्ची और ईमानदार भावनाओं की कद्र करती हूं. सरकार दूसरा जनमत संग्रह कराने के मुद्दे पर वोटिंग करा सकती है, लेकिन ये तभी होगा जब ईयू से अलग होने से जुड़े समझौते को मंज़ूरी मिल जाए." इसके पहले टेरीज़ा मे का बिल संसद में तीन बार नामंज़ूर हो चुका है. लेकिन उनका कहना है कि इस बार उन्होंने बिल में कुछ बदलाव किए हैं. उनके मुताबिक उन्होंने इसमें दस बिंदू जोड़े
ओपेक पर लगाम कसने चीन-भारत आएंगे साथ?

ओपेक पर लगाम कसने चीन-भारत आएंगे साथ?

भारत-चीन 'ऑयल बायर्स क्लब' के गठन की संभावनाएं बन रही हैं जो ग्लोबल एनर्जी मार्केट की गतिविधियों को बदल सकते हैं. भारत, चीन समेत आठ देशों को ईरान से कच्चे तेल के आयात के लिए मिली छह महीने की छूट दो मई को ख़त्म होने के बाद हाल के दिनों में इस प्रस्ताव पर हलचलें तेज़ हुई हैं. यदि इस क्लब का गठन हो गया तो दोनों देश एक साथ तेल की क़ीमत के मोलभाव के साथ ही ओपेक के प्रभाव को कम कर सकेंगे. ग़ौरतलब है कि ओपेक दुनिया के 40 फ़ीसदी तेलों को नियंत्रित करता है. ओपेक के तेल उत्पादन पर लगाए गए प्रतिबंधों से तेल की क़ीमतें बढ़ी हैं, जिससे भारत और चीन दोनों की अर्थव्यवस्था को नुक़सान पहुंचा है. दोनों देशों में पेट्रोलियम उत्पाद मुख्यतः आयात पर ही निर्भर हैं. लेकिन सवाल उठता है कि क्या ये दोनों एशियाई देश साथ काम करने के लिए एक दूसरे के बीच बने अविश्वास से ऊपर उठ सकेंगे. इतिहास गवाह है कि दोनों देशों
चुनाव नतीजों के बाद इंडोनेशिया में हिंसा, 6 की मौत

चुनाव नतीजों के बाद इंडोनेशिया में हिंसा, 6 की मौत

हाल ही में इंडोनेशिया में हुए चुनावों के बाद दंगे भड़क गए, जिसमें कम से कम छह लोगों के मारे जाने की ख़बर है. इन चुनावों में जोको विडोडो राष्ट्रपति पद पर विजयी हुई हैं. इंडोनेशियाई पुलिस ने कहा है इन मौतों की जांच की जा रही है. पुलिस मुखिया ने कहा है कि लोगें को ये नहीं मानना चाहिए कि इन सब की ज़िम्मेदार पुलिस है. अफ़वाहों पर रोक लगाने के लिए कुछ इलाकों में सोशल मीडिया पर रोक लगा दी गई हैं. देश के पुलिस प्रमुख टीटो ने पुलिस द्वारा फ़ायर किए जाने की बात से इनकार किया है. मंगलवार की रात राजधानी जकार्ता में छह लोग मारे गए थे. पुलिस प्रमुख ने कहा कि कुछ लोगों के शरीर पर गोली के निशान पाए गए हैं और कुछ के शरीर पर धारदार हथियार के घाव हैं. प्रशासन ने कहा है कि प्रदर्शन स्वतःस्फूर्त नहीं बल्कि पूर्व नियोजित था. उसके अनुसार, हिंसा के लिए कुछ ग्रुप ज़िम्मेदार हैं, जो अशांति फैलाना चाहते थे. पुलिस प
मांडूल दुर्लभ जाति के सवा करोड़ के सांप के साथ 2 गिरफ्तार

मांडूल दुर्लभ जाति के सवा करोड़ के सांप के साथ 2 गिरफ्तार

पालघर : महाराष्ट्र की पालघर क्राइम ब्रांच की बोइसर यूनिट ने मांडूल दुर्लभ प्रजाति के सांप की तस्करी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। सांप की कीमत एक करोड़ 20 लाख बताई जा रही है। सांप औषधि बनाने और काला जादू में बिक्री के लिए लाया गया था। पालघर क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटि को सूचना मिली कि दो तस्कर नालासोपारा में किसी दुर्लभ प्रजाति का सांप बेचने आने वाले हैं। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की बोईसर यूनिट के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रताप दराडे और उनकी टीम ने नालासोपारा (पश्चिम) में रेलवे स्टेशन के बाहर शशांत योगेश मोदलीयर (32) और मोहसिन रहीम कुरैशी (30) को हिरासत में ले लिया। वनकोटि ने बताया कि दोनों के पास से तलाशी में लगभग 4 फुट लंबा, 1.5 किलो वजनी मांडूल प्रजाति का एक सांप बरामद हुआ। फिलहाल, नालासोपारा पुलिस वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला
महाराष्ट्र विधानसभा विधायक दल के नेता चुनेंगे राहुल गांधी

महाराष्ट्र विधानसभा विधायक दल के नेता चुनेंगे राहुल गांधी

मुंबई : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक दल के नेता का चयन करेंगे। सोमवार को विधानभवन में हुई कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता व महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी प्रभारी मल्लिकार्जुन खडगे ने प्रत्येक विधायक से अलग-अलग बात की। बैठक में दर्जनभर विधायक नहीं आए। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ही महाराष्ट्र विधानसभा को कांग्रेस संसदीय दल को नया नेता मिलेगा। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस संसदीय दल के नेता राधाकृष्ण विखे पाटील ने पार्टी से नाराज होकर पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके चलते पार्टी को नया नेता चुनना पड़ेगा। इसके लिए सोमवार को पार्टी ने बैठक बुलाई थी। बताया जा रहा है कि ज्यादातर विधायक विजय वडेट्टीवार को संसदीय दल का नेता चुने जाने पर सहमत हैं, लेकिन वडेट्टीवार के नाम पर अंतिम मोहर कांग्रे
रेंगने वाली गठबंधन सरकार देशहित में नहीं: शिवसेना

रेंगने वाली गठबंधन सरकार देशहित में नहीं: शिवसेना

मुंबई : एग्जिट पोल आने के बाद शिवसेना ने कहा है कि कई छोटे दलों के समर्थन से ''रेंगने वाली'' गठबंधन सरकार देश हित में नहीं है। विपक्ष को सच्चाई स्वीकार कर लेना चाहिए कि इस चुनाव में उनके लिए विरोधी दल में बैठने के अलावा कोई जगह नहीं बचा है। रविवार को लोकसभा के चुनाव खत्म हो गए। गुरुवार 23 को मतगणना होगी। चुनाव खत्म होते ही एग्जिट पोल आए जिसमें एनडीए को पूर्व बहुमत की सरकार बताया गया है। शिवसेना का कहना है कि जिस तरह से एग्जिट पोल आए हैं उससे ऐसा लगता है कि विपक्ष की एकजुटता शायद ही चुनाव नतीजे आने तक टिकी रहे। पार्टी का कहना है कि तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू कांग्रेस नेताओं के अलावा राकांपा प्रमुख शरद पवार से दिल्ली मुलाकात की। नायडू के इधर से उधर भाग कर स्वयं को थका रहे हैं क्योंकि इस 'संभावित गठबंधन' के 23 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद टिके रहने की कोई गारंटी नहीं है। पार्टी ने कहा, ना
गर्म पानी से जल गई महिला यात्री, एयरलाइन ने मुआवजा देने से किया इनकार

गर्म पानी से जल गई महिला यात्री, एयरलाइन ने मुआवजा देने से किया इनकार

मुंबई : स्पाइसजेट एयरलाइन की एक फ्लाइट में क्रू मेंबर की लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसके चलते एक महिला यात्री के शरीर में जलने के निशान पड़ गए और उसे कोचीन एयरपोर्ट में इलाज के लिए रुकना पड़ा। दरअसल मुंबई से कोचीन जाने वाली फ्लाइट एसजी-153 में एक अटेंडेंट ने एक वरिष्ठ नागरिक को खौलता हुआ पानी सर्व किया, जिसे वह संभाल नहीं सके और गिलास का पानी बगल में बैठी महिला यात्री पर गिर गया। महिला काम के सिलसिले में यात्रा कर रही थी लेकिन इस घटना में उनकी जांघ में 20 फीसदी तक बर्न इंजरी हो गई। इसके चलते महिला को कोचीन एयरपोर्ट में ही रुकना पड़ा। महिला ने एयरलाइन से मुआवजे की मांग की, जिसके लिए उन्हें मना कर दिया गया। मामला 28 मार्च का है, नविता सिंह (बदला हुआ नाम) सीट नंबर 32एफ में बैठी थीं। उन्होंने बताया, 'एक बुजुर्ग शख्स उनके बगल वाली सीट में बैठे थे और एयर होस्टेज से गर्म पानी मंगवाया। अगर
भाजपा जिलाध्यक्ष को मीरा-भाईंदर मनपा का झटका

भाजपा जिलाध्यक्ष को मीरा-भाईंदर मनपा का झटका

मीरा-भाईंदर: मीरा-भाईंदर मनपा आयुक्त ने भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत म्हात्रे को झटका देते हुए बीते वर्ष हुए 'सीएम चषक' का बकाया उनके संपत्ति कर में जोड़कर वसूलने का आदेश दिया है। वहीं, म्हात्रे ने आयुक्त के इस फैसले को गलत बताते हुए शुल्क न भरने की बात कही है। बीते वर्ष भाजपा ने राज्य स्तर पर 'सीएम चषक' का आयोजन किया था। मीरा-भाईंदर में भी बड़े पैमाने पर आयोजन किया गया था, जिसमें भाईंदर (पश्चिम) स्थित सुभाषचंद्र बोस मैदान भाड़े पर लिया गया था। मैदान का इस्तेमाल 30 दिन के लिए हुआ था, लेकिन भाजपा ने केवल 7 दिन का ही शुल्क मनपा की तिजोरी में जमा किया। इसी को लेकर आरटीआई ऐक्टिविस्ट कृष्णा गुप्ता ने मनपा में शिकायत कर दी। बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी जब भाजपा ने 8 लाख 66 हजार रुपये का बकाया शुल्क नहीं भरा, तो आयुक्त बालाजी खतगवकर ने इसे म्हात्रे के संपत्ति कर में जोड़कर वसूलने का आदेश दिया है। गौरत