भिवंडी: करीब 15 दिन पहले वॉट्सऐप पर एक महिला को दिए गए तलाक मामले में पति, सास औ ससुर के खिलाफ भोईवाडा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कल्याण स्थित कोलसेवाडी निवासी नदीम शेख ने 5 साल पहले आरजू शेख से निकाह किया था। दहेज की मांग पूरी न करने पर पिछले दिनों नदीम ने आरजू को वॉट्सऐप पर तीन तलाक लिखकर भेज दिया था।
गंभीर आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) से छह अरब डॉलर का बेल आउट पैकेज हासिल करने में सफल रहा. यह क़र्ज़ पाकिस्तान को तीन सालों के दौरान मिलेगा. इससे लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के आधारभूत ढांचे और क़र्ज़ की देनदारी में सुधार की उम्मीद बढ़ी है. हालांकि, आईएमएफ़ ने कहा कि इस समझौते पर अभी बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की मुहर लगनी बाकी है. लेकिन इमरान ख़ान के लिए चुनौतियां कम नहीं हैं. इस समझौते को लागू करना और अर्थव्यवस्था को स्थायित्व प्रदान करना उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती है. पाकिस्तान और आईएमएफ़ के बीच बेलआउट पर अक्टूबर 2018 से ही बात चल रही थी. नौ महीने पहले इमरान ख़ान ने देश के बुरे आर्थिक हालात में सत्ता संभाली, लेकिन प्रधानमंत्री बनने से पहले उन्होंने आईएमएफ़ से क़र्ज़ लेने का विरोध किया था.
उन्होंने कहा था, "ख़ुदकुशी कर लेंगे लेकिन अंतरर
राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने विदेशी साइबर हमले की स्थिति में अमरीकी कंप्यूटर्स को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है. ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश जारी कर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की. उनके इस आदेश के तहत अमरीकी कंपनियों को विदेशी टेलीकॉम सेवाओं का उपयोग करने से प्रतिबंधित किया गया है. आदेश में कहा गया है कि इन विदेशी टेलीकॉम सेवाओं से राष्ट्रीय सुरक्षा को ख़तरा हो सकता है. ट्रंप ने अपने आदेश में किसी कंपनी का नाम नहीं लिया है. हालाँकि विश्लेषकों का मानना है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने ये कदम विशेष तौर पर चीन की टेलीकॉम कंपनी ख्वावे को लेकर उठाया है. कई देशों ने आशंका जताई है कि इस कंपनी के उत्पादों का इस्तेमाल चीन निगरानी के लिए कर सकता है. टेलीकॉम उपकरण बनाने वाली दुनिया की इस सबसे बड़ी कंपनी ख्वावे ने हालाँकि इन आशंकाओं को निराधार बताया है और कहा है कि उसके काम से किसी को नुकसान नह
भारतीय अरबपति बिज़नेसमैन गौतम अडानी का उत्तरी क्वींसलैंड का कारामाइकल कोलमाइन प्रोजेक्ट, 18 मई को होने वाले ऑस्ट्रेलियाई चुनाव में एक अहम मुद्दा बन गया है. इस प्रोजेक्ट के चलते आर्थिक, पर्यावरण, कोयला और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर मतदाता और राजनीतिक दल बंटे हुए नज़र आ रहे हैं. सात संभावित निर्दलीय उम्मीदवारों ने एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर किया है. ऑस्ट्रेलियन कंज़र्वेशन फ़ाउंडेशन (एसीएफ) के संयोजन में इन सदस्यों ने संसद सदस्य के तौर पर चुने जाने पर जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए कई क़दम उठाने का वादा किया है. इसमें अडानी के थर्मल कोलमाइन प्रोजेक्ट का विरोध भी शामिल है. मौजूदा समय में शासन कर रही कंर्जे़वेटिव लिबरल-नेशनल पार्टियों का गठबंधन चुनाव में पिछड़ रहा है. यह मुख्य तौर पर कोयला खनन और निर्यात का समर्थक रहा है.
सरकार के एक प्रवक्ता ने बीबीसी से कहा, "स्कॉट मॉरिशन की सरकार ऑ
मुंबई : महाराष्ट्र में सूखा धीरे-धीरे एक विकराल रूप धारण करता जा रहा है। इससे निपटने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जहां एसी कमरे में बैठकर विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे हैं, वहीं विरोधी दल एनसीपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी खेत-खलियानों में उतरकर किसानों के साथ खड़े हो गए हैं। इधर, कोर्ट ने भी सरकार से पूछा है कि आखिर वह कर क्या रही है? महाराष्ट्र में सूखे को लेकर कार्यकर्ता संजय लाखे पाटील ने एक याचिका दाखिल की है। सोमवार को उस पर न्यायमूर्ति अजय गडकरी और न्यायमूर्ति एन.जे. जमादार की अवकाशकालीन पीठ सुनवाई कर रही थी। याचिकाकर्ता ने 2016 के आपदा प्रबंधन दिशा-निर्देशों के क्रियान्वयन की मांग की। उनकी मांग है कि राज्य के प्रत्येक जिले में स्वतंत्र आपदा प्रबंधन समितियां गठित की जाएं। दिशा-निर्देशों में सूखे समेत प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए जाने वाले क
मुंबई : मॉनसून में बीएमसी अस्पतालों में कई दवाओं की किल्लत जारी रहेगी। पिछले कई महीनों से जारी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। खत्म हो चुकी दवाओं की किल्लत दूर करने के लिए मांगी गई अनुमति की फाइलें अभी तक प्रशासकीय मंजूरी का इंतजार कर रही हैं। आचार संहिता हटने के बाद ही इसे स्थायी समिति से मंजूरी मिल सकती है। ऐसे में अस्पताल में दवाएं पहुंचने में अभी कई हफ्ते लगने तय हैं।
दवाओं की खरीदी की लंबी प्रक्रिया के चलते इस मामले में देरी हो रही है। एक अधिकारी ने बताया कि हमें दवाओं की कमी दूर करने के लिए प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया गया था, जिसकी हमने तुरंत कोशिश शुरू कर दी थी। लेकिन अस्पतालों से दवाओं के आंकड़े प्राप्त करने और फिर कंपनी से आपूर्ति के लिए सहमति लेने में लंबा वक्त लगता है। इस बीच चुनाव आ गए और आचार संहिता लगने से यह काम रुक गया।
दवाओं की खरीदी के नए टेंडर दो साल के लिए सितं
कैश की समस्या से जुझ रही पाकिस्तान सरकार ने टैक्स का दायरा बढ़ाने तथा बेहिसाबी संपत्ति बाहर लाने के लिये मंगलवार को कर क्षमादान योजना पेश की। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के साथ 6 अरब डॉलर के राहत पैकेज को लेकर समझौता करने के कुछ दिनों बाद यह कदम उठाया गया है।
वित्त मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार हाफिज शेख ने संवाददाता सम्मेलन में संपत्ति घोषणा योजना का एलान किया। इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने इसकी मंजूरी दी थी।
अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार यह करदाताओं के लिये बेहिसाबी संपत्ति घोषित करने तथा कर देनदारी की माफी को लेकर निश्चित राशि का भुगतान कर पाक साफ होने का अवसर है। करदाताओं पर इसके लिये कोई आपराधिक अभियोजन नहीं चलाया जाएगा। यह योजना सीमित अवधि के लिये है।
अमरीका और चीन के बीच हाल के दिनों में ट्रेड वॉर में और तल्खी आई है. दोनों देशों ने एक-दूसरे के ख़िलाफ़ नया आयात शुल्क लगाया है. अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप लगातार कहते रहे हैं कि चीन को आयात शुल्क अदा करना होगा. दूसरी तरफ़ ट्रंप के आर्थिक सलाहकार लैरी कुड्लोव ने रविवार को स्वीकार किया था कि अमरीकी फ़र्म चीनी सामान पर टैक्स दे रही हैं.
ऐसे में ट्रंप का यह कहना कितना सही है कि ट्रेड वॉर अमरीका के लिए अच्छा है, क्योंकि इससे अमरीकी राजस्व में लाखों डॉलर आ रहे हैं. इस जंग में किसे सबसे ज़्यादा नुक़सान हो रहा है? वकील क्रिस्टॉफ बॉन्डी के मुताबिक ये शुल्क अमरीकी आयातक अदा करते हैं, ना कि चीनी कंपनियां. आयातक अमरीकी सरकार को टैक्स के रूप में आयात शुल्क देते हैं.
कनाडा-यूरोपीय संघ के व्यापार समझौते की बातचीत के दौरान कनाडाई सरकार के वरिष्ठ वकील रहे बॉन्डी ने कहा कि ये अतिरिक्त शुल्क आखिर में अमरीकी ग
मुंबई : 9 मई को पालघर से मीरा रोड के एक व्यापारी का अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ता कार से उसे हाइवे की तरफ ले गए। अपहृत व्यापारी ने जब अपने बचाव के लिए चिल्लाना शुरू किया, तो अपहरणकर्ताओं ने नाक-मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी और बोईसर इलाके में उसके शव को जला दिया। यह हत्या बिजनेस की रंजिश के चलते की गई है। जानकारी के अनुसार, मीरा रोड निवासी आरिफ मोहमद अली (32) पालघर के विरेन्द्र नगर स्थित अल्फामेटल कंपनी में माल व लेबर सप्लाई का काम करता था। इसी कंपनी में कुछ महीनों पहले प्रशांत संखे भी लेबर व माल सप्लाई करता था। आरिफ के काम व बिजनेस से संखे को जलन होने लगी और उसने उसकी हत्या करने का प्लान बना दिया।
9 मई की दोपहर डेढ़ बजे आरिफ कंपनी में माल छोड़ने गया था। जैसे ही वह माल देकर कंपनी से निकला, तो संखे व उसके तीन साथियों ने उसका अपहरण कर लिया और एक रिक्शे में डालकर उसे ले गए। कुछ दूर जाने के बाद व
वसई: पालघर क्राइम ब्रांच की वसई यूनिट ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से चोरी के आभूषण भी बरामद किए हैं। साथ ही पालघर जिले के वाडा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई दो चोरियों का खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार, वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के साड़ी कंपाउंड, पाटीलपाडा, चिंचोटी, नायगांव पूर्व में रहने वाले अब्दुल नदीम सिद्धीकी के घर से 45 हजार 5 सौ रुपये के गहने और मोबाइल चोरी हुए थे। सूचना के बाद क्षेत्र से चार शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।