Saturday, November 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

धारावी पुनर्विकास परियोजना पर ग्रहण!

धारावी पुनर्विकास परियोजना पर ग्रहण!

मुंबई : धारावी झोपड़पट्टी पुनर्विकास परियोजना के लिए अब तक अच्छे दिन नजर नहीं आ रहे हैं। कोशिशें हो रही हैं लेकिन विभिन्न कारणों से अब तक सफलता नहीं मिल पा रही है। परियोजना के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के निविदा में दुबई की सेकलिंक कंपनी सबसे योग्य मानी गई। अब उसे निविदा देने में तकनीकी अड़चन आने की बात सामने आई आ रही है। इससे पूरी परियोजना पर ग्रहण लगते दिख रहा है। धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी माना जाता है। राज्य सरकार ने इसके कायापलट के लिए 2004 से प्रयासरत है। धारावी का पांच हिस्सा कर उसका एक हिस्सा विकसित करने के लिए म्हाडा को दिया गया। अन्य चार हिस्से के विकास के लिए सरकार ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निविदा मंगाई, लेकिन इसे कोई प्रतिसाद नहीं मिला। इसमें सरकार की तरफ से नियमों को सहूलियत दी गई थी। इसके बाद सरकार ने धारावी की एकीकृत पुनर्विकास के लिए राज्य सरकार ने विशेष सहूल
चुनाव ड्यूटी में कर्मचारी, फैल सकती है बीमारी

चुनाव ड्यूटी में कर्मचारी, फैल सकती है बीमारी

मुंबई : चुनावी ड्यूटी में लगे बीएमसी कर्मचारियों के चलते मॉनसून की तैयारी इस बार थोड़ी देरी से शुरू हो सकती है। अधिकारियों के अनुसार, मॉनसून के समय सबसे अधिक काम कीटनाशक विभाग का होता है, लेकिन चुनाव के कारण उनके ज्यादातर कर्मचारी ड्यूटी में थे, नतीजतन मॉनसून की तैयारी की गति अब तक धीमी रही। बता दें कि 29 अप्रैल को मुंबई में हुए चुनाव के साथ ही राज्य में चुनावी संग्राम पूरी तरह रुक गया है, लेकिन अब भी बीएमसी के कई विभागों में चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की वापसी नहीं हुई है। कीटनाशक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अब भी उनके कुछ कर्मचारी काम पर नहीं लौटे हैं। ऐसे में बचे हुए समय में मॉनसून से पहले अब युद्धस्तर पर तैयारियां की जाएंगी। नाम न लिखने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि अप्रैल से तैयारियां शुरू हो जाती हैं। ऐसे इलाके जहां पिछले साल ज्यादातर डेंगू और मलेरिया के मामले आए थे,
पश्चिम रेलवे और हार्बर लाइन पर आज रात मेजर ब्लॉक, लोकल ट्रेनें होंगी प्रभावित

पश्चिम रेलवे और हार्बर लाइन पर आज रात मेजर ब्लॉक, लोकल ट्रेनें होंगी प्रभावित

मुंबई : पश्चिम रेलवे और हार्बर लाइन पर आज रात ब्लॉक होने वाले हैं। इस दौरान लोकल ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। वसई रोड और भाईंदर स्टेशनों के बीच जम्बो ब्लॉक और बांद्रा स्टेशन पर मेजर ब्लॉक लिया जा रहा है। बांद्रा स्टेशन पर मौजूदा एफओबी का गर्डर हटाया जाएगा। इसके लिए शनिवार की रात 11 बजे से रविवार की सुबह 5 बजे तक अप और डाउन फास्ट मेन लाइन और अप और डाउन हार्बर लाइन पर 6 घंटों तक ब्लॉक रहेगा। बांद्रा स्टेशन अप फास्ट लाइन की सभी ट्रेनों को सांताक्रुज और माहिम स्टेशनों के बीच अप धीमी लाइनों पर चलाया जाएगा। ब्लॉक अवधि के दौरान सीएसएमटी से अंधेरी की ओर जाने वाली सभी डाउन सेवाएं 22.12 बजे के बाद रद्द रहेंगी। बांद्रा/अंधेरी/ गोरेगांव से सीएसएमटी जाने वाली सभी अप सेवाएं 22.38 बजे बाद रद्द रहेंगी। वसई-भाईंदर ब्लॉक: शनिवार और रविवार की मध्य रात 00.30 बजे से सुबह 04.00 बजे तक वसई रोड और भाईंदर स्
गड़बड़ी रोकने के लिए बीएमसी का प्लान, दवाओं पर होगा बारकोड

गड़बड़ी रोकने के लिए बीएमसी का प्लान, दवाओं पर होगा बारकोड

मुंबई : बीएमसी में दवाओं की कमी को दूर करने के लिए जल्द ही अस्पतालों में आपूर्ति की जाने वाली दवाओं पर बारकोड अंकित किया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, बारकोड अंकित करने का सुझाव बीएमसी अधिकारियों द्वारा ही दिया गया है, जिस पर विचार किया जा रहा है। बीएमसी अस्पतालों में दवाओं की कमी के चलते मरीजों को अक्सर बाहर से दवाएं खरीदनी पड़ती हैं। इससे न केवल मरीजों पर आर्थिक भार बढ़ता है, बल्कि बेवजह की परेशानियां भी होती हैं। एनबीटी ने दवाओं की कमी के मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद इस मामले में काफी गड़बड़ियां सामने आई थीं। इस संदर्भ में जांच कमिटी ने रिपोर्ट के साथ व्यवस्था सुधारने के लिए कई सुझाव भी दिए थे। कहां जाती हैं दवाएं बीएमसी दवाएं और सामान्य रूप से उपयोग में आने वाली अन्य सामग्रियां खरीदने पर हर दो साल में करीब 450 करोड़ रुपये खर्च करती है। बावजूद इसके समय पर अस
पूरे चुनाव चर्चा नहीं, अब सरकार से विपक्ष तक सूखा राग ‘अलाप’

पूरे चुनाव चर्चा नहीं, अब सरकार से विपक्ष तक सूखा राग ‘अलाप’

मुंबई : महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के चार चरणों में राज्य का सूखा मुख्य मुद्दा नहीं रहा। न तो सरकार ने इसे महत्व दिया और न विपक्ष इसे चुनाव में जोर-शोर से उठा पाया। चुनाव खत्म होते ही अब सरकार और विपक्ष को सूखाग्रस्त गांवों की याद आई है। गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री ने सूखे की स्थिति और सूखे से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की। सभी पालक मंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने जिलों में सूखे की स्थिति का जायजा लें। मंत्रिमंडल की बैठक में बताया गया कि वर्तमान में राज्य में 12 हजार 116 सूखाग्रस्त गावों में 4 हजार 774 टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति की जा रही है। जरूरत पड़ने पर टैंकरों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। राज्य में अगर मॉनसून का आगमन देरी से होता है, तो पैदा होने वाली स्थिति से निपटने की तैयारी करने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि राज्
लापरवाही की भेंट चढ़े 3 मजदूर, सेप्टिक टैंक में दम घुट कर मौत

लापरवाही की भेंट चढ़े 3 मजदूर, सेप्टिक टैंक में दम घुट कर मौत

नालासोपारा : सुरक्षा के उपकरण न होने और प्रशासनिक लापरवाही के चलते गटर में उतरे मजदूरों की मौत की घटनाएं अकसर सुनने में आती रही हैं। अब एक इमारत के सेफ्टी टैंक में 3 मजदूरों के दम घुटने से मौत की खबर आई है। पश्चिम के निलेमोरे गांव स्थित एक इमारत के सेफ्टी टैंक में उतरे मजदूरों की गुरुवार की देर रात मौत हो गई। इस हादसे के बाद पुलिस ने इमारत के सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया जबकि बिल्डर फरार हैं। जानकारी के अनुसार, नालासोपारा पश्चिम के निलेमोरे गांव स्थित एक इमारत आनंद व्यू में तीन मजदूर रात 11 बजे सेफ्टी टैंक की सफाई करने उतरे थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायरब्रिगेड टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शव बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए। नालासोपारा के सीनियर पीआई वंसत लब्दे ने बताया है कि 6 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि बिल्डरों
नालासोपारा में तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार

नालासोपारा में तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार

नालासोपारा: पालघर एसएस ब्रांच (अनैतिक मानवी वाहतुक शाखा) की टीम ने मंगलवार शाम नालासोपारा के टाकीपाडा इलाके में छापेमारी के दौरान तीन बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम 5 बजे पालघर एसएस ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि टाकीपाडा स्थित सारा अपार्टमेंट में कुछ बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं। सूचना के बाद टीम ने एक फ्लैट पर छापामार कर विपुल यूनुस मियां (24) नाजीर हुसैन इस्माइल शेख (22) व सुमय्या यास्मीन इदरिश अली (24) को गिरफ्तार किया है।
राज ठाकरे के खिलाफ लिखी पोस्ट, मामला दर्ज

राज ठाकरे के खिलाफ लिखी पोस्ट, मामला दर्ज

कल्याण: सोशल मीडिया फेसबुक पर राज ठाकरे के विरोध में विकास होले ने अपमानजनक पोस्ट लिखी, वहीं अजय पाटील ने उसे लाइक किया और राज के विरुद्ध अपमानजनक कॉमेंट्स कर दिया। यही नहीं, उन्होंने यह भी लिखा कि अगर हिम्मत है, तो हमारे खिलाफ मामला दर्ज कराओ। पोस्ट पर नजर पड़ते ही मनसे के उप शहर अध्यक्ष योगेश गंवाने ने कोलसेवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
महिला डॉक्टर की गला रेतकर हत्या करने वाला दोस्त उत्तराखंड से गिरफ्तार

महिला डॉक्टर की गला रेतकर हत्या करने वाला दोस्त उत्तराखंड से गिरफ्तार

दिल्लीः मध्य दिल्ली के रंजीत नगर में एमबीबीएस महिला डॉक्टर की मंगलवार को गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव फ्लैट में खून से लथपथ मिला था। इस हत्या में पुलिस को उसके ही मित्र डॉक्टर चंद्र प्रकाश पर शक था जिसे दिल्ली पुलिस ने दो दिन बाद उत्तराखंड के रुड़की से गिरफ्तार किया है। अब पुलिस उसे उत्तराखंड से दिल्ली लाकर इस मामले की पूछताछ करेगी। आगे पढ़िए क्या है पूरा मामला... गौरतलब है कि महिला डॉक्टर के गले पर किसी धारदार हथियार से कट का निशान मिला था। मृतका की शिनाख्त राजेंद्र नगर, गोरखपुर, यूपी निवासी डॉ. गरिमा मिश्रा (29) के रूप में हुई। वह दिल्ली में रहकर एमडी के लिए कोचिंग कर रही थी। गरिमा के फ्लैट में रहने वाला उसका दोस्त बहराइच निवासी डॉक्टर चंद्र प्रकाश वर्मा उर्फ सीपी फरार था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर एक टीम को बहराइच रवाना कर दिया था। शुरुआती जांच के बाद प्रेम प्रसंग में हत्या क
श्रीलंका: दुनिया में कहां-कहां है बुर्क़े और नक़ाब पर बैन?

श्रीलंका: दुनिया में कहां-कहां है बुर्क़े और नक़ाब पर बैन?

श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए आत्मघाती हमलों में 250 से अधिक लोगों की मौत के बाद सरकार ने आपात क़दम उठाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा ढंकने पर प्रतिबंध लगा दिया है. राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना के कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र किसी भी तरह का कपड़ा जिससे चेहरा या पहचान छुपाई जा सके, प्रतिबंधित है. प्रतिबंध का समर्थन करने वालों का कहना है कि सुरक्षा के लिए यह ज़रूरी है और ये क़दम नस्लीय और धार्मिक अल्पसंख्यकों को आत्मसात करने को बढ़ावा देता है.लेकिन मानवाधिकार समूहों का कहना है कि ये नियम मुस्लिम महिलाओं के ख़िलाफ़ भेदभाव है, उनमें से कुछ इस परिधान को धार्मिक ज़रूरत के तौर पर देखते हैं. 2018 में जब डेनमार्क में पूरा चेहरा ढंकने पर प्रतिबंध लगाया गया तो इसके ख़िलाफ़ प्रदर्शन हुए. क़ानून के मुताबिक़, सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा ढंकने के लिए