Wednesday, January 15metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

ज्योतिष

10 जून राशिफल 2018

10 जून राशिफल 2018

मेष- आपकी राशि से दूसरे भाव से बुध आगे निकल गया है और चंद्रमा आज आपकी ही राशि में है. आज आप थोड़े सुस्त और अनमने रहेंगे, शारीरिक और मानसिक तौर पर कमजोरी महसूस करेंगे. आत्मविश्वास की कमी रहेगी. हर बात को, हर चीज को संदेह की दृष्टि से देखने की प्रवृत्ति रहेगी. आप के सामने जो भी बात आएगी, आपकी पहली कोशिश उसमें दोष खोजने की रहेगी. यहां तक कि अगर कोई व्यक्ति आपकी प्रशंसा करेगा, तो आपको वह भी बुरा लगेगा. आपको लगेगा कि वह आपकी झूठी तारीफ कर रहा है और हो सकता है कि इसके पीछे उसका कोई स्वार्थ हो. अपना आत्मविश्वास बनाए रखें और किसी भी स्थिति में जरा भी आक्रामक न हों. अन्यथा आप आज अपने ही नजदीकी लोगों से रिश्ते समाप्त कर सकते हैं. कहीं भी जरूरत से ज्यादा कुछ न बोलें. कोई बड़ा फैसला आज न करें. संबंध- आज आप अपने प्रेमी या जीवनसाथी पर इसी बात को लेकर एक भावनात्मक दबाव बनाए रहेंगे कि वह आपकी परवाह नहीं
राशिफल 30 मई: 2018

राशिफल 30 मई: 2018

मेष: आज सांसारिक विषयों से दूर रहकर आध्यात्मिक विषयों में व्यस्त रहेंगे। गहन चिंतनशक्ति इस विषय में आपको सहायता करेगी। गूढ़ एवं रहस्यमय विद्या के प्रति आज आपको अधिक आकर्षण रहेगा। आध्यात्मिक सिद्धि प्राप्त होने का भी योग है। फिर भी वाणी पर संयम बरतना होगा, तभी विपत्तियों से दूर रह पाएंगे। हितशत्रुओं से संभलकर चलने की गणेशजी की सलाह है। नए कार्य का प्रारंभ आज न करें। आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। वृषभ: परिजनों के साथ सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे अथवा किसी पर्यटन-स्थल पर प्रवास का आनंद प्राप्त कर सकेंगे। व्यापारीगण को व्यापार में वृद्धि होने की संभावना है। सामाजिक क्षेत्र में सफलता और यश-कीर्ति प्राप्त होगी। आकस्मिक धनलाभ की भी आज संभावना अधिक है। मिथुन: कार्य-सफलता और यश-कीर्ति प्राप्त होने के लिए आज का दिन शुभ है ऐसा गणेशजी कहते हैं। परिजनों के साथ आप आनंद-उल्लासपूर्ण वातावरण में
राशिफल 24 मईः 2018

राशिफल 24 मईः 2018

मेष: खर्च के मुद्दों पर ध्यासन केंद्रित करें। स्वास्थय का ध्यान रखें। खान-पान की अनियमितता से बचना चाहिए। वृषभ: भाई-बहन, बंधु-बांधव से संबंधित मामले कुछ कमजोर बने रहेंगे। आजीविका क्षेत्र में परिवर्तन का भी मन बनेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन रह सकता है। मिथुन: धन संग्रह करने में कुछ बाधाएं आ सकती हैं। साथ ही आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। मित्रों के सहयोग से समस्या का समाधान हो सकेगा। कर्क: जल्दबाजी में कोई काम न करें। आप विपरीत लिंगी के प्रति आकर्षित हो सकते हैं। व्यापार में लाभकारी परिवर्तन हो सकते हैं। सिंह: इस समय आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है और कठिन परिश्रम के बाद व्यापार अच्छा चलेगा। जीवनसाथी के व्यवहार में अनुकूलता रहेगी। कन्या: धनार्जन के अवसरों में वृद्धि होगी। साथ ही एक से अधिक प्रेम संबंध स्थापित हो सकते हैं। स्थायी संपत्ति की प्राप्ति के भी योग
राशिफल 11 मई 2018

राशिफल 11 मई 2018

मेष - फालतू खर्चा हो सकता है. आप थोड़े सावधान ही रहें. किसी की बातों में आकर खुद का नुकसान भी करवा सकते हैं. पैसों को लेकर किसी पर आंख बंद कर के भरोसा न करें. कुछ लोग आपके इरादों को गलत भी समझ सकते हैं.आज आप कोई बड़ी खरीददारी करने का भी मन बना सकते हैं. पेट संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. वृष - प्रोफेशनल लाइफ के लिए दिन शुभ है. नौकरी और बिजनेस, दोनों में आर्थिक लाभ होगा. दिनभर में कई काम सोचे हुए तरीके से हो जाएंगे और आपको फायदा होगा. आपके कामों में सटीकता रहेगी. बड़े लोगों और अधिकारियों से सम्मान मिल सकता है. किसी कठिन काम में सहायता मिलने से राहत महसूस होगी. अपनी जिम्मेदारियां अच्छे से निभा लेंगे. आपकी सेहत सामान्य रहेगी, लेकिन पैर में तकलीफ हो सकती है. मिथुन - बिजनेस और कार्यक्षेत्र से जुड़ा रुका हुआ पैसा मिल सकता है. अधिकारियों से अच्छे संबंध बनेंगे. रुका हुआ पैसा मिल सकता है. क
9 मई राशिफल 2018

9 मई राशिफल 2018

मेष राशि- लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। घर में मरम्मत का काम या सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा। रोमांस में अपने दिमाग़ का उपयोग भी करें, क्योंकि प्यार हमेशा अन्धा होता है। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। वृष राशि- आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। घर वालों के साथ समय बिताना ख़ुशनुमा अनुभव रहेगा। अटके कामों के बावजूद रोमांस और
राशिफल 7 मई 2018

राशिफल 7 मई 2018

मेष - दिन अच्छा है. कोई अच्छी खबर मिल सकती है. संचार साधनों से फायदा हो सकता है. आपके लिए ज्यादातर चीजें बहुत आसानी से सुलझती जाएंगी और निपट भी जाएंगी. समस्याओं का कोई रचनात्मक समाधान निकालने की पूरी कोशिश भी करेंगे और आप सफल हो जाएंगे. अचानक धन लाभ होने की भी संभावना है. किए गए अच्छे कामों की तारीफ हो सकती है और उन कामों का फायदा आपको कुछ दिनों बाद जरूर मिलेगा. वृष - कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात होगी जिनके पास पैसे कमाने के बहुत अच्छे विचार या मौके हैं. लोगों की मदद से आपकी इनकम बढ़ सकती है. कामकाज में धीरे-धीरे वापस गति आएगी. करियर में आगे बढ़ने के कुछ नए मौके मिल सकते हैं. व्यावहारिक योजना बनाएंगे और उस पर काम शुरू कर देंगे. इससे अच्छी सफलता मिलेगी. पार्टनर से संबंध अच्छे हो सकते हैं. मानसिक सहयोग की जरूरत है, जो आपको पार्टनर से मिलेगा. मिथुन - अपने कॉन्टैक्ट मजबूत करने का समय है. आज शांत
5 मई राशिफल 2018

5 मई राशिफल 2018

मेष (Aries) - पैसों से जुड़ा फायदा होगा। पैसों से जुड़ा आपने जो फैसला लिया था उसके सुखद परिणाम मिल सकते हैं। ऑफिस में एक्स्ट्रा वेतन के लिए एक्स्ट्रा काम भी करेंगे। आपकी जिम्मेदारी बढ़ेगी। निवेश का कोई ऐसा ऑफर मिल सकता है जिससे आपको भविष्य में फायदा होगा। आप और पार्टनर खुश-मिजाज रहेंगे और खुशी-खुशी दिन बिताएंगे। दोस्त मिलेंगे और सब कुछ अच्छा रहेगा।सेहत सामान्य रहेगी। आराम करने के लिए समय निकालना पड़ेगा। क्या करें - पूर्व दिशा में घी का दीपक लगाएं। वृषभ (Taurus) - किए गए कामों का नतीजा नहीं मिलने से परेशान हो सकते हैं। दौड़-भाग के बावजूद आपको अच्छा परिणाम नहीं मिल पाएगा। पैसे और प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में लापरवाही करने से बचना होगा। खर्चा भी ज्यादा हो सकता है।व्यावहारिक बातों को छोड़कर कोई बात आपको समझ नहीं आएगी। रिश्तों के मामलों में आपको सावधानी और समझदारी रखनी होगी। सेहत के म

राशिफल, 1 मई 2018

मेष- आज के दिन आपका आत्मविश्वास काफी मजबूत रहेगा। आप अपने ज्ञान से दूसरों को प्रभावित करेंगे। इसके अलावा आपकी सोच में भी सकारात्मकता रहेगी। इससे आप अपने करियर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। वृषभ- आज इस राशि के जातकों को दोस्तों का साथ मिलेगा। आपके दोस्त आपकी मदद करेंगे। इससे आपकी कोई बड़ी परेशानी समाप्त हो सकती है। आप खुद को इस बात के लिए भाग्यशाली समझ सकते हैं कि आपके पास अच्छे दोस्त हैं। मिथुन- मिथुन राशि के लागों को आज अपनी योग्यता बढ़ाने का अवसर मिलेगा। आज के दिन आप काफी कुछ सीख सकते हैं। यह सीख आपको आगे ले जाने में काफी काम आएगी। इसलिए इस अवसर का लाभ उठाने से बिलकुल भी ना चूकें। कर्क- आज के दिन इस राशि के लोगों को अपने दोस्तों के साथ समय बिताना चाहिए। इससे आप खुद को मानसिक रूप से काफी प्रसन्न अनुभव करेंगे। यदि हो सके तो दोस्तों के साथ बाहर घूमने भी जाएं और उनसे स
राशिफल, 30 अप्रैल 2018

राशिफल, 30 अप्रैल 2018

मेष– वाणी पर संयम बरतें। स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सचेत रहें। आर्थिक विषयों में सावधानी बरतें। किसी से वाद-विवाद या मनमुटाव हो सकता है। आत्‍मविश्वास में कमी आएगी। खर्च पर संयम रखने से निरर्थक खर्च टाल सकेंगे। क्रोध में वृद्धि हो सकती है। वृषभ– आलस्य और तनाव बढ़ सकता है। मन में शांति एवं प्रसन्‍नता के भाव रहेंगे। पैसों को लेकर ज्यादा जोखिम न लें। नौकरी में अफसरों का सहयोग तो मिलेगा, लेकिन स्‍थान परिवर्तन की संभावना बन रही है। स्वास्थ्य के प्रति थोड़े सावधान ही रहें। मिथुन– पैसों की स्थिति में सुधार लाने के मौके मिल सकते हैं। अकस्मात का योग है। परिवारजनों के साथ कलह होने की संभावना है। किसी धार्मिक स्‍थान की यात्रा पर जा सकते हैं। रहन-सहन कष्‍टमय हो सकता है। आज आय कम और खर्च अधिक होगा। कर्क– मित्रों के साथ आनंदपूर्वक समय बिता सकते हैं। आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे। आज का दिन आ
राशिफल 29 अप्रैल 2018

राशिफल 29 अप्रैल 2018

मेष - आपको नए बिजनेस, सौदे और नई नौकरी के हर तरह के ऑफर मिल सकते हैं. सोचे हुए काम पूरे होने के योग बन रहे हैं. किसी खास काम में नई शुरुआत का समय है. आप में उत्साह हो सकता है. आपको धीरे-धीरे सफलता मिलेगी. कुछ पुरानी योजनाओं पर काम नहीं हुआ था, उन पर काम शुरू करने की कोशिश करें. अपने काम पर ध्यान दें. आप आज वही करते रहेंगे, जो आपका मन कहेगा. वृष - पुराने किए हुए कामों से फायदा हो सकता है. पुराना दोस्त भी अचानक काम आ सकता है. किसी धार्मिक यात्रा की योजना बना सकते हैं. जो भी काम आपके लिए खास हैं, वो आज ही निपटा लें. शांति से दिन बीतेगा. आपकी मेहनत कम हो सकती है. कोई निजी समस्या है, तो आपको उससे संबंधित महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है. पैसों के क्षेत्र में कुछ नई पहल आप कर सकते हैं. आपको हर कोशिश में अपने जीवनसाथी का साथ मिल सकता है. मिथुन - आज कोई भी काम न टालें. आज आपको अपने नौकरी या बिजन