कटर, उस्तरे से किए शव के टुकड़े, कैब ड्राइवर को घर बुला किया था बेहोश
दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. दिल दहलाने वाली इस घटना में शातिर लोगों ने पहले कैब बुक कराई. फिर उसे घर बुलाकर नशीली चाय पिलाई. बेहोश होते ही उसकी बॉडी के कटर और उस्तरे से छोटे-छोटे पीस किए और तीन बैगों में भरकर अलग-अलग नालों में फेंके. रविवार को इस घटना का खुलासा हुआ.
एक कैब ड्राइवर को अगवा कर उसकी हत्या के इल्जाम में एक महिला समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान 34 साल के फरहात अली और 30 साल की असलम खातून के तौर पर हुई. इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
दोनों ने प्लानिंग के तहत पहले कैब बुक करवाई, फिर ड्राइवर को घर ले जाकर उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इसके बाद हत्या कर शव के टुकड़े कर दिल्ली व नोएडा के नालों में फेंक दिया था. इस मामले में पुलिस ने उनके पास से लूटा गया मृतक का मोबाइल, एसेंट कार, कटर, उस्








