17 दिन की मेहनत के बाद युवती ने खुद पकड़ा ठग
मुंबई, वडाला की रहने वाली एक महिला के साथ बांद्रा स्टेशन के बाहर बने एटीएम में ठगी हो गई थी। पुलिस ने भी महिला की कोई मदद नहीं की तो उसने खुद चोर को पकड़ने की ठानी। युवती रोज उसी एटीएम पर जाकर नजर रखती। आखिर घटना के सत्रहवें दिन उसने चोर को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि वह पहले भी सात बार इसी तरह के केस में गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम भूपेंद्र मिश्रा (36) है। वह नाला सोपारा का रहने वाला है। युवती रेहाना शेख ने बताया कि 18 दिसंबर को वह बांद्रा वेस्ट स्टेशन के बाहर बने एटीएम से रुपये निकालने गई थी। उस समय रात का पौने नौ बज रहा था। वह रुपये निकालने का प्रयास कर रही थी उसी मय भूपेंद्र एटीएम के अंदर आया। उसने कहा कि पहले भी कई लोग रुपये निकालने की कोशिश में आकर लौट चुके हैं लेकिन रुपये नहीं निकले।
उसने रेहाना को ब









