Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

17 दिन की मेहनत के बाद युवती ने खुद पकड़ा ठग

17 दिन की मेहनत के बाद युवती ने खुद पकड़ा ठग

मुंबई, वडाला की रहने वाली एक महिला के साथ बांद्रा स्टेशन के बाहर बने एटीएम में ठगी हो गई थी। पुलिस ने भी महिला की कोई मदद नहीं की तो उसने खुद चोर को पकड़ने की ठानी। युवती रोज उसी एटीएम पर जाकर नजर रखती। आखिर घटना के सत्रहवें दिन उसने चोर को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि वह पहले भी सात बार इसी तरह के केस में गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम भूपेंद्र मिश्रा (36) है। वह नाला सोपारा का रहने वाला है। युवती रेहाना शेख ने बताया कि 18 दिसंबर को वह बांद्रा वेस्ट स्टेशन के बाहर बने एटीएम से रुपये निकालने गई थी। उस समय रात का पौने नौ बज रहा था। वह रुपये निकालने का प्रयास कर रही थी उसी मय भूपेंद्र एटीएम के अंदर आया। उसने कहा कि पहले भी कई लोग रुपये निकालने की कोशिश में आकर लौट चुके हैं लेकिन रुपये नहीं निकले। उसने रेहाना को ब
अश्लील इशारे कर भाग जाता था, महिलाओं ने पकड़कर पीट डाला

अश्लील इशारे कर भाग जाता था, महिलाओं ने पकड़कर पीट डाला

मुंबई: मुंबई के नांदिवली इलाके में अश्लील इशारे करने पर एक शख्स को महिलाओं ने पीटा और उसका वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अब तक इस घटना में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि महिलाएं शिवसेना के महिला संगठन से जुड़ी हुई हैं. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस शख्स की पिटाई हुई है वह एक इलेक्ट्रिशियन है. महिलाओं का आरोप है कि काम करते हुए उसने एक महिला के सामने अश्लील इशारे किए. यह देख महिला ने कुछ महिलाओं को इकठ्ठा किया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी ऐसा अक्सर करता था और महिलाओं को अश्लील इशारे करके भाग जाता था. महिलाओं ने आरोपी की जमकर पिटाई की फिर उसका मोबाइल कैमरे से वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. कुछ ही देर में वीडियो जमकर वायरल हो गया. इसके बाद आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया. हाल
सनकी आश‍िक ने मह‍िला के प्राइवेट पार्ट पर क‍िए वार

सनकी आश‍िक ने मह‍िला के प्राइवेट पार्ट पर क‍िए वार

इंदौर: मध्यप्रदेश में इंदौर में बुधवार शाम एक लड़के ने 25 साल की शादीशुदा महिला की घर में घुसकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी. वह कई दिनों से उसके पीछे पड़ा था. जब मह‍िला का पत‍ि बाहर गया तो मौका देखकर पहले तो प्यार का इजहार क‍िया और उससे भी इजहार करवाना चाहा. न मानने पर उसकी हत्या कर दी. पुल‍िस के मुताबिक, स्कीम नंबर 78 में किराए पर रहने वाली काजल शाक्य पर 26 साल के निखिल सोलंकी ने चाकू से पैर, हाथ, पेट और प्राइवेट पार्ट पर कई वार किए. पड़ोसी और उसकी सास ने उसे बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मह‍िला का पति शुभम शाक्य एक शादी में राजस्थान गया हुआ था. पुलिस ने बताया क‍ि काजल ने मौत से पहले बयान में कहा कि निखिल उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था. बुधवार शाम 7.30 बजे वह पानी भर रही थी, तभी वह चाकू लेकर घर में घुस आया और कहने लगा कि तुम मुझसे प्यार क्यों नहीं करती? इ
अवैध हथियारों का हब बनी दिल्ली, 2018 में 35 फीसदी ज्यादा असलाह बरामद

अवैध हथियारों का हब बनी दिल्ली, 2018 में 35 फीसदी ज्यादा असलाह बरामद

दिल्ली: दिल्ली में अवैध हथियारों का कारोबार और तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. पुलिस इसे पूरी तरह से रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है. यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि खुद इस बात की गवाही दे रहे हैं दिल्ली पुलिस के आंकड़े. जिनके मुताबिक साल 2018 में 1905 हथियार पुलिस ने जब्त किए हैं. जो वर्ष 2017 के मुकाबले करीब 35 फीसदी ज्यादा है. दरअसल, साल 2018 में अवैध हथियारों से जुडे कुल 1540 मामले दर्ज हुए. जिनमें 1901 लोग गिरफ्तार हुए. साथ ही 1905 फायर आर्म्स बरामद किए गए. ये आंकड़े यह दर्शाने के लिए काफी हैं कि दिल्ली में बड़ी मात्रा में हथियार पकड़े जा रहे हैं, मामले भी दर्ज हो रहे हैं और आरोपी भी गिरफ्तार हो रहे हैं. लेकिन फिर भी बड़े पैमाने पर इन हथियारों सप्लाई हो रही है. हथियार आखिर में बदमाशों तक पहुंच रहे हैं, जिससे वे वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. यह भी साफ है कि ज्यादातर बरादम किए गए हथियार बि
खेत से मिली लापता छात्रा की लाश

खेत से मिली लापता छात्रा की लाश

झारखंड: झारखंड के कोडरमा में एक छात्रा की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लड़की दो दिन से लापता था. पुलिस ने उसकी लाश एक खेत से बरामद की. जहां कुत्ते उसे नोंच रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आशंका है कि पहले लड़की के साथ बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर लाश को वहां फेंक दिया गया. वारदात कोडरमा के मरकच्चो थाना क्षेत्र की है. जहां परसनिया के खगरवाटांड से सोमवार को एक छात्रा स्कूल जाने के लिए सुबह घर से निकली थी लेकिन वो लौटकर घर नहीं आई. वह उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सिमरिया में 10वीं की छात्रा थी. घरवालों ने पुलिस को उसके लापता हो जाने की शिकायत दर्ज कराई. बुधवार की सुबह किसी ने पुलिस को सूचना दी कि एक खेत में किसी लड़की की लाश पड़ी है और कुत्ते उसे नोंच रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पाया कि लड़की का कत्ल ग
दिल्ली में बढ़ा कत्ल का आंकड़ा, बीते साल छोटी-छोटी बातों पर हुए मर्डर

दिल्ली में बढ़ा कत्ल का आंकड़ा, बीते साल छोटी-छोटी बातों पर हुए मर्डर

दिल्ली: दिल्ली पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी राजधानी में कत्ल के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. दिल्ली पुलिस के सालाना आंकड़ों पर गौर करें, तो हर दो दिन में औसतन तीन लोगों को किसी न किसी कारण मौत के घाट उतार दिया जाता है. कई मामलों में तो बेहद छोटी-छोटी बात पर लोगों की हत्या कर दी गई. राजधानी दिल्ली में वर्ष 2017 के दौरान 462 कत्ल के मामले सामने आए थे. जबकि इसके मुकाबले 2018 में 477 लोगों की हत्या कर दी गई. इनमें सबसे अधिक 38 फीसदी लोगों को किसी न किसी रंजिश की वजह से मौत के घाट उतार दिया गया. हालांकि हत्या के 86.16 मामलों को दिल्ली पुलिस सुलझाने का दावा कर रही है. हत्या में इस्तेमाल हथियार की बात करें तो 43 फीसदी लोगों की धारदार हथियार से हत्या की गई, जबकि 19 फीसदी मामलों में गोली मारकर लोगों को मौत के घाट उतारा गया. हत्या के कारणों की बात करें तो बेहद छोटी-छोटी बातों में कुछ लोगो
जीजा के साथ रहने लगी पत्नी, पति ने फांसी लगाकर दे दी जान

जीजा के साथ रहने लगी पत्नी, पति ने फांसी लगाकर दे दी जान

गुजरात: गुजरात के सूरत में शादी के कई साल बाद एक महिला अपने पति को छोड़कर अपने जीजा के साथ रहने चली गई. इस बात से उस महिला के पति को ऐसा सदमा लगा कि उसने फांसी लगाकर जान दे दी. अब इस मामले में मृतक के भाई ने थाने जाकर मुकदमा दर्ज कराया है. उसका कहना है कि उनकी बहू का जीजा उनके भाई को ब्लैकमेल कर रहा था. इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है. वारदात पालनपुर इलाके की है. वहां उन्नति पार्क में रहने वाले हरीश की शादी 9 मई 2004 को धनवंती उर्फ दिव्या के साथ हुई थी. शादी के कुछ साल बाद ही हरीश ने सूरत का रुख किया और वहां कारोबार करने लगा. हरीश की ससुराल यानी धनवंती का मायका सूरत में ही था. लिहाजा धनवंती भी वहां एक ब्यूटी पार्लर में काम करने लगी. लेकिन यह बात हरीश को नागवार गुजरी. उसने धनवंती को काम करने के लिए मना किया. मगर वो नहीं मानी. इसी बात को लेकर उन दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. धीरे-धी
प्रेमी युवक का कत्ल कर उसकी लाश को घर में ही ठिकाने लगाया

प्रेमी युवक का कत्ल कर उसकी लाश को घर में ही ठिकाने लगाया

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हत्या का एक मामला सामने आया है. जहां एक किन्नर ने अपने प्रेमी युवक का कत्ल कर उसकी लाश को घर में ही ठिकाने लगा दिया. जब उसके कमरे से दुर्गंध आने लगी तो आस-पास के लोगों ने शिकायत की. मकान मालिक ने कमरे में जाकर देखा तो एक ड्रम के अंदर से युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. हत्या की यह सनसनीखेज वारदात कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र की है. जहां साढ़गांव में चांदनी नामक एक किन्नर रहने आया था. उसने गांव के निवासी मोहम्मद जाकिर के घर में एक कमरा किराए पर ले लिया था. चांदनी किन्नर के पास उसका 28 वर्षीय प्रेमी वसीम भी रहने लगा. सब ठीक ठाक चल रहा था कि अचानक 3 सप्ताह पहले चांदनी किन्नर अपने मकान मालिक को घर की चाभी देकर कहीं चला गया. जाने से पहले उसने मकान मालिक जाकिर को बताया कि वसीम कहीं बाहर गया हुआ है. इसलिए वो भी किसी काम से बाहर जा रहा है. पिछल
बीएमसी के नायर अस्पताल में मरीज के रिश्तेदार और नर्स के बीच हुई नोकझोंक के बाद अस्पताल की नर्स तथा अन्य कर्मचारी का विरोध प्रदर्शन

बीएमसी के नायर अस्पताल में मरीज के रिश्तेदार और नर्स के बीच हुई नोकझोंक के बाद अस्पताल की नर्स तथा अन्य कर्मचारी का विरोध प्रदर्शन

मुंबई : बीएमसी के नायर अस्पताल में मरीज के रिश्तेदार और नर्स के बीच हुई नोकझोंक के बाद अस्पताल की नर्स तथा अन्य कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करने लगे। हालांकि बाद में अस्पताल के डीन डॉ. रमेश भारमल ने हस्तक्षेप किया। इसके बाद मामला शांत हुआ और कर्मचारी वापस काम पर लौटे। डॉ. भारमल ने कहा कि मरीज के एक रिश्तेदार और नर्स के बीच कहासुनी हो गई थी। इसके बाद नर्स अस्पताल में विरोध प्रदर्शन करने लगीं। हालांकि हमने तुरंत उनसे बात कर समय रहते समस्या सुलझा ली। इस दौरान किसी भी तरह का काम प्रभावित नहीं हुआ था। बता दें कि हाल ही में केईएम अस्पताल में भी काम करने वाले तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने कुछ समय के लिए हड़ताल की था। बाद में डीन के हस्तक्षेप के बाद मामले को सुलझा लिया गया।
‘अश्लील गानों पर जबरन डांस, सोते समय रेप’

‘अश्लील गानों पर जबरन डांस, सोते समय रेप’

पटना, मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में लड़कियों को ड्रग्स देकर सोते समय रेप किया जाता था। कई बार उन्हें कुर्सी से बांधकर रेप करते। ब्लू फिल्मे दिखाते, अश्लील भोजपुरी गानों पर डांस करने को मजबूर करते थे। इस मामले में सीबीआई की चार्जशीट से इन आरोपों का खुलासा हुआ है। सीबीआई ने शेल्टर होम केस में 73 पेजों की चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में जांच एजेंसी ने रेप, दुष्कर्म और मर्डर के गंभीर आरोप लगाए हैं। चार्जशीट में कहा गया है कि शेल्टर होम के मालिक तथा मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर एवं उसके 'गेस्ट' रोजाना लड़कियों के साथ रेप और यौन उत्पीड़न करते थे। लड़कियों के बयान सीबीआई ने यह चार्जशीट मुजफ्फरपुर शेल्टर होम पीड़ित लड़कियों के बयानों के आधार पर तैयार की गई है। लड़कियों को ड्रग्स देते समय बताया जाता था कि दवाइयां उनके बेहतर हेल्थ के लिए दी जा रही हैं। दवाइयां दिए जाने के बाद जब वे सुबह उठती