IAS बी चंद्रकला के घर CBI का छापा!
यूपी के हमीरपुर में हुए अवैध खनन के मामले में सीबीआई ने शनिवार को तत्कालीन डीएम बी.चन्द्रकला के लखनऊ आवास पर छापा मारा. टीम ने घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं. सफायर अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 में सीबीआई की टीम मौजूद है. फिलहाल कार्रवाई जारी है.
सीबीआई की एक टीम हमीरपुर में भी छापेमारी कर रही है. जहां टीम ने 2 बड़े मौरंग व्यवसायियों के घरों में दबिश दी है. बताया जा रहा है कि रमेश मिश्रा और सत्यदेव दीक्षित़ शहर के बड़े मौरंग व्यापारी है. इस दौरान टीम ने बेड और सोफे को खोलकर जांच की जा रही है. सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम कार्रवाई में जुटी हुई है.
बता दें कि अखिलेश यादव की सरकार में बी.चन्द्रकला आईएएस बी.चन्द्रकला की पोस्टिंग पहली बार हमीरपुर जिले में जिलाधिकारी के पद पर की गई थी. आरोप है कि इस आईएएस ने जुलाई 2012 के बाद हमीरपुर जिले में 50 मौरंग के खनन के पट्टे किए थे. जबकि ई









