Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

टोल नाकों पर भी हो एयरपोर्ट्स जैसा लुकआउट अलर्ट

टोल नाकों पर भी हो एयरपोर्ट्स जैसा लुकआउट अलर्ट

मुंबई : 11 साल पहले जब गुजरात में बम धमाके हुए थे, तो उन धमाकों में इस्तेमाल की गई गाड़ियां नवी मुंबई से चुराई गई थीं। उस दौर में मुंबई, नवी मुंबई या आसपास के जिलों में सीसीटीवी बहुत कम हुआ करते थे। अब देश की आर्थिक राजधानी लगभग पूरी तरह से सीसीटीवी से कवर है। यदि कुछ इलाके कैमरों से दूर हैं, तो साल 2019 में 5000 नए कैमरों के साथ उन्हें भी सीसीटीवी के दायरे में लाया जा रहा है। मुंबई पुलिस में काफी अधिकारियों का कहना है कि यदि राज्य सरकार को गाड़ी चोरी से जुड़े अपराध को रोकना है, तो उसे मुंबई से जुड़े सभी टोल नाकों में उसी तरह का लुक आउट नोटिस सिस्टम लाना पड़ेगा, जैसा सिस्टम एयरपोर्ट्स पर है। अभी जब किसी आरोपी की पुलिस को तलाश रहती है और उसके नाम, फोटो और पासपोर्ट नंबर की डिटेल मिल जाती है, तो पुलिस सभी एयरपोर्ट्स पर पूरी जानकारी भेज देती है। जैसे ही आरोपी एयरपोर्ट पहुंचता है, कंप्यूटर
भूकंप की दहशत, छात्रों को नहीं छत

भूकंप की दहशत, छात्रों को नहीं छत

पालघर, तलासरी में सबसे अधिक भूकंप आने वाली जगह धुंधलवाडी में स्थित स्कूलों के हजार से अधिक बच्चों को स्कूल के बाहर पढ़ाई-लिखाई करनी पड़ रही है। परिस्थितियों के हिसाब से स्कूल प्रशासन के इस निर्णय के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन इससे व्यवस्था बिगड़ गई है। विद्यार्थियों का शारीरिक श्रम बढ़ गया है। उन्हें पढ़ाई के लिए वह माहौल भी नहीं मिल पा रहा है, जो क्लास रूम में होता है। स्कूल आने के बाद छात्र बैठने के लिए बेंच व टेबल बाहर लाते हैं और जाते समय फिर अंदर रखते हैं। गौरतलब है कि दहाणू तालुका के दापचरी, धुंधलवाडी, वरखंडा, वडवली, अंबोली, कुर्झे आदि गांवों में गत 11 और 24 नवंबर एवं 2, 5 , 6, 8 व 10 दिसंबर 2018 को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बार-बार भूकंप के झटकों से गांववालों में डर का माहौल बना हुआ है। इसके बाद 11 दिसंबर व 13 दिसंबर को इलाके का जायजा लेने भू-वैज्ञानिकों की एक
हेडली को भारत लाने की तैयारी में NIA26/11 हमले की रची थी साजिश

हेडली को भारत लाने की तैयारी में NIA26/11 हमले की रची थी साजिश

सरकार 2008 के मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता डेविड हेडली को अमेरिका से भारत लाने की कोशिश में है। विदेश राज्य मंत्री वी़ के़ सिंह ने बुधवार को बताया कि इस सिलसिले में नैशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की एक टीम 13-15 दिसंबर को अमेरिका गई थी और वहां के अधिकारियों से बातचीत की थी। भारत और अमेरिका के बीच 1997 की प्रत्यर्पण संधि के तहत 26/11 हमले के आरोपियों को भारत लाने की कोशिश की जा रही है। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी हेडली पर मुंबई अटैक की साजिश रचने और रेकी करने का आरोप है। इस हमले में 166 लोग मारे गए थे, जिनमें 10 देशों के 28 नागरिक भी थे। हेडली इन दिनों मुंबई अटैक के सिलसिले में अमेरिका में 25 साल की सजा भुगत रहा है। वह इस मामले में अप्रूवर बन चुका है और कई खुलासे कर चुका है।
मोदी को राहुल की चुनौती,राफेल पर जुबानी मिसाइलें

मोदी को राहुल की चुनौती,राफेल पर जुबानी मिसाइलें

नई दिल्लीः राफेल के मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को दो मोर्चों पर घेरा। एक तरफ मनोहर पर्रिकर के बहाने मोदी को घेरने के लिए ऑडियो टेप जारी किया, वहीं संसद में राफेल सौदे की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग करते हुए सवाल उठाए। उसने आरोप लगाया, ‘सरकार राफेल की सचाई सामने लाने से बच रही है। सरकार के रवैये से लग रहा है कि दाल में काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली है। जेपीसी जांच से ही इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो सकेगा।’ जेपीसी जांच में कांग्रेस को एनडीए की सहयोगी शिवसेना का भी साथ मिला। वित्त मंत्री जेटली ने राहुल के आरोपों को झूठा और पिछली यूपीए सरकार पर देश की सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि राफेल सौदे में कोई गड़बड़ी नहीं है, ऐसे में जेपीसी की मांग स्वीकार नहीं की जा सकती। कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें सचाई नापसंद होती
SBI की महिला बैंक मैनेजर ने की आत्महत्या, 3 साल पहले हुई थी शादी

SBI की महिला बैंक मैनेजर ने की आत्महत्या, 3 साल पहले हुई थी शादी

हरियाणा के पानीपत में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) बपौली की ब्रांच मैनेजर प्रिया रानी ने देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वह सेक्‍टर 11 में किराये के घर में रहती थी. तीन साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. रात को जब उसका भाई घर लौटा तो उसे बहन की मौत का पता चला. इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है. मिली जानकारी के अनुसार, प्रिया रानी बपौली की एसबीआई शाखा में ब्रांच मैनेजर के पद पर पदस्थ थी. वो मूल रूप से बिहार के आरा जिले के पकड़ी गांव की रहने वाली थी. तीन साल पहले ही 28 वर्षीय प्रिया की ग्रेटर नोएडा में रहने वाले विवेक से शादी हुई थी. उसका पति ग्रेटर नोएडा में ही एक निजी कंपनी में इंजीनियर था. कुछ माह पहले ही हुआ था ट्रांसफर... प्रिया का ट्रांसफर अगस्त में ही बपौली की शाखा में हुआ था. यहां आने के बाद वह सेक्‍टर 11 में माता-पिता और भाई प्रशांत के साथ रहती थी. उसका
शिवसेना के ऐंटी बीजेपी गठजोड़ को एनसीपी का दगा

शिवसेना के ऐंटी बीजेपी गठजोड़ को एनसीपी का दगा

मुंबई, अहमदनगर महानगर पालिका में सबसे कम नगरसेवक होने के बावजूद एनसीपी की मदद से बीजेपी का महापौर चुने जाने के बाद शिवसेना ने पहली बार बड़ा खुलासा किया है। शिवसेना कोटे से महाराष्‍ट्र सरकार में पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने मंगलवार को रहस्योद्‌घाटन किया कि शिवसेना वहां ऐंटी बीजेपी गठजोड़ बनाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन एनसीपी ने दगा दे दिया। कदम ने कहा कि बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए उन्होंने खुद एनसीपी नेता अजित पवार और कांग्रेस नेता राधाकृष्ण विखेपाटील से बात की थी। कदम का यह खुलासा ऐसे वक्त में आया है जब बीजेपी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में गठबंधन के लिए शिवसेना को मनाने में लगी है। कदम के इस रहस्योद्‌घाटन के बाद आगामी चुनावों में एनसीपी-बीजेपी गठबंधन होगा या नहीं, इस पर सस्पेंस गहरा गया है। कदम ने कहा, ‘अहमदनगर एपिसोड से यह साफ हो गया है कि एनसीपी और बीजेपी के बीच अंदरूनी और द
BMC के हाथ से फिर जाएगा प्लॉट

BMC के हाथ से फिर जाएगा प्लॉट

मुंबई, नए साल के पहले दिन जब लोग खुशियां मना रहे थे, ठीक उसी समय जनता की सुविधाओं के लिए आरक्षित जमीन हाथ से निकल जाने का मामला सामने आया है। कांदिवली और गोरेगांव में स्कूल, गार्डन और मैदान के लिए आरक्षित करीब 17,000 वर्ग मीटर आरक्षण जमीन को खरीदने का प्रस्ताव ‘रेकॉर्ड’कर दिया गया, यानी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। इसके अलावा, 18,000 वर्ग मीटर के दो अन्य प्रस्ताव रोड की जमीन के थे। इनकी बाजार कीमत करीब 400 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। विपक्ष द्वारा कमिश्नर को पत्र लिखने के बाद शिवसेना बचाव की मुद्रा में आ गई है। इन प्रस्तावों को ‘रेकॉर्ड’करते समय शिवसेना ने अजब तरह की शर्त रखी है। सुधार समिति अध्यक्ष दिलीप लांडे ने कहा कि हम आरक्षित जमीन का विकास चाहते हैं, इसीलिए हमने प्रशासन को उस पर से स्लम हटाने की जिम्मेदारी मालिक को देते हुए प्रस्ताव लाने को कहा है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, बीएमसी
नए निर्माणों को पानी कनेक्शन नहीं

नए निर्माणों को पानी कनेक्शन नहीं

नवी मुंबई, पनवेल मनपा क्षेत्र में अभी से ही पीने के पानी की कमी होने लगी है। इसके चलते करीब एक पखवाड़े से पनवेल शहर में एक दिन के अंतर से जलापूर्ति की जा रही है। सीमित जल भंडार और बढ़ते जल संकट से पनवेल मनपा प्रशासन ने जलापूर्ति सामान्य होने तक शहर में नए निर्माणों को नया पानी कनेक्शन देने पर रोक लगा दी है। जलापूर्ति में आ रही कमी के चलते मनपा महासभा में भी हंगामा हो रहा है। विपक्षी नगरसेवकों ने पनवेल मनपा प्रशासन से मांग की है कि वह जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करे और आम जनता को पर्याप्त जलापूर्ति बहाल करे। बीते साल भी मानसून के समाप्त होने के दो-तीन महीने बाद से ही पनवेल में पीने के पानी की समस्या आ खड़ी हुई थी। इस साल भी लगभग यही स्थिति आ गई है। हाल ही में देहरंग जलाशय के जल निकासी वाली पाइपलाइन के मुहाने पर रिसाव शुरू हो गया था। इसके चलते भी करीब 2 लाख की आबादी वाले पुराने पनवेल शहर की

बेरहम पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, नौकरी करने से था नाराज

नए साल के पहले दिन हरियाणा के सांपला से एक बुरी खबर आई. मायके में रह रही पत्नी से नाराज पति ने नए साल के जश्न के बहाने उसे मौत की नींद सुला दी. मृतका पिंकी की मां संतरा देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी पिंकी की शादी 15 साल पहले झज्जर के बराही गांव के निवासी सुरेंद्र उर्फ सोनू से हुई थी. पिंकी पिछले तीन साल से मायके में ही रह रही थी और एक निजी अस्पताल में नौकरी कर रही थी. उसके दो बच्चे पिंकी (13) और मयंक (10) भी उसके साथ ही रहते थे. पिंकी का मायके रहना और नौकरी करना पति को पसंद नहीं था. मायके में रहने और उसकी नौकरी को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा हो चुका था. आरोपी सुरेंद्र का छोटा भाई कालू भी पिंकी को कई बार धमका चुका था. पुलिस के मुताबिक, 31 दिसंबर की रात आरोपी सोनू ने अपनी सास संतरा देवी के मोबाइल पर कॉल करके कहा कि वह पत्नी के साथ नया साल मनाना चाहता है और उसे डिनर कराना चा
मोबाइल पर बात कर रही थी नाबालिग बेटी, नाराज पिता ने जिंदा जलाया

मोबाइल पर बात कर रही थी नाबालिग बेटी, नाराज पिता ने जिंदा जलाया

मुंबई में एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपनी नाबालिग बेटी को जिंदा आग के हवाले कर दिया. जिसकी वजह से वो लड़की बुरी तरह झुलस गई. आरोपी इस बात से खफा था कि उसकी बेटी देर तक मोबाइल फोन पर किसी लड़के से बात कर रही थी. अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मामला मुंबई के विरार इलाके का है. जहां सोमवार की दोपहर गोपचरपाडा में आरोपी पिता ने इस वारदात को अंजाम दिया. दरअसल, नूर मंजिल में मोहम्मद मुर्तजा मंसूरी का घर है. जहां दोपहर के वक्त उसकी 16 वर्षीय बेटी शाहिस्ता किसी से मोबाइल फोन पर बात कर रही थी. मुर्तजा को शक था कि उसकी बेटी किसी लड़के से बात कर रही है. इस बात से मुर्तजा आपा खो बैठा और उसने अपनी बेटी से मोबाइल छीनकर तोड़ दिया. फिर उससे पूछताछ करने लगा. जवाब ना देने पर उसने बेटी पर केरोसीन का तेल डाल दिया और आग लगा दी. लड़की मदद के लिए चीखने लगी. शोर शराबा सुनकर आस-पास के लोग मौके