Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

मां के इलाज के लिए नहीं थे पैसे, व्यापारी ने परिवार संग की आत्महत्या

मां के इलाज के लिए नहीं थे पैसे, व्यापारी ने परिवार संग की आत्महत्या

गुजरात के जामनगर में एक परिवार ने आर्थिक तंगी के चलते जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली. फरसाण की दुकान चलाने वाले दीपक साकरिया (40) उनकी पत्नी आरती (37), मां जयाबेन (70), बेटी कुमकुम (10) और बेटे हेमंत (5) के शव मंगलवार को उनके घर से बरामद किए गए. बताया जा रहा है कि दीपक की मां जयाबेन लम्बे समय से बीमारी थी. पैसे ना होने के कारण वो उनका इलाज नहीं करा पा रहे थे. इससे परेशान होकर परिवार ने यह कदम उठाया है. बताया जा रहा है कि यह घटना तब सामने आई जब व्यापारी के पिता पन्नालाल ने घर वाले नहीं दिखाई देने पर उन्होंने ऊपर की मंजिल पर जाकर देखा. इसके बाद पड़ोसियों को पता लगने पर उन्होंने 108 को इस घटना की सूचना दी. दीपक अपने माता-पिता, पत्नी और बेटे-बेटी के साथ जामनगर के किसान चौक इलाके में रहते थे. उन्होंने 10 साल पहले ही एक मकान खरीदने के लिए लोन लिया था. वो पिछले कुछ माह से लोन नहीं चुका पा रह
क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

मुंबई: मुंबई एसीबी ने क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर आनंद भोईर को 22 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी के मुताबिक आरोपी इंस्पेक्टर ने महाराष्ट्र दारू बंदी के तहत दर्ज एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार न करने के लिए 25 लाख रुपये की मांग की थी. आरोपी के पिता का दावा है कि वाइन शॉप के मालिक ने उनके बेटे को डराने धमकाने के लिए बेड़ी लगाकर घुमाया भी था. बाद में उसकी शिकायत पर एसीबी ने आज जाल बिछाकर अंधेरी में हाईवे पर 22 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.
पार्टी का आदेश ठुकराने वालों पर होगी कार्रवाई: राकांपा प्रमुख शरद पवार

पार्टी का आदेश ठुकराने वालों पर होगी कार्रवाई: राकांपा प्रमुख शरद पवार

मुंबई, राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि अहमदनगर मनपा के महापौर चुनाव में भाजपा का साथ देने वाले राकांपा नगरसेवकों और पार्टी के आदेश न मानने वाले पार्टी नेताओं पर कार्रवाई होगी। पवार ने कहा कि आगामी 5 जनवरी को पार्टी की पहले से ही बैठक तय है। इस बैठक में पार्टी के स्पष्ट आदेश के बावजूद भाजपा के महापौर को समर्थन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पवार ने कहा, 'भाजपा के समर्थन का फैसला मुझे बिल्कुल मान्य नहीं है। इस बारे में विधायक संग्राम जाधव (राकांपा के स्थानीय विधायक) ने मुझसे संपर्क किया था। उन्होंने केडगांव हत्या प्रकरण की वजह भी बताई थी, लेकिन मैंने इसे नहीं माना था। मैंने उनसे कहा था कि वह अलग मुद्दा है उस मुद्दे पर हम लोग अलग स्तर पर लड़ेंगे। मैंने साफ-साफ ताकीद की थी कि केडगांव की वजह से भाजपा को समर्थन मत दो। मेरे इतना कहने के बावजूद किसी अन्य नेता के निर्देश की जरूरत ही नह
नए साल के जश्न के लिए लोकल भी तैयार

नए साल के जश्न के लिए लोकल भी तैयार

मुंबई, नए साल का जश्न मनाने के लिए मुंबईकरों को रेलवे ने विशेष लोकल ट्रेनों की सौगात दी है। मध्य रेलवे, हार्बर लाइन और पश्चिम रेलवे पर अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी। सभी ट्रेनें स्लो रहेंगी। ये ट्रेनें रात 12 बजे के बाद चलाई जाएंगी, यानी ये 1 जनवरी 2019 में चलेंगी। मध्य रेलवे की विशेष लोकल 1. रात 1:30 बजे सीएसएमटी से रवाना होकर ये ट्रेन 3 बजे कल्याण पहुंचेगी। 2. रात 1:30 बजे कल्याण से रवाना होकर ये ट्रेन 3 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। हार्बर लाइन की विशेष लोकल 1. रात 1:30 बजे सीएसएमटी से रवाना होकर रात 2.50 बजे पनवेल पहुंचेगी। 2. रात 1:30 बजे पनवेल से रवाना होकर रात 2.50 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। पश्चिम रेलवे की विशेष लोकल 1. रात 1:15 बजे चर्चगेट से रवाना होकर ये ट्रेन 2.55 बजे विरार पहुंचेगी। 2. रात 2:00 बजे चर्चगेट से रवाना होकर ये ट्रेन 3.40 बजे विरार पहुंचेगी।
युवक ने मुंह दबाकर की मानसिक रूप से बीमार मां की हत्या, फिर कर ली खुदकुशी

युवक ने मुंह दबाकर की मानसिक रूप से बीमार मां की हत्या, फिर कर ली खुदकुशी

चेन्नै, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नै में एक 22 वर्षीय युवक ने शनिवार शाम मानसिक रूप से बीमार अपनी मां की हत्या कर दी। विग्नेश्वरम नाम के उक्त युवक ने पहले मां को मौत के घाट उतारा और फिर घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी पड़ोसियों को उस वक्त हुई, जब विग्नेश्वर का दोस्त अरुण शनिवार शाम उसके घर पहुंचा। जानकारी के अनुसार, 22 साल का विग्नेश्वरम यहां एक प्राइवेट कंपनी के लिए फूड डिलिवरी का काम करता था और बीते काफी वक्त से डिप्रेशन में था। परिजनों के अनुसार विग्नेश्वरम की मां सुंदरावली लंबे समय से मानसिक रोग से ग्रसित थीं और बेटे के साथ यहां पर थॉमस रोड स्थित अपने घर में रहा करती थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इसी इलाके में विग्नेश्वरम और सुंदरावली अंतिम बार शनिवार को इवनिंग वॉक करते दिखे थे। इसके बाद रात करीब साढ़े 10 बजे विग्नेश्वरम का दोस्त अरुण उससे मिलने पहुंचा, जहा
राजनीतिक फायदे के लिए देश को गुमराह कर रहे हैं मोदी : कुमारस्वामी

राजनीतिक फायदे के लिए देश को गुमराह कर रहे हैं मोदी : कुमारस्वामी

बेंगलुरु, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने राज्य की (कर्नाटक की) किसान कर्जमाफी योजना को ‘‘क्रूर मजाकों में से एक’’ बताने पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ‘‘राजनीतिक फायदे’’ के लिए देश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। कृषि ऋण माफी योजना के क्रियान्वयन के लिए जद (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने दावा किया अभी तक 60,000 किसानों को इससे (योजना से) फायदा पहुंचा है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से रविवार को जारी किए गए एक बयान में कुमारस्वामी को यह कहते हुए उद्धृत किया गया,‘‘यह बेहद दुखद है कि वह (मोदी) इसे किसानों के साथ एक क्रूर मजाक की तरह देखते हैं, योजना के बारे में पूर्ण तथ्य जाने बिना वह देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं।’’ मोदी ने शुक्रवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था ‘‘कर्जमाफी क
IPS अधिकारी मधुकर शेट्टी का स्वाइन फ्लू से निधन, फर्ज के आगे नेताओं को भी नहीं बख्शा

IPS अधिकारी मधुकर शेट्टी का स्वाइन फ्लू से निधन, फर्ज के आगे नेताओं को भी नहीं बख्शा

बेंगलुरु। कर्नाटक कैडर के 1999 बैच के आईपीएस अधिकारी मधुकर आर शेट्टी का हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल अस्पताल में शुक्रवार रात देहांत हो गया। मधुकर स्वाइन फ्लू की बीमारी से पीड़ित थे। बता दें कि अपने काम में ईमानदारी को लेकर मधुकर ने खास पहचान बनाई हुई थी। वे पिछले 2 सालों से हैदराबाद में केंद्र के डेप्युटेशन पर पोस्टेड थे। मूल रूप से कर्नाटक के उडुपी के रहने वाले मधुकर शेट्टी ने जेएनयू से पढाई की थी। ष्टाचार मामलों में नेताओं को भी नहीं बख्शते थे शेट्टी लोकायुक्त रहते हुए शेट्टी ने भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ साथ बड़े नेताओं को भी कार्रवाई से नहीं बख्शा। लेकिन जब उन्हें लगा कि लोकायुक्त के मुख्य न्यायधीश संतोष हेगड़े भेदभाव करते हैं तो वे पढ़ाई के लिए 5 सालों की छुट्टी पर चले गए और 2016 में दोबारा ज्वाइन किया। शेट्टी खुलेआम हेगड़े की निंदा करने से भी नहीं चूकते थे। हालांकि कर्नाट
गुजरात में बना था कातिलाना ड्रग, कई सौ करोड़ का ड्रग विदेश भेजे जाने का शक

गुजरात में बना था कातिलाना ड्रग, कई सौ करोड़ का ड्रग विदेश भेजे जाने का शक

मुंबई, ऐंटी-नार्कोटिक्स सेल की आजाद मैदान यूनिट ने तीन दिन पहले हजार करोड़ रुपए का फेंटानिल ड्रग जब्त किया था। जांच में पता चला है कि इसका उत्पादन गुजरात में हुआ था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि ड्रग की फैक्ट्रियों की तलाश में मुंबई से चार टीमें गुजरात के चार शहरों राजकोट, अहमदाबाद, वडोदरा और वापी भेजी गई हैं। इस अधिकारी के अनुसार, सभी आरोपी बहुत ही शातिर हैं। वे जांच अधिकारियों को काफी घूमा रहे हैं लेकिन उनके मोबाइल लोकेशन के आधार पर इतना स्पष्ट है कि वह फेंटानिल ड्रग का कारोबार गुजरात से ही कर रहे थे। गुजरात में फेंटानिल ड्रग के प्रडक्शन की बात ने जांच एजेंसियों के इसलिए होश उड़ा दिए हैं, क्योंकि अभी तक यह ड्रग चीन में ज्यादा बनाई जाती थी। जांच में यह भी बात सामने आई कि इस ड्रग को एयर कार्गो के जरिए मैक्सिको भेजा जाना था। आरोपियों ने जो मोडस ऑपरेंडी बनाई थी, उसमें वह मिक्स प्र
एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में यात्री ने कपड़े उतारने का प्रयास किया

एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में यात्री ने कपड़े उतारने का प्रयास किया

मुम्बई, मानोविकार से पीड़ित एक व्यक्ति ने शनिवार को दुबई से आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में अपने कपड़े उतारने का प्रयास किया। एयरलाइन के सूत्रों ने बताया कि घटना तब हुई जब एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान IX 194 दुबई से लखनऊ जा रही थी। लखनऊ पहुंचने पर इस यात्री को एयरलाइन के सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया। जांच में सामने आया कि वह "मानोविकार" से पीड़ित था। व्यक्ति को उसके रिश्तेदारों के हवाले कर दिया गया। सूत्र ने कहा, ‘‘दुबई से चली एयर इंडिया एक्सप्रेस की सीट 12 बी पर बैठा यह यात्री उठा और उसने कपड़े उतारने का प्रयास किया। ’’ सूत्र ने कहा, ‘‘स्तब्ध चालक दल ने उसे किसी तरह नियंत्रित किया और पायलट को इसकी सूचना दी। पायलट ने तत्काल एटीसी से संपर्क किया और लैंडिंग के समय सुरक्षा उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उस समय विमान लखनऊ के करीब था।’’
लड़की को कर रहा था ब्लैकमेल

लड़की को कर रहा था ब्लैकमेल

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का रहने वाला एक लड़का दिल्ली की एक लड़की को सोशल मीडिया के जरिए ब्लैकमेल कर रहा था. इस पर पीड़िता ने मामले की शिकायत दिल्ली महिला आयोग (DCW) से कर दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार कर लाई. इसके बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसको जमानत मिल गई. इस मामले में जमानत मिलने के बाद आरोपी फिर से पीड़ित लड़की से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है. इस पर दिल्ली महिला आयोग ने कोर्ट से आरोपी की जमानत रद्द करने की अपील करने की तैयारी में है. दिल्ली महिला आयोग ने बताया कि उसको 23 दिसंबर को 181 हेल्पलाइन पर दिल्ली की एक लड़की की शिकायत मिली. उसने आयोग को बताया कि एक लड़का उसको ब्लैकमेल कर रहा है और सोशल मीडिया पर उसकी निजी तस्वीरें पोस्ट करने की धमकी दे रहा है. पीड़िता ने बताया कि उसको यह भी पता चला है कि वह लड़का और भी कई महि