दिल्ली पुलिस ने बच्चियों के साथ दरिंदगी करने के मामले में शेल्टर होम की चार महिला कर्मचारियों के खिलाफ FIR, चार कर्मचारी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने बच्चियों के साथ दरिंदगी करने के मामले में शेल्टर होम की चार महिला कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. दिल्ली महिला आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी के एक शेल्टर होम के स्टाफ के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. पुलिस अधिकारियों ने शेल्टर होम पहुंचकर बच्चों के बयान दर्ज किए और स्टाफ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की.
दरअसल, केजरीवाल सरकार की सलाह पर दिल्ली महिला आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी में स्थित सरकारी व निजी शेल्टर होम की जांच करने और इनमें सुधार के लिए सलाह देने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की थी. इसके बाद 27 दिसम्बर 2018 को विशेषज्ञ समिति के सदस्यों ने नाबालिग लड़कियों के द्वारका स्थित एक निजी शेल्टर होम की स्थिति को देखने के लिए वहां का दौरा किया. इसमें आयोग की सदस्य प्रोमिला गुप्ता, फिरदौस खान, वंदना सिंह और एक बाहरी सदस्य ऋतु मेहरा शामिल रहे.
समिति ने शेल्टर होम में रहने वाली 6-









