Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

बांद्रा स्टेशन पर 3 टिकट कलेक्टर्स ने मिलकर यात्री को लूटा, फिर दी धमकी

बांद्रा स्टेशन पर 3 टिकट कलेक्टर्स ने मिलकर यात्री को लूटा, फिर दी धमकी

मुंबई पश्चिम रेलवे में एक यात्री से लूटपाट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां तीन टीटीई ने मिलकर एक यात्री को न सिर्फ लूटा, बल्कि शिकायत करने पर देख लेने की भी धमकी दी. इस मामले में मुंबई जीआरपी ने तीन टिकट कलेक्टर्स के खिलाफ यात्री से लूटपाट करने का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामला मुंबई के बांद्रा स्टेशन का है. रेलवे पुलिस के बोरीबाली जाने वाली एक लोकल ट्रेन से प्लेटफार्म नंबर-1 पर एक यात्री उतरा था. तभी एक टीटीई ने उसे रोक लिया. टीटीई ने पहले उसे चेक किया उसके बाद जब यात्री आगे की तरफ बढ़ा तो उसे दूसरे टीटीई ने रोक लिया. यात्री ने उसे बताया कि वह सामने खड़े टीटीई ने उसका टिकट चेक कर लिया है, लेकिन उसके बावजूद दूसरा टीसी नहीं माना. उसके जबरदस्ती करने पर यात्री ने उससे आईडी कार्ड दिखाने का निवेदन किया. यात्री की इस मांग पर वह भड़क गया. इसके बाद दो पुरष टीटीई और महिला
न्यू ईयर से पहले बड़ा एक्शन, 120 करोड़ की हेरोइन जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

न्यू ईयर से पहले बड़ा एक्शन, 120 करोड़ की हेरोइन जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली: नए साल के जश्न से पहले दिल्ली पुलिस ने 120 करोड़ रुपयों की हेरोइन बरामद की है. इस हेरोइन को तीन तस्कर कार की डिग्गी में छिपाकर राजस्थान ले जा रहे थे. बदमाशों ने इसे कार की डिग्गी में कुछ इस तरह से छिपाया था कि इन्हें पकड़ना लगभग नामुमकिन था. हालांकि, पुलिस के पास पुख्ता जानकारी थी कि इस कार में 30 किलो हेरोइन छिपा कर रखी गई है. ड्रग्स को कार से बाहर निकालने के लिए पुलिस ने पहले जैक लगाकर कर टायर खोला. टायर खुलने के बाद पुलिस को फुट बोर्ड के नीचे बनी कैविटी में एक लाल रंग का कपड़ा दिखा. पुलिस के जवान ने जब उसमें हाथ डाल कर चेक किया तो अंदर से कई पैकेट निकले. सभी में हेरोइन भरी थी. पुलिस ने कार के दोनों तरफ बनाई गई कैविटी से कुल 30 किलो हेरोइन बरामद की. तीन तस्कर गिरफ्तार पुलिस ने कार में मौजूद 3 लोगों अब्दुल राशिद, नाज़िम और अरबाज को गिरफ्तार कर लिया. इनकी उम्र महज 21 से 26 साल
पुलिस भी रह गई हैरान, मैट्रिमोनियल साइट से 21 लड़कियों को फंसाया

पुलिस भी रह गई हैरान, मैट्रिमोनियल साइट से 21 लड़कियों को फंसाया

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरिद्वार से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को मीडिया हाउस का मालिक बताकर 21 लड़कियों को ठग चुका है. हैरानी की बात तो यह कि आरोपी अभिषेक वशिष्ठ ने यह ठगी मैट्रिमोनियल साइट पर हाई क्लास प्रोफाइल बनाकर अंजाम दी. वह खुद को हरिद्वार के एक मीडिया हाउस का मालिक बताता था और लोगों को ठग रहा था. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने आरोपी अभिषेक पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. उस पर एक युवती ने दिल्ली में शादी कर जूलरी व कैश लेकर फरार होने का केस दर्ज कराया था. लड़कियों के अलावा अभिषेक रिपोर्टरों की भर्ती और फ्रैंचाइजी देने के नाम पर ठगी कर रहा था. उसने इसके लिए एक प्रतिष्ठित चैनल जैसा लोगो भी बना रखा था, जिसका प्रचार वह फेसबुक और ट्विटर के जरिये कर रहा था. इस बारे में डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि 22 दिसंबर को हरिद्वार से उसे गिरफ्तार किया गया है. उस
भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी को यौन शोषण का दोषी पाया

भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी को यौन शोषण का दोषी पाया

वर्ष 2015 की सर्जिकल स्ट्राइक में अहम भूमिका अदा करने वाले भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी को यौन शोषण का दोषी पाया गया. इसके बाद दोषी अधिकारी का कोर्ट मार्शल करते हुए उसे सेना से बर्खास्त करने का फैसला सुनाया गया है. हालांकि वह अधिकारी इस सारे मामले को उसके खिलाफ सेना में गुटबाजी का नतीजा बता रहा है. दोषी अधिकारी एम.एस. जसवाल सेना में मेजर जनरल रैंक का अधिकारी है. एम.एस. जसवाल पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली महिला सेना में ही कैप्टन रैंक की अधिकारी है. उस महिला अधिकारी ने 2 साल पहले उक्त अधिकारी के खिलाफ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. महिला अधिकारी ने शिकायत करते हुए कहा था कि मेजर जनरल जसवाल ने कोहिमा में उसे अपने कमरे में बुलाया था. फिर उसके साथ छेड़छाड़ की थी. उसे गलत नीयत से छुआ था. इस शिकायत के बाद ही आरोपी अधिकारी के खिलाफ सेना ने पहले जांच समिति बनाई और
आगरा में  दिनदहाड़े जिंदा छात्रा को जलाया, अब मौत पर बवाल

आगरा में दिनदहाड़े जिंदा छात्रा को जलाया, अब मौत पर बवाल

आगरा में एक दलित छात्रा की सनसनीखेज हत्या की वारदात से पूरा उत्तर प्रदेश दहल उठा है. करीब एक सप्ताह पहले दो बाइक सवारों ने संजलि नामक छात्रा को ज्वलनशील पदार्थ डालकर सरेआम आग के हवाले कर दिया था. उसके बाद गंभीर हालत में लड़की को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां जिंदगी और मौत के बीच झूलने के बाद 14 साल की उस मासूम ने दम तोड़ दिया. यूपी पुलिस के सारे दावों की हवा निकल गई है. बात-बात पर एनकाउंटर करने वाली योगी की पुलिस फेल हो गई है. एक मासूम बेगुनाह लड़की को सरेआम सड़क पर जला दिया जाता है और उसके कातिल 6 दिन बाद भी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं. और उस पर इंसानियत को शर्मसार करने वाली बात ये कि दलित छात्रा की मौत सियासत करने वाले तमाम नेता उसके घर जाकर अफसोस तो जता रहे हैं. लेकिन उसके घरवालों का हाल कोई नहीं जानना चाहता. नेता तस्वीरें खींचाने के लिए भीड़ लेकर वहां जाते हैं. पानी मांग
शिवसेना की नजरें यूपी की 80 सीटों पर, अयोध्या के बाद अब काशी-मथुरा जाएंगे  उद्धव ठाकरे

शिवसेना की नजरें यूपी की 80 सीटों पर, अयोध्या के बाद अब काशी-मथुरा जाएंगे उद्धव ठाकरे

मुंबई, उद्धव ठाकरे के अयोध्या के सफल दौरे के बाद शिवसेना ने नारा दिया है, 'अयोध्या तो झांकी है, मथुरा-काशी बाकी है।' सोमवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव यहां पंढरपुर जा रहे हैं, जहां वह पूजा-पाठ कर साधु-संतों के साथ चंद्रभागा नदी पर महाआरती करेंगे। इसके बाद वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि पंढरपुर से से लौटकर वह मथुरा और काशी (वाराणसी) जाने की योजना बनाएंगे। शिवसेना के सूत्रों के अनुसार, अभी ठाकरे का पूरा ध्यान पंढरपुर पर है, जहां पार्टी अपनी राजनीतिक ताकत दिखाएगी। इसके बाद ठाकरे काशी जाएंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मतदान क्षेत्र में उन्हें चुनौती देंगे। माना जा रहा है कि ठाकरे वहां एक सभा को भी संबोधित करेंगे। काशी के दौरे की अंतिम रूपरेखा इस महीने के आखिरी सप्ताह तक तैयार की जा सकती है। काशी के बाद शिवेसना प्रमुख मथुरा भी जाएंगे। उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर नजर
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख प्रमुख शरद पवार ने  दोहराया कि ‘महागठबंधन’ 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए है

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख प्रमुख शरद पवार ने दोहराया कि ‘महागठबंधन’ 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए है

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख प्रमुख शरद पवार ने रविवार को दोहराया कि 'महागठबंधन' 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए है, जिसमें मजबूत क्षेत्रीय दलों को सीट बंटवारे में बड़ी हिस्सेदारी मिलने की संभावना है। पवार ने पूर्वी महाराष्ट्र के गोंदिया में कांग्रेस और राकांपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने मराठी भाषा में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से यह बात कही। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और राकांपा संयुक्त रूप से लोकसभा चुनाव में उतरेंगे और कुछ अन्य सहयोगी राजनीतिक संगठनों का साथ भी लेंगे। सीट बंटवारे को लेकर कोई भ्रम नहीं है, अगर होता है तो दोनों पार्टियों के प्रमुख इसे हल कर लेंगे।’ पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी धान किसानों को प्रति क्विंटल 2,500 रुपये देने का वादा किया। उन्होंने ट्वीट की सीरीज में कहा, 'कृषि उपज समर्थन मूल्य को अ
रिश्वत लेने के चलते इनकम टैक्स अधिकारी को 2 साल की सजा

रिश्वत लेने के चलते इनकम टैक्स अधिकारी को 2 साल की सजा

मुंबई, इनकम टैक्स रिफंड की एक ऐप्लिकेशन क्लियर करने के लिए रिश्वत मांगने और स्वीकारने के चलते एक सीनियर टैक्स असिस्टेंट को बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। मामले में 5 साल के ट्रायल के बाद, स्पेशल सीबीआई जज एमजी देशपांडे ने आरोपी संतोष कुमार शर्मा को 2 साल जेल की सजा सुनाई है। इसी के साथ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन ऐक्ट के तहत संतोष को 12,000 रुपये का जुर्माना भी देना होगा। संतोष इससे पहले भी पुलिस हिरासत में रह चुके हैं और जमानत पर बाहर चल रहे थे। उसके खिलाफ विभागात्मक कार्रवाई भी हुई और वह निलंबित भी किए जा चुके हैं। मामला 6 अगस्त 2013 का है। नालासोपारा निवासी ने सीबीआई में इनकम टैक्स रिटर्न क्लियर करने को लेकर रिश्वत की मांग पर एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अनुसार, 31 जुलाई 2012 को शिकायतकर्ता ने अपनी आईटी रिटर्न जमा की थी जिसपर उसे सैलरी से टीडीएस के रूप में डिडेक्ट गए 9000 रुपये का रिफंड मिलना था।
आशु महाराज रेप केस में चार्जशीट दाखिल, फरीदाबाद में शव मिला

आशु महाराज रेप केस में चार्जशीट दाखिल, फरीदाबाद में शव मिला

आशु भाई जी महाराज उर्फ आसिफ खान रेप केस में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट फ़ाइल कर दी है. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को आरोपी बनाया है. जिसमें आशु महाराज, इसका बेटा समर, बेटे का दोस्त सौरभ और आशु महाराज के मैनेजर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल 8 सितंबर को गाज़ियाबाद की रहने वाली एक महिला ने आशु महाराज उनके बेटे और दोस्त पर रेप का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं, पीड़ित महिला का ये भी कहना था कि आशु महाराज ने उसके बेटी के साथ छेड़छाड़ की. इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही थी करीब 3 महीने जांच करने के बाद अब क्राइम ब्रांच की जांच में ये साफ हो गया है कि महिला के साथ बलात्कार हुआ था और उसकी बेटी के साथ भी छेड़छाड़ की गई थी, फिलहाल चारों आरोपी अभी सलाखों के पीछे हैं. फरीदाबाद: मल्टीनेशनल कंपनी से दो दिन से लापता कर्मचारी का शव मिला फरीदाबाद की मल्टीनेशनल कंपनी से दो दिन से लापता कर्म
पत्रकारों के लिए खतरनाक देश बना भारत, दुनिया का पांचवां सबसे असुरक्षित देश

पत्रकारों के लिए खतरनाक देश बना भारत, दुनिया का पांचवां सबसे असुरक्षित देश

पत्रकारों के लिहाज से भारत दुनिया के सबसे असुरक्षित देशों में से एक है, जबकि इस लिस्ट में अमेरिका की एंट्री पहली बार हुई है. भारत और अमेरिका- दोनों इस लिस्ट में एक ही पायदान पर हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, इन देशों में पत्रकार तब मारे गए जब यहां पर किसी तरह का न कोई युद्ध था या न ही कोई विवाद रहा था. भारत और अमेरिका के अलावा इस लिस्ट में यमन, मैक्सिको, सीरिया और अफगानिस्तान शामिल है. रिपोर्ट्स विदआउट बॉर्डर्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इस साल 6 पत्रकार मारे गए और अन्य कई पत्रकारों पर जानलेवा हमले किए गए. साथ ही कई पत्रकारों के साथ मारपीट या फिर धमकी की घटना हुई. इसके अलावा कई पत्रकारों को अपने खिलाफ हेट कैंपेन का भी सामना करना पड़ा, जिसमें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी बेहद आम बात रही. रिपोर्ट कहती है कि पत्रकारों के लिहाज दुनिया के 5 सबसे खतरनाक देशों में भारत के अलावा अमेरिका,