Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

ब्राह्मण आरक्षण की रिपोर्ट आयोग के पास भेजेंगे- पाटील

ब्राह्मण आरक्षण की रिपोर्ट आयोग के पास भेजेंगे- पाटील

मुंबई : मराठा आरक्षण के मार्ग का रास्ता साफ होने के बाद ब्राह्मण समाज को भी आरक्षण दिया जाए। यह मांग गुजरात के बाद महाराष्ट्र में भी उठने लगी है। ब्राह्मण महासंघ के आनंद दवे ने ब्राह्मण समाज को जाति पर नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग की है। गुजरात के बाद महाराष्ट्र में ब्राह्मण समाज को आरक्षण की मांग पर राजस्व मंत्री चंद्रकांत दादा पाटील ने कहा कि ब्राह्मण आरक्षण रिपोर्ट ओबीसी आयोग के पास भेजी जाएगी। ग्रामीण भाग में रहनेवाले ब्राह्मण समाज के लोग आर्थिक रूप से पीछे हैं इसलिए राज्य ओबीसी आयोग ब्राह्मण समाज के आरक्षण पर विचार करे। ब्राह्मण समाज के लोग आर्थिक और सामाजिक स्थिति का आयोग सर्वेक्षण करें। अगर ब्राह्मण समाज पिछड़ा है, यह सिद्ध हो जाता है तो उनको आरक्षण देने की मांग दवे ने की है।
राज्य में आदिवासी क्षेत्रों में कुपोषण को रोकने के लिए सरकार ने जो बजट निर्धारित किया

राज्य में आदिवासी क्षेत्रों में कुपोषण को रोकने के लिए सरकार ने जो बजट निर्धारित किया

मुंबई : राज्य में आदिवासी क्षेत्रों में कुपोषण को रोकने के लिए सरकार ने जो बजट निर्धारित किया था वह बजट ही कुपोषित हो गया है। यानी कुपोषण रोकने के लिए निर्धारित बजट में तकरीबन ६० प्रतिशत कटौती की गई है। केवल ४० प्रतिशत रकम ही आदिवासी क्षेत्रों में कुपोषण रोकने के लिए दी जा रही है। सूत्रों के अनुसार कुपोषण रोकने के लिए आदिवासी क्षेत्रों में सप्लाई होनेवाले चावल व गेहूं में २०१६ से २०१८ के दरम्यान भारी कटौती की गई है। चावल में ६१.२० प्रतिशत और गेहूं में ७८.२२ प्रतिशत की कटौती की गई है। जनवरी से मार्च, २०१६ की। तिमाही में बाल विकास आयुक्तालय के यहां ६४.७० क्विंटल चावल व १६० क्विंटल गेहूं पालघर जिला को उपलब्ध हुआ था। जुलाई, २०१७ में घटकर ३३.९ क्विंटल चावल और १८ क्विंटल गेहूं संपूर्ण जिला के लिए महिला व बाल विकास विभाग ने मंजूर किया था। अक्टूबर से दिसंबर, २०१८ के दरम्यान ५२४ क्विंटल गेहूं और ९
एक कमरा, दो लाशें और पुलिस बोली- दोनों ने एक-दूसरे को मारी गोली

एक कमरा, दो लाशें और पुलिस बोली- दोनों ने एक-दूसरे को मारी गोली

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के मानेसर में दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों युवक आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों का आपराधिक इतिहास है. पुलिस को लगता है कि दोनों के बीच किसी बात लेकर विवाद हुआ और दोनों ने एक दूसरे को गोली मार दी. हालांकि अभी मामले की छानबीन चल रही है. साइबर सिटी गुरुग्राम के मानेसर इलाके में दो लोगों की संदिग्ध मौत हो गई. दोनों एक किराए के मकान में साथ रहते थे. जब सुबह उनका तीसरा साथी काम से लौटकर वापस आया तो इस वारदात का खुलासा हुआ. शुरुआती जांच के बाद पुलिस का मानना है कि दोनों का आपस में कोई झगड़ा हुआ होगा, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को गोली मार ली. पुलिस को मौके से दो देसी पिस्टल भी बरामद हुई है. वारदात मानेसर में कसन रोड की है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी के साथ साथ फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भ
360 किमी पीछा कर पुलिस ने पकड़े मोबाइल चोर

360 किमी पीछा कर पुलिस ने पकड़े मोबाइल चोर

मुंबई। खांदेश्वर रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोरी का मामला बढ़ा तो इस मामले की जांच होने लगी। पीआई द्यानेश्नर बबन कट्टर (पनवेल जीआरपी) ने बताया कि 21 नवंबर को खादेश्वर रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी के मामले में टीम काम कर रही थी। तभी एक संदिग्ध दिखा लेकिन जब पुलिस उसके तरफ बढ़ने लगी तो वह भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने उसका पीछा किया लेकिन वह बाहर खड़ी एक टवेरा काम में घुस गया और उसके साथ फरार हो गया। जीआरपी टीम अपनी गाड़ी में बैठी और 7 से 8 किमी की दूरी तक कार का पीछा किया। ये चोर आंध्रप्रदेश और बेंगलुरु के रहने वाले थे। उन्होंने पनवेल से पुणे एक्सप्रेस पकड़ी लेकिन पुलिस ने तुरंत हाईवे ट्रैफिक पुलिस, पुणे पुलिस, सतारा एसपी और कोल्हापुर एसपी को इसकी जावकारी दी। पांच घंटे और 360 किमी के बाद चोरों को कोल्हापुर में पकड़ लिया गया। पनवेल जीआरपी टीम कोल्हापुर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया गया। अधिकारिय
पोर्न के लती नेवी कमांडर ने पत्नी की  व दोस्त की पत्नी के गंदे फोटो वायरल किये

पोर्न के लती नेवी कमांडर ने पत्नी की व दोस्त की पत्नी के गंदे फोटो वायरल किये

पोर्न के लती नेवी कमांडर ने पत्नी की ही आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी। पुलिस ने पीड़िता पत्नी की शिकायत पर आरोपी नेवी कमांडर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पुणे का रहने वाला आरोपी नेवी अफसर अभी दिल्ली में तैनात है। आरोपी ने पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीर ऑनलाइन फोटो एप पर पोस्ट की थी। पीड़िता भी सेना की रिटायर्ड अफसर है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके पति को पोर्नोग्राफी की लत है। पति की लत से परेशान होकर पीड़िता अपने बच्चों को लेकर अलग हो गई। पति की लत से वह इतना परेशान हो चुकी थी उसने पिछले ही माह कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दायर कर दी है। पीड़िता ने बताया कि जब वह पति से अलग हो कर दिल्ली से पुणे के लिए जा रही थी तो उसने पति का फोन साथ ले लिया था। पीड़िता ने पति का फोन खंगाला तो उसे पता चला कि आरोपी ने पीड़िता और एक अन्य महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें ऑनलाइन
फ्लैट के लिए फेसबुक फ्रेंड ने ली जान

फ्लैट के लिए फेसबुक फ्रेंड ने ली जान

फेसबुक पर की गई दोस्ती 39 वर्षीय महेंद्र वर्मा को बहुत भारी पड़ी. बीते 4 नवंबर को फेसबुक फ्रेंड के साथ शराब पीने की कीमत महेंद्र वर्मा को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच किसी फ्लैट को लेकर विवाद था. मृतक महेंद्र उर्फ बिंदु की फिरोजपुर (पंजाब) के रहने वाले राजविंदर उर्फ राज से डेढ़ साल पहले ही फेसबुक के जरिये दोस्ती हुई थी. यह दोस्ती इतनी गहरी हुई कि राजविंदर उर्फ राज का महेंद्र वर्मा के घर आना जाना भी शुरू हो गया. पुलिस मानें तो दोनों के बीच किसी फ्लैट को लेकर विवाद हो गया. वहीं एसीपी शमशेर सिंह के मुताबिक तो मृतक महेंद्र वर्मा को 3 गोलियां मारी गईं जिसमें एक गोली उसके सिर में, तो दो गोलियां उसके पेट में लगीं. गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में आया हत्यारोपी बदमाश है जिसने दोस्त बन पहले महेंद्र वर्मा उर्फ बिंदु का विश्वास जीता. इसके बाद महेंद्र की लाइसेंसी पिस्तौल स
डांस पार्टी, सेक्स, और ब्लैकमेल..एक्ट्रेस संजना उर्फ संजू गिरफ्तार, कई आपत्तिजनक वीडियो बरामद

डांस पार्टी, सेक्स, और ब्लैकमेल..एक्ट्रेस संजना उर्फ संजू गिरफ्तार, कई आपत्तिजनक वीडियो बरामद

गुजरात पुलिस ने खूबसूरत गुजराती एक्ट्रेस को अकेली में बुलाकर सेक्स वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार एक्ट्रेस संजना उर्फ संजू और उसके साथी सैयद मोइन अली को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच गिरफ्तार कर लिया। यह लोग रियलिटी शो में बुलाकर उसे लूट लेती थी। इस एक्ट्रेस ने मुंबई और अहमदबाद में कई लोगों को अब तक लूट चुकी हैं। पुलिस सूत्र के अनुसार एक्ट्रेस संजना लोगों को डांस शो में बुलाती थी और जो भी संजना के साथ हमबिस्तर होना चाहता था एक्ट्रेस ने उसके साथ पहले सेक्स करती थी और साथ साथ वीडियो भी बनाती थी। उसके बाद सुरु होती थी ब्लैकमेल का सिलसिला। इस काम में एक्ट्रेस संजना अकेली नही बल्कि सैयद मोइन अली उसका साथ देता था। सैयद मोइन अली का काम डांस शो ऑर्गनाइज करना और बड़े बड़े बिजनेसमैन को संजना के जाल में फसाना। एक्ट्रेस ने ‘जानू मारी दगाबाज’ और ‘वन्स मोर बेवफा’ जैस
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली नोटों के साथ चार शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली नोटों के साथ चार शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

दिल्‍ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली नोटों के साथ चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश नेपाल और बांग्लादेश के जरिए पहले देश में नोट लाते थे इसके बाद अलग-अलग रास्तों से उसे दिल्ली और आसपास के इलाकों में पहुंचा देते थे. पुलिस ने जिन चार लोगों को पकड़ा है उनके पास से 8 लाख 48 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं. अहम बात ये है कि ये सभी नोट 2000 रुपये के हैं. पुलिस के मुताबिक नकली नोट की छपाई इस तरह से की गई है कि आम लोगों के लिए अंतर कर पाना बहुत मुश्किल है. यहां तक कि सुरक्षा धागा भी नकली नोट में मौजूद है. पुलिस के मुताबिक करीब 8 साल से ये मॉड्यूल नकली नोट का सप्लाई कर रहा था. बीच में नोटबंदी की वजह से इनका काम रुक गया था लेकिन बेहद कम समय में गैंग ने नए नोट की भी कॉपी तैयार कर ली. आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला है कि ये मॉड्यूल दो रूटों के जरिये नकली नोटों की ख
जेल में शराब पीते दिखे कैदी तो योगी सरकार ने किया 12 जेल अधिकारियों का तबादला

जेल में शराब पीते दिखे कैदी तो योगी सरकार ने किया 12 जेल अधिकारियों का तबादला

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जेल से कैदियों का शराब पीते हुए और असलहा रखे हुए वीडियो वायरल होने के बाद यूपी की योगी सरकार ने 7 जेल अधीक्षकों, 4 जेलर और एक डिप्टी जेलर का तबादला कर दिया है. ट्रांसफर का आदेश प्रमुख सचिव कारागार की तरफ से जारी किया गया. आदेश के मुताबिक मुरादाबाद के वरिष्ठ अधीक्षक एसएचएम रिजवी को केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ का वरिष्ठ अधीक्षक बनाया गया है. कारागार मुख्यालय से अटैच उमेश सिंह को मुरादाबाद का जेल अधीक्षक बनाया गया है. बदायूं जिला कारागार में तैनात अधीक्षक के पी त्रिपाठी को कारागार मुख्यालय का अध्यक्ष बनाया गया है. इस तरह से कुल 12 लोगों के ट्रांसफर किए गए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार जिलों में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को रोकने, मॉनिटर करने और संदिग्ध चीजों के प्रवेश पर कंट्रोल करने के लिए एक नई तकनीक भी जल्द लागू करने जा रही है. इस तकनीक में सभी कारागारों में सीसीटीव
मौत ने दी दस्तक, नाचते-नाचते चली गई जान

मौत ने दी दस्तक, नाचते-नाचते चली गई जान

मौत ज़िंदगी का आखिरी सच है. एक ऐसा सच जिसे कोई नहीं झुठला सकता. मगर मौत कब आएगी. कैसे आएगी. किस वक्त आएगी. कहां आएगी. ये कोई नहीं जानता. लेकिन कभी-कभी जिस तरह से अचानक मौत आ जाती है, उस पर यकीन ही नहीं होता. यकीन आए भी तो आए कैसे? किसी को नाचते-नाचते मौत आ गई. तो कोई बात करते-करते मर गया. किसी को इतनी खुशी मिली कि अचानक सांसें थम गईं. तो किसी को ऐसा सदमा मिला कि धड़कनें रुक हो गईं. ये ऐसा अकेला मामला नहीं है. ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आई हैं. डांस कंप्टीशन में मौत मुंबई के एक डांस कंप्टीशन में 13 साल की मासूम ने महज़ 12 सेकेंड में अपने डांस से समां बांध दिया. मगर 13वें सेकेंड में भगवान ने उसकी सांसें बांध दीं. वो अचानक स्टेज पर गिर गई और उसने दम तोड़ दिया. दरअसल, मुंबई के कांदीवली पश्चिम के लालजी पाडा में पिछले 23 नवंबर से 'CM चषक' कार्यक्रम चल रहा था, इसमें डांस का कार्यक्रम रखा गया था.