5 साल से रची जा रही थी गौरी लंकेश की हत्या की साजिश, चार्जशीट में सनातन संस्था का नाम
पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने शहर की एक अदालत में दाखिल किए गए अपने अतिरिक्त आरोप पत्र में दक्षिणपंथी संगठन सनातन संस्था को नामजद किया है. प्रधान दीवानी और सत्र अदालत के सामने बेंगलुरु में शुक्रवार शाम 9,235 पेजों का यह आरोप पत्र दाखिल किया गया. साथ ही यह भी कहा गया कि लंकेश की हत्या की साजिश करीब पांच लोगों ने रची थी. इसमें कहा गया है कि गोवा स्थित सनातन संस्था के अंदर के एक नेटवर्क ने लंकेश को निशाना बनाया लेकिन इसका कोई निजी कारण नहीं था.
एसआईटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सनातन संस्था के सदस्यों की इसमें संलिप्तता थी. हमने इसके सहयोगी संगठन का भी जिक्र किया है. आरोप पत्र में कहा गया है कि सतातन संस्था के भीतर एक नेटवर्क ने गौरी लंकेश को निशाना बनाया. इसमें यह भी कहा गया है कि गौरी की हत्या की साजिश पांच साल









