Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

तिहाड़ से निकला, गैंग बनाकर करता था लूटपाट, फिर पहुंचा तिहाड़

तिहाड़ से निकला, गैंग बनाकर करता था लूटपाट, फिर पहुंचा तिहाड़

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है जो एक ग्रुप में इस तरह से वारदात को अंजाम देते थे कि उनके शिकार लोग उन्हीं के बहकावे में आ जाते. दरअसल, ये गिरोह पहले अपने शिकार को तलाशता फिर एक प्लानिंग के तहत इस गिरोह का एक सदस्य स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता और ठीक उसके पीछे स्कूटी या बाइक पर आते उनके साथी पीड़ित को दिलासा देते और स्नैचर का पीछा करने की बात कह खुद भी फरार हो जाते. जबकि इस बीच उसका पहला साथी भी आराम से दूर निकल जाता. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस टीम ने अभी तक 25 मामलों का खुलासा किया है. पुलिस ने इसके पास से स्कूटी, 220 सीसी की बाइक, 7 मोबाइल, दो सोने की चैन भी बरामद की है. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आकाश अपने ग्रुप के साथ पहले भी गिरफ्तार हुआ था. हाल ही में यह तिहाड़ जेल से छूट कर बाहर आया था, जिसके बाद इसने एक नया गैंग बनाकर दिल्ली की सड़कों पर स्नैचिंग की व
भीमा कोरेगांव मामले में तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तारी से राहत

भीमा कोरेगांव मामले में तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तारी से राहत

मुंबई, मुंबई उच्च न्यायालय ने एलगार परिषद-भीमा कोरेगांव मामले में कार्यकर्ताओं गौतम नवलखा, आनंद तेलतुंबडे और स्टेन स्वामी को गिरफ्तारी से मिली अंतरिम छूट की अवधि गुरुवार को 14 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी। न्यायमूर्ति बी. पी. धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल की पीठ ने पुणे पुलिस को मामले में अपनी जांच के बारे में 5 दिसंबर तक एक हलफनामा दायर करने का भी निर्देश दिया। अदालत ने नवलखा ने अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करने के लिए दायर याचिका पर यह निर्देश दिया। इससे पहले, राज्य सरकार के अतिरिक्त सरकारी वकील अरूणा पई ने इस याचिका का विरोध किया। पीठ ने तीनों याचिकाकर्ताओं को पुलिस का हलफनामा दायर होने की तारीख से एक सप्ताह के भीतर जवाबी हलफनामा दायर करने का भी निर्देश दिया।
आरक्षण के मुद्दे पर विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी मराठा ठप हुई विधानसभा

आरक्षण के मुद्दे पर विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी मराठा ठप हुई विधानसभा

मुंबई, विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी मराठा, धनगर और मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर विधानसभा की कार्यवाही ठप हो गई। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने मांग की कि मराठा समाज को आरक्षण देने के लिए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने जो रिपोर्ट दी है और धनगर समाज के आरक्षण के लिए टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस ने जो रिपोर्ट सरकार को दी है, उसे सदन के पटल पर रखा जाए। विपक्ष अपनी मांग मानने की जिद कर रहा था। इस माहौल में सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। बाद में पूरे दिन के लिए सदन स्थगित कर दिया गया। विपक्ष ने सरकार को घेरा विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखेपाटील चाहते प्रश्नोत्तर काल रद्द कर मराठा और धनगर समाज के आरक्षण के लिए तैयार की गई दोनों रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाए और मुंबई पहुंचे आदिवासी किसान मोर्चे के बारे में सदन में चर्चा कराने की मांग की। सत्ता पक्ष के विधायकों
नेताजी का लगाव, गाड़ियों पर यूज कर रहे थे फर्जी नंबर प्लेट

नेताजी का लगाव, गाड़ियों पर यूज कर रहे थे फर्जी नंबर प्लेट

मुंबई, एक चार डिजिट के नंबर से जुड़ा अंधविश्वास राजनेता पप्पू कालानी के बेटे ओमी कालानी पर भारी पड़ सकता है। एक सोशल ऐक्टिविस्ट ने ओमी के खिलाफ आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपनी लग्जरी एसयूवी गाड़ियों पर दूसरे वाहनों का '7777' पर खत्म होने वाला नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं। ओमी को 7777 नंबर से अपने लगाव के लिए पहले भी चर्चा में रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक उनकी सभी गाड़ियों की नंबर प्लेट में लास्ट में यही चार डिजिट्स हैं। इतना ही नहीं, कूड़ा उठाने के लिए हाल ही में उल्हासनगर मेयर और उनकी पत्नी पंचम कालानी ने जो सिविल हेल्पलाइन जारी की है, वह भी इससे नहीं बच सकी। यह हेल्पलाइन 9858337777 है, जिसके आखिर में 7777 आता है। ठाणे पुलिस कंट्रोल रूम को अलर्ट बीते 3 नवंबर को ठाणे के एक ऐक्टिविस्ट बीनू वर्गीज ने कल्याण-शिल्फाता रोड पर टिंटेड शीशों वाली एक रेंज रोवर को जाते देखा, जिसका नंबर
खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों को उम्रकैद की सजा

खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों को उम्रकैद की सजा

मुंबई, खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों को उम्रकैद की सजा का रास्ता साफ हो गया है। गुरुवार को विधानसभा ने इस विधेयक पर अपनी मुहर लगा दी है और अब यह विधेयक सोमवार को विधान परिषद में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। विधेयक में खाद्य पदार्थों, दूध आदि में मिलावट करने वालों को अब पांच, सात और दस साल से लेकर आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। इस संबंध में विधान परिषद में राज्य के खाद्य, औषध व प्रशासन मंत्री गिरीश बापट ने बताया कि दूध, खाद्य पदार्थों और दवाओं में मिलावट से संबंधित विधेयक विधानसभा में पास हो गया है। खाद्य में मिलावट संबंधी कानून में संशोधन विधेयक इसी सत्र में विधान परिषद में पेश किया जाएगा। बापट ने कहा कि मौजूदा कानून में दूध में मिलावट किए जाने पर छह महीने की सजा और एक हजार रुपये दंड का प्रावधान है। इससे आरोपी एक दिन में अदालत से छूट जाते हैं, लेकिन अब राज्य में उड़ीसा, पश्चिम बंगाल
बेरोजगारी से तंग आकर 4 युवकों ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, 3 की मौत

बेरोजगारी से तंग आकर 4 युवकों ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, 3 की मौत

राजस्थान में बेरोजगारी का भयावह चेहरा सामने आया है, जहां नौकरी नहीं मिलने से हताश 4 युवक जान देने के लिए ट्रेन के आगे कूद गए. इनमें से 3 की जान चली गई. चश्मदीदों के मुताबिक आत्महत्या करने जा रहे युवकों ने कहा कि नौकरी लगेगी नहीं, तो फिर जीवित रह कर क्या करेंगे? सूबे के अलवर शहर में बुधवार को 6 दोस्तों ने नौकरी नहीं मिलने से परेशान होकर जान देने की प्लानिंग बनाई. इसके बाद चार लोग शहर के एफसीआई गोदाम के पास ट्रेन के आगे कूद गए. इनमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. बाकी दो दोस्तों ने अंतिम समय में आत्महत्या के लिए ट्रेन के आगे कूदने का फैसला बदल दिया, जिसके चलते उनकी जान बच गई. इन्होंने बताया कि आत्महत्या से पहले सभी का कहना था कि नौकरी तो लगेगी नहीं, जिसके चलते जिंदगी गुजारना मुश्किल है. ऐसे में जीवित रह कर क्या करेंगे? पुलिस इन दोनों से अभी पूछता
पटना से जुड़े मुंगेर में AK-47 बरामदगी के तार, पुलिस का जवान गिरफ्तार

पटना से जुड़े मुंगेर में AK-47 बरामदगी के तार, पुलिस का जवान गिरफ्तार

मुंगेर से 20 एके-47 की बरामदगी के तार अब राजधानी पटना से भी जुड़ गए हैं. इस मामले में पुलिस ने बुधवार को पुलिस लाइन में छापेमारी की और धर्मवीर कुमार नाम के एक जवान को गिरफ्तार कर लिया. AK-47 बरामदगी मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक से मिली जानकारी के आधार पर मुंगेर पुलिस बुधवार को पटना पहुंची और उन्होंने एसएसपी मनु महाराज को इससे अवगत कराया. इसके बाद पटना पुलिस की मदद से मुंगेर पुलिस ने पुलिस लाइंस में छापेमारी की और धर्मवीर कुमार को गिरफ्तार किया. मूल रूप से खगड़िया निवासी धर्मवीर के ऊपर आरोप है कि उसने अवैध तरीके से हथियार तस्कर गिरोह से AK -47 केवल ₹50 हजार में खरीदा था. सूत्रों के मुताबिक धर्मवीर कुमार के तार भी हथियार तस्कर गिरोह से जुड़े हुए हैं. मुंगेर पुलिस का मानना है कि इस गिरोह में और भी पुलिस के जवान शामिल हो सकते हैं जिनकी तलाश की जा रही है.
शक्ति मिल गैंग रेप मामले की सुनवाई जनवरी से

शक्ति मिल गैंग रेप मामले की सुनवाई जनवरी से

मुंबई: मुंबई उच्च न्यायालय ने 2013 में शक्ति मिल परिसर में एक फोटो पत्रकार के साथ हुए कथित बलात्कार मामले में मौत की सजा दिए गए तीन लोगों की याचिका पर 14 जनवरी को सुनवाई रखी है। सुनवाई के लिए इस तिथि को मुकर्रर किए जाने का निर्णय न्यायाधीश बी.पी. धर्माधिकारी और सारंग कोतवाल ने राज्य सरकार और तीनों आरोपियों के वकीलों की सहमति के बाद रखा है। 2014 में सेशन कोर्ट ने पांच आरोपियों में से तीन को बलात्कार का दोषी पाया था और मौत की सजा सुनाई थी। इन तीनों ने इस फैसले को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय में अपील की है। ये तीनों हैं: विजय जाधव, काशिम बंगाली और सलीम अंसारी। कोर्ट ने इन तीनों को आदतन बदमाश माना था। कोर्ट ने इन तीनों को शक्ति मिल परिसर में पहले भी एक अन्य महिला के साथ बलात्कार का दोषी पाया था। चौथे आरोपी सिराज खान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। पांचवां आरोपी नाबालिग था, जिसे सुधारग
मुंबई का पहला ई-टॉइलेट शुरू , मध्य रेलवे ने लगाया भारतीय रेल का पहला ई-टॉइलेट

मुंबई का पहला ई-टॉइलेट शुरू , मध्य रेलवे ने लगाया भारतीय रेल का पहला ई-टॉइलेट

मुंबई, दरवाजा खुलते ही स्वचालित फ्लश होने वाला शौचालय, पांच बार उपयोग के बाद स्वचालित तरीके से फ्लोर साफ हो जाएगा। इसमें कई अतिरिक्त इंटिग्रेटेड सिस्टम और सेंसर भी शामिल हैं। इस तरह की स्मार्ट सुविधाओं वाले टॉइलेट ट्रेन क्रमांक 11013 एलटीटी-कोयम्बटूर एक्सप्रेस ट्रेन के 3 एसी कोच में लगाए गए हैं। भारतीय रेलवे में पहली बार ऐसा प्रयोग होने जा रहा है। पायलेट प्रॉजेक्ट के रूप में इसे लगाया गया है, यात्रियों के फीडबैक के बाद अन्य ट्रेनों में लगाने का फैसला लिया जाएगा। ई-शौचालय इलेक्ट्रॉनिक रूप से कार्य करने वाले शौचालय हैं। इसमें फ्लशिंग को संचालित करना सरल होता है। शौचालय के दरवाजे के खुलने मात्र से शौचालय पैन स्वचालित रूप से फ्लश हो जाता है। एक बटन प्रेस करने मात्र से आसानी से फ्लशिंग सुनिश्चित करता है। प्रेशरराइज्ड फ्लशिंग टॉइलेट पैन में एकीकृत दबाव नोजल के माध्यम से सुनिश्चित की जाती है।
आरे कॉलोन स्थित कुएं में दो सहेलियों ने सेल्फी लीं, वॉट्सऐप पर डीपी लगाई और फिर कुएं में लगा दी छलांग, मौत

आरे कॉलोन स्थित कुएं में दो सहेलियों ने सेल्फी लीं, वॉट्सऐप पर डीपी लगाई और फिर कुएं में लगा दी छलांग, मौत

मुंबई, मुंबई के आरे कॉलोन स्थित कुएं में मंगलवार को 17 वर्षीय दो युवतियों ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले दोनों सहेलियों ने कुएं के पास सेल्फी ली और इसे अपने वॉट्सऐप पर डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) बनाई। दोनों युवतियों के मोबाइल फोन, पायल, चप्पलें कुएं के बाहर मिली हैं। इससे पुलिस को संदेह है कि दोनों ने आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस को कोई भी सुइसाइड नोट नहीं मिला है। यह कुआं बीते दो वर्षों में छह लोगों की जान ले चुका है। मीनाक्षी और सोनाली आरे के आदिवासी इलाके में रहती थीं और दोनों सहेलियां थीं। दोनों के माता-पिता आजीविका के लिए चावल उगाने और बेचने का काम करते हैं। वे दोनों गोरेगांव स्थित एक जूनियर कॉलेज में पढ़ती थीं। मीनाक्षी कक्षा आठ में पढ़ती थी जबकि सोनाली ने आठवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और सिलाई का काम करने लगी थी। मंगलवार को दोनों ने अपने परिजनों को बिना बताए घर छोड़ दिया।