Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

शराब तस्करों व पुलिस के बीच फायरिंग, पिस्टल व वाहन जब्त

शराब तस्करों व पुलिस के बीच फायरिंग, पिस्टल व वाहन जब्त

सिरोही, शराब व डोडापोस्त तस्करी की सूचना पर कालंद्री पुलिस की ओर से मोहब्बतनगर में गोडीजी मंदिर के पास की गई नाकाबंदी के दौरान तस्करों व पुलिस के बीच फायरिंग हुई। जालोर के जसवंतपुरा से नाकाबंदी तोड़ कर फरार हुए तस्करों की सूचना पर यहां नाकाबंदी की थी। फॉच्र्यून कार में सवार बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरु कर दी। जवाब में पुलिस ने भी दो राउंड फायर किए। बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जंगल से पिस्टल व कार जब्त की और आरोपियों की तलाश जारी है। थानाधिकारी शिवराजसिंह ने बताया कि जालोर के जसवंतपुरा से नाकाबंदी तोड़ फरार तस्करों की सूचना पर उनके नेतृत्व टीम नाकाबंदी के लिए निजी वाहन से रवाना हुए तथा तंवरी रोड पर निजी वाहन खड़ा का रास्ता जाम करवाया। जबकि, सरकारी वाहन में नाकाबंदी पर तैनात हैड कांस्टेबल शैतानसिंह ने थानाधिकारी को बताया कि सफेद रंग की फॉच्र्युनर कार चालक पुलिस नाकाबंद
ठाणे मनपा की ऐतिहासिक धरोहर गडकरी रंगायतन सभागृह  तोड़ने पर शिवसेना के भीतर घमासान

ठाणे मनपा की ऐतिहासिक धरोहर गडकरी रंगायतन सभागृह तोड़ने पर शिवसेना के भीतर घमासान

ठाणे, ठाणे मनपा की ऐतिहासिक धरोहर गडकरी रंगायतन सभागृह को लेकर शिवसेना के भीतर घमासान मच गया है। मनपा में सत्तासीन शिवसेना के निर्णय का उसी के उपनेता अनंत तरे ने विरोध किया है। शहर के तालावपाली क्षेत्र में स्थित गडकरी रंगायतन सभागृह को तोड़कर नया बनाने के मुद्दे को लेकर तरे ने बगावत कर दी है। एक पत्रकार परिषद में तरे ने अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए कहा कि जिस गडकरी रंगायतन सभागृह को ऐतिहासिक विरासत होने का दर्जा हासिल है, उसे मिटाने की साजिश को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भावुक हुए तरे के मुताबिक गडकरी रंगायतन हर पल ठाणेकरों को माननीय शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की याद दिलाता है, इस रंगायतन में दिवंगत बालासाहेब की आत्मा निवास करती है। तरे ने चेतावनी दी कि यदि रंगायतन के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ की गई, तो उसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा और उसके लिए वे किसी हद तक जा सकते हैं।
मुंबई की विकास योजना (डीपी) लंबे इंतजार के बाद लागू, डीपी प्लान बदलने में हुआ तीन गुना खर्च

मुंबई की विकास योजना (डीपी) लंबे इंतजार के बाद लागू, डीपी प्लान बदलने में हुआ तीन गुना खर्च

मुंबई : मुंबई की विकास योजना (डीपी) लंबे इंतजार के बाद लागू की जा सकी है। अब यह तथ्य सामने आया है कि वर्ष 2034 तक की बीस वर्षीय कार्ययोजना को तैयार करने में 15 करोड़ 59 लाख रुपये खर्च हो गए। 2015 में तैयार मूल विकास योजना को रद्द कर दिया गया था, इसकी जगह नई विकास योजना बनाने में तीन गुना रकम लग गई। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को अधिकृत तौर पर बताया गया कि विशेष कार्य अधिकारी रमानाथ झा के वेतन पर 46.55 लाख रुपये खर्च हुए हैं। सूचना एवं आपत्ति की सुनवाई के लिए तीन रिटायर्ड अफसरों की नियुक्ति हुई थी, इन पर 20 लाख रुपये का खर्च आया। कई वर्ष पहले तात्कालीन मुंबई मनपा आयुक्त सीताराम कुंटे के समय में बनाया गया डीपी प्लान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कैंसल किया था। 25 फरवरी 2015 को प्रकाशित किए प्रारूप डिवलेपमेंट प्लान (2034) पर 5 करोड़, 60 लाख, 5 हजार खर्च हुए थे। इसमें नियुक्त सलाहकार मेसर्
फायर, हेल्थ, कचरा… हर विभाग में है कर्मचारियों की कमी

फायर, हेल्थ, कचरा… हर विभाग में है कर्मचारियों की कमी

मुंबई : अवैध निर्माण पर कार्रवाई करनी हो या अग्निशमक नियमों की जांच करनी हो, हर विभाग की केवल एक ही शिकायत है कम स्टॉफ की। होटलों की जांच से लेकर शिक्षा के सुधार में, हर जगह कम स्टॉफ के चलते काम बाधित हो रहा है। प्रशासन स्थायी पदों की बजाय ठेके पर लोगों को नियुक्त कर काम तो चला रहा है लेकिन इससे बुरी तरह से काम प्रभावित होने का आरोप लग रहा है। बीएमसी में कुल 1,51,680 स्वीकृत पदों में से 1,04,743 पदों ही लोग काम कर रहे हैं, शेष 46,937 पद खाली पड़े हैं। पिछले दिनों अस्पताल में कपड़े समय पर धुलकर न आने के मामले में एनबीटी ने जब पड़ताल की थी, तो लॉन्ड्री में भी कम स्टॉफ होने का सच सामने आया था। काम अधिक, हाथ नहीं: कर्मचारियों की कम संख्या के चलते अन्य कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ रहा है। सोशल मीडिया के जमाने में उच्च अधिकारियों द्वारा तुरंत रिपोर्ट मंगाई जाने की स्थिति भी उनका तनाव बढ़ान
दवाओं की ऑनलाइन बिक्री को प्रभावित करने के लिए मेडिकल स्टोर और होलसेल दवा विक्रेताओं ने नया तरीका किया ईजाद

दवाओं की ऑनलाइन बिक्री को प्रभावित करने के लिए मेडिकल स्टोर और होलसेल दवा विक्रेताओं ने नया तरीका किया ईजाद

मुंबई : दवाओं की ऑनलाइन बिक्री को प्रभावित करने के लिए मेडिकल स्टोर और होलसेल दवा विक्रेताओं ने नया तरीका ईजाद किया है। इसके तहत पहले मेडिकल स्टोर वाले दवाओं का ऑनलाइन ऑर्डर प्लेस कर रहे हैं और डिलिवरी के वक्त दवा लेने से मना कर रहे हैं। मेडिकल स्टोर से जुड़े लोगों का कहना है कि ऐसा वह ई-फार्मेसी का विरोध करने के लिए कर रहे हैं। ऑल फूड ऐंड ड्रग लाइसेंस होल्डर्स फाउंडेशन (एफडीएलएचएफ) के अध्यक्ष अभय पांडेय ने कहा कि ई-फार्मेसी को लेकर देश में अभी कोई भी कानून नहीं है। बावजूद इसके धड़ल्ले से दवाइयां ऑनलाइन बेची जा रही हैं। दवाओं की ऑनलाइन बिक्री को रोकने के लिए हम एफडीए से लेकर कोर्ट तक का दरवाजा बढ़ गया है मामला ई-फार्मेसी ‘मेडलाइफ’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तुषार कुमार ने कहा कि यूं तो ऑर्डर प्लेस करने के बाद इसे कैंसिल करना लंबे समय से होता आ रहा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसमें बढ़ोत
जरूरतमंद मरीजों को घर या उनके इलाके में जाकर उपचार देने के लिए  चैरिटेबल अस्पताल शुरू करेंगे मोबाइल क्लिनिक!

जरूरतमंद मरीजों को घर या उनके इलाके में जाकर उपचार देने के लिए चैरिटेबल अस्पताल शुरू करेंगे मोबाइल क्लिनिक!

मुंबई : जरूरतमंद मरीजों को घर या उनके इलाके में जाकर उपचार देने के लिए जल्द ही चैरिटेबल अस्पताल मोबाइल क्लिनिक की शुरुआत कर सकते हैं। इस संबंध में जल्द ही चैरिटी कमिशन ऑफिस द्वारा राज्य के सभी चैरिटेबल अस्पतालों को निर्देश भेजे जाएंगे। विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि कई बार मरीज लाचार स्थिति में अस्पताल नहीं पहुंच पाते। ऐसे में इन मरीजों को घर पर उपचार देने के लिए मोबाइल क्लिनिक शुरू करने का फैसला किया गया है। नि:शुल्क मिलेगा उपचार: महाराष्ट्र चैरिटी कमिश्नर शिवकुमार दिघे ने बताया कि कई बार पैसों और सुविधाओं के अभाव में मरीज इलाज के लिए डॉक्टर के पास नहीं पहुंच पाते। खासकार ग्रामीण और शहर से दूर इलाकों में रहने वाले मरीजों को विशेषकर ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इन मरीजों को समय रहते उपचार देने के लिए हम मोबाइल क्लिनिक की शुरुआत कर रहे हैं। इसके लिए राज्य के सभी चैरि
धर्मगुरु पर था बच्ची से रेप का आरोप, पिता ने काट डाला प्राइवेट पार्ट

धर्मगुरु पर था बच्ची से रेप का आरोप, पिता ने काट डाला प्राइवेट पार्ट

दक्षिण अफ्रीका में बदला लेने का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक धर्मगुरु पर मासूम बच्ची के साथ रेप का इल्जाम था. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता के पिता ने धर्मगुरु को ढूंढ निकाला और उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. धर्मगुरु को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. कत्ल का ये सनसनीखेज मामला एक छोटे अफ्रीकी शहर का है. दरअसल, वहां जॉन (बदला हुआ नाम) अपनी पत्नी और 9 साल की बेटी के साथ रहता है. दो दिन पहले जॉन को पत्नी से पता चला कि धर्मगुरु मास मलगॉस ने उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया है. ये बात सुनकर जॉन आपा खो बैठा. वो पुलिस के पास जाने की बजाय अपनी पत्नी और एक दोस्त को साथ लेकर उस धर्मगुरु की तलाश में निकल गया. एक दिन बाद तीनों ने आरोपी धर्मगुरु को ढूंढ निकाला और उसकी जमकर पिटाई की. इस दौरान पीड़िता के पिता जॉन ने बदला लेने के लिए धर्मगुरु का प्राइवे
बिना कपड़ों के सिग्नेचर ब्रिज पर हंगामा करने वाले 3 किन्नर हिरासत में

बिना कपड़ों के सिग्नेचर ब्रिज पर हंगामा करने वाले 3 किन्नर हिरासत में

दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर 13 नवम्बर की देर रात को किन्नरों द्वारा कपड़े उतारकर हंगामा करने के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने 4 किन्नरों की पहचान की है और इनमें से 3 को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इससे पहले इनके खिलाफ मामला दर्ज किया था. बता दें कि सिग्नेचर ब्रिज पर 13 नवम्बर की देर रात कुछ किन्नरों ने जमकर हंगामा किया था. इनकी सारी हरकतें किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर ली और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया था. तुरंत ही ये वीडियो वायरल हो गया था. इस न्यूड वीडियो के सामने आने के बाद उत्तर पूर्वी जिले की पुलिस भी फौरन हरकत में आई और अज्ञात किन्नरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने जिन चार किन्नरों की पहचान की है. उनके नाम हैं- नाजों (22 साल), खुशी (21 साल), सोनिया (24 साल) और नैना (22 साल). पुलिस ने फिलहाल तीन किन्नरों को हिरासत
महाराष्ट्र में ट्रेन से कटकर बाघ के तीन शावकों की मौत

महाराष्ट्र में ट्रेन से कटकर बाघ के तीन शावकों की मौत

ट्रेन ड्राइवर ने वन विभाग को दुर्घटना के बारे में सूचित किया। जानकारी के मुताबिक, मरने वाले तीनों टाइगर के बच्चों की उम्र 6 महीने के आसपास है। दूसरे शावक का शव चंदा किला-गोंडिया रेलवे खंड में ट्रैक पर, जबकि तीसरे का शव 500 मीटर दूर जंगल में पाया गया। इससे पहले भी इस ट्रैक पर दो बार बाघों के कटने की घटना हो चुकी है। घने जंगलों से होकर गुजरता है यह ट्रैक गौरतलब है कि चंद्रपुर से गोंदिया जाने वाला यह रेलवे ट्रैक घने जंगलों से होकर गुजरता है। वन विभाग के अधिकारियों ने माना है कि इस मौसम में प्रायः बाघ अपने परिवार के साथ रेल लाइन पार करके दूसरी तरफ जाते हैं। इससे पहले चंदा फोर्ट गोंदिया के पास ही इसी साल 23 जून को एक तेंदुए की भी ट्रेन हादसे में मौत हो गई थी। 13 जुलाई 2017 को भालू और उसके दो बच्चों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हुई थी।

लिफ्ट में बच्ची से बर्बरता, मारपीट और लूट के आरोप में महिला अरेस्ट

मुंबई, मुंबई में लिफ्ट में चार साल की एक मासूम बच्ची के साथ बर्बरता का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में जारी सीसीटीवी फुटेज में एक महिला मासूम बच्ची को बुरी तरह से पीटती हुई दिख रही है। इस विडियो में बर्बरता साफ दिख रही है कि बच्ची दर्द से बिलख रही है लेकिन महिला लगातार उस पर लात-घूंसे बरसा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बच्ची की पिटाई और उससे लूटपाट के आरोप में आरोपी महिला को गिफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मुंबई के उपनगर ट्रॉम्बे की एक रिहायशी इमारत की लिफ्ट में एक अधेड़ महिला ने मासूम बच्ची को बुरी तरह से पीटा और उसके साथ लूटपाट की। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि आरोपी रिजवाना बेगम ने बच्ची को बुरी तरह से पीटा है। आरोपी महिला को भारतीय दंड संहिता की धारा 394 (लूटपाट के दौरान जानबूझकर चोटिल करने) के तहत गिरफ्तार किया गया है। उधर, दो मिनट क