शराब तस्करों व पुलिस के बीच फायरिंग, पिस्टल व वाहन जब्त
सिरोही, शराब व डोडापोस्त तस्करी की सूचना पर कालंद्री पुलिस की ओर से मोहब्बतनगर में गोडीजी मंदिर के पास की गई नाकाबंदी के दौरान तस्करों व पुलिस के बीच फायरिंग हुई। जालोर के जसवंतपुरा से नाकाबंदी तोड़ कर फरार हुए तस्करों की सूचना पर यहां नाकाबंदी की थी। फॉच्र्यून कार में सवार बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरु कर दी। जवाब में पुलिस ने भी दो राउंड फायर किए। बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जंगल से पिस्टल व कार जब्त की और आरोपियों की तलाश जारी है।
थानाधिकारी शिवराजसिंह ने बताया कि जालोर के जसवंतपुरा से नाकाबंदी तोड़ फरार तस्करों की सूचना पर उनके नेतृत्व टीम नाकाबंदी के लिए निजी वाहन से रवाना हुए तथा तंवरी रोड पर निजी वाहन खड़ा का रास्ता जाम करवाया। जबकि, सरकारी वाहन में नाकाबंदी पर तैनात हैड कांस्टेबल शैतानसिंह ने थानाधिकारी को बताया कि सफेद रंग की फॉच्र्युनर कार चालक पुलिस नाकाबंद








