चंडीगढ़ में गन प्वाइंट पर मॉडल का रेप, मुकदमा दर्ज
चंडीगढ़ के सेक्टर 63 में रहने वाली 22 वर्षीय मॉडल के साथ शुक्रवार रात एक अज्ञात युवक ने गन प्वाइंट पर बलात्कार किया. पुलिस के मुताबिक पीड़िता के एक जानने वाले के साथ उसके घर आया आरोपी रेप के बाद से फरार है.
मामले की जांच कर रही सेक्टर 49 की एसएचओ जसविंदर कौर ने 'आज तक' को बताया कि पीड़िता आरोपी को नहीं जानती थी, लेकिन उसने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर उसकी पहचान कर ली है.
मामला शुक्रवार रात का है जब आरोपी पीड़िता के जानने बलजिंदर सिंह, एक अन्य युवक के साथ उसके घर आया था. पीड़िता अपनी एक रूममेट के साथ घर पर मौजूद थी. कुछ देर बाद उसकी रूममेट, उसका परिचित बलजिंदर और उसका एक अन्य साथी घर से बाहर निकल गए. उस वक्त आरोपी और पीड़िता ही कमरे में थे. इस बीच 28 वर्षीय आरोपी ने रिवाल्वर निकालकर पहले पीड़िता को धमकाया और उसके बाद उसका बलात्कार किया.
पीड़िता के मुताबिक थोड़ी देर में उसकी रूममेट जब वापस









