राफेल के दाम बताने होंगे
नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि फ्रांस से खरीदे जाने वाले 36 राफेल विमानों की कीमत के बारे में अदालत को 10 दिन के अंदर जानकारी दें। सौदे के फैसले से संबंधित प्रक्रिया और भारतीय कंपनी को साझीदार बनाए जाने से जुड़ी सूचनाएं याचिकाकर्ताओं को मुहैया कराई जाएं। जो जानकारियां गोपनीय हैं और याचिकाकर्ताओं को नहीं दी जा सकतीं, उनके बारे में सुप्रीम कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में अवगत कराया जाए।
राफेल सौदे और अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस को फ्रांसीसी कंपनी दसॉ का घरेलू पार्टनर बनाने को कांग्रेस की ओर से मुद्दा बनाए जाने के बीच सुप्रीम कोर्ट का यह निर्देश आया है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच ने कहा, ‘इस मामले में जो याचिकाएं दाखिल हुई हैं, उनमें राफेल फाइटर की योग्यता या वायुसेना के लिए उपयोगिता पर सवाल नहीं उठाए गए हैं। सवाल सौदे की प्रक्रिया, उ









