मोबाइल चोरी के आरोप में बेल्ट से पीटा, फिर आरोपी ने ऐसे लिया बदला
बिहार के हाजीपुर में पिटाई की भयानक तस्वीरें सामने आई हैं. जहां मोबाइल चोरी के आरोप में पहले एक शख्स की जमकर पिटाई की गई. लेकिन बाद में उसने पीटने वाले शख्स को भी उसी तरह से बेरहमी से पीटा.
मामला मोबाइल चोरी का था. एक शख्स पर इल्जाम लगा. फिर एक आदमी दूसरे को चमड़े की बेल्ट से पीटने लगा. और दूसरा गिनती करता रहा. तीसरा तमाशा देख रहा था, चौथा पीटने के लिए उकसा रहा था. पांचवा वीडियो बना रहा था. और पीटने वाला तो उस शख्स को मार डालने पर उतारू था.
बिहार के हाजीपुर की तस्वीरें वायरल हो गई. ऐसी मार पड़ रही थी कि देखकर ही आत्मा कराह उठे. ऐसी मार कि देखकर सिहरन हो जाए. ऐसी मार कि देखने वालों के दिल में दहशत भर जाए. एक आदमी को दूसरे आदमी को चमड़े की बेल्ट से पीटता रहा.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पीड़ित आदमी खुद को बचाने का प्रयास कर रहा है, और वो आदमी लगातार उस पर बेल्ट बरसा रहा है. बेल्ट









