देहरादून के स्कूल ने गैंगरेप पीड़िता को एडमिशन देने से किया इनकार, शिकायत दर्ज
उत्तराखंड के देहरादून में एक स्कूल ने गैंगरेप पीड़िता को एडमिशन देने से इनकार कर दिया. स्कूल ने यह कहकर दाखिला देने से इनकार कर दिया कि वह गैंगरेप की शिकार है. इस बात की शिकायत पीड़ित छात्रा की रिश्तेदार ने एसपी देहात से की है. हालांकि पुलिस ने अब तक स्कूल के खिलाफ कोई कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की है.
जानकारी के मुताबिक इस मामले की शिकायत शासन-प्रशासन को भी दी गई है, लेकिन फिलहाल इस मामले पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. वहीं इस मामले पर पीड़ित परिवार की ओर से मांग की गई है कि ऐसे स्कूलों की मान्यता रद्द हो और साथ ही सख्त कार्रवाई हो.
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व एक स्कूल में कुछ छात्रों ने एक छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. छात्रा के गर्भवती होने की घटना सामने आने के बाद बवाल मच गया था.
इसमें शामिल सभी आरोपी समेत स्कूल प्रबंधन के अधिकारियों और प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर जेल









