Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

देहरादून के स्कूल ने गैंगरेप पीड़िता को एडमिशन देने से किया इनकार, शिकायत दर्ज

देहरादून के स्कूल ने गैंगरेप पीड़िता को एडमिशन देने से किया इनकार, शिकायत दर्ज

उत्तराखंड के देहरादून में एक स्कूल ने गैंगरेप पीड़िता को एडमिशन देने से इनकार कर दिया. स्कूल ने यह कहकर दाखिला देने से इनकार कर दिया कि वह गैंगरेप की शिकार है. इस बात की शिकायत पीड़ित छात्रा की रिश्तेदार ने एसपी देहात से की है. हालांकि पुलिस ने अब तक स्कूल के खिलाफ कोई कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की है. जानकारी के मुताबिक इस मामले की शिकायत शासन-प्रशासन को भी दी गई है, लेकिन फिलहाल इस मामले पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. वहीं इस मामले पर पीड़ित परिवार की ओर से मांग की गई है कि ऐसे स्कूलों की मान्यता रद्द हो और साथ ही सख्त कार्रवाई हो. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व एक स्कूल में कुछ छात्रों ने एक छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. छात्रा के गर्भवती होने की घटना सामने आने के बाद बवाल मच गया था. इसमें शामिल सभी आरोपी समेत स्कूल प्रबंधन के अधिकारियों और प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर जेल
जैनब के कातिल को सिर्फ 9 माह में मिली फांसी, निर्भया को इंसाफ कब?

जैनब के कातिल को सिर्फ 9 माह में मिली फांसी, निर्भया को इंसाफ कब?

पाकिस्तान के इतिहास में ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ. सिर्फ चार दिन में सात साल की मासूम जैनब के गुनहगार को फांसी की सज़ा सुनाई गई. फिर सिर्फ 9 महीने में उसे फांसी पर लटका दिया गया. पाकिस्तान में सबसे तेज़ फैसले और फांसी का ये रिकार्ड है. आपको बता दें कि इसी साल पांच जनवरी को लाहौर के नजदीक सात साल की जैनब घर के पास से गुम हो गई थी. बाद में उसकी लाश कूड़े के ढेर पर मिली. जैनब का अपहरण करने के बाद उसके साथ बलात्कार किया गया था और फिर उसे मार दिया गया. इस हादसे ने पूरे पाकिस्तान को ऐसा खौला दिया था, जैसे छह साल पहले निर्भय़ा कांड ने पूरे हिंदुस्तान को. उन्हें 9 महीने लगे फांसी देने में. हम छह साल से इंतज़ार कर रहे हैं. फ़क़त 4 दिन में सुना दी थी फांसी की सज़ा. छह साल बाद भी हमें पता नहीं फांसी कब होगी? पाकिस्तान की जैनब को 9 महीने में ही इंसाफ मिल गया. हिंदुस्तान की निर्भया छह साल से इंसाफ का
मेरठ में बीजेपी पार्षद ने दरोगा को पीटा, वीडियो वायरल

मेरठ में बीजेपी पार्षद ने दरोगा को पीटा, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक बीजेपी पार्षद ने यूपी पुलिस के एक दरोगा की पिटाई कर दी. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला मेरठ के कंकरखेड़ा का है. शुक्रवार को यहां एक रेस्टॉरेंट में बीजेपी पार्षद और परतापुर थाना के दरोगा के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना के बाद बीजेपी पार्षद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि दरोगा को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. कहां का है मामला मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में स्थित बीजेपी के वार्ड 40 से पार्षद मनीष कुमार के रेस्टॉरेंट का है. बताया जा रहा है कि नशे में धुत दरोगा सुखपाल एक महिला वकील मित्र के साथ खाना खाने पहुंचे थे. इस दौरान उनकी रेस्टॉरेंट कर्मियों से कहासुनी हो गई. इस पर दोनों ने काफी हंगामा किया. वहीं जब इसकी खबर रेस्टॉरेंट मालिक मनीष को लगी तो वो अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गया. आरोप है कि महिला ने दरोगा की पिस
दादर में वारदात स्थल पर फिर पहुंचे शूटर

दादर में वारदात स्थल पर फिर पहुंचे शूटर

मुंबई: दादर शूटआउट में शामिल जिन तीन आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया, उन्हें वारदात स्थल पर फिर ले जाया गया। इन तीन आरोपियों ने पिछले शुक्रवार को मनोज मौर्या की गोली मार कर हत्या कर दी थी। सोमवार को इन्हें दिल्ली से पकड़कर मुंबई लाया गया और अब दादर में फूल मार्केट से लेकर कोहिनूर इंस्टीट्यूट तक ले जाया गया। इनसे वह पूरा सीन फिर से क्रिएट करने को कहा गया कि उन्होंने कैसे मनोज का पीछा किया, गोली मारी और फिर वे किस तरह वारदात स्थल से भागे। क्राइम ब्रांच ने पूरे सीन रीक्रिऐशन को कागजों पर लिखा। इस केस में जब चार्जशीट दाखिल होगी, तब उसमें इसका भी जिक्र होगा। इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड राधाकृष्णन कुशवाहा था, जिसने अपने दो साथियों को मनोज की हत्या की सुपारी दी थी। क्राइम ब्रांच ने मनोज की पत्नी से इस केस में लंबी पूछताछ की है। उसे अभी तक क्लीन चिट नहीं दी गई है। राधाकृष्णन और म
सरकार ने कहा, आधार के कारण बंद नहीं होंगे सिम

सरकार ने कहा, आधार के कारण बंद नहीं होंगे सिम

नई दिल्ली: दूरसंचार विभाग और UIDAI ने गुरुवार को साझा बयान जारी करके कहा कि आधार वेरिफिकेशन के बाद जारी मोबाइल सिम के बंद होने का कोई खतरा नहीं है, न ही सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे मोबाइल नंबरों का कनेक्शन काटने का निर्देश दिया है। यदि कोई यूजर आधार से जुड़ी जानकारियां हटवाना चाहता है, तो वह कोई दूसरा पहचान पत्र देकर दोबारा KYC वेरिफिकेशन करा सकता है, लेकिन यह स्वैच्छिक है। सरकार यूजर्स पर दोबारा वेरिफिकेशन के लिए दबाव नहीं डालेगी। सरकार ने इसकी वजह से 50 करोड़ मोबाइल नंबर बंद होने की खबरों का भी खंडन किया। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने हाल में फैसला दिया था कि प्राइवेट कंपनियां वेरिफिकेशन के लिए आधार का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा को खुली चुनौती दी, तुमसे नहीं बना, तो हम बनवाएंगे राम मंदिर, दशहरा रैली में उद्धव ने दी भाजपा को चेतावनी

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा को खुली चुनौती दी, तुमसे नहीं बना, तो हम बनवाएंगे राम मंदिर, दशहरा रैली में उद्धव ने दी भाजपा को चेतावनी

मुंबईः शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा को खुली चुनौती दी है कि अगर तुमसे अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं होता, तो शिवसेना वहां राम मंदिर बनवाएगी। उन्होंने शिवसेना के स्वर्ण महोत्सव वर्ष में आयोजित परंपरागत दशहरा रैली में ऐलान किया कि वह 25 नवंबर को अयोध्या जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘सरकार चाहे किसी की भी हो, प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री चाहे कोई हो, हर साल दशहरे पर रावण खड़ा किया जाता है। मगर इतने सालों में राम मंदिर खड़ा नहीं हो सका।’ ठाकरे ने कहा, ‘देश भर के हिंदुओं ने अयोध्या में एकत्र होकर बाबरी ढांचा गिराया था। तब लगा था कि राम मंदिर बनकर रहेगा। पिछले चार साल से राज्य में और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकारें हैं, फिर भी राम मंदिर बनने के कोई आसार नहीं हैं।’ उन्होंने भाजपा को चुनौती दी कि राम मंदिर बनाओ या फिर कहो कि राम मंदिर बनाने की घोषणा महज एक जुमला था। ठाकरे ने कहा
ओला ड्राइवर की मदद से इस तरह पकड़ा गया मॉडल मानसी दीक्षित का कातिल

ओला ड्राइवर की मदद से इस तरह पकड़ा गया मॉडल मानसी दीक्षित का कातिल

मुंबई, ओला ड्राइवर की मुस्तैदी की वजह से ही पुलिस 20 साल की मॉडल मानसी दीक्षित के कातिल मुजम्मिल हसन को पकड़ने में कामयाब हुई। ओला ड्राइवर मानसी के मर्डर का चश्मदीद भी था, जिसकी कैब से ही मानसी के शव को सूटकेस में भरकर फेंका गया था। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले के पीछे का वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि मानसी और मुजम्मिल के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ था। इसी में गुस्से में उसने लकड़ी के स्टूल को उसके सिर पर दे मारा। इसी में मानसी की मौत हो गई। उसके बाद उसने उसकी लाश को घर में रखे एक सूटकेस में रखा। फिर ओला बुक कराई और ओला ड्राइवर से एयरपोर्ट चलने को कहा। बाद में उसने बीच रास्ते में ड्राइवर से मालाड में गाड़ी रोकने को कहा। वह वहां उतरा, एक झाड़ी के पास पहुंचा और सूटकेस को वहीं फेंक दिया। बाद में उसने ऑटो पकड़ा और फिर उसमें बैठकर कहीं चला गया। ओला ड्राइवर को कुछ शक हुआ।
मुंबई के जेजे अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट घोटाले को यूं दिया गया था अंजाम

मुंबई के जेजे अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट घोटाले को यूं दिया गया था अंजाम

मुंबई, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के जेजे अस्पताल में हुए चर्चित किडनी ट्रांसप्लांट घोटाले के लिए जांच समिति ने अस्पताल में काम करने वाली ऑथराइजेशन समिति को जिम्मेदार ठहराया है। जांच रिपोर्ट के अनुसार, समिति अपना काम ठीक से नहीं करती थी, जिसका फायदा उठाकर तुषार सावरकर और सचिन साल्वे मरीजों से पैसे ऐंठ रहे थे। किडनी ट्रांसप्लांट की अनुमति के लिए पिछले महीने जब जमालुद्दीन का परिवार अस्पताल पहुंचा तो उनसे इसके लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग की गई थी। इसकी शिकायत परिवार वालों ने ऐंटी करप्शन ब्यूरो से की थी। मामले की जांच के लिए डायरेक्ट्रेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च (डीएमईआर) द्वारा अस्पताल के तीन डॉक्टरों की एक समिति बनाकर जांच करने का आदेश दिया था। बस इसी बात का आरोपियों ने उठाया फायदा बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल में काम करने वाली समिति के सभी सदस्य अपने काम को लेकर गंभीर नह
बेंगलुरु के व्यापारी ने शराब के नशे में इंडिगो के एयर होस्टेस से की छेड़खानी, गिरफ्तार

बेंगलुरु के व्यापारी ने शराब के नशे में इंडिगो के एयर होस्टेस से की छेड़खानी, गिरफ्तार

मुंबई, नशे में धुत एक यात्री को मुंबई-बेंगलुरु इंडिगो फ्लाइट से उतारकर 20 वर्षीय महिला चालक दल की सदस्य से कथित छेड़छाड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। बेंगलुरु के व्यापारी राजू गंगप्पा पर आरोप लगा है कि मंगलवार को विमान में प्रवेश करते समय उसने महिला क्रू मेंबर को पीछे से छू लिया और अश्लील टिप्पणी की। इस घटना के चलते उड़ान में देरी भी हुई और लगभग 9.30 बजे करीब तय उड़ान आधे घंटे देर से रवाना हो सकी। गंगप्पा, जो प्रकाशन के कारोबार में है, मुंबई की आधिकारिक यात्रा पर था और बेंगलुरु वापस जा रहा था। यह घटना तब हुई जब चालक दल के सदस्य फ्लाइट नंबर 6ई-825 में यात्रियों को रिसीव कर रहे थे। घटना के तुरंत बाद, महिला ने पायलट और फ्लाइट सुपरिटेंडेंट को इस बारे में बताया। अपनी शिकायत में उसने कहा, 'यात्री ने मेरी पीठ छू लिया और जब मैंने विरोध किया, तो उसने मुझसे मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया। मैंने इस घट
तेल के दाम हुए कम: दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 11 पैसे हुआ सस्ता

तेल के दाम हुए कम: दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 11 पैसे हुआ सस्ता

नई दिल्ली: केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से तेल के दामों पर से एक्साइड ड्यूटी घटाने के बाद थोड़ी राहत मिली थी, मगर उसके बाद हर रोज जिस तरह से पहले की तरह पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे थे, उससे लोग परेशान हैं. मगर गुरुवार को एक बार फिर से तेल कंपनियों की ओर से ग्राहकों को राहत मिली है. गुरुवार को एक बार फिर से तेल के दामों में कमी देखी गई है. पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमश: 21 पैसे और 11 पैसे की कमी देखने को मिली है. यानी पेट्रोल और डीजल क्रमश: 21 पैसे और 11 पैसे सस्ता हुआ है. दरअसल, आज यानी गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे की कमी के साथ 82.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं डीजल 11 पैसे की कमी के साथ 75.58 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, मुंबई में भी इतने पैसे ही पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है. 21 पैसे की कमी के साथ मुंबई में जहां आज पेट्रोल 88.08 रुपये प्रति लीटर बिक रह