ब्रह्मोस इंजिनियर पर हैदराबाद की लैब से संवेदनशील जानकारी चुराने का भी शक
मुंबई, कुछ दिन पहले ही जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंजिनियर निशांत अग्रवाल पर कथित तौर पर नागपुर के अलावा हैदराबाद की लैब से भी दस्तावेज चुराने का शक है। माना जा रहा है कि उसने सीक्रेट और संवेदनशील जानकारी ब्रह्मोस की नागपुर यूनिट के साथ ही हैदराबाद से भी चुराई। वहां वह पहले ही काम कर चुका था। यह जानकारी उत्तर प्रदेश ऐंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड के सूत्रों ने दी है। उत्तराखंड के रुड़की का रहने वाले निशांत ने नागपुर शिफ्ट होने से पहले हैदराबाद में काम किया था। यूपी एटीएस ने हैदराबाद लैब से उसका डेस्कटॉप कंप्यूटर जब्त किया है जहां से कथित तौर पर दस्तावेज चोरी किए गए। उसके कॉन्टेंट को फरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। पहले आशंका जताई जा रही थी के निशांत ने नागपुर में रहते हुए अपने लैपटॉप पर जानकारियां सेव की हैं। सूत्र के मुताबिक आरोपी ने अवैध तरीके से हैदराबाद की ल









