Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

अपने दर-ओ-दीवार का सपना हुआ पूरा, सिडको ने निकाली घरों की लॉटरी

अपने दर-ओ-दीवार का सपना हुआ पूरा, सिडको ने निकाली घरों की लॉटरी

नवी मुंबई, 2 अक्टूबर को सिडको के 'महा-गृहनिर्माण योजना- 2018' घरों की ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई। इस लॉटरी में 14,838 भाग्यशाली लोगों के नाम जैसे ही घोषित हुए, उनके घरों में खुशियों की लहर दौड़ गई। ऑनलाइन लॉटरी की प्रक्रिया बेलापुर स्थित सिडको मुख्यालय की सातवीं मंजिल के सभागृह में संपन्न की गई। इस प्रक्रिया को सिडको की वेबसाइट www.cidco.maharashtra.gov.in पर भी लगातार प्रसारित किया जा रहा था। ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सिडको प्रशासन ने घर पाने वाले भाग्यशाली विजेताओं की सूची अपनी वेबसाइट www.cidco.maharashtra.gov.in व https://lottery.cidcoindia.com पर भी तत्काल प्रसारित कर दी। इस अवसर पर सिडको के पणन व्यवस्थापक लक्ष्मीकांत डावरे, सिडको की जनसंपर्क अधिकारी प्रिय रातांबे, सिडको के व्यवस्थापक (प्रणाली) निलेश चौधरी, पूर्व आइएएस व राज्य के पूर्व लोकायुक्त सुरेश कुमार, एनआईसी मुंबई
गांधी ने जोड़ा, मोदी तोड़ रहे हैं: राहुल गांधी

गांधी ने जोड़ा, मोदी तोड़ रहे हैं: राहुल गांधी

सेवाग्राम: कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने मंगलवार को आह्वान किया कि बंटवारे, भय और घृणा का वातावरण पैदा करने वाली मोदी सरकार के खिलाफ नया स्वतंत्रता संग्राम शुरू किया जाएगा। दूसरी तरफ, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और कहा कि महात्मा गांधी ने देश को जोड़ने का काम किया, लेकिन मोदी तोड़ने का काम कर रहे हैं। सीडब्ल्यूसी की बैठक में दो प्रस्ताव- बंटवारे, भय व घृणा के खिलाफ और किसानों पर बर्बरता की निंदा करते हुए पारित किए गए। बैठक के बाद आयोजित सभा में राहुल गांधी ने राफेल, किसानों की कर्जमाफी की मांग और बेरोजगारी के मुद्दों पर मोदी को घेरा।
जिउतिया की पूजा में हादसा, 3 की मौत

जिउतिया की पूजा में हादसा, 3 की मौत

मुंबई: विले पार्ले (पूर्व) के दीक्षित रोड पर जिउतिया (जीवित्पुत्रिका) की पूजा कर रही दो महिलाओं और एक बच्ची की मंगलवार शाम कुएं (बावड़ी) में गिरने से की मौत हो गई। शाम को करीब 100 महिलाएं पूजा करने के लिए इस बावड़ी पर जमा हुई थीं। कुएं के चारों ओर बना स्लैब शाम 6:30 बजे अचानक पानी में समा गया। कुएं का व्यास करीब 20 फुट था। उसके अधिकांश हिस्से को स्लैब बनाकर ढंक दिया गया था। केवल पानी निकालने के लिए 2-3 फुट जगह छोड़ी गई थी। पूरा स्लैब एकाएक ढह गया। लोगों ने दो महिलाओं को बचाया। पंप के सहारे कुएं का सारा पानी फायर ब्रिगेड ने निकाला। कूपर अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, गंभीर रूप से घायल माधुरी पांडेय (44) की हालत नाजुक बनी हुई है। उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है। विले पार्ले में स्लैब धंसने से कुएं में गिरीं महिलाएं बंगले में है कुआं: जिउतिया के अवसर पर मंगलवार को मुंबई में लाखों महिलाओ
‘किसान क्रांति यात्रा’ खूब हुआ घमासान, पर डटे रहे किसान

‘किसान क्रांति यात्रा’ खूब हुआ घमासान, पर डटे रहे किसान

नई दिल्ली : ‘किसान क्रांति यात्रा’ लेकर राजघाट जाने और वहां से संसद तक मार्च की योजना बनाए किसानों को दिल्ली-यूपी सीमा पर रोकने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस ने पूरा जोर लगा दिया। मंगलवार सुबह करीब सवा 11 बजे किसानों ने बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की। पत्थर फेंके गए। जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। पानी की बौछारें छोड़ीं। लाठियां चलाईं। रबड़ की गोलियां भी दागीं। ट्रैक्टरों के तार काट दिए। पहियों की हवा निकाल दी। करीब आधे घंटे तक अफरातफरी जैसे हालात में 100 से ज्यादा किसानों को चोंटें आईं, कुछ गंभीर भी हैं। दिल्ली पुलिस के एक एसीपी समेत 7 पुलिसकर्मी घायल हुए। किसानों पर बल प्रयोग को विपक्ष ने मुद्दा बनाते हुए यूपी और केंद्र की सरकारों पर हमला बोला। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसानों को दिल्ली आने से रोकना गलत है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कटाक्ष किया कि
पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत नहीं, जानिए आज क्‍या है कीमत?

पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत नहीं, जानिए आज क्‍या है कीमत?

पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत के आसार अभी नहीं दिख रहे हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को भी 12 पैसे और 16 पैसे का इजाफा गया. देश की राजधानी दिल्‍ली में मंगलवार को पेट्रोल 83.85 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है जबकि डीजल 75.25 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. सोमवार को दिल्‍ली में पेट्रोल 83.73 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा था जबकि डीजल 75.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था. मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. माया नगरी में पेट्रोल 91.20 रुपये प्रति लीटर बेचा रहा है जबकि डीजल 17 पैसे के इजाफे के साथ 79.89 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है. सोमवार को मुंबई में पेट्रोल 91.08 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा था जबकि डीजल 79.72 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा था. ऐसे चेक करें कीमत? अपने शहर की तेल की कीमत जानने के लिए आप iocl.com पर जा सकते हैं. वहां सभी शहरों के कुछ कोड दिए गए ह
मुंबई में डांस बार पर छापा, 11 ग्राहक पुलिस की गिरफ्त में

मुंबई में डांस बार पर छापा, 11 ग्राहक पुलिस की गिरफ्त में

मुंबई पुलिस ने दबंग अधिकारी शिवदीप लांडे ने एक बार फिर अवैध तरीके से संचालित हो रहे डांस बार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. ऐसी ही एक कार्रवाई के तहत पुलिस ने एक अवैध डांस बार पर छापा मारकर सात लड़कियों को मुक्त कराया है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की एक टीम ने सोमवार रात को ग्रांड रोड पर स्थित संदीप पैलेस बार में दबिश दी. पुलिस की टीम को देखकर बार में हड़कंप मच गया और वहां मौजूद लोगों ने भागने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए संदीप पैलेस के मैनेजर, कैशियर और वहां मौजूद 11 ग्राहकों को अपनी गिरफ्त मेंपुलिस को सर्चिंग के दौरान बार के एक रूम में सात लड़कियां भी दिखीं, जिन्हें वहां छिपाकर रखा गया था. पुलिस ने सभी सात लड़कियों को सुरक्षित रूप से मुक्त कर लिया है. पुलिस अब आरोपियों से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लड़कियों को कहां से लाया गया था और कितने समय से अवैध तरीक
ठाणे-दिवा के बीच जल्दी बनेगी 5वीं-6ठीं लाइन

ठाणे-दिवा के बीच जल्दी बनेगी 5वीं-6ठीं लाइन

मुंबई: हजारों परेशानियों के बाद आखिरकार मध्य रेलवे की एक लंबित परियोजना पर काम शुरू हो गया है। ठाणे और दिवा स्टेशन के बीच 5वीं-6ठी लाइन को बिछाने का काम शुरू हो चुका है। क्योंकि यह काम मुख्य पटरियों से सटकर हो रहा है, इसलिए काम के दौरान ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस परियोजना का पहला चरण गत रविवार को पूरा किया गया, जबकि 14 अक्टूबर से इसका कार्य में विस्तार होगा। 5वीं और 6ठी लाइन से ही मध्य रेलवे मेनलाइन पर लंबी दूरी और लोकल ट्रेनें अलग-अलग पटरियों पर विभाजित होंगी। इन दोनों लाइनों के न होने से ठाणे-दिवा सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होता है। शुरू हो गया सालों से लटका हुआ काम जल्दी बिछेंगी नई पटरियां रेलवे अधिकारी के अनुसार, 15 दिनों के बाद नई लाइन के लिए पटरियां बिछाने का काम शुरू किया जाएगा। यह नई लाइन लोकल ट्रेनों के लिए स्लो लाइन का काम करेगी। 30 सितंबर को मुंबई रेल वि
कार्गो चुराने वाला आरोपी जेल में

कार्गो चुराने वाला आरोपी जेल में

मुंबई: कस्टम की एसआईआईबी द्वारा गिरफ्तार किए गए उस चोर को कोर्ट ने 3 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जिसने कस्टम कार्गो से कंटेनर चुराकर कॉस्मेटिक को क्रॉफर्ड मार्केट में बेच दिया था। कस्टम को इस मामले में ऐसे ही अन्य चोरों, दोषी आयातकों और कुछ सीएचए या कस्टम क्लियरिंग एजेंट की भी तलाश है। आरोपी मोहम्मद करीम कंटेनर में से सामान निकालकर मुंबई ले गया। कस्टम को इस मामले में चार और आरोपियों की तलाश है। पिछले महीने ने खबर छापी थी कि पनवेल स्थित अपोलो कंटेनर ‌फ्रेट स्टेशन (सीएफएस) से 40 फीट लंबे दो कंटेनर कस्टम अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करने से पहले ही गायब कर दिए गए और इसमें रखा सामान बदमाशों ने क्रॉफर्ड मार्केट या विले पार्ले, अंधेरी, दादर, बांद्रा के आदि बाजारों में बेच दिया गया। इस घटना के बाद यह भी पता चला कि कुछ आयातक कागजों में तो कुछ अन्य चीज का दिखाते हैं, लेकिन वास्तव मे
पश्चिम रेलवे पर हर दिन नया

पश्चिम रेलवे पर हर दिन नया

मध्य रेलवे की तरह पश्चिम रेलवे ने पखवाड़ा को प्रत्येक दिन में बांटकर काम किया। स्वच्छ आहार, स्वच्छता प्रसाधन, स्वच्छ जल और स्वच्छ परिसर जैसी थीम बनाकर लोगों को जागरूक किया गया। मध्य रेलवे की तरह यहां भी विभिन्न सामाजिक संगठनों और स्कूल-कॉलेज के बच्चों ने सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान मध्य रेलवे की ही तरह पश्चिम रेलवे ने भी कुछ ट्रेनों के महिला डिब्बों में रंग भरकर सफर को सुहाना बनाने की कोशिश की। स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशासन कई प्रयास करता है। हमारा कर्तव्य है सफाई को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना। स्वच्छता किसी अभियान की नहीं, हमारे चरित्र का हिस्सा होनी चाहिए। जिस प्रकार नित्य कर्म और स्नान इत्यादि से हम स्वयं को स्वच्छ रखते हैं, वैसे ही हमें आस-पास की जगहों को भी स्वच्छ रखना चाहिए। जब वातावरण स्वच्छ होगा, तो मन भी प्रसन्न होगा। स्वच्छ वातावरण में सकार
सिर्फ आरक्षण से कल्याण नहीं होगा: सुमित्रा

सिर्फ आरक्षण से कल्याण नहीं होगा: सुमित्रा

रांची : लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने आरक्षण पर सवाल उठाए हैं। रांची में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने महज 10 साल आरक्षण की जरूरत बताई थी। उनकी कल्पना थी कि इस दौरान सभी बराबरी पर आ जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आज भी संसद हर 10 साल पर आरक्षण को बढ़ा देती है। उन्होंने कहा कि सिर्फ आरक्षण के जरिए लोगों का उत्थान नहीं हो सकता, न ही देश के आर्थिक-सामाजिक ढांचे को बदला जा सकता है। उन्होंने सवाल किया कि ...मुझे आरक्षण मिला, मैं कुछ बन गया, लेकिन मैंने समाज को कितना बांटा है/ क्या आरक्षण की यही कल्पना थी/ माना जा रहा है कि सुमित्रा के इस बयान से भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति को जानबूझकर देश को गुमराह नहीं करना चाहिए।