अपने दर-ओ-दीवार का सपना हुआ पूरा, सिडको ने निकाली घरों की लॉटरी
नवी मुंबई, 2 अक्टूबर को सिडको के 'महा-गृहनिर्माण योजना- 2018' घरों की ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई। इस लॉटरी में 14,838 भाग्यशाली लोगों के नाम जैसे ही घोषित हुए, उनके घरों में खुशियों की लहर दौड़ गई। ऑनलाइन लॉटरी की प्रक्रिया बेलापुर स्थित सिडको मुख्यालय की सातवीं मंजिल के सभागृह में संपन्न की गई।
इस प्रक्रिया को सिडको की वेबसाइट www.cidco.maharashtra.gov.in पर भी लगातार प्रसारित किया जा रहा था। ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सिडको प्रशासन ने घर पाने वाले भाग्यशाली विजेताओं की सूची अपनी वेबसाइट www.cidco.maharashtra.gov.in व https://lottery.cidcoindia.com पर भी तत्काल प्रसारित कर दी। इस अवसर पर सिडको के पणन व्यवस्थापक लक्ष्मीकांत डावरे, सिडको की जनसंपर्क अधिकारी प्रिय रातांबे, सिडको के व्यवस्थापक (प्रणाली) निलेश चौधरी, पूर्व आइएएस व राज्य के पूर्व लोकायुक्त सुरेश कुमार, एनआईसी मुंबई









