Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

सरकार ने IL&FS के लिए गठित किया नया बोर्ड

सरकार ने IL&FS के लिए गठित किया नया बोर्ड

नई दिल्ली: ब्याज की रकम नहीं चुका पाने की वजह से लगातार चर्चा में रही संकटग्रस्त कंपनी आईएलऐंडएफएस के बोर्ड को सरकार ने बदल दिया है। राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने आईएलऐंडएफएस के निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) के पुनर्गठन के लिए केंद्र सरकार की अंतरिम याचिका मंजूर कर ली। सरकार की ओर से कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने एनसीएलटी में इसका आवेदन दिया था। अब सरकार इस कंपनी के निदेशक मंडल में छह सदस्यों को नियुक्त करेगी। नए बोर्ड में कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी उदय कोटक, आईएएस ऑफिसर विनीत नय्यर, पूर्व सेबी चीफ जीएन वाजपेयी, आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व चेयरमैन जीसी चतुर्वेदी, आईएएस ऑफिसर मालिनी शंकर और नंद किशोर शामिल होंगे। नए सदस्यों के निदेशक मंडल को पहली मीटिंग 8 अक्टूबर को करने का निर्देश दिया गया है।
तनुश्री ने साधा अब राज ठाकरे पर निशाना

तनुश्री ने साधा अब राज ठाकरे पर निशाना

मुंबई: अभिनेता नाना पाटेकर पर आरोप लगाने के बाद अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनसे को गुंडों की पार्टी करार देते हुए दावा किया कि बाल ठाकरे की कुर्सी राज को नहीं मिली, इसलिए खुद को साबित करने के लिए वे अपने गुंडे तोड़फोड़ के लिए भेजते हैं। तनुश्री ने कहा, ‘तोड़फोड़ कौन करता है हमारी इंडस्ट्री में/ मनसे करती है न! ...राज ठाकरे को बाल ठाकरे की कुर्सी चाहिए थी। बेचारे को मिली नहीं, बाल ठाकरे के बेटे (उद्धव) को मिल गई। तो राज को साबित करना था कि पूरी दुनिया को कि मैं भी काबिल हूं। नालायक जब खुद को लायक साबित करने की कोशिश करता है, तो यही होता है। जिसे भी तोड़फोड़ करवानी होती है, वह मनसे से संपर्क करता है।’ तनुश्री ने यह भी कहा, ‘आज भी राज को तकलीफ हो रही है कि उसे लीडर क्यों नहीं मान रहे। जो औरतों की सुरक्षा करता है, वह ली
भगोड़े नीरव मोदी की “637 करोड़ की संपत्तियां जब्त

भगोड़े नीरव मोदी की “637 करोड़ की संपत्तियां जब्त

नई दिल्ली: भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एजेंसी ने पीएनबी घोटाले के आरोपी आभूषण कारोबारी नीरव मोदी की 637 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं। एजेंसी ने कहा कि उसने लंदन और न्यू यॉर्क स्थित संपत्तियों, सिंगापुर एवं अन्य देशों में बैंक जमा, मुंबई में फ्लैट व सिंगापुर से भारत भेजे गए हीरा जड़ित आभूषणों को जब्त करने के लिए धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत पांच विभिन्न आदेश जारी किए थे। उसने कहा कि जांचकर्ताओं ने इन संपत्तियों पर वैधानिक कार्रवाई करने के लिए अदालतों से कई न्यायिक निवेदन किए थे। " 22.69 करोड़ के हीरा आभूषण " 216 करोड़ के दो अपार्टमेंट न्यू यॉर्क में " 56.97 करोड़ का एक फ्लैट लंदन में " 44 करोड़ सिंगापुर के एक खाते में जमा " 19.5 करोड़ का मुंबई वाला फ्लैट (बहन के नाम पर लिया गया था) " 278 करोड़ की रकम वाले पांच
लाइसेंस के लिए 15 अक्टूबर तक जमा करने होंगे कागजात फेरीवालों को आखिरी मौका

लाइसेंस के लिए 15 अक्टूबर तक जमा करने होंगे कागजात फेरीवालों को आखिरी मौका

मुंबई: बीएमसी ने फेरीवालों को व्यवस्थित करने की कवायद के तहत उन्हें डोमिसाइल सहित अन्य कई कागजात जमा करने का आखिरी मौका दिया है। इसके लिए उन्हें 15 अक्टूबर तक की मोहलत दी गई है। ऐसा न करने पर वे लाइसेंस पाने का मौका गंवा सकते हैं। कागजात की पड़ताल के बाद इन्हें वैध घोषित कर लाइसेंस दिए जाएंगे, लेकिन इस प्रक्रिया में अभी समय लग सकता है। पहले बीएमसी का इरादा एक अक्टूबर को कुछ फेरीवालों को लाइसेंस देने का था। फेरीवाला यूनियन की ओर से इसके लिए अधिक समय दिए जाने और कागजात के विकल्प बढ़ाए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। बीएमसी ने पत्र भेजकर 99,434 फेरीवालों को कागजात जमा करने का निर्देश दिया है। लेकिन दिक्कत की बात यह है कि लगभग 30 प्रतिशत व्यक्तियों को ये पत्र मिले ही नहीं हैं। जिन्हें ये पत्र मिले हैं, वे भी कागजात जमा करने के लिए धक्के खा रहे हैं। फेरीवाला यूनियन के एक प्रतिनिधि के अनुसार, बी
तापमान में हुए बदलाव के कारण पिछले दो दिनों से मुंबईकर गर्मी और उमस से परेशान

तापमान में हुए बदलाव के कारण पिछले दो दिनों से मुंबईकर गर्मी और उमस से परेशान

मुंबई: तापमान में हुए बदलाव के कारण पिछले दो दिनों से मुंबईकर गर्मी और उमस से परेशान हैं। आलम यह है कि अक्टूबर के पहले दिन ही तापमान 36 के पार हो गया। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक सूरज के ये तेवर जारी रह सकते हैं। मौसम में अचानक हुए इस बदलाव के बाद डॉक्टरों ने सतर्क रहने की हिदायत दी है। मौसम विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर-पश्चिम के ऊपर एक ऐंटिसाइक्लॉन बना है। इससे उत्तर की तरफ से चलने वाली गरम हवाएं नीचे की ओर आ रही हैं, नतीजतन तापमान में बढ़ोतरी दिख रही है। मौसम विशेषज्ञ दिनेश मिश्रा ने कहा, ‘जब मॉनसून विदाई की ओर होता है, तो तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। राजस्थान के ऊपर बने ऐंटिसायक्लॉन के कारण वहां से मॉनसून की विदाई हुई है। वहीं इस वक्त चल रही उत्तर की तरफ से हवाओं का असर भी मौसम के बढ़ते तापमान में मददगार साबित हो रहा है। खाने में ह
चलती कार से पकड़े लड़की के बाल, बाइक को मारी टक्कर और लड़की की हो गई मौत

चलती कार से पकड़े लड़की के बाल, बाइक को मारी टक्कर और लड़की की हो गई मौत

नागपुर. शहर के गणेशपेठ इलाके में शनिवार की रात एक युवती अपने दोस्त के साथ बाइक पर घर लौट रही थी। इसी दौरान कार में सवार उसके पूर्व प्रेमी के भाइयों ने चलती गाड़ी में युवती का हाथ पकड़ने का प्रयास किया। इसके बाद उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें लड़की सड़क पर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। आज इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। नागपुर पुलिस के मुताबिक, इसमें मयूरी तरुण हिंगणेकर (22) नाम की लड़की की मौत हुई है। उसका दोस्त अक्षय किशोर नगरधने (22) गंभीर रूप से घायल है। इस मामले में पुलिस ने अनिकेत कृष्णा सालवे, मोहित मनोहर सालवे, आशीष कृष्णा सालवे और दीपक तुलसीदास भुले के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। ऐसे हुई वारदात: मयूरी के पिता का 2 वर्ष पहले देहांत हो गया है। तब से मयूरी ही निजी संस्थानों में काम करके घर चला रही थी। शनिवार को उसके पिता के श्राद्ध का कार्यक्र
नाले में डूबकर युवक की मौत

नाले में डूबकर युवक की मौत

पालघर: जिले के वाडा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के कचाडफाटा स्थित नाले में 27 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, रत्नागिरी स्थित संगमेश्वर निवासी रणजीत गुरुनाथ कुवलेकर दोस्त युवराज चंद्रकांत आरज (33) के साथ वाडा स्थित मनिवली गांव में रहता था। घटना के दिन रणजीत ने आरज से कहा कि वह पास की नदी में नहाने जा रहा है। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा, तो आरज ने उसकी खोजबीन की। इस दौरान रणजीत का शव कचाडफाटा स्थित नाले में मिला।
फेसबुक पर दोस्ती, फिर बलात्कार

फेसबुक पर दोस्ती, फिर बलात्कार

पालघर: केलवा पुलिस स्टेशन में 22 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि 2017 में पालघर के सरावली गांव निवासी एक युवक ने उससे फेसबुक पर दोस्ती की और बाद में उसे शादी का झांसा देकर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। उसने कहा कि उसकी अश्लील फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल भी किया। पुलिस के अनुसार, तुलींज रोड युवती की अजीत परशुराम आबेलकर से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। बाद में दोनों मिलने लगे। आबेलकर ने उससे शादी का वादा किया और फरवरी 2018 को उसे केलवा बीच स्थित परिश्रम रिसॉर्ट में ले गया, उसके साथ बलात्कार किया। वह फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर बार-बार रेप करता रहा।
सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया का सरकार पर कुल 1146.68 करोड़ रुपया बकाया

सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया का सरकार पर कुल 1146.68 करोड़ रुपया बकाया

नई दिल्ली: नकदी के संकट से जूझ रही सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया का सरकार पर कुल 1146.68 करोड़ रुपया बकाया है। यह बकाया अतिविशिष्ट लोगों (वीवीआईपी) के लिए चार्टड उड़ानों का है। इसमें सबसे ज्यादा 543.18 करोड़ रुपये कैबिनेट सचिवालय और प्रधानमंत्री कार्यालय पर बकाया हैं। भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) ने 2016 में अपनी रपट में भी सरकार पर एयर इंडिया के बकायों का मुद्दा उठाया था रिटायर्ड कमांडर लोकेश बत्रा द्वारा सूचना के अधिकार के तहत हासिल की गई जानकारी में ये तथ्य सामने आए हैं। आरटीआई आवेदन पर एयर इंडिया से 26 सितंबर को दिए जवाब में वीवीआईपी चार्टड उड़ानों के बकायों में एयर इंडिया द्वारा राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं के लिए उपलब्ध कराए गए विमानों का किराया शामिल है। इन बिलों का भुगतान रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और कैबिनेट सचिव
वसई विरार शहर मनपा के चिकित्सा विभाग ने गर्भपात कराने के आरोप में अस्पताल पर जड़ा ताला

वसई विरार शहर मनपा के चिकित्सा विभाग ने गर्भपात कराने के आरोप में अस्पताल पर जड़ा ताला

नालासोपारा: वसई विरार शहर मनपा के चिकित्सा विभाग ने नालासोपारा पूर्व में तुलिंज रोड पर स्थित अथर्व अस्पताल पर ताला जड़ दिया है। आरोप है कि इस अस्पताल में अवैध तरीके से महिलाओं का गर्भपात कराया जाता था। मनपा के चिकित्सा अधिकारी की शिकायत पर तुलिंज पुलिस ने अनेक धाराओं के तहत अस्पताल के तीन डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जो फरार बताए हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार, नालासोपारा में अथर्व हॉस्पिटल 2014 से मनपा की अनुमति के बिना चल रहा था। इसे चिकित्सा विभाग ने एनओसी और अन्य दस्तावेज नहीं दिए थे। 2015 में मनपा चिकित्सा विभाग की मुख्य तीन डॉक्टरों पर मामला दर्ज मनपा चिकित्सा अधिकारी की शिकायत पर हमने तीन डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल तीनों फरार हैं। हमारी टीम उनकी तलाश कर रही है। - जय कुमार सूर्यवंशी, पुलिस निरीक्षक, तुलिंज अधिकारी अनुपमा राणे ने इसे बंद करने का नोट