Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

मोदी को मुश्किल में बचाते हैं पवार: राऊत

मोदी को मुश्किल में बचाते हैं पवार: राऊत

मुंबई: शिवसेना सांसद व पार्टी के प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी मुश्किल में होते हैं, तो शरद पवार उनके लिए बीच का रास्ता तलाश लेते हैं। भ्रम पैदा करना पवार का शौक है। राऊत ने भाजपा को सलाह दी है कि बोफोर्स मामले को न भूले। राऊत ने कहा कि पवार का यह मत भाजपा व मोदी के लिए सिर्फ तात्कालिक मदद है। पवार का वास्तविक मत महीनेभर के भीतर सामने आ जाएगा। मोदी के प्रति पवार का यह रवैया ज्यादा दिन टिकने वाला नहीं है। 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिए राकांपा का समर्थन देना पहले से तय था। प्रफुल पटेल की पहल पर राकांपा का भाजपा को समर्थन देना रणनीति का हिस्सा था। मोदी से बड़े नेता बन गए राहुल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए राऊत ने कहा कि राफेल विमान खरीद मामले में जिस तरह राहुल सचाई जनता के सामने ला रहे हैं, उससे वह
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तीन बच्चे होने के कारण नौकरी से निकाली गई

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तीन बच्चे होने के कारण नौकरी से निकाली गई

मुंबई: महाराष्ट्र में एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने दो से ज्यादा बच्चे होने और ‘छोटे परिवार’ के नियमों का पालन नहीं करने पर उसे नौकरी से निकालने के राज्य सरकार के फैसले को चुनौती देते हुए मुंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। याचिकाकर्ता तन्वी सोडये ने 2002 में आईसीडीएस योजना के लिए काम करना शुरू किया था। उसे 2012 में आंगनवाड़ी सेविका के पद पर पदोन्नत किया गया था। इस साल मार्च में उसे राज्य सरकार की ओर से लिखित सूचना मिली कि चूंकि उसके तीन बच्चे हैं, इसिलए उसे नौकरी से निकाला जा रहा है। पत्र में उसे सूचित किया गया कि 2014 के सरकारी प्रस्ताव के अनुसार, आईसीडीएस योजना समेत विभिन्न विभागों में राज्य के सरकारी कर्मचारियों के दो से ज्यादा बच्चे नहीं होने चाहिए। याचिकाकर्ता ने दलील दी कि दो से ज्यादा बच्चे होने के आधार पर उसे नौकरी से निकालना गैरकानूनी है, क्योंकि जब अगस्त 2014 का यह सरकारी प्र
मिलावटी दूध के साथ आरोपी गिरफ्तार

मिलावटी दूध के साथ आरोपी गिरफ्तार

मुंबई: प्रशासनिक सतर्कता के बावजूद दूध में मिलावट करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा घटना वाकोला की है, जहां एफडीए के अधिकारियों ने सांताक्रुज में दूध में मिलावट करते एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 45 हजार रुपये का मिलावटी दूध बरामद हुआ है। इससे पहले खार पुलिस क्षेत्र से सैकड़ों लीटर मिलावटी दूध जब्त किया गया था। झोपड़पट्टी में धंधा तेज एफडीए से मिली जानकारी के अनुसार, सांताक्रुज के झोपड़पट्टी इलाके में भारी पैमाने पर दूध में मिलावट होने की खबर मिली थी। एफडीए ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सांताक्रुज की लोखंडवाला चॉल और सुभाष नगर के एक झोपड़े में छापा मारा। यहां से अधिकारियों ने ब्रैंडेड कंपनियों के दूध की थैलियों से असली दूध निकालकर उसमें मिलावट करते आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम परशुराम कमल्लापल्ली, नागराज मेडेबोयना, कृष्णा कमल्लापल्ली और लक्ष्
सावधान! सड़क किनारे भड़कीली ड्रेस में खड़ी सुंदरियों के झांसे में न फंसें  वरना इनके ‘हुस्न’ पर लुट जाएंगे

सावधान! सड़क किनारे भड़कीली ड्रेस में खड़ी सुंदरियों के झांसे में न फंसें वरना इनके ‘हुस्न’ पर लुट जाएंगे

मुंबई: मुंबई रात का शहर है। यहां रात में अच्छे-बुरे हर तरह के काम होते हैं। उन्हीं में से एक है हसीनाओं की लूट। जी हां, अगर आधी रात को भड़कीले कपड़ों में कोई ‘सुंदरी’ सड़क किनारे खड़ी होकर रोकती है, तो उससे दूरी बनाए रखें। ये ‘सुंदरियां’ लुटेरी हो सकती हैं। मौका मिलते ही आपको फंसाकर लूट लेंगी और आप शायद इनका कुछ कर भी न पाएं। बार असोसिएशन से जुड़े केदार शेट्टी बताते हैं, ‘मुंबई में डांस बारों पर कड़े कानून लागू होने के बाद कई बार बालाएं, ट्रांसजेंडर और गे बेरोजगार हो गए। उनके पास जीवन-यापन का कोई साधन नहीं रहा। ऐसे में, इस प्रकार के लोगों ने कमाई के और भी रास्ते अपना लिए, जिनमें से एक रास्ता लूट भी है। इस गिरोह में शामिल महिलाएं, ट्रांसजेंडर, किन्नर, गे और कॉल गर्ल्स अपने जिस्म से मुंबई और आस-पास की सड़कों पर खड़े होकर कमाई का जरिया खोजती हैं।’ बीकेसी, कलानगर, शास्त्री नगर, लोखंडवाला, घोडबं
5 देशों की करंसी लेकर उड़ने वाला था, पकड़ा गया  एक्स-रे चेकिंग के दौरान यात्री के बैग में बड़ी तादाद में दिखे नोट

5 देशों की करंसी लेकर उड़ने वाला था, पकड़ा गया एक्स-रे चेकिंग के दौरान यात्री के बैग में बड़ी तादाद में दिखे नोट

मुंबई: इंटरनैशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर रात 12 बजे के करीब शारजाह का जहाज पकड़ने से पहले सीआईएसएफ के जवानों ने एक भारतीय नागरिक को करीब डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत की विदेशी करंसी ले जाते हुए पकड़ लिया। सामान की एक्स-रे चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ के सब-इंस्पेक्टर विजय कुमार ने एक यात्री के बैग में बड़ी तादाद में नोट देखे। संदेह होने के बाद यात्री के बैग की गहन तलाशी ली गई। इस दौरान 1,48,54,835 भारतीय रुपये के कीमत के विदेशी नोट बरामद हुए। इनमें से 1,94,800 अमेरिकी डॉलर, 2290 ओमान रियाल, 750 कुवैत दिनार, 310 बहरीन दिनार और 3100 कतर रियाल ने नोट थे। यह सारी रकम मोहम्मद बेंदिचल नाम के भारतीय मूल के यात्री के बैग से निकली। बेंदिचल ने बताया कि यह बैग उसे चेक-इन के समय अब्दुल रहिमान बेंदिचल नाम के यात्री ने थमा दिया था।
कच्चे तेल की कीमतें बढ़ीं, महाराष्ट्र में “92 प्रति लीटर बिका पेट्रोल

कच्चे तेल की कीमतें बढ़ीं, महाराष्ट्र में “92 प्रति लीटर बिका पेट्रोल

मुंबई: दिल्ली, कोलकाता, चेन्नै और मुंबई जैसे महानगरों से महंगा पेट्रोल-डीजल महाराष्ट्र के छोटे-छोटे शहरों में बिक रहा है। मुंबई को छोड़कर देश के सभी प्रमुख मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल 90 रुपये प्रति लीटर से कम ही है, जबकि महाराष्ट्र के परभणी, नांदेड, अमरावती जैसे शहरों में पेट्रोल 92 रुपये प्रति लीटर से आगे निकल गया है। लॉजिस्टिक टैक्स के कारण राज्य के छोटे-छोटे शहरों में पेट्रोल की कीमतें देश में सबसे ज्यादा हैं। शनिवार को भी मुंबई में पेट्रोल की कीमतों ने नई छलांग लगाई। मुंबई में पेट्रोल 18 पैसे और डीजल 21 पैसे महंगा हो गया। तो होगा 2200 करोड़ का नुकसान महाराष्ट्र सरकार के वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के मुताबिक, जीएसटी में लाए बिना पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करना कठिन हैं। हमारी सरकार यह मांग भी कर रही है कि इसे जीएसटी में शामिल किया जाए। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र सरकार एक प्
कार नहीं रोकी, तो पुलिसवाले ने सिर में मार दी गोली

कार नहीं रोकी, तो पुलिसवाले ने सिर में मार दी गोली

लखनऊ: पुलिसवालों के इशारे पर देर रात कार नहीं रोकी तो कार चला रहे शख्स के सिर में गोली मार दी गई। यह खौफनाक घटना शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 2 बजे यूपी की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर में हुई। घटना में जान गंवाने वाले विवेक तिवारी मल्टिनैशनल कंपनी ऐपल के एरिया सेल्स मैनेजर थे। वह कंपनी के फोन लॉन्च प्रोग्राम के बाद अपनी महिला सहयोगी सना खान को कार से घर छोड़ने जा रहे थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि विवेक के सिर में गोली मारी गई थी। इसके बाद विवेक के परिजन ने पुलिस पर बिना वजह हत्या करने का आरोप लगाया। उधर, आरोपी कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी ने दावा किया कि उन्हें कार से कुचलने की कोशिश हुई थी, बचाव में उन्हें गोली चलानी पड़ी। लखनऊ के एसएसपी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पहले तो इसे सेल्फ डिफेंस में गोली चलाने का मामला बताया, लेकिन विवाद बढ़ने और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बा
युवक की लाठी-डंडों से पीट पीट कर हत्या

युवक की लाठी-डंडों से पीट पीट कर हत्या

बकरावां गांव में गुरुवार की रात एक पड़ोसियों ने एक युवक पर चोरी की नीयत से घर में घुसने का आरोप लगाते हुए एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी घर में ताला लगाकर फरार हो गए। युवक की मां ने आरोपी पड़ोसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले में रंजिश की बात भी सामने आ रही है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। कौंधियारा के बकरावां गांव का रहने वाला अशोक कुमार पटेल किसानी करता था। परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं। मां फोटो देवी भी साथ में रहती हैं। गुरुवार की रात अशोक दावत खाने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात गांव में अचानक शोरगुल शुरू हो गया। लाल साहब पटेल के घर के अंदर अशोक को लाठी डंडों से जमकर पीटा जा रहा था। आवाज सुनकर गांव वाले इकट्ठे हो गए। अशोक के परिजन भी पहुंच गए। जब तक ग्रामीण अशोक को बचाते वह लहूलुहान होकर मरणासन्न हो गया था। ल
फेसबुक से दोस्ती, दिल्ली में दुष्कर्म

फेसबुक से दोस्ती, दिल्ली में दुष्कर्म

मुरादाबाद। मझोला थानाक्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा ने अपने दोस्त सहित उसके एक रिश्तेदार पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती की दोस्ती युवक से फेसबुक पर हुई थी। मामले की शिकायत एसएसपी कार्यालय में की गई है। एसएसपी ने मझोला पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। छात्रा ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस को बताया कि छह माह पहले फेसबुक पर उसका सहारनपुर के युवक से संपर्क हुआ। दोनों में बातचीत हुई, इसके बाद वह दोनों दोस्त बन गए। आरोप है कि युवक पांच माह पहले उससे मिलने के लिए मुरादाबाद कार से पहुंचा। मझोली चौराहे पर दोनों मिले, वह युवती को घुमाने के बहाने दिल्ली ले गया। वहां पर एक होटल में छात्रा को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। होटल में बेहोशी की हालत में छात्रा से दुष्कर्म किया गया। विरोध जताने पर आरोपी ने बताया कि उसने छात्रा के अश्लील फोटो खींच लिए हैं, व
सौतेली मां और पिता ने चाकू मारकर किया घायल

सौतेली मां और पिता ने चाकू मारकर किया घायल

ललितपुर। शहर कोतवाली अंतर्गत आजादपुरा मुहल्ला में सौतेली मां और सीओ के यहां खाना बनाने वाले पिता ने मिलकर अपने पुत्र पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला आजादपुरा निवासी दीपेंद्र पुत्र रामलाल ने बताया कि वर्णी कालेज के पीछे वह एक किराये के मकान में अपनी पत्नी के साथ तीन वर्ष से रह रहा है। दो तीन दिन पूर्व से नाराहट सीओ के यहां तैनात उसका पिता (फॉलोअर) उसकी सौतेली मां गीता देवी के साथ आया और उसके साथ रुकने की बात कही। पिता के कहने पर पुत्र ने उन्हें अपने साथ रहने के लिए सहमति दे दी। बृहस्पतिवार की रात जब वह सो रहा था तभी पिता और सौतेली मां ने उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया और उसका मोबाइल व पर्स लेकर भाग गए। युवक ने बताया कि वह महिला अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी के पद पर