18 मौतों के बाद ऐंटी डिप्थीरिया सीरम पहुंचा हॉस्पिटल
नई दिल्ली, महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में छह सितंबर से डिप्थीरिया की वजह से बच्चों की मौत हो रही है, अब जाकर अस्पताल में डिप्थीरिया के इलाज के लिए दवा पहुंची है। दवा के अभाव में अब तक 18 बच्चे दम तोड़ चुके हैं। अभी भी कई बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। डिप्थीरिया के बैक्टीरिया की वजह से दो सीरियस बच्चों को एलएनजेपी में रेफर किया गया है। वहीं वाल्मीकि में फिलहाल 58 बच्चे ऐडमिट हैं, जिसमें से तीन से चार बच्चे सीरियस हैं। कसौली से भेजे गए 200 ऐंटी सीरम इंजेक्शन अस्पताल पहुंचाए जा चुके हैं। जरूरतमंद बच्चों को अब अस्पताल की तरफ से ही इंजेक्शन देने का काम शुरू कर दिया गया है। रविवार को एमसीडी की तरफ से डिप्थीरिया को लेकर बयान जारी किया गया, जिसके अनुसार सितंबर में अब तक कुल 147 बच्चे ऐडमिट हुए हैं। इनमें से यूपी के सबसे ज्यााद 122 बच्चे ऐडमिट हुए हैं, जबकि दिल्ली के 14 बच्चों में भी यह बैक्टीरिय








