Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

18 मौतों के बाद ऐंटी डिप्थीरिया सीरम पहुंचा हॉस्पिटल

18 मौतों के बाद ऐंटी डिप्थीरिया सीरम पहुंचा हॉस्पिटल

नई दिल्ली, महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में छह सितंबर से डिप्थीरिया की वजह से बच्चों की मौत हो रही है, अब जाकर अस्पताल में डिप्थीरिया के इलाज के लिए दवा पहुंची है। दवा के अभाव में अब तक 18 बच्चे दम तोड़ चुके हैं। अभी भी कई बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। डिप्थीरिया के बैक्टीरिया की वजह से दो सीरियस बच्चों को एलएनजेपी में रेफर किया गया है। वहीं वाल्मीकि में फिलहाल 58 बच्चे ऐडमिट हैं, जिसमें से तीन से चार बच्चे सीरियस हैं। कसौली से भेजे गए 200 ऐंटी सीरम इंजेक्शन अस्पताल पहुंचाए जा चुके हैं। जरूरतमंद बच्चों को अब अस्पताल की तरफ से ही इंजेक्शन देने का काम शुरू कर दिया गया है। रविवार को एमसीडी की तरफ से डिप्थीरिया को लेकर बयान जारी किया गया, जिसके अनुसार सितंबर में अब तक कुल 147 बच्चे ऐडमिट हुए हैं। इनमें से यूपी के सबसे ज्यााद 122 बच्चे ऐडमिट हुए हैं, जबकि दिल्ली के 14 बच्चों में भी यह बैक्टीरिय
दिल्ली से कार लूटकर देहरादून के बिजनसमैन को किडनैप कर मोटी फिरौती वसूलने का था प्लान, 3 अरेस्ट

दिल्ली से कार लूटकर देहरादून के बिजनसमैन को किडनैप कर मोटी फिरौती वसूलने का था प्लान, 3 अरेस्ट

नई दिल्ली, दिल्ली से कार लूटकर उससे देहरादून के बिजनेसमैन को किडनैप कर फिरौती के रूप में मोटी रकम वसूलने की प्लैनिंग बना रहे गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। फिरौती के लिए किडनैपिंग में मास्टरमाइंड सोहनवीर सिंह उर्फ सैंडी उर्फ भूत, गौरव उर्फ चीनू , गौरव कपासिया, मिंटू उर्फ फौजी, पवन, राहुल और अजय शामिल थे। आरोपी सोहनवीर जेवलिन थ्रो का प्लेयर है। फौजी कबड्डी प्लेयर है, वह साल 2010 से लेकर 2014 तक आर्मी में रहा है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई कार, सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, लूटा गया मोबाइल और लैपटॉप बरामद किए हैं। डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि पीड़ित सुनील कालरा परिवार के साथ न्यू कृष्णा नगर में रहते हैं। वह अपनी कार से कश्मीरी गेट बस अड्डा होते हुए घर लौट रहे थे। उन्हें बदमाशों ने कार सहित किडनैप कर लिया। इसके बाद बदमाश पीड़ित को गाजियाबाद के सिहानी गांव ले गए।
तीन तलाक अध्यादेश के खिलाफ अदालत में याचिका दायर

तीन तलाक अध्यादेश के खिलाफ अदालत में याचिका दायर

मुम्बई, पूर्व पार्षद, शहर के एक एनजीओ और एक अधिवक्ता ने संयुक्त रूप से बम्बई उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करके एकबार में तीन तलाक को संज्ञेय अपराध बनाने वाले अध्यादेश के प्रावधानों को चुनौती दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गत बुधवार को अध्यादेश पर हस्ताक्षर किया था। इसके अनुसार एकबार में तीन तलाक देने दिये जाने को अवैध और अमान्य बना दिया गया है और ऐसा करने पर पति को तीन वर्ष की सजा होगी। सरकार ने कानून के दुरूपयोग की आशंकाओं को दूर करने के लिए इसमें कुछ सुरक्षा उपाय शामिल किये हैं जैसे इसमें आरोपी पति के लिए जमानत का प्रावधान किया गया है। यद्यपि गत शुक्रवार को पूर्व पार्षद और सामाजिक कार्यकर्ता मसूद अंसारी, गैर सरकारी संगठन ‘राइजिंग वॉयस फाउंडेशन’ और अधिवक्ता देवेंद्र मिश्रा ने एक याचिका दायर की जिसमें दावा किया कि अध्यादेश के प्रावधान ‘‘अवैध, अमान्य, अनुचित और मनमाने हैं।’’ याचिका
महाराष्ट्र में विसर्जन के दौरान 11 लोग डूबे

महाराष्ट्र में विसर्जन के दौरान 11 लोग डूबे

मुंबई, महाराष्ट्र में मूर्ति विसर्जन के साथ 11 दिनों तक चलने वाला प्रसिद्ध गणेशोत्सव श्रद्धा एवं उल्लास के साथ रविवार को संपन्न हुआ । पुलिस ने बताया कि रविवार रात 10 बजे तक मूर्ति विसर्जन के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्से में 11 लोग डूब गए। पुलिस महानिदेशक के नियंत्रण कक्ष, रायगढ़ और जालना से मिली खबर के मुताबिक तीन-तीन लोग डूब गए जबकि सतारा और भंडारा में दो-दो लोगों के डूब जाने की खबर मिली है । पिंपरी चिंचवाड में एक व्यक्ति के डूबने की जानकारी मिली है। नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने बताया कि रविवार शाम तक मुंबई से इस तरह की किसी घटना की खबर नहीं मिली है । पूजा के समापन के दिन विभिन्न पूजा समितियों के अलावा घरों और मोहल्लों से धूम धाम और गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जित करने के लिए झीलों, नदियों और समंदर का रूख किया । पुणे और मुंबई जैसे बड़े शहरों में, सजे धजे
फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मुंबई में पेट्रोल 90 पार

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मुंबई में पेट्रोल 90 पार

दिल्ली, तेल की बढ़ती कीमत से लोगों को हफ्ते के पहले दिन भी निजात नहीं मिली। सोमवार को पेट्रोल की कीमत (11 पैसे) और डीजल की कीमत में भी इजाफा हुआ। इसके साथ ही मुंबई में पेट्रोल 90 रुपये लीटर के पार पहुंच गया वहीं दिल्ली में भी इसकी कीमत अब 82 रुपये प्रति लीटर के पार है। बता दें कि इससे पहले कुछ दिन तक डीजल के दामों में इजाफा नहीं हुआ था, लेकिन सोमवार को यह क्रम भी टूट गया। सोमवार को पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 82.72 रुपये, मुंबई में 90.08, कोलकाता में 84.54 और चेन्नै में 85.99 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं डीजल दिल्ली में 74.02, मुंबई में 78.58, कोलकाता में 75.87, चेन्नै में 78.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है। कैसे देखें कीमत? अपने शहर की तेल की कीमत जानने के लिए आप जा सकते हैं। वहां सभी शहरों के कुछ कोड दिए गए हैं। जिन्हें 92249 92249 पर मेसेज कर अपने यहां की कीमत फोन पर ही जानी जा सकती ह
सेक्स चेंज के लिए चुराया 50 तोला सोना

सेक्स चेंज के लिए चुराया 50 तोला सोना

नागपुर, एक महीने से ज्यादा अरसे तक चली लंबी कोशिश के बाद नागपुर की लकड़गंज पुलिस ने 14 साल के एक लड़के को आजाद कराया है। पुलिस का कहना है कि सेक्स चेंज सर्जरी के लिए लड़का अपनी मामी के साथ 50 तोला सोना चुराकर फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि नाबालिग बार डांसरों की आलीशान लाइफस्टाइल से प्रभावित था। उसकी मामी और सेक्स चेंज के लिए प्रेरित करने वाली महिला दोनों मुंबई में बार डांसर हैं। एक प्रतिष्ठित स्कूल में आठवीं क्लास का छात्र 7 अगस्त को गोल्ड चुराकर फरार हो गया था। 4 गिरफ्तार, 30 तोला सोना बरामद पुलिस ने 17 सितंबर को लड़के को मुक्त कराया और इस सिलसिले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। लड़के को अपराध के लिए उकसाने के आरोप में पकड़े गए इन लोगों के नाम हैं- रेहाना धानावत, इमरान शरीफ, फारूक शेख और प्रशांत जांगड़े। आरोपियों के पास से 30 तोला सोना, एक दुपहिया वाहन और 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए
केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने जारी किया मद्धेशिया समाज के संत गणिनाथ पर डाक टिकट

केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने जारी किया मद्धेशिया समाज के संत गणिनाथ पर डाक टिकट

गाजीपुर, मद्धेशिया समाज के कुलगुरु संत शिरोमणि गणिनाथ पर केंद्रीय रेल व संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने रविवार को डाक टिकट जारी किया। शहर के लंका मैदान में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि संत गणिनाथ जी को अब सिर्फ मद्धेशिया समाज ही नहीं बल्कि पूरे देश का प्रत्येक समाज जानेगा। उन्होंने संत गणिनाथ के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि संत गणिनाथ के विचारों को आत्मसात कर देश व समाज के प्रगति में योगदान किया जा सकता है। संत गणिनाथ ने समाज को वेदों का अध्ययन करने, सच्चाई एवं धर्म का पालन करने, काम, क्रोध, लोभ, अभिमान एवं आलस्य को त्यागने, समाज में नारी का सम्मान और उनकी रक्षा करने पर विशेष बल दिया था। कौन हैं संत गणिनाथ मद्धेशिया समाज संत गणिनाथ को भगवान शिव का अवतार माना जाता है। यह अवतार भूलोक में धर्म रक्षा, मानवता का संदेश और मानवों के बीच बढ़ रही वैमनस्यता को दूर करने के
2.27 लाख लोगों ने किया आवेदन  2 अक्टूबर को निकाली जाएगी सिडको की लॉटरी

2.27 लाख लोगों ने किया आवेदन 2 अक्टूबर को निकाली जाएगी सिडको की लॉटरी

नवी मुंबई: सिडको की महागृहनिर्माण योजना को आम जनता से भरपूर समर्थन मिला है। इस योजना के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर शाम 6 बजे तक थी। इस बार सिडको प्रशासन ने पहली बार सिर्फ ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। बता दें कि अंतिम तारीख तक सिडको के 2 लाख 27 हजार 145 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 1 लाख 91 हजार 842 आवेदन जमानत राशि के साथ जमा किए गए हैं। अब सिडको प्रशासन आवेदनों की वैधता जांचेगा। जांच पूरी होने के बाद पात्र आवेदकों के नाम की सूची 25 सितंबर को जारी की जाएगी। सिडको के 14,838 घर आर्थिक रूप से गरीब और निम्न आय वर्ग की श्रेणी में आने वाले लोगों के लिए बनाए जा रहे हैं। गृहनिर्माण योजना के लिए घरों की लॉटरी 2 अक्टूबर 2018 को निकाली जाएगी। सिडको अध्यक्ष प्रशांत ठाकुर ने कहा है कि सबसे बेहतरीन मूलभूत ढांचा सिर्फ सिडको ही बना सकता है, इसलिए सिडको के प्रति लोगों का भरोसा बनाए

डंपिग ग्राउंड के लिए उजाड़े जाएंगे 10 हजार के आशियाने

नवी मुंबई : नवी मुंबई के तुर्भे स्थित मौजूदा डंपिंग ग्राउंड के बगल में एक नया डंपिंग ग्राउंड बनाने का प्रस्ताव है। इसकी वजह से हनुमान नगर के लगभग 10 हजार से भी ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि पिछले 40 साल से ज्यादा समय से यहां रह रहे लोगों को उनका घर छोड़ने के लिए मनपा की तरफ से नोटिस दिया जा चुका है। नया डंपिंग ग्राउंड जिस जमीन पर बनने वाला है, यह ठाणे राजस्व विभाग के अधीन है। राज्य सरकार ने उसकी जमीन में से 34 एकड़ पर डंपिंग ग्राउंड बनाने के लिए 6 महीने पहले ही मंजूरी दे दी थी। इसी पर कार्रवाई शुरू करते हुए यहां रह रहे लोगों को 29 सितंबर तक अपने जमीन के दस्तावेज देने को कहा गया है। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि वे 40 साल से ज्यादा समय से इस जगह पर रह रहे हैं और उनके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल के साथ-साथ जमीन के लगभग सभी क
जुनैद का सलीम के नाम से बना था नेपाली पासपोर्ट

जुनैद का सलीम के नाम से बना था नेपाली पासपोर्ट

मुंबई: गुरुवार को नेपाल में मारे गए इंडियन मुजाहिदीन के सरगना खुर्शीद आलम ने कई भारतीयों के नेपाली पासपोर्ट बनवाए थे। इनमें एक आरिज खान उर्फ जुनैद भी था। जुनैद ने भारत में आधा दर्जन ज्यादा जगह बम प्लांट किए थे। करीब आठ महीने पहले जब वह और तौकीर गिरफ्तार हुए थे, तब इन दोनों ने खुर्शीद आलम का नाम लिया था। जुनैद ने पूछताछ में बताया था कि उसका मोहम्मद सलीम के नाम से 2009 में नेपाल के सुनसारी शहर में फर्जी पासपोर्ट बना था। उसके साथ जिन और लोगों के नेपाली पासपोर्ट बने, वे सब बाद में काफी समय तक सऊदी अरब में रहे थे। जुनैद और तौकीर सितंबर, 2017 में वापस नेपाल लौटे थे। उन्हें साल 2018 में भारतीय जांच एजेंसियों ने गिरफ्तार किया था। मुंबई से फरार आरोपी खुर्शीद आलम के नेपाल में बने स्कूल में टीचर थे। उन्होंने वहां ढाबा भी खोला था। खुर्शीद गोरखपुर, फैजाबाद, जयपुर, वाराणसी, अहमदाबाद, लखनऊ और दिल्ली मे