Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

सहारनपुर में दलितों ने खेली नीली होली  जेल से रिहाई के बाद चंद्रशेखर ने कहा  ‘2019 में भाजपा की हार सुनिश्चत करेंगे दलित’

सहारनपुर में दलितों ने खेली नीली होली जेल से रिहाई के बाद चंद्रशेखर ने कहा ‘2019 में भाजपा की हार सुनिश्चत करेंगे दलित’

मेरठ : सहारनपुर जेल से भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर उर्फ रावण की रिहाई के बाद शुक्रवार को दलितों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रावण के घर पर जमा कार्यकर्ताओं ने नीले रंग की होली खेली। रावण के संघर्ष करने का आह्वान किया और साथ देने का भरोसा दिया। हालांकि रावण ने जोश से भरपूर समर्थकों को स्वागत करने से रोका। कहा कि अब बहुजन समाज की सेवा मे जुटने और अधूरे मिशन को पूरा करने के तैयार रहे। रावण की रिहाई की खबर के बाद रात में ही जोश से भरपूर समर्थक जेल के बाहर पहुंच गए थे। रिहाई के बाद जुलूस के तौर पर रावण को गांव ले गए। शुक्रवार को दिनभर आसपास के जिलों के साथ उत्तराखंड के समर्थक भी मिलने पहुंचे। ज्यादातर समर्थक नीले रंग के कपड़े पहने थे। नीले रंग लेकर होली खेल रहे थे। वहीं, चंद्रशेखर की मां का कहना है कि बेटे की रिहाई की बात सुनकर उसे एकबारगी यकीन नहीं हुआ। जब सीएम को टीवी पर सुना कि चंद्रशेखर की रिहाई
सम्मेत शिखरजी को पर्यटन स्थल बनाने का विरोध

सम्मेत शिखरजी को पर्यटन स्थल बनाने का विरोध

मुंबई : जैन धर्म के प्रमुखतम तीर्थ सम्मेत शिखरजी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु की जा रही झारखंड सरकार की कोशिशों का देश भर में व्यापक विरोध शुरू हो गया है। झारखंड के गिरिडीह जिले के मधुबन स्थित पारसनाथ पर्वत शिखर में जैन धर्म के 24 में से 20 तीर्थंकर तपस्या करते हुए मोक्ष को प्राप्त हुए थे। जैन आचार्यों व समाज के अग्रणी लोगों द्वारा इसे धार्मिक आस्था पर प्रहार बताया जा रहा है। महाराष्ट्र भाजपा के उपाध्यक्ष विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास को पत्र लिखकर कहा है कि सम्मेत शिखरजी की पवित्रता, गरिमा एवं दुनिया भर के लाखों लोगों की धार्मिक भावना का खयाल रखते हुए तीर्थ को पर्यटन स्थल के रूप में न विकसित करके गरिमामय धर्मस्थल ही बने रहने देना चाहिए। सम्मेत शिखरजी पर दर्शन के लिए पूरे 16 किलोमीटर की पूरी चढ़ाई धर्मावलंबी बिना जूते चप्पल पहने तय करते हैं। धा
टैंकर से कुचलकर गणेश भक्त की मौत

टैंकर से कुचलकर गणेश भक्त की मौत

वाहनों की तोड़फोड़ कर रहे हिंसक जमाव को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। वसई : वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के धानिवबाग इलाके में गुरुवार दोपहर गणेश चतुर्थी के दिन टैंकर से कुचलकर एक गणेश भक्त की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। नाराज लोगों ने जमकर बवाल कर दिया और सड़क पर हंगामा करने लगे। साथ ही टैंकर सहित कई वाहनों की तोड़फोड़ कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वालीव पुलिस ने गुस्साई भीड़ को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन भीड़ शांत होने के बजाय और उग्र हो गई। पुलिस बल पर पथराव करने लगी। हालात को देखते हुए पुलिस ने भीड़ पर लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस टैंकर चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।
बुराड़ी कांड में फिर आया नया मोड़, कैसे हुई थी मौत? 2 महीने बाद खुला रहस्य

बुराड़ी कांड में फिर आया नया मोड़, कैसे हुई थी मौत? 2 महीने बाद खुला रहस्य

नई दिल्ली। बुराड़ी में जुलाई महीने में भाटिया परिवार के 11 सदस्यों की सामूहिक मौत आत्महत्या के कारण नहीं, बल्कि दुर्घटना से हुई थी। सीएफएसएल द्वारा सौंपी गई साइकलॉजिकल रिपोर्ट में इसका पर्दाफाश हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार धार्मिक अनुष्ठान के दौरान भाटिया परिवार के सभी सदस्य दुर्घटना वश मारे गए थे। तफ्तीश में यह भी सामने आ चुका है कि धार्मिक अनुष्ठान करने वालों ने आत्महत्या करने के इरादे से फांसी नहीं लगाई थी। उन्हें विश्वास था कि मरने बाद आत्मा बाहर जाएगी। बाद में सभी फिर से जिंदा हो जाएंगे। इस संबंध में अपराध शाखा ने सीबीआइ की सेंट्रल फोरेंसिक साइंटिफिक लेबोरेटरी (सीएफएसएल) को साइकलॉजिकल ऑटोप्सी करने को कहा था। अधिकारी ने बताया कि साइकलॉजिकल ऑटोप्सी में किसी व्यक्ति का मेडिकल रिकॉर्ड सहित जानकारों से पूछताछ कर मरने वाले की मन: स्थिति का विश्लेषण किया जाता है। बुधवार की शाम सीएफएसएल की रिपोर
भाईंदर-नायगांव सी-लिंक अगले साल से बनेगा

भाईंदर-नायगांव सी-लिंक अगले साल से बनेगा

मुंबई: नायगांव-भाईंदर को जोड़ने वाले नए क्रीक ब्रिज का निर्माण कार्य मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) जनवरी, 2019 से शुरू करेगा। यह 2022 में बनकर तैयार हो जाएगा। इससे विरार, वसई, नायगांव और भाईंदर के 8 लाख से अधिक यात्रियों को फायदा होगा। बता दें कि एमएमआरडीए ने भाईंदर-नायगांव को जोड़ने के लिए एमएमआर पर एक सी-लिंक बनाने का निर्णय लिया था। इसके निर्माण के लिए ठेका देने की निविदा प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। केबलों पर टिका यह ब्रिज 5 किलोमीटर लंबा होगा। दोनों दिशा में 3-3 लेन होंगी। वर्ष 2013 में परियोजना की प्लानिंग की गई थी। तब परियोजना की अनुमानित लागत 300 करोड़ रुपये थी, लेकिन देरी के कारण यह बढ़कर 1000 करोड़ रुपये हो गई है। एमएमआरडीए ने परियोजना में देरी की वजह पर्यावरण संबंधी मंजूरियां न मिल पाना बताई है। स्थानीय निवासियों के विरोध के कारण भी परियोजना अधर में लटक गई थ
आंध्र के सीएम के खिलाफ महाराष्ट्र में वॉरंट

आंध्र के सीएम के खिलाफ महाराष्ट्र में वॉरंट

धर्माबाद (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र की एक स्थानीय अदालत ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया है। अदालत ने वर्ष 2010 में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ किए गए एक आंदोलन को लेकर नायडू के अलावा आंध्र प्रदेश के सिंचाई मंत्री समेत 14 अन्य लोगों के खिलाफ भी वॉरंट जारी किया है। दूसरी ओर टीडीपी ने इसमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साजिश होने का शक जताया है। अदालत के वॉरंट जारी किए जाने के बाद टीडीपी के प्रवक्ता लंका दिनकर ने यह संदेह जताया है। 2010 में जब टीडीपी प्रमुख ने आंदोलन किया था, तो महाराष्ट्र पुलिस ने नादेड जिले में निषेधाज्ञा उल्लंघन के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया था• नायडू के साथ तब टीडीपी के 5 सांसद और 7 विधायक भी गिरफ्तार किए गए थे• टीडीपी का आरोप था कि महाराष्ट्र उस परियोजना का अवैध तरीके से निर्माण कर रहा था• ना
पूर्व TERI चीफ पचौरी पर छेड़छाड़ के आरोप तय होंगे

पूर्व TERI चीफ पचौरी पर छेड़छाड़ के आरोप तय होंगे

नई दिल्ली: टीईआरआई के पूर्व प्रमुख आऱ के़ पचौरी के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने छेड़छाड़ के आरोप तय करने का आदेश दिया है। यह केस टीईआरआई की पूर्व महिला कर्मचारी ने दर्ज कराया था, जिसके बाद पचौरी को यूएन की कमिटी आईपीसीसी से इस्तीफा देना पड़ा था। मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट चारू गुप्ता ने आईपीसी की धारा 354 (शील भंग करने), 354ए (गलत तरीके से छूने, टिप्पणी करने) और धारा 509 (अश्लील इशारे करने) के आरोप तय करने को कहा है। कुछ आरोपों से राहत भी दी गई है।
‘मोदी ने माल्या के खिलाफ जारी CBI नोटिस को कमजोर कराया’

‘मोदी ने माल्या के खिलाफ जारी CBI नोटिस को कमजोर कराया’

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ जारी सीबीआई नोटिस को कमजोर कराया है। राहुल ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर हमला बोलकर कहा, ‘यह समझ से परे है कि प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करने वाली सीबीआई ने माल्या के खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस को उनकी इजाजत के बगैर कमजोर किया होगा। राहुल ने ट्वीट किया कि माल्या के भागने के लिए सीबीआई ने ‘हिरासत’ के नोटिस को ‘सूचित किए जाने’ में बदलकर उसकी मदद की थी। सीबीआई सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करती है। समझ नहीं आ रहा है कि सीबीआई इस तरह के किसी हाई प्रोफाइल व विवादास्पद मामले में प्रधानमंत्री की मंजूरी के बगैर लुकआउट नोटिस को बदल दे। गौरतलब है कि राहुल ने एक दिन पहले भी माल्या को देश से भगाने के लिए वित्तमंत्री अरुण जेटली पर आरोप लगाकर उनसे इस्तीफे की मांग की थी। भगो
दहेज केस में फौरी गिरफ्तारी पर पुलिस की पावर बहाल

दहेज केस में फौरी गिरफ्तारी पर पुलिस की पावर बहाल

ट्रेनिंग पाए हुए पुलिस अफसर ही करेंगे जांच नई दिल्ली: दहेज के लिए सताने के मामलों में सर्वोच्च न्यायालय ने अपने पिछले साल के फैसले में सुधार किया है और पत्नी की शिकायत पर पति व ससुरालियों को तुरंत गिरफ्तारी से मिली छूट खत्म कर दी है। अदालत ने परिवार कल्याण समिति के प्रावधान को निरस्त कर दिया है और गिरफ्तारी का फैसला कुछ शर्तों के साथ पुलिस के विवेक पर छोड़ दिया है। आईपीसी की धारा 498A के तहत आने वाले ऐसे मामलों में अब पति और ससुराल पक्ष के लोगों की सीधे गिरफ्तारी भी हो सकेगी, बशर्ते पुलिस को पहली नजर में पर्याप्त कारण और सबूत दिखें। सर्वोच्च न्यायालय के दो जजों की पीठ ने 27 जुलाई 2017 के अपने आदेश में ऐसे मामले परिवार कल्याण समिति के पास भेजना जरूरी बना दिया था और समिति की रिपोर्ट आने तक गिरफ्तारी न करने को कहा था। लेकिन शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्
बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा गणेश विसर्जन के दौरान नहीं होगा डीजे का इस्तेमाल

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा गणेश विसर्जन के दौरान नहीं होगा डीजे का इस्तेमाल

मुंबई. गणेश विसर्जन के दौरान डीजे के इस्तेमाल पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने पांबदी लगा दी है। कोर्ट के इस आदेश के बाद भी भक्तों को बाप्पा की विदाई पारंपरिक ढोल ताशों के साथ ही करनी होगी। शुक्रवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने डीजे मालिको को इसके लिए फटकार भी लगाई। याचिका सतीश तालेकर द्वारा उच्च न्यायालय में दायर की गई थी। प्रोफेशनल ऑडियो एंड लाइटनिंग एसोसिएशन ने दावा किया कि पुलिस ने गणेशोत्सव और नवरात्रि में 'डीजे' या 'लाउडस्पीकर' जैसे उपकरणों के कारण शोर को रोकने के लिए ऐसे उपकरणों को अनुमति देने से इंकार कर दिया है। याचिका में यह थी मांग: प्रोफेशनल ऑडियो एंड लाइटनिंग एसोसिएशन की याचिका में कहा गया है की भले ही डीजे को कम आवाज में बजाया जाता है, लेकिन फिर पुलिस उन्हे नोटिस दे देती है। जिससे उनके व्यापार पर असर पड़ रहा है। याचिका में मांग की गई थी जबतक इस मामले की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तब किसी भ