सहारनपुर में दलितों ने खेली नीली होली जेल से रिहाई के बाद चंद्रशेखर ने कहा ‘2019 में भाजपा की हार सुनिश्चत करेंगे दलित’
मेरठ : सहारनपुर जेल से भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर उर्फ रावण की रिहाई के बाद शुक्रवार को दलितों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रावण के घर पर जमा कार्यकर्ताओं ने नीले रंग की होली खेली। रावण के संघर्ष करने का आह्वान किया और साथ देने का भरोसा दिया। हालांकि रावण ने जोश से भरपूर समर्थकों को स्वागत करने से रोका। कहा कि अब बहुजन समाज की सेवा मे जुटने और अधूरे मिशन को पूरा करने के तैयार रहे। रावण की रिहाई की खबर के बाद रात में ही जोश से भरपूर समर्थक जेल के बाहर पहुंच गए थे। रिहाई के बाद जुलूस के तौर पर रावण को गांव ले गए। शुक्रवार को दिनभर आसपास के जिलों के साथ उत्तराखंड के समर्थक भी मिलने पहुंचे। ज्यादातर समर्थक नीले रंग के कपड़े पहने थे। नीले रंग लेकर होली खेल रहे थे। वहीं, चंद्रशेखर की मां का कहना है कि बेटे की रिहाई की बात सुनकर उसे एकबारगी यकीन नहीं हुआ। जब सीएम को टीवी पर सुना कि चंद्रशेखर की रिहाई









