पार्किंग विवाद में एक शख्स ने डिलीवरी बॉय पर कार चढ़ाने का प्रयास किया
मुंबई. शहर के पवई इलाके में एक दुकान के मालिक ने एक डिलीवरी बॉय पर अपनी इनोवा कार चढाने का प्रयास किया।डिलीवरी बॉय तो किसी तरह बच गया लेकिन कर मालिक ने उसके स्कूटर को अपनी गाड़ी के नीचे रौंद डाला। शराब के नशे में धुत्त शॉप ओनर ने डिलवरी बॉय के साथ हाथापाई भी की। इस घटना को वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया और पुलिस को दे दिया। मुंबई पुलिस ने आरोपी पर सिर्फ फाइन लगाया और उसे जाने दिया। ये पूरी घटना रविवार यानी 11 सितंबर की है। पीड़ित रविंद्र पवार अपने पवई स्तिथ ऑफिस गए थे। वे एक फूड डिलीवरी कंपनी में बतौर डिलीवरी बॉय काम करते हैं। उनका आरोप है कि अपनी स्कूटी एक बंद दुकान के सामने पार्क कर वे अपने ऑफिस में हाजिरी लगाने के लिए गए हुए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि एक शख्स उनकी गाड़ी तोड़ रहा था। उन्होंने उसे रोका तो उसने उन्हें धमकाते हुए स्कूटर को वहां से हटाने के लिए कहा। इसके बाद









