Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

पार्किंग विवाद में एक शख्स ने डिलीवरी बॉय पर कार चढ़ाने का प्रयास किया

पार्किंग विवाद में एक शख्स ने डिलीवरी बॉय पर कार चढ़ाने का प्रयास किया

मुंबई. शहर के पवई इलाके में एक दुकान के मालिक ने एक डिलीवरी बॉय पर अपनी इनोवा कार चढाने का प्रयास किया।डिलीवरी बॉय तो किसी तरह बच गया लेकिन कर मालिक ने उसके स्कूटर को अपनी गाड़ी के नीचे रौंद डाला। शराब के नशे में धुत्त शॉप ओनर ने डिलवरी बॉय के साथ हाथापाई भी की। इस घटना को वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया और पुलिस को दे दिया। मुंबई पुलिस ने आरोपी पर सिर्फ फाइन लगाया और उसे जाने दिया। ये पूरी घटना रविवार यानी 11 सितंबर की है। पीड़ित रविंद्र पवार अपने पवई स्तिथ ऑफिस गए थे। वे एक फूड डिलीवरी कंपनी में बतौर डिलीवरी बॉय काम करते हैं। उनका आरोप है कि अपनी स्कूटी एक बंद दुकान के सामने पार्क कर वे अपने ऑफिस में हाजिरी लगाने के लिए गए हुए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि एक शख्स उनकी गाड़ी तोड़ रहा था। उन्होंने उसे रोका तो उसने उन्हें धमकाते हुए स्कूटर को वहां से हटाने के लिए कहा। इसके बाद
फेसबुक से प्रेम में फंसाया, 21 लाख का चूना लगाया और रेप कर फरार

फेसबुक से प्रेम में फंसाया, 21 लाख का चूना लगाया और रेप कर फरार

गुरुग्राम में सोशल साइट पर दोस्ती करके एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया है. महिला ने इस सिलसिले में पुलिस में मामला दर्ज कराया है. हालांकि पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 में एक युवती के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. महिला से 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी भी की गई है. युवती गुरुग्राम की एक कंपनी में सीनियर अधिकारी बतौर काम करती है. आरोपी दिल्ली के अशोक विहार का रहने वाला है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस के मुताबिक गुरुग्राम के ही एक होटल में आरोपी महेश मुद्रा ने युवती के साथ दुष्कर्म किया था. वह युवती को शादी का झांसा दे रहा था. इस दौरान युवती से महेश ने करीब 21 लाख रुपये भी ले लिए. शिकायत के मुताबिक महिला की महेश से 2
चोरी के शक में महिला को पीटा, कपड़े फाड़े, अर्धनग्न हालत में घुमाया

चोरी के शक में महिला को पीटा, कपड़े फाड़े, अर्धनग्न हालत में घुमाया

दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में चोरी के शक में एक महिला को लोगों ने न सिर्फ लहूलुहान कर डाला बल्कि भरे बाजार में उसके कपड़े तक फाड़ दिए. यही नहीं उस महिला को अर्धनग्न हालत में बाजार में घुमाया भी गया. दरअसल, नार्थ-वेस्ट दिल्ली के स्वरूप नगर थाना एरिया के नत्थूपुरा वीकली बाजार में देर शाम कुछ महिलाओं और दुकानदारों ने एक महिला को पकड़ लिया. आरोप है महिला ने एक दूसरी महिला के गले की चेन तोड़ ली. इस महिला की पब्लिक ने जमकर पिटाई भी की. हालांकि महिला के पास से तोड़ी गई चेन बरामद नहीं हुई है. इसलिए पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक यह साबित नहीं हो पाया है कि महिला स्नेचर है या नहीं. फिलहाल महिला को इलाज के लिए BJRM हॉस्पिटल भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने महिला का मेडिकल भी कराया. उस बाजार के दुकानदारों का आरोप है कि पुलिस को कई बार ऐसी आरोपी महिलाओं को सौंपा गया है. लेकिन पुल
दिल्ली के BPO में लड़की की पिटाई, राजनाथ के फोन के बाद आरोपी रोहित गिरफ्तार

दिल्ली के BPO में लड़की की पिटाई, राजनाथ के फोन के बाद आरोपी रोहित गिरफ्तार

दिल्ली में एक लड़की की पिटाई का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक युवक एक लड़की की पिटाई कर रहा है. इसके बाद एक दूसरी लड़की ने आरोप लगाया है कि रोहित तोमर नामक एक युवक काफी दिनों से उसे परेशान कर रहा है और उसके परिवार को धमकी दे रहा है. आरोपी रोहित एक सब इंस्पेक्टर का बेटा है. वायरल वीडियो में लड़की की पिटाई करने वाला भी रोहित ही है. इस मामले में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. गृह मंत्री के निर्देश के बाद आरोपी रोहित को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे एक दिन की पुलिस रिमांड में ले लिया गया है. इससे पहले पुलिस को जानकारी मिली कि लड़की की पिटाई का वायरल वीडियो 2 सितंबर की दोपहर 3 बजे का है जिसे उत्तम नगर के एक बीपीओ में बनाया गया था. ये ऑफिस आरोपी रोहित तोमर के दोस्त अली हसन का है, जिसमें आरोपी करीब 20 दिन से जाने लगा था. पुलिस ने पहले
अब महाराज आशु ‘खान’ भी पहुंच गए जेल के अंदर

अब महाराज आशु ‘खान’ भी पहुंच गए जेल के अंदर

देश में जिस तेज़ी से रुपया गिर रहा है उससे कहीं ज्यादा तेज़ी से अपने बाबा गिर रहे हैं. इन गिरे-पड़े बाबाओं की गिनती कहां जाकर खत्म होगी दावे से कुछ नहीं कहा जा सकता. देश के तमाम ढोंगी बाबाओं पर पिछले कई सालों से आफत आई हुई है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक.. पूरब से लेकर पश्चिम तक एक के बाद एक गिरे-पड़े बाबा धरे जा रहे हैं. पर अभी-अभी जो सबसे ताज़ा बाब धरे गए हैं, उनका तो कहना ही क्या. बरसों लोगों की किस्मत और उनका भविष्य बताते रहे. पर अफसोस अपना ही भविष्य देखना भूल गए. अगर देख लेते तो जेल से बचने का उपाय जरूर कर लेते. जी हां, गैंगरेप के आरोपी महाराज आशु खान चार दिन की लुकाछुपी के बाद आखिरकार धर लिए गए. पुलिस के हत्थे चढ़े आशुभाई गुरुजी हिंदुस्तान की जेल में एक एक करके गुरू घंटालों का कारवां बनता जा रहा है. अब इस कारवां में एक और नाम शामिल कर लीजिए. आशु भाई गुरुजी उर्फ आसिफ खान गुरुघंटाल. क्यों
MMRDA ने उजाड़ा मासूमों का आशियाना

MMRDA ने उजाड़ा मासूमों का आशियाना

मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को शिक्षित बनाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं और विकास के नाम पर उन्हीं की पार्टी की सरकार मासूम बच्चों के आशियाने को उजाड़ रही है। मामला सांताक्रुज पूर्व स्थिति न्यू अग्रिपाडा का है जहां भारतीय संस्कार मंडल बालवाडी चलाता है। उस बालवाडी में मासूम बच्चे सुबह-दोपहर-शाम पढ़ाई करने के लिए आते हैं। संस्था के अध्यक्ष डॉ़ सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मेट्रो रेल कारिडोर के निर्माण की वजह से बालवाडी को न्यू अग्रिपाडा से हटाया जाना था। बालवाडी हटाने को लेकर संस्था का कोई विरोध नहीं था। इस संबंध में 14 नवंबर 2017 को एमएमआरडीए अधिकारियों के साथ संस्था के लोगों की बैठक हुई थी जिसमें संस्था ने आग्रह किया गया था कि इस बालवाडी को दूसरी जगह शिफ्ट करने की व्यवस्था की जाए। बैठक में तत्कालीन एमएमआरडीए अधिकारी अश्विनी भिडे ने आश्वासन दिया था कि तोड़क कार्रवाई से पह
एक दिन में भेजे साढ़े 3 हजार ई-चालान, आगे भी होगी कार्रवाई

एक दिन में भेजे साढ़े 3 हजार ई-चालान, आगे भी होगी कार्रवाई

मुंबईः दो साल पहले भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर जो कार्रवाई की थी, उसे सर्जिकल स्ट्राइक नाम दिया गया था। अब महाराष्ट्र पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जो कार्रवाई की है, उसे भी यही नाम दिया है। ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी राजतिलक रौशन ने बुधवार को एनबीटी को बताया कि नागपुर में 24 घंटे तक चली कार्रवाई में हमने साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोगों के ई-चालान काटे। मंगलवार को सुबह 9 से 11.30 तक चली कारवाई में 1285 और बुधवार को इसी वक्त की गई कार्रवाई में 2275 ई-चालान काटे गए। पुलिस ने अपनी इस कार्रवाई को सर्जिकल स्ट्राइक ही नाम क्यों दिया/ इसके जवाब में रौशन कहते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक में एक खास पॉइंट को चुनकर उस पर अटैक करना होता है। हमने भी इस बात की पड़ताल की कि किन-किन पॉइंट्स यानी जगहों पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होता है या जहां सबसे ज्याद
सायबर पुलिस की खास टीम रख रही है वॉट्सऐप-फेसबुक ग्रुप पर नजर

सायबर पुलिस की खास टीम रख रही है वॉट्सऐप-फेसबुक ग्रुप पर नजर

मुंबई: त्योहारों के दौरान मुंबई पुलिस की कसरत ज्यादा बढ़ जाती है। पुलिस को चप्पे-चप्पे पर नजर रखनी होती है। इन दिनों तो सोशल मीडिया भी एक प्लैटफॉर्म हो गया है, जिस पर निगाह बेहद जरूरी है। बता दें कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स के गलत इस्तेमाल से सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना बनी रहती है। त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने और सभी समुदायों के बीच भाईचारा कायम रखने के लिए पुलिस सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर बारीक नजर रख रही है। गौरतलब है कि गुरुवार से गणेशोत्सव शुरू हो रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मुंबई पुलिस भी जी-जान से जुटी है। रहेगी कड़ी निगाह सायबर सेल से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ प्रमुख वॉट्सऐप और फेसबुक ग्रुप के अलावा इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने न्यूज ग्रुप को बताया है कि कुछ चुनिंदा संस्थाओं एवं लोगों को खास निर्देश दिए गए हैं। कुछ लोगों को ऐस
ठाणे में गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाबों का निर्माण

ठाणे में गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाबों का निर्माण

ठाणे : पर्यावरणाभिमुख गणेशोत्सव के लिए ठाणे मनपा पूरी तरह से तैयार हो गई है। महापौर सौ. मिनाक्षी राजेंद्र शिंदे तथा मनपा आयुक्त संजीव जायसवाल ने बप्पा की मूर्तियों के विसर्जन के लिए ठाणेवासियों से अधिक से अधिक कृत्रिम तालाबों का उपयोग करने का आह्वान किया है। पिछले कई सालों से मनपा तालाबों में होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए कृत्रिम तालाबों का निर्माण करती आ रही है। उसकी इस मुहीम को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला, जिसके चलते उसने इस बार अधिक संख्या में कृत्रिम तालाबों का निर्माण किया है। मनपा की तरफ से वागले इस्टेट के रायलादेवी तलाब परिसर, उपवन के पालायदेवी मंदिर के करीब, आंबेघोसाले तालाब परिसर, नीलकंठ वुडस् टिकुजीनी वाडी, बालकुम रेवाले व खारेगांव में कृत्रिम तालाब बनाया गया है। मनपा की तरफ से पारसिक रेतीबंदर, कोपरी व कोलशेत में विसर्जन के लिए महाघाट बनाया गया। इन स्थानों पर छोटी मूर्तियों
बेस्ट की बिजली सस्ती, अडानी की महंगी

बेस्ट की बिजली सस्ती, अडानी की महंगी

मुंबई: 2018-19 के लिए दक्षिण मुंबई में सप्लाई होने वाली बेस्ट की बिजली की दरों में 6 से 8 प्रतिशत की कमी की गई है, जबकि उत्तर मुंबई में सप्लाई होने वाली अडानी इलेक्ट्रिसिटी और टाटा पावर की बिजली की दरों में 1 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष आनंद कुलकर्णी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की। उन्होंने अगले दो साल के लिए राज्य में घरेलू, कृषि और औद्योगिक इस्तेमाल की बिजली की नई दरें घोषित कीं। ये दरें 1 सितंबर से लागू मानी जाएंगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग के सदस्य आई.एम. बोहरी, मुकेश खुल्लर और सदस्य सचिव अभिजित देशपांडे भी थे। महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग की नई दरें 1 सितंबर से लागू करने की घोषणा किसानों और घरों को महंगी बिजली राज्य के ग्रामीण हिस्सों में किसानों को सप्लाई होने वाली महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (महावितरण) की बि