ढाबों-चायनीज सेंटर पर खुलेआम बिक रही शराब
उल्हासनगर: अंबरनाथ में बिना इजाजत के खुलेआम देशी शराब बेचने वाले व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया है। कल्याण, डोंबिवली, अंबरनाथ और बदलापुर इलाकों में सैकड़ों ढाबे और चायनीज सेंटर हैं। सूत्रों के अनुसार, वहां अवैध तरीके से रात में ग्राहकों को दमन की दारू पिलाई जाती है। वजह, दमन की दारू सस्ती मिलती है। यहां जो बोतल सौ रुपये से ज्यादा की है, वही दमन से 30 रुपये में मिल जाती है।
सूत्रों का कहना है कि पिछले 8 महीने में एक्साइज विभाग की आमदनी काफी कमी आई है। पिछले दिनों ठाणे एक्साइज विभाग ने होटलों की जांच करके राजस्व की कमी का पता किया था। एक होटल मालिक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जब लोगों को सस्ती दारू मिल रही है, तो वे हमारे होटल में महंगी दारू क्यों पिएंगे। ढाबों और चायनीज सेंटर में सस्ती दमन की दारू मिलने से होटलों के ग्राहक कम हो रहे हैं। सूत्रों से मिली जान









