Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

अमित शाह के नेतृत्व में ही भाजपा का मिशन-2019 का लोकसभा चुनाव

अमित शाह के नेतृत्व में ही भाजपा का मिशन-2019 का लोकसभा चुनाव

नई दिल्ली: भाजपा 2019 का लोकसभा चुनाव अमित शाह की अध्यक्षता में ही लड़ेगी। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने से चंद घंटे पहले शनिवार को पदाधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया। चुनावी मैदान में जीत के लिए अमित शाह ने 'अजेय बीजेपी' का नारा दिया है। सूत्रों के मुताबिक, अगले लोकसभा चुनाव तक शाह ही कमान संभालेंगे। इसके लिए पार्टी ने अगले साल जनवरी में होने वाले पार्टी अध्यक्ष के चुनाव टाल दिए हैं। दरअसल इससे लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर असर पड़ सकता था। वैसे शाह लगातार दूसरी बार भी पार्टी अध्यक्ष बन सकते हैं। अगर आधे राज्यों में भाजपा संगठन के चुनाव हो जाते हैं तो फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जा सकता है। शाह ने अपने भाषण में कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई व्यक्तित्व, सरकार की उपलब्धियां और मजबूत संगठन के भरोसे आम चुनाव में उतरेगी। उन्होंने साफ
बीएमसी के अस्पतालों में नहीं है ‘जरूरी’ दवाएं

बीएमसी के अस्पतालों में नहीं है ‘जरूरी’ दवाएं

मुंबई: एशिया की सबसे अमीर महानगर पालिका के अस्पतालों में जरूरी दवाएं तक उपलब्ध नहीं है, जिसका खामियाजा काम करने वाले डॉक्टरों, खासकर रेजिडेंट डॉक्टरों को उठाना पड़ रहा है। इस बारे में रेजिडेंट डॉक्टरों ने बीएमसी प्रशासन को पत्र लिखकर जल्द से जल्द दवाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। महाराष्ट्र असोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर (मार्ड) के अनुसार, अस्पतालों में जरूरी दवाओं का स्टॉक खत्म होना नई बात नहीं है। बीएमसी के अलावा राज्य सरकारों के अस्पतालों में भी अक्सर ऐसा होता रहता है, जिस कारण अस्पताल आने वाले मरीजों को बाहर से दवाइयां लेनी पड़ती हैं। वहीं, कई बार दवाओं की अनुपलब्धता के कारण परिजन के कोपभाजन का शिकार रेजिडेंट डॉक्टर हो जाते हैं। मार्ड के अध्यक्ष डॉ. लोकेश ने बताया कि हाल ही में सायन में उपचार के लिए एक मरीज आया था। इलाज के लिए लिखी दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध नहीं थीं, नतीजतन परिजन को ब
UPSC  असफल स्टूडेंट्स के मार्क्स भी दिखाएगा

UPSC असफल स्टूडेंट्स के मार्क्स भी दिखाएगा

सिविल सर्विस परीक्षा में असफल स्टूडेंट्स के मार्क्स पब्लिक डोमेन में डालने के प्रयोग को मिली सफलता के बाद अब इसे बाकी परीक्षाओं में अपनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूपीएससी ने मेडिकल और इंजिनियरिंग सर्विस में भी इस सिस्टम को लागू करने का फैसला किया है। इसके मुताबिक, सभी परीक्षाओं में अब उन स्टूडेंट्स के भी नंबर भी सार्वजनिक किए जाएंगे, जो सफल नहीं हो सके। नंबर या डिग्री सार्वजनिक करने से पहले उनकी सहमति ली जाएगी। इसके पीछे तर्क यह है कि परीक्षा में कम नंबर से असफल रहने वालों को प्राइवेट कंपनियां मौका दे सकेंगी। यूपीएससी के अनुसार, स्नातक स्तर की सभी परीक्षा में इस सिस्टम को लागू किया जा रहा है। जो स्टूडेंट इस सिस्टम के तहत अपना नंबर सार्वजनिक करेंगे, उनके मार्क्स वेबसाइट पर एक साल तक दिखेंगे। अगले सेशन का अंतिम परिणाम आने के बाद इन्हें हटा दिया जाएगा। कार्मिक विभाग (डीओपीटी) सूत्रो
पेट्रोल कीमतों में लगी आग 89 के पार

पेट्रोल कीमतों में लगी आग 89 के पार

मुंबई : महंगाई, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सोमवार 10 सितंबर को कांग्रेस ने 'भारत बंद' का ऐलान किया है। बंद का कांग्रेस के समवैचारिक राजनीतिक दलों के अलावा विभिन्न मजदूर संगठनों ने भी समर्थन किया है। बंद को आपातकालीन सेवाओं से दूर रखा गया है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री डॉलर के मुकाबले कमजोर होता रुपया भी सरकार की परेशानी बढ़ा रहा है। इसके बावजूद सरकार जल्दबाजी में कोई बड़ा कदम उठाने के मूड में नहीं है। सूत्रों के अनुसार, सरकार मान रही कि अगले कुछ दिनों में कीमतों में अपने आप नरमी आ जाएगी। केंद्र सरकार का जोर रहेगा कि राज्य सरकारें अपना वैट घटाकर लोगों को राहत दें। शुरुआत भाजपा की सरकार वाले राज्यों से हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार की सबसे बड़ी उलझन यह है कि अगर दबाव में उसने एक्साइज ड्यूटी घटा दी तो उसकी आमदनी कम हो जाएगी। इससे उसे बाकी योजनाओं में न
बुलेट ट्रेन के पिलर पर खड़ा होगा वित्त केंद्र

बुलेट ट्रेन के पिलर पर खड़ा होगा वित्त केंद्र

मुंबई: अंतरराष्ट्रीय वित्त सेवा केंद्र (आईएफएससी) की इमारत बुलेट ट्रेन स्टेशन के पिलर पर खड़ी किए जाने की जानकारी मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने दी है। बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स (बीकेसी) में एक ही स्थान पर बुलेट ट्रेन स्टेशन और आईएफएससी की इमारत बनाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि आईएफएससी का प्रस्ताव जमीन की किल्लत के कारण केंद्र सरकार के पास अंतिम मंजूरी के लिए प्रलंबित है। बता दें कि मुंबई में आईएफएससी केंद्र बनाने का सपना महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने देखा था, जिसको हकीकत के पंख लगने ही वाले थे। लेकिन उसी जगह पर बुलेट ट्रेन का पहला स्टेशन बनने से मामला अधर में लटक गया। एमएमआरडीए ने बुलेट ट्रेन के लिए बीकेसी स्थित जमीन भी नैशनल हाई स्पीड रेल कॉरिडोर लि.(एनएचआरसीएल) को सौंप दी। लेकिन बावजूद इसके वित्त सेवा केंद्र के लिए तैयार किया गया प्लान अब तक मंजूर
दिल्ली में पहली बार पेट्रोल पहुंचा 80 रुपये के पार, मुंबई भी तेल की मार से पस्त

दिल्ली में पहली बार पेट्रोल पहुंचा 80 रुपये के पार, मुंबई भी तेल की मार से पस्त

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हुए इजाफे का नुकसान पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के तौर पर देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आलम यह है कि बढ़ती कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंची चुकी हैं। शनिवार (8 सितंबर) को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 39 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। वहीं डीजल की कीमतों में 44 पैसों की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 80 रुपये के पार बिक रहा है। दिल्ली में ऐसा पहली बार हुआ है कि पेट्रोल की कीमतें 80 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंची हैं। वहीं, मुंबई में अब पेट्रोल 87 रुपये 77 पैसे और डीजल 76 रुपये 90 पैसे लीटर की कीमत पर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 39 पैसे और 44 पैसे बढ़कर क्रमशः 83.27 रुपये और 75.36 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहे हैं
महिला विरोधी बयान के लिए भाजपा विधायक को विपक्ष ने कहा ‘रावण’

महिला विरोधी बयान के लिए भाजपा विधायक को विपक्ष ने कहा ‘रावण’

मुंबई। महाराष्ट्र में भाजपा विधायक राम कदम द्वारा महिला विरोधी विवादित टिप्पणी पर विपक्ष ने हमला बोला है। सहयोगी शिवसेना ने मंगलवार को ही उनकी टिप्पणी की आलोचना की थी। विपक्षी दलों ने भाजपा विधायक को रावण तक कह दिया। घाटकोपर विधायक राम कदम ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जन्माष्टमी के मौके एक स्थान पर आयोजित 'दही-हांडी' उत्सव के अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा था कि यदि कोई लड़की उनका प्रस्ताव ठुकरा देती है, तो उसे अगवा कर लो। हालांकि बाद में राम कदम ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली थी। अब उनके बयान का विरोध करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर के बाहर तथा घाटकोपर में राम कदम को रावण बताते हुए पोस्टर चिपकाए हैं। मनसे का विरोध राज ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने पोस्टर में कहा है, 'वह कद्दावर विधायक जो पहले महिलाओं के प्रति सहानुभूत
अहम मामलों में सूचना लीक करने पर सीबीआइ और पुलिस को फटकार

अहम मामलों में सूचना लीक करने पर सीबीआइ और पुलिस को फटकार

मुंबई।अहम मामलों की सूचनाएं प्रेस को दिए जाने पर गुरुवार को महाराष्ट्र पुलिस एवं सीबीआइ को बांबे हाई कोर्ट की फटकार झेलनी पड़ी। कोर्ट ने यह फटकार दाभोलकर एवं पनसारे हत्याकांड से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए लगाई। न्यायमूर्ति एससी धर्माधिकारी एवं जस्टिस बीपी कुलाबावाला की पीठ नरेंद्र दाभोलकर एवं गोविंद पनसारे के परिजनों द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी। यह याचिका कोर्ट की निगरानी में जांच कराए जाने को लेकर दायर की गई है। गुरुवार को दाभोलकर मामले की प्रगति रिपोर्ट सीबीआइ एवं पनसारे मामले की प्रगति रिपोर्ट सीआइडी ने पेश की। इसको देखने के बाद पीठ ने कहा कि इन महत्वपूर्ण मामलों से जुड़ी सूचनाएं रोज मीडिया को लीक की जा रही हैं। यह अतिउत्साह घातक हो सकता है। जस्टिस धर्माधिकारी ने सवाल किया कि रोज अखबारों में ऐसे महत्वपूर्ण मामलों से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिल रही हैं। ये किसके द्वा
एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ तीन दिन से लापता, तलाश में जुटी पुलिस

एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ तीन दिन से लापता, तलाश में जुटी पुलिस

मुंबई के कमला मिल्स में स्थित एचडीएफसी के वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ बुधवार को संदिग्ध परिस्थतियों में लापता हो गए। हमेशा की तरह ही वह नियत समय पर ऑफिस से घर के लिए निकले थे लेकिन घर नही पहुंच पाये, घर में पत्नी इंतजार करती रही और परेशान हो रात 10:00 बजे पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवा दी। एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ संघवी 5 सितंबर से कमला मिल्स कार्यालय से लापता हैं। 6 सितंबर को कोपर खैराने क्षेत्र में उनकी कार का पता लगाया गया था। पुलिस ने एनएम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर ली है। जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ कुमार सिंघवी मालाबार हिल में अपने परिवार के साथ रहते थे उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक चार साल का बेटा है। सिद्धार्थ पांच सितंबर बुधवार को रात 8:30 बजे ऑफिस से निकले थे और उसके बाद से ही वह लापता हैं। सिद्धार्थ के लापता होने के अगल
लोकल ट्रेन में महिला के सामने हुई अश्लील हरकत, आरोपी ट्रेन से कूद कर हुआ फरार

लोकल ट्रेन में महिला के सामने हुई अश्लील हरकत, आरोपी ट्रेन से कूद कर हुआ फरार

मुंबई. लोकल ट्रेन में एक महिला के सामने एक युवक ने अश्लील हरकत की और चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया। यह पूरी घटना ट्रेन में मौजूद एक शख्स ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड की और पुलिस को दे दी। फिलहाल आरोपी गिरफ्त से बाहर है। ऐसे हुई वारदात: ट्रेन में एक महिला के सामने हुई अश्लील हरकत को रिकॉर्ड करने वाले जितेश सुधीर उतेकर ने बताया कि उन्होंने मुंबई के छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस से पनवेल जाने वाली 2 बजकर 42 मिनट की लोकल ट्रेन पकड़ी थी। मैं लड़कियों के लिए आरक्षित महिला डब्बे के ठीक आगे वाले फर्स्ट क्लास के डब्बे में था। तभी मैंने एक लड़की के चीख की आवाज सुनी। उस डिब्बे में एक 20 वर्षीय युवक भी मौजूद था। वह अपने पैंट की जिप बंद कर रहा था। जब मैंने लड़की से पूछा तो वे जोर-जोर से रोने लगी और कहा,"He is doing something very bad with Me/ इसके बाद मैंने उस लड़के का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। केस