Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

रिश्वतखोरी: दो मामलों में आरोपियों को सजा

रिश्वतखोरी: दो मामलों में आरोपियों को सजा

नवी मुंबई : रिश्वतखोरी के दो मामलों में न्यायालय ने आरोपियों को सजा सुनाई है। महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के निर्माण विभाग के पनवेल कार्यालय में तैनात उपविभागीय अधिकारी प्रमोद रणजीतसिंह भैसे को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेने के मामले में एक वर्ष सश्रम कारावास व 1000 रुपये के दंड की सजा सुनाई गई है। दूसरे मामले में ठाणे के विशेष न्यायालय ने शेखर बालू जगताप को छह महीने का सश्रम कारावास व 1000 रुपये का आर्थिक दंड की सजा सुनाई है।
हाइवे पर टेंपो से टकराई बाइक, दो की मौत

हाइवे पर टेंपो से टकराई बाइक, दो की मौत

विरार : मुंबई अहमदाबाद हाइवे के सकवार गांव के पास टेंपो से टकराकर वाडा के नांदनी, कोसिमशेत निवासी गणेश सुभाष बरफ (19) और उनके रिश्तेदार संतोष लक्ष्मण अंधेर (45) की मौत हो गई। विरार पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। हादसे के बाद टेंपो चालक फरार हो गया, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
माशूका का कत्ल करने के बाद गलती ये थी कि उसके फोन से मैसेज कर दिया

माशूका का कत्ल करने के बाद गलती ये थी कि उसके फोन से मैसेज कर दिया

डायना की बेदर्दी से हत्या की जा चुकी थी. हत्या के बाद सुराग और सबूत मिटाने की पूरी कोशिश कातिल ने की थी. फिर भी कुछ सुराग और सबूत तो मिल ही गए क्योंकि कहा जाता है 'जो चुप रहेगी ज़बाने-ख़ंजर, लहू पुकारेगा आस्तीं का'. इन सबूतों के बारे में कातिल के पास कोई जवाब नहीं था. हत्यारा आखिर तक कहता रहा कि उसने 'कत्ल नहीं किया' लेकिन तमाम सबूत कह रहे थे कि वह लगातार सफेद झूठ बोल रहा है. कत्ल का एक ऐसा केस जिसमें कारगर तफ्तीश और हाथ लगे सुरागों पर बारीक पकड़ ने न सिर्फ हत्यारे की शिनाख्त की बल्कि उसे सज़ा तक दिलवाई. केस था डायना के कत्ल का और कत्ल होने के बाद कुछ सवाल सामने थे. सवाल नंबर एक - कातिल कौन था? सवाल नंबर दो - कत्ल क्यों किया गया? और सवाल नंबर तीन - कातिल का जुर्म साबित कैसे किया जाए? इंग्लैंड के मैनचेस्टर की सीमा से लगे चेशायर काउंटी में एक मकान था जिसके आसपास का इलाका सुनसान था. 9 अगस
महाराष्ट्र में कंस्ट्रक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

महाराष्ट्र में कंस्ट्रक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए पॉलिसी तैयार नहीं करने पर महाराष्ट्र सहित कई राज्यों को कड़ी फटकार लगाई है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का रवैया बेहद निराशाजनक है। कोर्ट ने इन राज्यों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल के तहत पॉलिसी तैयार नहीं करने के कारण कंस्ट्रक्शन पर रोक लगा दी है। अदालत ने इन राज्यों पर 3-3 लाख रुपये का हर्जाना भी लगाया, क्योंकि इनकी ओर से हलफनामा दायर नहीं किया गया था। सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति एस. अब्दुल नजीर की पीठ ने कहा कि अगर सरकार चाहती है कि लोग गंदगी में रहें और कूड़े के बीच जीवन बसर करें तो क्या किया जा सकता है। अदालत ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और चंडीगढ़ जैसे राज्य सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 के तहत अभी तक पॉलिसी तय नह
देशभर में चलेगा महाराष्ट्र का रेरा, कारगर रही व्यवस्था

देशभर में चलेगा महाराष्ट्र का रेरा, कारगर रही व्यवस्था

मुंबई घर खरीदने वालों की सुरक्षा के लिए तथा बिल्डरों की धोखाधड़ी से ग्राहकों को बचाने के लिए केंद्र सरकार ने रीयल एस्टेट (नियमन एवं विकास) कानून (रेरा) लागू किया है, लेकिन नियम-कानून राज्यों को बनाना था। महाराष्ट्र इस मामले में देश में एक आदर्श राज्य के रूप में सामने आया है। महाराष्ट्र में बनाए गए ‘महारेरा’ को बेहद सफल बताते हुए केंद्र सरकार ने भी सराहा है। इसका अध्ययन करने तथा उसे अपने राज्य में अमल करने के लिए अब तक देश के 6 राज्यों के अधिकारी महाराष्ट्र का दौरा कर चुके हैं। महाराष्ट्र के महारेरा का अनुसरण दूसरे राज्य भी कर रहे हैं। महाराष्ट्र का रेरा कानून दूसरे राज्यों के मुकाबले बेहद ही प्रभावी है। यहां बिल्डरों के खिलाफ शिकायत के प्रभावी मॉडल तैयार किया गया है। अब तक उत्तर प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, गोवा व कर्नाटक के अधिकारी यहां आकर महारेरा का कामकाज देख चुके हैं। गोवा
मुंबई और आस-पास के इलाकों में मच्छरों का प्रकोप, मलेरिया-डेंगू ने पसारे पांव, 6 की मौत, 900 बीमार

मुंबई और आस-पास के इलाकों में मच्छरों का प्रकोप, मलेरिया-डेंगू ने पसारे पांव, 6 की मौत, 900 बीमार

मुंबई मुंबई और आस-पास के इलाकों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इसके चलते मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों ने पैर पसार लिए हैं। डेंगू और मलेरिया की चपेट में आकर अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें लेप्टो भी जोड़ दें तो मरने वालों की संख्या 8 हो जाती है। 900 से अधिक लोग इन बीमारियों से पीड़ित हैं। डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने लोगों से सावधान रहने और अपने आस-पास मच्छर न पनपने देने की बात कही है। हर घंटे डंक का कहर महानगर में मच्छर जनित बीमारियां खासकर डेंगू-मलेरिया की समस्या किस कदर बढ़ रही है, इसका अंदाजा आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। बीएमसी स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, अगस्त महीने में मच्छर जनित बीमारियों के कुल 957 मामले सामने आए हैं। इसमें से 153 डेंगू के हैं, जबकि 804 मलेरिया के। औसत निकालें तो मुंबई में हर घंटे कोई न कोई डेंगू या मलेरिया की चपेट में आ रहा है।
बच्चे के अपहरण के केस ने खोला मां के अफेयर का राज़

बच्चे के अपहरण के केस ने खोला मां के अफेयर का राज़

एक जासूस सिर्फ अपराध की तहकीकात ही नहीं करता बल्कि वह इंसानी मन और ज़िंदगी की परतों को भी टटोलता है. अपने पेशे में एक जासूस सामान्य दिखने वाले लोगों और रिश्तों के उन रहस्यों का पर्दाफाश करता है जो किसी जुर्म को बुन रहे होते हैं.जब निरंजन मुंबई लौटकर घर पहुंचा तो मृदुला हैरान, परेशान और रोती चीखती हुई निरंजन को मिली. निरंजन के पूछने पर मृदुला ने बताया कि पिछले तीन घंटे से उनका बेटा राहुल नहीं मिल रहा है. निरंजन ने मृदुला को शांत कराते हुए सब कुछ पूछा तो उसने बताया कि वह घर के काम निपटाकर राहुल को रोज़ की तरह घर के सामने बने प्लेग्राउंड में छोड़कर कुछ सामान लाने के लिए गई थी. ग्राउंड पर और भी बच्चे थे और कुछ आसपास के लोग भी. मृदुला ने कहा कि जब 15-20 मिनट बाद वह लौटकर आई तो उसने बच्चों को खेलते देखा तो उसे लगा कि राहुल भी उनके साथ ही खेल रहा होगा. वह थोड़ी देर पड़ोस की औरतों के साथ बातचीत क
डांस बार में अश्लीलता फैलाने के आरोप में 12 गिरफ्तार

डांस बार में अश्लीलता फैलाने के आरोप में 12 गिरफ्तार

नई दिल्ली: महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने एक डांस बार में छापा मारकर 12 लोगों को अश्लीलता फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सुखदा नारकर ने बताया कि बीती रात विठ्ठलवाड़ी क्षेत्र स्थित बार में छापे के दौरान 20 से 35 वर्ष उम्र की छह महिलाओं को मुक्त कराया गया. इन महिलाओं को शौचालय के पीछे एक छोटे से कमरे में बिना किसी सुरक्षा के रखा गया था. महिलाओं ने पुलिस को बताया कि जब भी बार में कोई छापा पड़ता तो उन्हें उसी कमरे में छिपा दिया जाता था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में बार प्रबंधक, वेटर और कुछ ग्राहक शामिल हैं. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 23,820 रुपये भी बरामद किये. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 और 308 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि यह कोई पहला मौका नहीं है. जून में ही मुंबई पुलिस की एन्टी नारकोटिक्स सेल ने ग्र
रियल इस्टेट रेग्युलेटरी ऐक्ट (रेरा)  से भी नहीं मिल रही राहत

रियल इस्टेट रेग्युलेटरी ऐक्ट (रेरा) से भी नहीं मिल रही राहत

मुंबई: रियल इस्टेट रेग्युलेटरी ऐक्ट (रेरा) से भी प्रॉपर्टी ग्राहकों को राहत नहीं मिल पा रही है। एक ग्राहक के हित में दिए गए फैसले का पालन न करने का मामला सामने आया है। ग्राहक ने रेरा में दोबारा शिकायत दर्ज कराई है कि उसे होम लोन की किश्त चुकाना भारी पड़ रहा है। इसके अलावा एक और मामले में रेरा द्वारा ग्राहक की अपील के तीन महीने बाद भी रिसपांस नहीं दिया गया है। इससे ग्राहक ने रेरा पर पक्षपात करने और बिल्डरों का पक्ष लेने की बात कही है। क्या है मामला? रवि नायर ने वर्ष 2010 में निर्मल लाइफस्टाइल की कल्याण स्थित 'ग्लोरी' परियोजना में घर बुक किया था। घर की चाभी देने में देरी होने पर रवि ने रेरा में शिकायत दर्ज कराई। बिल्डर ने जून, 2016 को चाभी देने की बात कही थी और 6 महीने का समय मांगा था। रेरा ने 10 अक्टूबर, 2017 को फैसला सुनाया कि बिल्डर घर की चाभी देने तक ग्राहक को होम लोन की दर से 2 प्
स्‍कूल के टॉइलट में नौ साल की छात्रा ने लगाया रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

स्‍कूल के टॉइलट में नौ साल की छात्रा ने लगाया रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

नवी मुंबई मुंबई में 9 साल की एक बच्ची ने अपने स्कूल के टॉइलट में रेप का आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि वॉचमैन के टॉइलट में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया गया। छात्रा की मां ने वाशी पुल‍िस स्‍टेशन में इस संबंध में केस दर्ज कराया है। पुल‍िस के मुताबिक बच्ची ने अपने बयान में बताया कि स्कूल के वॉचमैन के लिए बने वॉशरूम में मंगलवार को रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। बच्ची ने जब मांं को बताया क‍ि उसके प्राइवेट पार्ट में दर्द हो रहा है, उसके बाद मामले का पता चला। बच्ची की मां ने देखा तो उसके प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था और घाव के न‍िशान भी मिले। यह देखते ही मां उसे तुरंत हॉस्‍प‍िटल ले गई। डॉक्टर ने बच्ची की मां से पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को कहा। स्कूल में या बाहर कहां हुआ रेप? पुलिस का कहना है कि वारदात के बाद से बच्ची सदमे में है और वह लगातार बयान बदल रही है। पुलिस अफसर का