आरक्षण की मांग को लेकर हिंसक हुए धनगर समाज के लोग, सरकारी ऑफिस में घुस की तोड़फोड़
पुणे. आरक्षण की मांग को लेकर मराठा समाज के बाद अब धनगर समाज भी आक्रामक होने लगा है। अपनी मांग को लेकर शुक्रवार देर शाम धनगर समाज के कार्यकर्ताओं ने पुणे स्थित आदिवासी विकास व प्रशिक्षण संस्थान में घुसकर तोड़फोड़ की। यही नहीं कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के अंदर हल्दी की बौछार भी की। आज इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें धनगर समाज से जुड़े समर्थक तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं।
ज्ञापन देने के बहाने ऑफिस में घुसे प्रदर्शनकारी: जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को आदिवासी विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान में दो से तीन युवक यह कह कर गए कि उन्हें अधिकारियों की मांगों का ज्ञापन देना है। वहां एक महिला अधिकारी से उनका विवाद हुआ। उसके बाद दोनों ने हाथों में रखे ज्ञापन फेंक दिए कुर्सियों की कुर्सी तोड़ डाली। हल्दी की बौछार कर इन युवकों ने नारेबाजी की और धनगर समाज को एसपी श्रेणी में आरक्षण देने की मांग की।









