Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

अब नया खेल, ड्रग्स का जानलेवा और महंगा ‘कॉकटेल’

अब नया खेल, ड्रग्स का जानलेवा और महंगा ‘कॉकटेल’

मुंबई नशेड़ियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी धरपकड़ के लिए मुंबई पुलिस की ऐंटी नार्कोटिक्स शाखा और क्राइम ब्रांच ने इन दिनों जबरदस्त मुहिम छेड़ी है। गुरुवार को ऐंटि नार्कोटिक्स सेल ने जहां 9 किलो से अधिक के गांजे समेत 8 लोगों को पकड़ा। वहीं, क्राइम ब्रांच ने हाल में डेढ़ करोड़ रुपये का मफेड्रिन ड्रग्स जब्त किया। प्रशासन की कार्रवाई से जहां नशेड़ियों में हड़कंप मचा है, वहीं पुलिस से बचने के लिए नशे के सौदागरों ने नई तरकीब निकाली है। पुलिसकर्मियों की गिरफ्त से दूर: ऐंटि नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) से मिली जानकारी के अनुसार, ड्रग्स पैडलरों इन दिनों नशे की दुनिया में एक-दो नहीं, बल्कि दर्जनों किस्म के नए ड्रग्स बाजार में उतार रहे हैं। यह ड्रग्स नए नाम के साथ नशेड़ियों तक पहुंचाए जा रहे हैं। इनमें दो या दो से अधिक ड्रग्स को मिलाकर एक मिश्रण (कॉकटेल) तैयार किया जाता है, जिसे एक नया नाम दिया जाता है। यह
महाराष्‍ट्र में दहशत फैलाने के मामले में श‍िवसेना का पूर्व पार्षद ग‍िरफ्तार

महाराष्‍ट्र में दहशत फैलाने के मामले में श‍िवसेना का पूर्व पार्षद ग‍िरफ्तार

मुंबई महाराष्‍ट्र ऐंटी टेररेज्‍म स्क्वॉड (एटीएस) ने रविवार को टेरर प्‍लॉट केस में श‍िव सेना के पूर्व पार्षद को अरेस्‍ट कर ल‍िया है। इससे पहले महाराष्‍ट्र में दहशत फैलाने के मामले में गौरक्षक वैभव राउत और दो अन्‍य को पुणे और नालासोपारा से पकड़े जा चुके हैं। पकड़े गए श्रीकांत पंगरकर जालना नगर न‍िगम के पूर्व सदस्‍य हैं। एटीएस अध‍िकारी के मुताब‍िक टेरर प्‍लॉट केस में हमें पंगरकर के ख‍िलाफ सबूत म‍िले हैं जिसके बाद उन्‍हें पकड़ा है। अध‍िकारी ने बताया क‍ि इससे पहले हमने राउत, शरद कालस्‍कर और सुधन्‍वा गोंधलेकर को पकड़ा था जिनसे पकड़ताल के बाद पंगरकर का नाम टेरर प्‍लॉट केस में सामने आया। बता दें क‍ि सच‍िन अंदूरे को महाराष्‍ट्र एटीएएस ने शन‍िवार को नरेंद्र दाभोलकर हत्‍याकांड में पकड़ा है। सचिन ने भी पूछताछ के दौरान श्रीकांत पंगरकर का नाम जांच अध‍िकार‍ियों को बताया। हालांक‍ि एटीएस ने यह बताने से इन
दाभोलकर हत्याकांड का लंकेश कनेक्शन: ऐसे पकड़ा गया शूटर सचिन अंदुरे

दाभोलकर हत्याकांड का लंकेश कनेक्शन: ऐसे पकड़ा गया शूटर सचिन अंदुरे

मुंबई महाराष्‍ट्र ऐंटी टेररेज्‍म स्क्वॉड (एटीएस) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नरेंद्र दाभोलकर हत्‍याकांड में बड़ी सफलता म‍िली है। बॉम्‍बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद नरेंद्र दाभोलकर हत्‍याकांड की जांच सीबीआई के पास है। एटीएस और सीबीआई ने शूटर सच‍िन अंदुरे को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है। बेंगलुरु में गौरी लंकेश मर्डर की जांच कर रही एसआईटी से सीबीआई को नरेंद्र दाभोलकर के कथित हत्‍यारे का सुराग मिला था। बता दें क‍ि दाभोलकर की 20 अगस्‍त 2013 को पुणे में गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। हत्‍या के समय दाभोलकर मॉर्न‍िंग वॉक के ल‍िए निकले थे। इस हत्‍याकांड के बाद जांच अध‍िकार‍ियों ने कई आरोप‍ियों को पकड़ा, जिनमें हिंदू जनजागृति समिति के सदस्य डॉ वीरेंद्र तावड़े भी शाम‍िल हैं। इसके कुछ दिनों बाद अध‍िकार‍ियों ने मनीष नागौरी और व‍िकास खंडेलवाल को भी अरेस्‍ट क‍िया था। मगर इनके ख‍िलाफ पुख्‍ता सबूत न ह
केरल बाढ़ पीड़ितों को योगी सरकार देगी 15 करोड़ की आर्थिक मदद

केरल बाढ़ पीड़ितों को योगी सरकार देगी 15 करोड़ की आर्थिक मदद

केरल में बाढ़ पीड़ितों और संकटग्रस्त राज्य को वापस पटरी पर लाने के लिए यूपी की योगी सरकार बाढ़ पीड़ितों को 15 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद करेगी. सीएम योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने न्यूज18 से बातचीत में बताया कि केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि राहत सामग्री अलग से भी भेजी जाएगी. मृत्युंजय कुमार की मानें तो यूपी सरकार आगे भी केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद करती रहेगी. वहीं यूपी सरकार यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से देगी. बता दें कि केरल, पिछले सौ साल में सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है. अब तब बाढ़ में तीन सौ से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं. लाखों लोग बेघर हो गए हैं. साल 1924 के बाद पहली बार केरल में इतनी खतरनाक बाढ़ आई है. कोच्चि एयरपोर्ट से 26 अगस्त तक के लिए उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. ट्रेन
हाई कोर्ट में बकरों के कत्ल को मंजूरी देने पर कोर्ट हुआ खिन्न

हाई कोर्ट में बकरों के कत्ल को मंजूरी देने पर कोर्ट हुआ खिन्न

मुंबई यह तो आपको मालूम है कि नील आर्मस्ट्रांग दुनिया का पहला ऐसा व्यक्ति था जो चांद पर गया था लेकिन आपको क्या यह भी मालूम है कि बीएमसी ने इसी नाम के एक शख्स को बकरीद पर बॉम्बे हाई कोर्ट में पांच बकरों के कत्ल की मंजूरी दी है। मामला यह है कि यह मंजूरी हाई कोर्ट के कोर्ट नंबर 13 में 14 अगस्त को दी गई और इस कोर्ट के जज अभय ओक हैं। यह मामला उनके पास तब आया, जब एक याचिका में इस तरह के कत्ल के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया पर मंजूरी देने पर रोक लगाने की मांग की गई है। न्यायाधीश ओक ने वकील सुजय कनातवाला द्वारा पेश मंजूरी को पढ़ने के बाद कहा कि 'हमने कई आरोप झेले हैं लेकिन यह आरोप बिल्कुल नया और अनोखा है।' जब कोर्ट में जीव मैत्री ट्रस्ट की याचिका पर सुनवाई हो रही थी तभी कोर्ट को वकील कनातवाला ने करीब शाम 5.15 बजे बताया कि कोर्ट नंबर 52 के अंदर ही एक अन्य आवेदक को पांच बकरों का कत्ल करने की मंजूरी दी गई
विरार तक फैल गई रवि पुजारी की दहशत, क्राइम ब्रांच ने शूटर राहुल यादव को कस्टडी में लिया

विरार तक फैल गई रवि पुजारी की दहशत, क्राइम ब्रांच ने शूटर राहुल यादव को कस्टडी में लिया

वसई डॉन रवि पुजारी की दहशत अब विरार तक फैल गई है। कांदिवली क्राइम ब्रांच ने पिछले सप्ताह इस डॉन के एक शूटर राहुल यादव को देशी कट्टा व पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। वसई क्राइम ब्रांच ने अब विरार से जुड़े केस में इस शूटर की कस्टडी ली है। 29 सितंबर 2015 को उसने विरार में एक ज्वेलर्स पर फायरिंग की थी। सूत्रों के अनुसार, उस केस में यादव के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 394, 397 और 34 के तहत मामला दर्ज हुआ था। राहुल यादव उस केस में तभी से वॉन्टेड था। उसके खिलाफ मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पालघर जिले के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में दर्जनों मामले दर्ज हैं। 2009 में पनवेल में प्रजापति नामक बिल्डर पर फायरिंग में भी उसका नाम सामने आया था। लेकिन वह सुर्खियों में संगीतकार नदीम से जुड़े केस की वजह से आया। नदीम का मुंबई सेंट्रल में एक दफ्तर है। कई साल पहले वह रवि पुजारी गैंग का नाम लेकर इस दफ्तर में घुसा और
हैजा के 9 मामले सामने, सावधानी बरतें लोग

हैजा के 9 मामले सामने, सावधानी बरतें लोग

मुंबई इस मॉनसून सीजन के ढाई महीने में मुंबई के अंदर हैजा के 9 मामले सामने आए हैं। हैजा के इन मामलों की पुष्‍ट‍ि च‍िक‍ित्‍सकों ने भी कर दी है। बीएमसी की मानें तो इनमें से पांच मामले मुंबई के मजगांव, नागपाड़ा, और बाइकुला से हैं। एक अध‍िकारी ने बताया कि, 'अगस्‍त में डायर‍िया के तीन मामले सामने आए जिनमें से दो केस बाइकुला से थे। हमने यह पाया क‍ि बाइकुला के आस-पास के इलाकों में दस्‍त कोई मामले सामने नहीं आए। अमूमन जब क‍िसी जगह संक्रमण फैलता है तो अगल-बगल के इलाकों को अपनी चपेट में ले लेता है।' उन्‍होंने बताया कि हैजा के जिन मरीजों को भर्ती क‍िया गया था उनकी स्‍थ‍ित‍ि में अब सुधार हो रहा है। ई वॉर्ड में दूष‍ित जल बड़ी समस्‍या एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई का ई वॉर्ड हमेशा से पेट संबंधी रोगों के चपेट में रहता है। इसमें हैजा मुख्‍य है। यहां का दूष‍ित जल हैजा और अन्‍य रोगों के ल‍िए जिम्‍मे
खोये हुए पर्स की शिकायत लिखने के लिए पुलिस ने मांगे मार्कर पेन

खोये हुए पर्स की शिकायत लिखने के लिए पुलिस ने मांगे मार्कर पेन

मुंबई मुंबई के मेघवाड़ी पुलिस स्टेशन का एक मामला सामने आया है जहां शिकायत लिखाने गए युवक से पुलिस ने मार्कर पेन खरीदकर लाने को कहा। 24 साल के सिविल इंजिनियर तनवीर सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि जब वह अपने खोये हुए पर्स की शिकायत लिखाने पुलिस स्टेशन गया तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे एफआईआर नोट करने के लिए दो मार्कर पेन खरीदकर लाने को कहा। यही नहीं पुलिसकर्मियों ने तनवीर की शिकायत को भी खारिज कर दिया। तनवीर ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उसका फोन भी छीन लिया और उसे थप्पड़ भी जड़े क्योंकि उन्हें तनवीर पर घटना का विडियो बनाने का शक हुआ था। इसके बाद तनवीर ने सिटी पुलिस कमिश्नकर, जॉइंट सीपी (लॉ ऐंड ऑर्डर) और जोन के डेप्युटी सीपी को शिकायत पत्र लिखकर पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। अपनी शिकायत में सिद्दीकी ने दावा किया कि वह गुरुवार को अपने खोये हुए पर्स की शिकायत लेकर कर
मां को तड़पता देख रचने लगा अपने बाप को जान से मारने की साज़िश

मां को तड़पता देख रचने लगा अपने बाप को जान से मारने की साज़िश

दर्द बर्दाश्त करने की भी एक हद हुआ करती है. सब्र जवाब दे जाता है और फिर ज़ालिम पर पलटवार करने का वक्त आता है लेकिन मिलिंद के साथ ऐसा हुआ कि उसने पलटवार करना तो चाहा मगर कर नहीं पाया. वह खून करना चाहता था लेकिन कर नहीं पाया, अब यह अच्छा हुआ या मिलिंद को हमेशा इस बात का अफ़सोस रहेगा, यह तो वक्त की बात है. मिलिंद पास की दुकान से कुछ लेने गया था और उसकी मां राधा अपने घर में अकेली थी. मिलिंद जब करीब 20 मिनट बाद घर लौटा तो उसने देखा कि उसका बाप रमेश घर में राधा को बुरी तरह पीट रहा है और उसे गालियां बकते हुए किसी कागज़ पर दस्तखत करने को कह रहा है. मिलिंद का खून खौल गया और उसने रमेश को झटककर राधा को छुड़ाया. रमेश और मिलिंद एक दूसरे को घूर रहे थे. फिर रमेश ने कहा - करीब ढाई महीने पहले मई 2018 में रमेश और मिलिंद के बीच जो कुछ हुआ उसके पीछे एक पूरा इतिहास था. रमेश गुस्सैल मिज़ाज का आदमी था और 20 सा
बाढ़ के पानी में डूब गया घर, कमरे में तैर रहे थे सांप

बाढ़ के पानी में डूब गया घर, कमरे में तैर रहे थे सांप

केरल में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जलस्तर बढ़ रहा है और इस डर के मारे आंखों की नींद उड़ गयी है कि कहीं पानी घर में ना घुस जाए. आधी रात में कहीं घर छोड़कर ना भागना पड़े, यह सोच ही डराने के लिए काफी है. केरल में लगातार हो रही बारिश से राज्य के बड़े हिस्सों में बाढ़ आ गई है और नौ अगस्त को यह पलक्कड़ पहुंची जहां मेरे बुजुर्ग माता पिता रहते हैं. जब मैंने नई दिल्ली से घबराहट में उन्हें फोन किया तो उन्होंने मुझे बताया कि हमारे दो मंजिला मकान के भूतल में पानी घुस गया है. उन्होंने बताया कि फर्नीचर पानी में तैर रहा है. रेफ्रिजरेटर गिर गया था. बर्तन और कपड़े बह गये थे और रसोईघर तहस नहस हो चुका है. सभी कमरों में पानी भरने के साथ, वे पहली मंजिल में चले गए. शुक्र है उनके पास खाने पीने के सामान का पर्याप्त भंडार है और पहली मंजिल पर भी रसोईघर है. मैं उनकी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित