अब नया खेल, ड्रग्स का जानलेवा और महंगा ‘कॉकटेल’
मुंबई
नशेड़ियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी धरपकड़ के लिए मुंबई पुलिस की ऐंटी नार्कोटिक्स शाखा और क्राइम ब्रांच ने इन दिनों जबरदस्त मुहिम छेड़ी है। गुरुवार को ऐंटि नार्कोटिक्स सेल ने जहां 9 किलो से अधिक के गांजे समेत 8 लोगों को पकड़ा। वहीं, क्राइम ब्रांच ने हाल में डेढ़ करोड़ रुपये का मफेड्रिन ड्रग्स जब्त किया। प्रशासन की कार्रवाई से जहां नशेड़ियों में हड़कंप मचा है, वहीं पुलिस से बचने के लिए नशे के सौदागरों ने नई तरकीब निकाली है।
पुलिसकर्मियों की गिरफ्त से दूर: ऐंटि नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) से मिली जानकारी के अनुसार, ड्रग्स पैडलरों इन दिनों नशे की दुनिया में एक-दो नहीं, बल्कि दर्जनों किस्म के नए ड्रग्स बाजार में उतार रहे हैं। यह ड्रग्स नए नाम के साथ नशेड़ियों तक पहुंचाए जा रहे हैं। इनमें दो या दो से अधिक ड्रग्स को मिलाकर एक मिश्रण (कॉकटेल) तैयार किया जाता है, जिसे एक नया नाम दिया जाता है। यह









