Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

ट्रेन के आगे कूद कर महिला ने दी जान, कैमरे में कैद हुआ सुसाइड

ट्रेन के आगे कूद कर महिला ने दी जान, कैमरे में कैद हुआ सुसाइड

मुंबई. रेलवे द्वारा तमाम प्रयासों के बाद भी मुंबई के रेलवे स्टेशन पर सुसाइड करने का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान दे रहा हैं। ताजा मामला कांदिवली रेलवे स्टेशन का है। यहां बुधवार को एक 38 वर्षीय महिला ने लोकल ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। आत्महत्या की यह घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। क्या था मामला? - जो वीडियो सामने आया है उसमें एक महिला प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी हुई नजर आ रही है। कुछ ही देर में वहां बोरीवली की ओर जाने वाली ट्रेन नजर आती है। ट्रेन जैसे ही महिला के पास पहुंचती है वह ट्रेन के आगे कूद जाती है। इतने में वहां खड़े अन्य यात्री सकते में आ जाते हैं। कोई कुछ समझ पाता महिला की बॉडी क्षतविक्षत हो जाती है। नहीं हुई महिला की पहचान: इस घटना के बाद ट्रेन के नीचे से महिला का शव निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज
50 हजार की प्रोटेक्शन मनी न देने पर बीजेपी पार्षद ने की होटल मालिक की पिटाई

50 हजार की प्रोटेक्शन मनी न देने पर बीजेपी पार्षद ने की होटल मालिक की पिटाई

मुंबई: नवी मुंबई के खारघर से बीजेपी पार्षद की गुंडागर्दी कैमरे में कैद हुई है। आरोप है कि बीजेपी पार्षद ने एक होटल व्यवसायी से पचास हजार रुपए की डिमांड रखी और न देने पर उनके होटल में घुस जमकर तोड़फोड़ की। उनके समर्थकों ने होटल मालिक को जमकर पीटा। होटल मालिक का आरोप है कि वे पिछले कई साल से उन्हें प्रोटेक्शन मनी देते आ रहे हैं। होटल मालिक के नाक की हड्डी टूटी:ये पूरी घटना शुक्रवार रात की है जो होटल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। इसका वीडियो आज सामने आया है। इसमें बीजेपी पार्षद शत्रुघन काकड़े अपने समर्थकों के साथ होटल मालिक इस्माइल शेख के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस हमले में इस्माइल के नाक की हड्डी टूट गई है जिसके बाद उन्हें मुंबई के MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हॉस्पिटल में उन्हें कई बार खून की उल्टियां भी हुई है। अबतक नहीं हुई बीजेपी पार्षद की गिरफ्तारी:होटल मालिक की
राज ठाकरे के पैर छूकर बीजेपी मेयर ने लिया आशीर्वाद, फोटो हुई वायरल

राज ठाकरे के पैर छूकर बीजेपी मेयर ने लिया आशीर्वाद, फोटो हुई वायरल

पुणे. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(मनसे) शुक्रवार को पुणे से सटे जिले पिंपरी में थे। इस दौरान उनकी मुलाकात बीजेपी के नवनिर्वाचित महापौर राहुल जाधव से हुई। दोनों के बीच हुई मुलाकात के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इसमें राहुल जाधव राज ठाकरे के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा भी कर रहे हैं।कभी मनसे के समर्पित कार्यकर्ता थे: राहुल जाधव आज भले ही भाजपा में हो मगर उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत राज ठाकरे की पार्टी से की है। उन्हें कभी मनसे के कट्टर कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता था। राज ठाकरे ने उन्हें 2012 में हुए पिंपरी चिंचवड़ मनपा चुनाव में नगरसेवक का टिकट दिया था। चुनाव जीतने के बाद पिछली विधानसभा में उन्होंने निर्दलीय महेश लांडगे को समर्थन दिया और अपना नगरसेवक पद तक दांव पर लगा दिया। इसके बाद वे लड़ांगे के साथ बीजेपी के साथ जुड़े।
IIT Bombay के दीक्षांत समारोह में बोले पीएम मोदी : बेस्ट आइडिया सरकारी भवनों से नहीं, यंगस्टर के माइंड से निकल कर आते हैं

IIT Bombay के दीक्षांत समारोह में बोले पीएम मोदी : बेस्ट आइडिया सरकारी भवनों से नहीं, यंगस्टर के माइंड से निकल कर आते हैं

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आईआईटी बॉम्बे के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. आईआईटी बॉम्बे के 56वें दीक्षांत समारोह के मौके पर पीएम मोदी ने डिग्री पाने वाले देश-विदेश के विद्यार्थियों को बधाई दी और उन्होंने कहा कि स्टार्ट-अप की जिस क्रांति की तरफ देश आगे बढ़ रहा है, उसका एक बहुत बड़ा सोर्स हमारे आईआईटी हैं. यहां से निकले तमाम छात्र-छात्राएं देश के विकास में सहयोग कर रहे हैं. आगे उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको अब एक हज़ार करोड़ रुपए की आर्थिक मदद मिलने वाली है जो आने वाले समय में यहां इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में काम आने वाला है. आगे उन्होंने कहा कि बीते 6 दशकों की निरंतर कोशिशों का ही परिणाम है कि आईआईटी बॉम्बे ने देश के चुनिंदा Institutions of Eminence में अपनी जगह बनाई है.पीएम मोदी ने कहा कि आईआईटी ने दुनिया भर में भारत का ब्रांड बनाया है. आईआईटी छात्र भारत म
HIV के मरीज पर दवा की मार, महीनेभर की बजाय मिल रही है 5 दिन की दवा

HIV के मरीज पर दवा की मार, महीनेभर की बजाय मिल रही है 5 दिन की दवा

मुंबई प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण मरीजों को कितनी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है, इसका अंदाजा जेजे एचआईवी मरीजों को देखकर लगाया जा सकता है। अस्पताल के तहत एआरटी सेंटर में थर्ड लाइन मेडिसिन की कमी के कारण दूर-दराज से आने वाले मरीजों को एक महीने की बजाय केवल 5 दिन की खुराक दी जा रही। इसके लिए भी मरीजों को घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा। आंकड़ों के अनुसार, राज्यभर में एचआईवी के थर्ड लाइन थेरेपी पर 375 मरीज हैं। महाराष्ट्र में इसकी दवा के लिए केवल जेजे में ही एक सेंटर है। जहां इस लाइन के तहत उपचार के लिए राज्यभर से मरीज आते हैं। ऐसे में 1 महीने की खुराक न मिलने से मरीज काफी परेशान हैं। मुंबई डिस्ट्रिक्ट एड्स कंट्रोल सोसाइटी की अडिशनल प्रॉजेक्ट डायरेक्टर डॉ. श्रीकला आचार्य ने बताया, ‘उपरोक्त दवा का ऑर्डर बहुत पहले दे दिया गया था। हालांकि समय पर स्टॉक न आने के कारण इस तरह की समस्या ह
बीएमसी ने 12 घंटे के अंदर गिराया अवैध रूप से बनाया जा रहा होटेल

बीएमसी ने 12 घंटे के अंदर गिराया अवैध रूप से बनाया जा रहा होटेल

मुंबई मुंबई में स्थित इंटरनैशनल एयरपोर्ट के पास अवैध रूप से बनाए जा रहे एक होटेल को बृहनमुंबई नगर पालिका (बीएमसी) ने 12 घंटे के अंदर गिरा दिया। यह जानकारी निगम के अधिकारी द्वारा रविवार को दी गई। अधिकारी ने बताया कि सहर गांव के पास बन रही इस बहुमंजिला इमारत को गुरुवार और शुक्रवार की रात को गिरा दिया गया। अधिकारी ने बताया, 'इस अंडर कंस्ट्रक्शन होटेल में 30 कमरे बनाए जाने की योजना थी। अवैध निर्माण की बात सात महीने पहले निगम कर्मचारियों की नजर में आई थी। अब तक तीन फ्लोर पर लगभग 10 हजार वर्ग फीट पर निर्माण हो चुका था। यह बिल्डिंग सहर गांव के सुतर पखाड़ी में बनाई जा रही थी।' बताया गया निगम की ओर से यहां निर्माण को रोकने का नोटिस भी दिया गया था। जानकारी के मुताबिक, जब बिल्डिंग को ढहाया जाने लगा, तब बिल्डर ने अपने लोगों को काम में बाधा पहुंचाने के लिए भेज दिया गया। बीएमसी अधिकारी ने कहा, 'बीएम
मुंबई हवाईअड्डे पर ढाई करोड़ की कोकीन के साथ ब्राजीलियाई गिरफ्तार

मुंबई हवाईअड्डे पर ढाई करोड़ की कोकीन के साथ ब्राजीलियाई गिरफ्तार

मुंबई मुंबई हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ ने एक ब्राजीलियाई नागरिक को टेलकम पाउडर के डिब्बों में छिपाकर ढाई करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की कथित तौर पर तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। मुंबई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आदिस अबाबा से यहां पहुंचे एफ नासीमन को संदेह के आधार पर रोका गया था। ब्राजीलियाई शख्स को दिल्ली जाना था। उसकी और उसके सामान की तलाशी ली गई, जिस दौरान टेलकम पाउडर के कुछ प्लास्टिक बॉक्स मिले। उन्होंने कहा कि कैप्सूलों में भरकर रखी गई कुल 475 ग्राम कोकीन उसके पास से बरामद की गई, जिन्हें पाउडर के डिब्बों में रखा गया था। अधिकारी ने कहा कि आगे की कार्रवाई के लिये व्यक्ति और कोकीन को मादक द्रव्य निरोधी अधिकारियों को सौंप दिया गया।
महाराष्ट्र की जेलों में भूतों का डेरा! एक्सपर्ट्स की मदद से दूर होगा अंधविश्वास

महाराष्ट्र की जेलों में भूतों का डेरा! एक्सपर्ट्स की मदद से दूर होगा अंधविश्वास

मुंबई जेल फांदकर भागने की कोशिश करने वाले कैदियों को रोकना, जेल में झगड़ों को निपटाना और अपराधियों को अनुशासन में रखना, जेल अधिकारियों के लिए इससे मुश्किल और क्या हो सकता है? इससे भी ज्यादा मुश्किल साबित हो रहा है महाराष्ट्र जेल में अधिकारियों का भूतों को भगाना। राज्य की जेलों में कैदियों की जेल वॉर्डन से यह शिकायत अब आम हो चुकी है कि उन्हें रात में कोई परछाईं दिखती है, पायल-घुंघरुओं की आवाज आती है और कई कैदियों पर भूत का असर है। कल्याण जेल में एक महिला कैदी की शिकायत थी कि अक्सर आधी रात में कोई उसे थपथपाता है और नींद खुलने पर वहां कोई नहीं होता। इसी तरह कुछ कैदियों ने तीन आंखों, लंबे बालों और उल्टे पैरों वाली तो कुछ ने सफेद साड़ी पहने चुड़ैल देखने का दावा किया है। बायकुला महिला जेल अधिकारी अरुणा मुगुतारो बताती हैं कि एक बार जब वह निरीक्षण पर आईं तो जेल परिसर में करीब एक दर्जन महिला कैदी
लाश को लेकर ऐसे बैठा रहा कि सबको लगा कोई प्रेमी जोड़ा रोमांस कर रहा है

लाश को लेकर ऐसे बैठा रहा कि सबको लगा कोई प्रेमी जोड़ा रोमांस कर रहा है

प्यार में अगर खून के धब्बे नहीं हों तो रोमांचक लव स्टोरी नहीं बनती. ऐसी ही एक लव स्टोरी तब बनी जब मुंबई में एक लड़की को जिस लड़के से प्यार था, उसी ने उसे खून में सराबोर कर लव स्टोरी को हेट स्टोरी में बदल दिया. इस आशिक ने किसी फौरी गुस्से में ऐसा नहीं किया बल्कि पूरी साज़िश रची, एक साथी को शामिल किया और रेकी करने के बाद कत्लगाह चुनी. तसल्ली से कत्ल के बाद मासूम होने का पूरा नाटक भी किया.करीब एक साल पहले रेशमा की मुलाकात सलमान से हुई थी. मुंबई के काला घोड़ा में एक कॉफी शॉप में काम करती थी रेशमा और चूंकि सलमान एक फूड सप्लाई कंपनी में काम करता था इसलिए वह अक्सर ऐसी शॉप्स और रेस्टॉरेंट्स में जाता रहता था. पहले पहल इसी सिलसिले में दोनों मिले लेकिन दोनों के बीच जल्द ही लगातार मिलने का सिलसिला चल पड़ा और फिर दोनों एक दूसरे के काफी करीब आते चले गए. दोनों ही सामान्य परिवारों से ताल्लुक रखते थे इस
मुंबई देसी बम बरामद आरोपियों को पुलिस कस्टडी में भेजा गया

मुंबई देसी बम बरामद आरोपियों को पुलिस कस्टडी में भेजा गया

मुंबई मुंबई के नाला सोपारा से गिरफ्तार किए गए वैभव राउत को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। यहां अभियोग पक्ष के वकील ने दलील दी कि वैभव के घर से जो 22 चीजें बरामद हुईं हैं, उनमें 19 देसी बम शामिल हैं, इसके बाद कोर्ट ने वैभव राउत के साथ दो अन्य आरोपियों को 18 अगस्त तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। गौरतलब है कि नाला सोपारा पर मुंबई आतंकवाद निरोधी दस्ते द्वारा मारे गए छापे में विस्फोटक पदार्थ, गन पाउडर और डेटोनेटर के साथ-साथ देसी बम बरामद हुए थे। कोर्ट में आरोपी को कस्टडी में भेजने की मांग करते हुए अभियोग पक्ष के वकील ने कहा, 'हमें 7 अगस्त को सूचना मिली की कुछ लोग मुंबई, पुणे, नाला सोपारा, सतारा आदि जगहों पर आतंकी हमलों की साजिश रच रहे हैं। छापेमारी में कुल 22 चीजें बरामद हुई हैं, जिसमें से 19 देसी बम हैं। इसके अलावा तीन लोग गिरफ्तार भी हुए हैं, हम इन लोगों को ज्यादा से ज्यादा सम