Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, शिवसेना विधायक ने भेजा इस्तीफा

कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, शिवसेना विधायक ने भेजा इस्तीफा

मुंबई महाराष्ट्र में आरक्षण की मांग को लेकर शुरू हुआ आंदोलन वापस जरूर हो गया है लेकिन इसे लेकर सियासत अब और तेज हो गई है। एक तरफ जहां कांग्रेस ने इस मामले को लेकर बीजेपी की सत्तारूढ़ सरकार पर हमला बोला है, वहीं दूसरी तरफ इस मुद्दे पर शिवसेना विधायक हर्षवर्धन जाधव ने विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उधर, सीएम देंवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि सरकार मराठा समुदाय से बात करने को तैयार है। कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा है कि शिवसेना और बीजेपी इसका राजनीतिक फायदा उठाकर जनता से उनके पक्ष में वोट करने को कह रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी (कांग्रेस) को इस आंदोलन से राजनीतिक फायदा मिलेगा ऐसे आरोप झूठे हैं और इसका सवाल ही नहीं उठता। चव्हाण ने कहा, 'आंदोलन से हम राजनीतिक लाभ लें, यह सवाल ही नहीं उठता। आप कब तक चर्चाओं के नाम पर लोगों को धोखा देंगे? बीजेपी और शिवसेना लोगों को उनके
बीजेपी के अंदर चल रही है देवेंद्र फडणवीस को हटाने की बात: संजय राउत

बीजेपी के अंदर चल रही है देवेंद्र फडणवीस को हटाने की बात: संजय राउत

मुंबई मराठा आरक्षण के लिए फिर से शुरू हुए आंदोलन के बीच शिवसेना के नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अंदर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को बदलने की बात चल रही है। उनके इस दावे को बीजेपी ने अफवाह बताकर खारिज कर दिया है। बता दें कि राउत राज्यसभा के सदस्य हैं, जिनकी पार्टी शिवसेना महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन में है। उन्होंने कहा कि राज्य की वर्तमान स्थिति चिंताजनक है और राज्य सरकार इससे निपटने में सक्षम नहीं है। राउत ने कहा, ‘राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के लिए अंतिम निर्णय अमित शाह और नरेन्द्र मोदी करेंगे लेकिन बीजेपी के अंदर मुख्यमंत्री को बदलने की बात चल रही है।’ बीजेपी ने संजय राउत के दावे को किया खारिज बीजेपी प्रवक्ता माधव भंडारी ने राउत के दावे को खारिज करते हुए कहा, ‘सरकार और मुख्यमंत्री अच्छा काम कर रहे हैं और स्थिर हैं। पार्ट
जीएसटी ने की गुटखा तस्करों की ‘राह’ आसान, ड्रग्स की तस्करी बढ़ी

जीएसटी ने की गुटखा तस्करों की ‘राह’ आसान, ड्रग्स की तस्करी बढ़ी

मुंबई, एक साल पहले जब देश भर में जीएसटी शुरू हुआ, तो ऑक्ट्रॉय बंद हो गया। मुंबई पुलिस का मानना है कि ऑक्ट्रॉय बंद होने की वजह से मुंबई में प्रतिबंधित गुटखा और ड्रग्स की तस्करी बढ़ी है। एक पुलिस अधिकारी ने एनबीटी से कहा कि ऑक्ट्रॉय के बहाने महाराष्ट्र के टोल नाकों पर अलग-अलग नगरपालिकाओं द्वारा ट्रकों की चेकिंग होती रहती थी। ट्रक मालिक और ट्रक ड्राइवर तब दोनों डरे रहते थे कि उनके ट्रकों में रखा अवैध सामान कभी भी पकड़ा जा सकता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होता। अब किसी खास टिप पर ही जांच एजेंसियों द्वारा ट्रकों की चेकिंग की जाती है। उसी में कई बार ड्रग्स या गुटखा मिलता है। ऐसा ही करीब साढ़े 13 लाख रुपये कीमत का गुटखा दो दिन पहले साकीनाका के गोदामों से जब्त किया गया। डीसीपी नवीन चंद्र रेड्डी, सीनियर इंस्पेक्टर किशोर सावंत और अब्दुल रऊफ शेख की जांच में पता चला कि यह गुजरात से लाया गया था। महाराष्ट्र
अनियंत्रित जगुआर ने 10 कारों को मारी टक्कर, 4 घायल

अनियंत्रित जगुआर ने 10 कारों को मारी टक्कर, 4 घायल

मुंबई मुंबई के वर्सोवा इलाके में सोमवार देर रात एक अनियंत्रित लग्जरी जगुआर कार ने 10 कारों को रौंदते हुए 4 लोगों को भी घायल कर दिया। घटनास्थल से भागने की फिराक में कार ड्राइवर ने बिल्डिंग के गेट पर भी टक्कर मार दी लेकिन स्थानीय लोग उसे पकड़ने में कामयाब रहे। घायलों में से दो को इलाज के लिए कूपर अस्पताल भिजवाया गया। आरोपी शख्स की पहचान हितेश गोल्छा के रूप में हुई। घटना वर्सोवा के एसवीपी नगर में रात साढ़े 8 बजे से 9 बजे के आस-पास की है। आरोपी को स्थानीय लोगों ने एसवीपी रोड जंक्शन के पास घेर लिया। जब स्थानीय कार रुकवाने में कामयाब हुए तो उन्होंने कार की विंडशील्ड और विंडो तोड़कर नुकसान पहुंचाया। इस वजह से आरोपी हितेश कार से बाहर निकलने को मजबूर हुआ और स्थानीय लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमने उसे हिरासत में लेकर आगे की जांच के लिए कार जब्त कर ली है। मामले क
एक और ‘ऐतिहासिक’ यात्रा : रवांडा जाने वाले पहले प्रधानमंत्री बनेंगे पीएम मोदी, तोहफे में देंगे 200 गायें

एक और ‘ऐतिहासिक’ यात्रा : रवांडा जाने वाले पहले प्रधानमंत्री बनेंगे पीएम मोदी, तोहफे में देंगे 200 गायें

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले सप्ताह 23 से 27 जुलाई तक रवांडा, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर जाएंगे. दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के दौरान वह ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे जिसमें अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा समेत कई वैश्विक महत्व के मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. विदेश मंत्रालय के सचिव (आर्थिक संबंध) टी. एस. तिरुमूर्ति ने संवाददाताओं से कहा कि 23 से 27 जुलाई तक तीन देशों के अपने दौरे में प्रधानमंत्री सबसे पहले दो दिन की ‘ऐतिहासिक’ यात्रा पर रवांडा जाएंगे. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली रवांडा यात्रा होगी. इसके बाद वह 24 जुलाई को युगांडा जाएंगे और यहां से उनका अगला पड़ाव दक्षिण अफ्रीका होगा. पीएम मोदी जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के 10 वें संस्करण में हिस्सा लेंगे जिसमें समूह के नेताओं के अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा , वैश्विक शासन और कारोबार समेत
राहुल के वार के आगे बहुमत के बावजूद बेचैन दिखी मोदी सरकार

राहुल के वार के आगे बहुमत के बावजूद बेचैन दिखी मोदी सरकार

संसद में लोग गले मिलते हैं, पर गले पड़ जाते हैं ये भारत के संसदीय इतिहास में पहली बार हुआ. बहस होनी थी सरकार के खिलाफ आये अविश्वास प्रस्ताव पर. बहस हुई. चर्चा भी हुई. पर देश का ध्यान बंट गया राहुल गांधी की झप्पी पर. वो भी संसद के सदन में. झप्पी ली देश के प्रधानमंत्री की. मोदीजी की. जो देश-दुनिया में झप्पियां लेने के लिये मशहूर हैं. शायद ही कोई ऐसा विदेशी नेता होगा, जिसके वो गले न पड़े हों. हर नेता के गले पड़ते उनकी तस्वीर से सोशल मीडिया अटा पड़ा है.संसद में गजब हो गया. राहुल ने अपना भाषण खत्म किया और जब तक कोई कुछ समझता वो मोदी जी की सीट पर जा पंहुचे. उनसे खड़े होने को कहा, जब वो नहीं माने तो वहीं बैठे ही उनके गले लग लिये. बाद मे वो बोले ये बीजेपी की नफरत की राजनीति को उनका प्यार भरा जवाब है. पहली बार मोदी जी को झेलते हुये देखा गया. पशोपेश में. वैसे अकसर ऐसा होता नहीं है कि मोदी जी के स

मोरनी में महिला के साथ गैंगरेप, 40 लोगों पर आरोप, चौकी इंचार्ज समेत तीन सस्पेंड

पंचकूला के मोरनी में गेस्ट हाउस में नौकरी का झांसा देकर 22 वर्षीय महिला से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। करीब 40 लोगों पर आरोप लगे हैं। पीड़िता का आरोप है कि रायपुररानी-मोरनी रोड पर स्थित कंबवाला गांव के एक गेस्ट हाउस में चार दिन तक बंधक बनाकर 40 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपी महिला को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर वारदात को अंजाम देते रहे। चौथे दिन महिला आरोपियों के चंगुल से जैसे-तैसे भाग निकली और घर पहुंचकर पति को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित महिला ने पति के साथ पंचकूला पुलिस को शिकायत देनी चाही लेकिन पुलिस ने उसकी नहीं सुनी। बाद में महिला ने मनीमाजरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। मनीमाजरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामला पंचकूला पुलिस को ट्रांसफर कर दिया। मामला उच्चाधिकारियों और मीडिया तक पहुंचने के बाद पंचक
बांद्रा में लोकल ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

बांद्रा में लोकल ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

मुंबई उपनगर बांद्रा स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन से टकराकर 25 वर्षीया एक महिला की मौत हो गई और उसके दो बच्चे घायल हो गए। राजकीय रेलवे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम प्रीति गुप्ता और उसके दो बच्चे प्लैटफार्म नंबर पांच पर खड़े थे। उसी दौरान गुप्ता ट्रेन से टकरा गईं। उन्होंने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज स्पष्ट नहीं है और घटना किस तरह हुई, इसकी पड़ताल की जा रही है। यह घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुई। रेलवे पुलिस ने महिला और उसके दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया।
भयखाला जेल में बीमार कैद‍ियों की संख्‍या पहुंची 85, दो गर्भवती भी शाम‍िल

भयखाला जेल में बीमार कैद‍ियों की संख्‍या पहुंची 85, दो गर्भवती भी शाम‍िल

मुंबई भायखला जेल में बंद 85 महिला कैदियों, 1 पुरूष कैदी और 4 महीने के एक बच्चे को उल्टी, दस्त, जी मचलने और पेट में दर्द की शिकायत के बाद आनन-फानन में शुक्रवार को जेजे अस्पताल में भर्ती किया गया। खबर लिखे जाने तक सभी की स्थिति सामान्य बताई गई। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआती लक्षणों के अनुसार कैदियों की तबीयत दूषित खाने या पानी से खराब हुई लगती है। मामले को गंभीरता से लेते हुए बृहन्‍मुंबई महानगरपाल‍िका (बीएमसी) और एफडीए ने भायखला जेल से खाने और पानी का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया है। महिला कारावास में 210 कैदी हैं। कैदियों से बातचीत के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात खाना खाने के बाद से ही कुछ महिला कैदियों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हो रही थी। जेल के डॉक्टरों ने उन्हें दवा दी। स्थिति में सुधार न होता देख शुक्रवार की सुबह कुछ मरीजों को जेजे अस्पताल लाया ग
मुंबई में शुरू हुआ सस्ते घरों का सफर, 9018 घरों की न‍िकलेगी लॉटरी

मुंबई में शुरू हुआ सस्ते घरों का सफर, 9018 घरों की न‍िकलेगी लॉटरी

मुंबई महानगर में सपनों का अपना घर हो ऐसा हर कोई चाहता है, लेकिन मुंबई की तरह एमएमआर रीजन पर भी घरों के दाम आसमान छूने लगे हैं। शायद यही वजह है कि हजारों लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता। ऐसे लोगों के लिए म्हाडा कोकण बोर्ड और प्रधानमंत्री आवास योजना सपनों के मकान को पूरा करना का जरिया बन गए हैं। 2 साल बाद म्हाडा कोकण बोर्ड ने विरार, ठाणे, मीरा रोड और कल्याण के आस-पास 9018 घरों की लॉटरी निकालने का निर्णय किया है। शुरू हुआ आवेदन म्हाडा कोकण बोर्ड लॉटरी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। म्हाडा की वेबसाइट http://lottery.mhada.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।