उंगली के अंतिम संस्कार के लिए परिजन लगा रहे थाने के चक्कर
मुंबई
इसी साल जनवरी महीने में बीएमसी के नायर अस्पताल में हुए एमआरआई हादसे के 6 महीने बाद भी मृतक राजेश मारू की उंगली परिवार वालों को नहीं मिली है। उंगली के लिए परिवार वाले अस्पताल, पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, मारू की उंगली कालिना स्थित फरेंसिक लैब में रखी है। मारू के रिश्तेदार हरीश सोलंकी ने बताया, 'उंगली पाने के लिए हम महीने से एक से दूसरी जगह चक्कर लगा रहे हैं। इस बारे में हम अस्पताल से लेकर संबंधित सभी संस्थानों पर जा रहे हैं, जहां से हमें उंगली के बारे में कुछ पता चल सके। हमें बताया गया कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक इंतजार करना होगा।'
उंगली का होगा अंतिम संस्कार
मारू की उंगली का उनका परिवार अंतिम संस्कार करना चाहता है। इसी बीच, कालिना स्थित फरेंसिक लैब से एक बड़ी बात सामने आई है। लैब से मिली जानकारी के अनुसार, मारू की उंगली डीएनए अनैलेसिस के









