Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

उंगली के अंत‍िम संस्‍कार के ल‍िए पर‍िजन लगा रहे थाने के चक्‍कर

उंगली के अंत‍िम संस्‍कार के ल‍िए पर‍िजन लगा रहे थाने के चक्‍कर

मुंबई इसी साल जनवरी महीने में बीएमसी के नायर अस्पताल में हुए एमआरआई हादसे के 6 महीने बाद भी मृतक राजेश मारू की उंगली परिवार वालों को नहीं मिली है। उंगली के लिए परिवार वाले अस्पताल, पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, मारू की उंगली कालिना स्थित फरेंस‍िक लैब में रखी है। मारू के रिश्तेदार हरीश सोलंकी ने बताया, 'उंगली पाने के लिए हम महीने से एक से दूसरी जगह चक्कर लगा रहे हैं। इस बारे में हम अस्पताल से लेकर संबंधित सभी संस्थानों पर जा रहे हैं, जहां से हमें उंगली के बारे में कुछ पता चल सके। हमें बताया गया कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक इंतजार करना होगा।' उंगली का होगा अंतिम संस्कार मारू की उंगली का उनका परिवार अंतिम संस्कार करना चाहता है। इसी बीच, कालिना स्थित फरेंस‍िक लैब से एक बड़ी बात सामने आई है। लैब से मिली जानकारी के अनुसार, मारू की उंगली डीएनए अनैलेसिस के
अविश्वास प्रस्ताव से कुछ घंटे पहले शिवसेना का मोदी सरकार को झटका, नहीं करेंगे समर्थन

अविश्वास प्रस्ताव से कुछ घंटे पहले शिवसेना का मोदी सरकार को झटका, नहीं करेंगे समर्थन

अविश्वास प्रस्ताव से ठीक पहले शिवसेना ने मोदी सरकार को समर्थन नहीं करने का फैसला किया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग का बहिष्कार करेगी. राउत ने कहा कि वोटिंग के दौरान शिवसेना सांसद गैरहाजिर रहेंगे. इससे पहले आज सामना में लिखा गया है कि इस समय देश में तानाशाही चल रही है. इसका समर्थन करने की जगह वो जनता के साथ जाना चाहेगी. 543 सांसदों वाली लोकसभा में इस वक्त 11 सीटें खाली हैं. य़ानी लोकसभा में सांसदों की मौजूदा संख्या 532 है. इस लिहाज से बहुमत के लिए जरूरी आंकड़ा 267 सीटों का है. फिलहाल बीजेपी के 272 सांसदों के साथ सरकार के पक्ष में कुल 295 सांसद हैं. ये आंकड़ा 313 का होता, लेकिन शिवसेना ने अपना रुख साफ नहीं किया है. उधर विरोध में 147 सांसद हैं, जबकि शिवसेना के 18 सांसदों को मिलाकर यह संख्या 165 हो जाएगी. अब तक 90 सांसद अविश्वास प्रस्ताव क
अब रिश्वत ली या दी, तो 3 से 7 साल की सजा

अब रिश्वत ली या दी, तो 3 से 7 साल की सजा

नई दिल्ली लोकसभा के बाद राज्यसभा ने भी भ्रष्टाचार निवारण विधेयक-2018 को मंजूरी दे दी है। इस बिल के कानून बनने के बाद रिश्वत लेने वाले ही नहीं, देने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई का रास्ता खुल जाएगा। ऐसे मामलों में अदालतों को दो साल के अंदर फैसला देना होगा। अगर कोई रिश्वत लेने या देने का दोषी पाया जाता है, तो उसे तीन से सात साल तक की सजा हो सकती है और रिश्वत से हासिल की गई किसी भी तरह की संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा। लोकपाल या लोकायुक्त की भूमिका: विपक्ष ने इस बिल पर हुई बहस के दौरान कहा कि इसमें अभी काफी सुधार की जरूरत है। उसका कहना था कि इस बिल में किसी भी आरोपी सरकारी कर्मी पर मुकदमा चलाने के लिए लोकपाल या लोकायुक्त की अनुमति की जरूरत होगी, लेकिन न तो देश में अभी तक लोकपाल की नियुक्ति हुई है और न कई राज्यों में लोकायुक्त की। पेन, डायरी जैसे गिफ्ट रिश्वत की श्रेणी में : कार्मिक मामलों के
12वीं की थर्डजेंडर विद्यार्थी से शादीशुदा ने किया बलात्कार

12वीं की थर्डजेंडर विद्यार्थी से शादीशुदा ने किया बलात्कार

मुंबई 12वीं में पढ़ने वाली 20 साल की एक थर्डजेंडर ने 35 साल के शादीशुदा व्यक्ति के खिलाफ शारीरिक शोषण का मामला दर्ज कराया है। घटना जोन-11 के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन की है। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए आबा को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। मौसी से मिलने आई थी खुशबू बांगुर नगर थाने में मौजूद पीड़ित खुशबू (बदला हुआ नाम) ने बताया कि जून में वह गोरेगांव के सुभाष नगर में अपनी मौसी से मिलने आई थी। किसी काम से वह घर के बाहर खड़ी थी। बगल में रहने वाले व्यक्ति का मौसी के घर आना-जाना था। दोनों में हाय-हेलो होने लगी। यहां तक कुछ भी असहज नहीं था। पहचान बढ़ गई, उस व्यक्ति ने 20 जून को खुशबू को अपने घर पर चाय पीने बुलाया। घर ले जाकर उसने कुछ देर बाद घर का दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ जबरन शरीरिक संबंध बनाया। विरोध करने पर
दूध हड़ताल खत्म

दूध हड़ताल खत्म

मुंबई राज्य के दुग्ध उत्पादक किसानों से गाय का दूध खरीदने वाले दुग्ध संघों को अब उन्हें कम से कम 25 रुपये प्रति लीटर का भाव देना अनिवार्य होगा। यह फैसला 21 जुलाई से लागू होगा। गुरुवार को नागपुर में विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। सरकार को उम्मीद है कि इस फैसले से राज्य में पिछले चार दिन से चली आ रही दूध हड़ताल के खत्म हो जाएगी। हालांकि दूध हड़ताल का नेतृत्व कर रहे सांसद राजू शेट्टी ने सरकार के इस फैसले पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वैसे नागपुर में बैठक से पहले मुंबई में किसान नेता राजू शेट्टी और जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन के बीच दिन में बातचीत हुई। एयरपोर्ट के नजदीक सरकारी 'नंदगिरी गेस्ट हाउस' में बातचीत के बाद शेट्टी ने आंदोलन वापस लेने की संभावना से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि हर दिन जो 40 हजार लीटर गाय के दूध का अतिरिक्त उत्पादन हो रहा है
कांग्रेस बोली, ‘जो कीचड़ PM ने सोनिया गांधी पर उछाला, वो उन पर ही जा गिरा’

कांग्रेस बोली, ‘जो कीचड़ PM ने सोनिया गांधी पर उछाला, वो उन पर ही जा गिरा’

नई दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट में फिनमेक्के निका के पूर्व प्रमुख जियुसेप्पे ओरसी और ब्रूनोस्पागनोलिनी समेत पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है. इस मामले में अब 20 जुलाई को सुनवाई होगी. उधर, इस घोटाले के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को दो दिन पहले दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया था. भारत ने जेम्स के प्रत्यर्पण की तैयारी शुरू कर दी है. अब इस मामले में कांग्रेस ने मोदी सरकार पर कड़ा हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को दुबई में गिरफ्तार किया जा चुका है. जेम्स के वकील रोजमैरी पट्रिजी ने स्पष्ट कहा है कि मोदी सरकार और उनके सहयोगियों ने क्रिश्चियन मिशेल पर इस मामले में सोनिया गांधी का नाम लेने के लिए दबाव डाला था. सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार के षडयंत्रों के पत्ते अब
दाऊद की एक और संपत्ति की होगी नीलामी

दाऊद की एक और संपत्ति की होगी नीलामी

मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की एक और प्रॉपर्टी नीलाम होगी। इस संबंध में सरकार की तरफ से अखबारों में विज्ञापन जारी कर दिया गया है। नीलामी 9 अगस्त को होगी। उस दिन दाऊद के अलावा भी 8 अन्य लोगों की संपत्तियों की नीलामी होगी।सूत्रों के अनुसार, 9 अगस्त को साफेमा यानी स्मगलिंग ऐंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (फॉरफीचर ऑफ प्रॉपर्टी) ऐक्ट के तहत भिंडी बाजार स्थित दाऊद की एक संपत्ति नीलाम होने जा रही है। साफेमा के तहत सरकार ने मुंबई के अलावा औरंगाबाद, वलसाड, दमन, सूरत और अहमदाबाद की कुल 9 संपत्तियों की नीलामी के लिए भी बोली आमंत्रित की है। इन 9 में से सिर्फ एक प्रॉपर्टी दाऊद के परिवार की है, जो पाकमोडिया स्ट्रीट पर स्थित है। इस प्रॉपर्टी का बेस प्राइस यानी आधार मूल्य 79,43,000 रुपए निर्धारित किया गया है। बोली लगाने वाले को डिपॉजिट यानी बयाना राशि के रूप में 25 लाख रुपए जमा करने होंगे। इस
सजा देने के लिए क्लास में छात्र की उतार दी शॉर्ट्स, महिला टीचर गिरफ्तार

सजा देने के लिए क्लास में छात्र की उतार दी शॉर्ट्स, महिला टीचर गिरफ्तार

नवी मुंबई महाराष्ट्र के कलंबोली के एक प्राइवेट स्कूल की महिला टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला टीचर पर आरोप है कि उसने 6 साल के बच्चे को क्लास के सारे बच्चों के सामने शॉर्ट्स उतारने की सजा दी। महिला टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले बच्चे के पिता खुद रायगड जिला परिषद स्कूल में टीचर हैं। कलंबोली थाने के एसआई मछींद्र खडे ने बताया कि बच्चे के पिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके बेटे ने क्लास में सीटी बजाई। इसके लिए क्लास टीचर ने पूरी क्लास के सामने उसकी शॉर्ट्स उतार दी। उनके बच्चे को बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई। आरोपी टीचर का पक्ष पुलिस ने बताया कि घटना 14 जुलाई की है लेकिन तीन दिन बाद घटना तब सामने आई जब एक दूसरे बच्चे की मां ने पीड़ित बच्चे की मां को जानकारी दी। पीड़ित बच्चे की मां ने घर आकर बच्चे के पिता को घटनाक्रम बताया। उसके बाद उन लोगों ने अपने बेटे से पूछा तो उसने
25 रुपये प्रति लीटर तय की जाए दूध की कीमत, वापस ले लेंगे आंदोलन: राजू शेट्टी

25 रुपये प्रति लीटर तय की जाए दूध की कीमत, वापस ले लेंगे आंदोलन: राजू शेट्टी

मुंबई महाराष्ट्र में दूध के दामों में बढ़ोतरी के लिए जारी आंदोलन में जहां गुरुवार को किसान अपने गाय और भैंस लेकर सड़कों पर उतर आए वहीं स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के नेता राजू शेट्टी ने गुरुवार को कहा कि दूध की खरीद का मूल्य बढ़ाने पर सरकार के सहमत होने तक डेयरी किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। बता दें कि राज्य में किसान दूध खरीद के मूल्य में पांच रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की मांग को लेकर सोमवार से आंदोलन कर रहे हैं। राजू शेट्टी ने मीडिया से कहा, 'यदि दूध की खरीद का दाम लगभग 25 रुपये प्रति लीटर कर दिया जाता है तो मैं आंदोलन वापस लेने को तैयार हूं।' लोकसभा सदस्य ने यह भी कहा कि मुद्दे के समाधान के लिए बुधवार रात जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन से उनकी चर्चा विफल रही। सरकार से जुड़े सूत्रों ने पहले कहा था कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आंदोलन समाप्त कराने के प्रयास के तहत गिरीश महाजन को शेट्टी
पांच बैंकों के विलय के बाद SBI ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ग्राहकों को होगा ‘फायदा’

पांच बैंकों के विलय के बाद SBI ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ग्राहकों को होगा ‘फायदा’

नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) में पांच अन्य बैंकों के विलय को राज्यसभा से मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही एसबीआई ने कुछ बड़े रिकॉर्ड बना लिए हैं. पहला यह कि बैंक का कस्टमर बेस 25 करोड़ से बढ़कर अब 37 करोड़ हो गया है. दूसरा रिकॉर्ड यह कि मर्जर के बाद एसबीआई संपत्ति के मामले में दुनिया के टॉप 50 बैंकों में शामिल हो गया है. एसबीआई में पांच सहायोगी बैंकों के विलय के बाद सरकार की तरफ से कहा गया कि इससे बैंक का लाभ बढ़ाने और ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने में मदद मिलेगी. कर्मचारियों की छंटनी से इंकार किया बैंकों के मर्जर से कर्मचारियों की छंटनी की आशंका पर सरकार ने इससे इंकार किया. वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ल ने स्टेट बैंक विधेयक पर राज्यसभा में हुई चर्चा के जवाब में यह बात कही. वित्त मंत्री के जवाब के बाद सदन ने इस विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया. लोकसभा इस विधेयक को