20 साल में 40 हत्याओं के आरोपी मुन्ना बजरंगी को एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस ने मारी थीं 11 गोलियां
बागपत : यूपी के कुख्यात डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या कर दी गई है. बाग़पत जेल में मुन्ना बजरंगी को 10 गोलियां मारी गई हैं. जिससे मौक़े पर ही उसकी मौत हो गई. हांलाकि हत्या में इस्तेमाल पिस्टल अभी बरामद नहीं किया जा सका है. पिस्टल को गटर में फेंक दिए जाने की आशंका है. हत्या का आरोप सुनील राठी पर लग रहा है. जो जेल में बंद है. इस मामले में संज्ञान लेते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दे दिए हैं. डीएम को जांच सौंपी गई है साथ ही जेल के जेलर, डिप्टी जेलर और कई कॉन्सटेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.
रंगदारी के मामले में आज बागपत कोर्ट में मुन्ना बजरंगी की पेशी होनी थी. पेशी के लिए मुन्ना बजरंगी को कल ही झांसी जेल से बाग़पत जेल शिफ़्ट किया गया था.
मुन्ना बजरंगी बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के आरोप में जेल में बंद था. मुन्ना बजरंगी को मुख़्तार अंसारी का क़रीबी









