‘इंटेलिजेंट टेक्नॉलजी’ की मदद से मुंबई में स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करेगी रेलवे
मुंबई
मुंबई में मध्य रेलवे ने उपनगरीय स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इंटेलिजेंट टेक्नॉलजी का सहारा लेने की योजना बनाई है। भीड़ के आधार पर विभिन्न स्टेशनों को चिन्हित किया गया है जहां विडियो द्वारा विश्लेषण कर डाटा सैंपल निकाले जाएंगे। यदि सैंपल में निर्धारित पैमाने से ज्यादा भीड़ जमा होने के संकेत मिलेंगे, तो कंट्रोल रूम को तुरंत सूचित किया जाएगा। बता दें कि पिछले वर्ष एलफिंस्टन रोड स्टेशन पर भीड़ के कारण हुए हादसे के बाद रेलवे की तरफ से ये सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। सीसीटीवी टेक्नॉलजी से चेहरों की पहचान के अलावा, वाहनों की पहचान और निर्धारित क्षेत्र में लोगों की संख्या भी गिनी जा सकती है। उसी क्षेत्र में लोगों द्वारा कितना समय बिताया गया, संदेहास्पद हलचल, अनियंत्रित भीड़ का विश्लेषण भी सीसीटीवी तकनीक से किया जा सकता है। उपरोक्त किसी भी मानक में हलचल होने पर कंट्रोल रूम









