H1-B वीजा के लिए बढ़ी जांच और आवेदन खारिज किए जाने पर मुकदमा दर्ज
मुंबई
अमेरिका में नौकरी के लिए जरूरी H1-B वीजा जारी किए जाने में सख्ती बरतने के खिलाफ इमिग्रेशन ऐडवोकेट्स की एक असोसिएशन ने केस दर्ज कराया है। पिछले कुछ वक्त में वीजा के लिए जांच प्रक्रिया को सख्त तो किया ही गया है, साथ ही बड़ी संख्या में आवेदनों को खारिज किया जा रहा है। असोसिएशन ने इसी सिलसिले में संबंधित विभाग से दस्तावेजों के साथ जवाब मांगा है। अमेरिकन इमिग्रेशन लॉयर्स असोसिएशन (AILA) ने युनाइटेड स्टेट्स सिटिजनशिप ऐंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) के खिलाफ कोलंबिया कोर्ट में केस दर्ज किया है। दरअसल, 2017 में AILA को उसके सदस्यों से रिपोर्ट्स मिलीं कि वीजा के लिए रिक्वेस्ट फॉर एविडेंस बढ़ती जा रही हैं। इसके अलावा वीसा के कई आवेदनों को खारिज किया जा रहा है। AILA ने मुकदमा दर्ज कर वे दस्तावेज मांगे हैं जो इसके पीछे का आधार हैं। पहले AILA ने USCIS से जवाब मांगा था, जिसका जवाब नहीं मिलने पर म









