नागपुर में भाजपा कार्यकर्ता समेत परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, पुलिस को किसी करीबी पर शक
नागपुर. शहर के आराधना नगर इलाके में भाजपा कार्यकर्ता कमलाकर पोहणकर समेत परिवार के पांच सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। सभी को मारने के लिए धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया। कमलाकर की छोटी बेटी और भतीजी दूसरे कमरे में सो रही थीं वे सुरक्षित हैं। पुलिस को कमलाकर के साले पर शक है। हालांकि, हत्या की वजह साफ नहीं है। नागपुर मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस का गृह नगर है। ऐसे में घटना ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बेडरूम से किचन और बाथरूम तक लाशें बिखरी थीं
- पुलिस ने बताया कि कमलाकर उनकी पत्नी अर्चना (45), बेटी वेदांती (12), मां मीराबाई (73) और भतीजे कृष्णा की हत्या की गई है। कमलाकर की छोटी बेटी मिताली (9) और भतीजी वैष्णवी (7) दूसरे कमरे में सो रही थीं, लिहाजा उनकी जान बच गई।
- कमलाकर की बेटी और भतीजी ने सुबह पड़ोसियों को घटना क









